Does tattoo have effect on luck and planets too, know...


शरीर पर नहीं गुदवाना चाहिए टैटू ? भाग्य और ग्रहों से है कनेक्शन ,जानिए क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र .

शरीर और मन से जुड़ी हर चीज ज्योतिष के दायरे में आती है। किस रंग का कपड़ा पहनना चाहिए, कौन सी माला पहननी चाहिए या कौन सी धातु हमारे लिए शुभ रहेगी? इन सभी का संबंध ग्रहों से है।

ज्योतिष शास्त्र अनुसार टैटू का भी भाग्य पर असर पड़ता है। 

आजकल हम बहुत से लोगों को टैटू बनवाते देखते हैं। फैशन और स्टाइल के लिए लोग शरीर पर कई तरह के चिन्हों का टैटू गुदवाते हैं। कुछ लोग टैटू के रूप में अपने शरीर पर धार्मिक चिन्ह बनाना पसंद करते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति अपने शरीर पर किस प्रकार का टैटू बनवाता है। यह उसकी मानसिक स्थिति को प्रभावित करता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार धार्मिक टैटू व्यक्ति के व्यवहार और दिमाग को प्रभावित कर सकते हैं। इसी तरह अगर हमारे शरीर पर कोई टैटू बनता है तो वह भी ज्योतिष के दायरे में आता है और यह हमारे दिमाग और भाग्य को प्रभावित करता है।

क्या टैटू का होता है भाग्य और ग्रहों पर भी असर, जानिये...

जिस टैटू को आप अपने शरीर की खूबसूरती बढ़ाने और आकर्षक दिखने के लिए लगाते हैं, उसका दरअसल भाग्य और ग्रहों की चाल पर भी असर होता है. जानिये कैसे एक ही टैटू किसी के जीवन में खुशियां भर देते है तो किसी के जीवन में संकट का पहाड़ टूट पड़ता है...

क्या टैटू बनवाने से फायदा होता है, क्या टैटू बनवाने से लक बढ़ता है, क्या टैटू वाकई हमारे शरीर की सुंदरता बढ़ाते हैं, क्या टैटू बनवाने से परेशानी बढ़ सकती है, क्या टैटू हमारे मन पर असर डालते हैं, क्या टैटू हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं, इन सब सवालों के जबाव हां हैं. जी हां...हां...
टैटू का हमारे शरीर पर, मन पर और जीवन पर सीधा असर पड़ता है, खासकर उन टैटू का जो कि किसी आकृति के रूप में होते हैं. यानी यदि आप ने अपने शरीर में कोई आकृति बनवाई है तो उसका प्रभाव आपके मन, शरीर और व्यवहार में आना तय है.

उदाहरण  के लिए आप ने यदि कोई धार्मिक चिह्न अपने शरीर पर टैटू के रूप में बनवाया है जैसे मान लीजिए कि आप ने ओम या स्वास्तिक की आकृति टैटू के रूप में अपने शरीर पर बनवाई है तो इससे आपको लाभ तभी होगा जब ये आकृति सही तरीके से टैटू के रूप में बनाई गई हो. आपका मन प्रसन्न रहेगा, कॉन्फिडेन्स बढ़ेगा, काम बनेंगे, सफलता मिलेगी.

बॉडी पर बनवाएं गए टैटू शरीर की सुदंरता बढ़ाने के साथ-साथ धार्मिक महत्व भी रखते हैं। खास बात यह है कि आप जिस तरह का टैटू अपने शरीर पर बनवाते हैं उसका सीधा असर आपके शरीर के साथ आपके मन पर भी पड़ता है। 

अगर आपके शरीर पर 'ओम' या फिर स्वास्तिक का कोई टैटू बना हैं तो यह तभी आपके जीवन पर असर करेगा जब इसकी आकृति शरीर पर सही बनाई गई हो। सही आकृति में बनाया गया टैटू आपके मन को प्रसन्न रखने के साथ आपके कॉन्फिडेंस को बढ़ाने और हर काम में सफलता दिलाने का काम करता है।   

आपको जानकर हैरानी होगी कि अगर टैटू बनवाते समय किसी भी धार्मिक टैटू की आकृति बिगड़ जाती है तो ये व्यक्ति को फायदा पहुंचाने की जगह नुकसान पहुंचाने लगती है। इस तरह के टैटू व्यक्ति के मन और व्यवहार में नेगेटिव प्रभाव डालते हैं।  

आपके बता दें, गलत आकृति के टैटू व्यक्ति के मन में सबसे पहले बुरा असर डालते हैं। जिसके बाद उसके मन में नकारात्मक विचारों को बढ़ावा मिलता है। जिसकी वजह से आप हर समय टेंशन में रहने लगते हैं और दूसरों के प्रति आपके व्यवहार में भी कई तरह के बदलाव आने लगते हैं।

इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

Shouldn't tattoo be done on the body?  There is a connection between luck and planets, know what astrology says.

Everything related to body and mind comes under the purview of astrology.  What color clothes should we wear, which garland should we wear or which metal will be auspicious for us?  All these are related to planets.

According to astrology, tattoos also have an effect on luck.

Nowadays we see many people getting tattoos done.  For fashion and style, people tattoo many types of symbols on the body.  Some people like to make religious symbols on their body in the form of tattoos.  According to astrology, what kind of tattoo does a person make on his body.  It affects his mental state.
According to astrology, religious tattoos can affect the behavior and mind of a person.  Similarly if any tattoo is made on our body then it also comes under the purview of astrology and it affects our mind and destiny.

Does tattoo have effect on luck and planets too, know...

The tattoo which you apply to enhance the beauty of your body and to look attractive, actually has an effect on the fate and movement of the planets.  Know how a single tattoo fills happiness in someone's life, then a mountain of trouble breaks in someone's life...

Does tattooing benefit, does tattooing increase luck, do tattoos really enhance the beauty of our body, can tattooing increase problems, do tattoos affect our mind, do tattoos affect our life  Do, the answers to all these questions are yes.  yes... yes...
Tattoo has a direct effect on our body, mind and life, especially those tattoos which are in the form of a figure.  That is, if you have made any shape in your body, then its effect is sure to come in your mind, body and behavior.

For example, if you have made a religious symbol as a tattoo on your body, such as suppose you have made the shape of Om or Swastik on your body as a tattoo, then it will benefit you only if this shape is done correctly.  Made as a tattoo.  Your mind will be happy, confidence will increase, work will be done, you will get success.

The tattoos made on the body enhance the beauty of the body as well as have religious significance.  The special thing is that the kind of tattoo you make on your body has a direct effect on your body as well as your mind.

If there is a tattoo of 'Om' or Swastik on your body, then it will affect your life only when its shape is made right on the body.  A tattoo made in the right shape works to keep your mind happy, increase your confidence and bring success in every work.

You will be surprised to know that if the shape of any religious tattoo gets spoiled while getting tattooed, then instead of benefiting the person, it starts harming.  Such tattoos have a negative effect on the mind and behavior of the person.

Let me tell you, tattoos of wrong shape first affect the mind of the person.  After which negative thoughts are encouraged in his mind.  Because of which you start living in tension all the time and there are many changes in your behavior towards others.

  Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance