Ganga water in astrology and vastu What is the importance of
ज्योतिष एवं वास्तु में गंगा जल
का महत्व क्या है ?
हिंदू धर्म के मानने वाले श्रद्धालु गंगा को नदी नहीं, बल्कि माँ की तरह पूजते हैं। गंगाजल को स्पर्श करने मात्र से पापों से मुक्ति मिलती है तो वहीं दर्शन मात्र से जीवन के कष्टों से उद्धार हो जाता है। ऐसे कई वैज्ञानिक दावे भी इस बात की पुष्टि करते हैं कि गंगा के जल में औषधीय गुण हैं। गंगाजल से स्नान करने अथवा इसके सेवन से कई रोगों से मुक्ति मिलती है। गंगा का जल व्यक्ति के जीवन में सकारात्मकता लेकर आता है, यही वजह है कि धर्म कर्म के कार्यों में इसे शामिल किया जाता है।
मगर इस बात की जानकारी बहुत कम लोगों को है कि वास्तु के अनुसार गंगाजल व्यक्ति के जीवन की सभी समस्याओं को दूर कर सकता है। लोगों के लिए गंगाजल किसी वरदान से कम नहीं है। जानते हैं गंगा का जल आपके जीवन में चल रही समस्याओं को कैसे दूर कर सकता है।
◆ गंगाजल के धार्मिक महत्व
●गंगा नदी में स्नान करने मात्र से पापों का नाश होता है तथा अनंत पुण्यफल की प्राप्ति होती है। इस दिन गंगा नदी में स्नान करना चाहिए, ऐसा न कर सकते तो घर में ही पानी में गंगाजल डालकर नहाना चाहिए। गंगा स्नान करने से 10 तरह के पाप खत्म हो जाते हैं।
●राजा भागीरथ की तपस्या से प्रसन्न होकर स्वर्ग से देवी गंगा धरती पर अवतरित हुई थीं। मान्यता है कि घर में गंगाजल रखने से पूरा परिवार बुरे समय से बचा रहता है।
●गंगाजल देवताओं को भी अपनी ओर आकर्षित करता है। पुराणों के अनुसार भगवान को आकर्षित करने के लिए रोज सुबह-शाम पूजा करें और पूजा के साथ ही घर के सभी कमरों में गंगाजल का छिड़काव करें। घर का वास्तु दोष दूर करने के लिए भी यह उपाय आजमा सकते हैं। इससे घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो सकती है। घर को बुरी शक्तियों और नजर दोष से बचाए रखने के लिए हर दिन घर में गंगाजल का छिड़काव करना चाहिए।
◆ घर के कलह क्लेश होंगे दूर
वास्तुदोष के कारण कई बार घर परिवार में कलह रहती है और लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं। इसकी वजह से जीवन में तनाव बना रहता है। आप घर ही नहीं, अपने दुकान, कारखाने अथवा दफ्तर में रोज सुबह पूजा के पश्चात् गंगाजल का छिड़काव करें। आपको खुद बदलाव महसूस होगा।
◆ गुस्सा रखे शांत
यदि घर में कोई सदस्य ऐसा है जो बात बात में उग्र हो जाता है और जिसकी वजह से माहौल गरम हो जाता है तो घर की स्त्री को घर तथा परिवार के सदस्यों के ऊपर गंगा जल का छिड़काव करना चाहिए। ऐसा नियमित तौर पर करें। इस उपाय से व्यक्ति का मन शांत होगा और घर परिवार में भी सुकून बना रहेगा।
◆ सेहत के लिए लाभकारी
विज्ञान भी ये स्वीकार कर चुका है कि गंगाजल से स्नान अथवा इस पवित्र जल का सेवन करने से बीमारियों का खतरा कम हो जाता है। इसके चमत्कारी गुण बुद्धि तेज करने और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है।
◆ बुरे सपनों से राहत
अगर आप रात में बुरे और डरावने सपनों से परेशान रहते हैं तो ऐसे में सोने से पहले अपने बिस्तर पर गंगाजल का छिड़काव कर लें। आप चैन की नींद सो सकेंगे और बुरे सपनों से भी छुटकारा मिलेगा।
◆ ग्रह दोष का निवारण
ग्रह-नक्षत्र की स्थिति ठीक न होने पर व्यक्ति को जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर कोई ग्रह दोष से परेशान है तो उसे हर सोमवार के दिन शिवजी की पूजा करनी चाहिए और उन्हें गंगाजल चढ़ाना चाहिए। साथ ही, शनिवार के दिन पानी में थोड़ा सा गंगाजल मिलकर पीपल के वृक्ष पर चढ़ाएं। आपकी समस्या का समाधान होगा।
◆ बुरी नजर के असर को करे कम
आमतौर पर छोटे बच्चों को बुरी नजर बहुत जल्दी लग जाती है। अगर घर के किसी सदस्य या बच्चों को नजर लग जाए तो उस पर गंगाजल के छींटे मारें। जल्द ही बुरी नजर का प्रभाव उतर जाएगा।
◆ खुलेंगे तरक्की के दरवाजे
अगर जीवन में मेहनत करने के बावजूद आपको कामयाबी नहीं मिल पा रही है तो इसका कारण घर या दफ्तर का वास्तु दोष हो सकता है। आप पीतल की बोतल लें और उसमें गंगाजल भरकर घर की उत्तर-पूर्वी दिशा में रख दें। आप रसोईघर या फिर अपने पूजा स्थल में भी गंगाजल रख सकते हैं। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होगा।
गंगा जल से दूर होता है वास्तुदोष, जानिए गंगा जल को रखने और इस्तेमाल करने में क्या सावधानियां बरतनी है जरूरी
गंगा जल : सनातन धर्म में गंगा जल को पवित्र माना गया है. शास्त्रों में कहा गया है कि इसके इस्तेमाल से कई बीमारियां दूर होती है. लेकिन गंगा जल को रखने और उसके इस्तेमाल को लेकर कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी है. जिससे इसका लाभ ज्यादा से ज्यादा हो सके.
गंगा जल से दूर होता है वास्तुदोष
गंगा जल के इस्तेमाल से कर्ज से मुक्ति मिलती है
गंगा जल को शास्त्रों में जितना पवित्र माना गया है उतना ही शक्तिशाली भी माना गया है. आयुर्वेद में गंगा जल को अमृत बताया गया है तो ज्योतिष और वास्तु शास्त्र मे गंगाजल संकट के साथ साथ अनिष्ट निवारण करने वाला बताया गया है. जीवन में रोजाना गंगाजल के छोटे छोटे उपाय करके आप जीवन में सुख समृद्धि के साथ साथ आनंद का वरदान पा सके.
गंगाजल से दैनिक उपाय-
गंगा जल के उपाय केवल गंगा दशहरा पर ही नहीं, बल्कि दैनिक जीवन में करने से अमोघ लाभ प्रदान करते हैं.
रोजाना गंगाजल डाल कर स्नान करने से रोग शोक दूर होता है
लंबे समय से रोग पीछा न छोड़ रहा हो तो गंगाजल डाल कर स्नान जरूर करें
घर में रोजाना गंगाजल के छिड़काव से वास्तुदोष दूर होता है
शयनकक्ष में गंगाजल छिड़काव से बुरे सपने नहीं सताते हैं
गंगाजल के स्पर्श से ही नींद अच्छी आती है
गंगाजल से कर्जमुक्ति का उपाय-
शनिवार को एक पात्र में पानी लेकर उसमें थोड़ा सा गंगाजल डालकर पीपल की जड़ में अर्पित करें. जिससे आपको ग्रह दोष के कारण होने वाली समस्याओं से मुक्ति मिले. इसके साथ ही अगर आप अपने कर्ज से परेशान हैं. तो गंगाजल से कर्ज मुक्ति का उपाय अपनाएं.
गंगाजल को पीतल के कलश में मौली बांधकर
घर के उत्तर दिशा में रख दें
कर्ज से मुक्ति मिलेगी
गंगाजल प्रयोग की सावधानियां-
गंगा जल न केवल सनातन धर्म में पवित्रता का प्रतीक है, बल्कि इसे काफी शक्तिशाली भी माना जाता है. इसीलिए गंगाजल के प्रयोग और गंगाजल को घर में रखने के कुछ विधान का ध्यान जरूर रखना चाहिए.
गंगाजल को हमेशा पवित्र और धातु के पात्र में ही रखें
गंगाजल को प्लास्टिक की बोतल में नहीं रखना चाहिए
गंगाजल को हमेशा ईशान कोण में ही रखना चाहिए
जूठे या फिर अपवित्र हाथों से गंगाजल नहीं छूना चाहिए
भगवान शंकर की पूजा में गंगाजल जरूर प्रयोग करना चाहिए
नौकरी पाने के लिए गंगाजल से भरा कांसे का कलश मंदिर में दान देना चाहिए
वास्तु की मानें तो उस घर में हमेशा कठिनाइयां बनी रहती हैं जिस घर में गंगाजल नहीं रखा होता है. इस बात का जिक्र पुराणों में भी किया गया है कि घर में हमेशा गंगाजल रखा होना चाहिए. घर में पवित्र गंगाजल रखने से पूरे घर में सुखद ऊर्जा फैलती है, जिससे सुख, सफलता और शांति सुनिश्चित होती है. परिवार में सुख-समृद्धि के आगमन के साथ भोजन और धन की प्राप्ति होती है जिससे सभी कष्टों का निवारण होता है.
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Ganga water in astrology and vastu
What is the importance of
Devotees who believe in Hinduism worship Ganga not as a river, but as a mother. Just by touching the water of the Ganges, one gets freedom from sins, while just by seeing it, one gets relief from the miseries of life. Many such scientific claims also confirm that the water of the Ganges has medicinal properties. Bathing with Ganges water or consuming it can help you get rid of many diseases. The water of the Ganges brings positivity in a person's life, which is why it is included in religious rituals.
But very few people know that according to Vastu, Gangajal can remove all the problems of a person's life. Gangajal is no less than a boon for the people. Know how the water of Ganges can remove the problems going on in your life.
◆ Religious importance of Gangajal
● By simply taking a bath in the river Ganga, sins are destroyed and infinite merit is attained. One should bathe in the river Ganges on this day, if not able to do so, then one should bathe at home by adding Ganges water to the water. 10 types of sins are eradicated by taking bath in Ganga.
● Pleased with the penance of King Bhagirath, Goddess Ganga descended from heaven on earth. It is believed that keeping Gangajal in the house protects the whole family from bad times.
● The water of the Ganges attracts even the deities towards itself. According to Puranas, to attract God, worship every morning and evening and along with worship, sprinkle Ganga water in all the rooms of the house. You can also try this remedy to remove Vastu defects of the house. This can eliminate all the negative energy in the house. Gangajal should be sprinkled every day in the house to protect the house from evil forces and evil eye.
◆ Domestic disputes and troubles will go away
Due to Vastudosh many times there is discord in the family and fights keep on happening. Because of this, tension remains in life. You should sprinkle Gangajal not only at home, but in your shop, factory or office every morning after worship. You yourself will feel the change.
◆ keep angry
If there is any member in the house who becomes fierce in matters and because of which the atmosphere gets heated, then the woman of the house should sprinkle Ganga water on the house and family members. Do this regularly. With this remedy, the person's mind will be calm and there will be peace in the family as well.
◆ Beneficial for health
Science has also accepted that bathing with Ganga water or consuming this holy water reduces the risk of diseases. Its miraculous properties help in sharpening the intellect and increasing immunity.
◆ Relief from bad dreams
If you are troubled by bad and scary dreams at night, then sprinkle Gangajal on your bed before sleeping. You will be able to sleep peacefully and will also get rid of bad dreams.
◆ Prevention of planetary defects
If the position of planets and constellations is not right, a person has to face many problems in life. If someone is troubled by planetary defects, then he should worship Lord Shiva on every Monday and offer Gangajal to him. Also, mix a little Gangajal in water and offer it to the Peepal tree on Saturday. Your problem will be solved.
◆ reduce the effect of evil eye
Generally, small children get evil eye very quickly. If any member of the house or children gets evil eye, then sprinkle Ganges water on him. Soon the effect of evil eye will go away.
◆ doors of progress will open
If despite working hard in life, you are not getting success, then the reason could be Vastu defect of home or office. Take a brass bottle and fill it with Ganges water and keep it in the north-east direction of the house. You can also keep Gangajal in the kitchen or in your place of worship. This will bring positive energy in the house.
Ganges water removes Vastudosh, know what are the precautions to be taken while keeping and using Ganges water
Ganga water: Ganga water is considered holy in Sanatan Dharma. It has been said in the scriptures that many diseases can be cured by its use. But it is necessary to take some precautions regarding keeping and using Ganga water. So that its benefits can be maximized.
Ganga water removes vastu defects
The use of Ganges water gives freedom from debt.
Ganga water is considered to be as sacred as it is considered to be powerful in the scriptures. In Ayurveda, Ganga water has been described as nectar, while in astrology and Vastu Shastra, Ganga water has been described as the remover of evil along with distress. By taking small measures of Gangajal daily in life, you can get the blessing of happiness along with prosperity in life.
Daily remedy with Gangajal-
Remedies of Ganga water not only on Ganga Dussehra, but also in daily life provide immense benefits.
Bathing with Ganges water daily removes disease and grief.
If the disease is not leaving you for a long time, then take a bath with Ganges water.
Sprinkling Ganga water daily in the house removes Vastu defects.
sprinkling gangajal in the bedroom does not disturb nightmares
The touch of Gangajal gives good sleep
Remedy for getting rid of debt with Gangajal-
On Saturday, take water in a vessel and add a little Ganga water to it and offer it to the root of Peepal tree. So that you get freedom from the problems caused by planetary defects. Along with this, if you are troubled by your debt. So adopt the solution of debt relief from Ganga water.
By tying the water of the Ganges in a brass urn with a molly
keep it in the north direction of the house
get rid of debt
Precautions of using Ganges water-
Ganges water is not only a symbol of purity in Sanatan Dharma, but it is also considered very powerful. That's why the use of Ganges water and some rules of keeping Ganges water in the house must be kept in mind.
Always keep Ganges water in pure and metal vessel.
Gangajal should not be kept in a plastic bottle
Ganges water should always be kept in the northeast.
Gangajal should not be touched with false or unholy hands
Gangajal must be used in the worship of Lord Shankar
To get a job, a bronze urn filled with Gangajal should be donated to the temple.
According to Vastu, difficulties always remain in the house in which Ganges water is not kept. It has also been mentioned in Puranas that Gangajal should always be kept in the house. Keeping holy Ganges water in the house spreads pleasant energy throughout the house, which ensures happiness, success and peace. With the arrival of happiness and prosperity in the family, food and money are obtained, which helps in getting rid of all the troubles.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment