Defect in horoscope ,meaning of defects


कुंडली में दोष

दोषों का मतलब

कुंडली में दोष और दोषों के उपाए वैदिक ज्योतिषशास्त्र का हिस्सा हैं। वैदिक ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक, राहु, केतु, मंगल जैसे हानि पहुंचाने वाले ग्रह आपकी कुंडली के कुछ घरों में मौजूद रहकर आपको मिलने वाले फायदों को खत्म कर सकते हैं।

वैदिक ज्योतिषशास्त्र में दोषों का मतलब उस परिस्थिति से होता है, जिसमें कमियां होती हैं और जो प्रतिकूल या बुरी स्थिति को दर्शाती है। दोषों का सामना आपको तब करना पड़ता है, जब आपकी जन्मपत्री में बारहवें स्थान पर ग्रहों की नकारात्मक दशा चल रही हो।

दोष उत्पन्न करने वाले ग्रह

अगर शनि, राहु, मंगल आदि अनिष्टकर ग्रह कुछ खास घरों में बैठे हों, तो वे आपकी कुंडली के अच्छे हिस्से को भी प्रभावित कर देते हैं। अधिकतर दोष मंगल ग्रह के कारण ही उत्पन्न होते हैं। आमतौर पर, कुंडली में मौजूद दोषों के लिए शत प्रतिशत रूप मंगल को ही जिम्मेदार माना जाता है।

इसके अलावा, सूर्य, शनि और राहु भी वैदिक ज्योतिषियों के अनुसार दोष का कारण होते हैं। शनि को 75% दोषों का, सूर्य को 50% और राहु को 25% दोषों के लिए जिम्मेदार माना जाता है।

कुंडली के 5 सबसे खतरनाक दोष

किसी भी व्यक्ति के जीवन में उसकी कुंडली विशेष महत्व रखती है. जन्म की तारीख, जन्मस्थान और जन्म के समय के आधार पर ग्रह नक्षत्रों की गणना होती है, जिससे कुंडली में मौजूद गुण-दोषों के बारे में पता चलता है. ज्योतिष के अनुसार कुंडली में मौजूद दोष जीवन की बहुत सी चीजें तय करते हैं. कठिन मेहनत के बाद भी परिणाम सकारात्मक न मिले, तो हो सकता है कि कुंडली में मौजूद कोई दोष आपके बनते हुए कामों को बिगाड़ रहा है. ऐसे ही 5 खतरनाक दोष हैं, जिनमें से कुंडली में किसी एक की भी मौजूदगी से बुरा समय शुरू हो सकता है.

कठिन मेहनत के बाद भी नहीं मिलते शुभ परिणाम

दोष निवारण के लिए बताए गए हैं ज्योतिष उपाए

कुंडली में मौजूद गुण-दोष व्यक्ति के जीवन पर बड़ा असर डालते हैं. ज्योतिष में ऐसे ही 5 सबसे खतरनाक दोषों के बारे में बताया गया है. जब किसी व्यक्ति की कुंडली में कोई अशुभ ग्रह किसी शुभ ग्रह के साथ संयोजन करता है तो ऐसी स्थिति में कुंडली दोष का निर्माण होता है. इन दोषों की वजह से व्यक्ति के जीवन में तमाम तरह की समस्याएं आ सकती हैं. ये दोष आर्थिक स्थिति, करियर, रिश्तों में दिक्कतें, बीमारियों के अलावा समाज में मान-सम्मान और प्रतिष्ठा की हानि जैसे कई स्थायी प्रभाव डालते हैं. आइए जानते हैं कुंडली के 5 सबसे खतरनाक दोष और उनके उपायों के बारे में...

1. कालसर्प दोष : कालसर्प दोष का नाम सुनकर ही लोग परेशान हो जाते हैं, लेकिन यदि आपकी कुंडली में कालसर्प दोष है तो उसे समझने की जरूरत हैं, परेशान होने की नहीं. कुंडली में कालसर्प दोष राहु और केतु के एक साथ आने से होता है. इसके अलावा यदि सभी सात प्रमुख ग्रह राहु और केतु ग्रह की धुरी के भीतर होते हैं तो भी व्यक्ति की कुंडली में कालसर्प दोष उत्पन्न होता है. इस दोष की वजह से जीवन में अधिक संघर्ष रहता है. बार-बार बनते-बनते काम बिगड़ जाते हैं. 

कालसर्प दोष निवारण के ज्योतिषीय उपाय
- काल सर्प दोष निवारण पूजा करवाएं. 
- मां दुर्गा और भगवान गणेश की पूजा करें.
- मंगलवार के दिन राहु और केतु के लिए अग्नि अनुष्ठान करें.
- हनुमान चालीसा का पाठ करें. 
- मंगलवार के दिन सांपों को दूध पिलाएं. 
- कालसर्प दोष निवारण के लिए दुर्गा चालीसा का पाठ भी फलदायी होता है.

2. मंगल दोष : वैदिक ज्योतिष में मंगल दोष की गिनती खतरनाक दोषों में होती है. ये दोष रिश्तों में तनाव की वजह बनता है. जब कुंडली में प्रथम, चतुर्थ, सप्तम, अष्टम अथवा द्वादश भाव में मंगल होता है, तब मांगलिक दोष लगता है. इस दोष को विवाह के लिए अशुभ माना जाता है. एक सफल सुखद वैवाहिक जीवन के लिए बेहद आवश्यक है कि दोनों ही जीवन साथी की कुंडली में मंगल दोष ना हो. यदि किसी एक की कुंडली में मंगल दोष है, तो विवाह के बाद रिश्ते में प्रतिकूल प्रभाव दिखाई देने लगते हैं.
मंगल दोष निवारण के ज्योतिषीय उपाय
- हनुमान चालीसा का पाठ करें.
- मंगल ग्रह के लिए अग्नि अनुष्ठान करें.
- 108 बार “ॐ भोमाय नमः” का जाप करें.
- विधि-विधान के साथ मांगलिक दोष निवारण पूजा करवाएं.
- मंगलवार के दिन मंदिर में मां दुर्गा की पूजा करें और दीपक जलाएं.

3. केन्द्राधिपति दोष : जब भी किसी शुभ ग्रह की राशि केंद्र में होती है तो उसको केन्द्राधिपति दोष लग जाता है. शुभ ग्रह यानि बृहस्पति, बुध, शुक्र, और चंद्रमा. इनमें से बृहस्पति और बुध के कारण होने वाला यह दोष और भी गंभीर और प्रभावी माना जाता है. पहला, चौथा, सातवां और दसवां केंद्र भाव होता है. इसके बाद शुक्र और चंद्रमा का दोष आता है. उपरोक्त दोष केवल शुभ ग्रहों अर्थात बृहस्पति ग्रह, बुध ग्रह, चंद्रमा ग्रह और शुक्र ग्रह पर लागू होता है. यह शनि, मंगल, और सूर्य जैसे ग्रहों पर लागू नहीं होता है. इस दोष की वजह से व्यक्ति को करियर से संबंधित परेशानियां जैसे नौकरी जाना, व्यापार में दिक्कतें, पढ़ाई से संबंधित परेशानी, शिक्षा की हानि आदि परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं.
केन्द्राधिपति दोष निवारण के ज्योतिषीय उपाय
- मंदिर में प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा करें. 
- प्रतिदिन 21 बार ॐ नमो नारायण का जाप करें. 
- रोजाना 11 बार ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जाप करें.

4. पितृ दोष : इस दोष के बारे में तो अमूमन ज्यादातर लोग जानते ही हैं. जिस किसी व्यक्ति के पितृ प्रसन्न नहीं होते हैं, उनकी कुंडली में इस दोष का निर्माण होता है. हर साल आने वाले पितृ पक्ष में पितरों का श्राद्ध न करने, श्राद्ध कर्म में भाग न लेने और अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए पूजा-पाठ नहीं करने से ये दोष हावी हो जाता है और व्यक्ति के जीवन में तमाम तरह की समस्याएं उत्पन्न कर सकता है. इसके अलावा जब​ किसी व्यक्ति की कुंडली में राहु के साथ सूर्य का संयोजन हो या केतु के साथ सूर्य ग्रह का संयोजन हो तो ऐसी स्थिति में भी पितृ दोष बनता है. इस दोष की वजह से जीवन में विकास रुक जाता है. ऐसे व्यक्तियों की या तो नौकरी लगती नहीं है या लगती है तो बहुत ही कम वेतन वाली. ऐसे व्यक्तियों की धन हानि होने लगती है.
पितृ दोष निवारण के ज्योतिषीय उपाय
- रोजाना कौवों व पक्षियों को खाना खिलाएं. 
- काशी और गया अवश्य जाएं और वहां अपने दिवंगत पूर्वजों का तर्पण करें. 
- पूरे नियम और विधि विधान के साथ किसी विद्वान ज्योतिषी से पितृ दोष निवारण पूजा कराएं.  
- अमावस्या के दिन सफेद गाय को सुबह हरी घास चढ़ाएं और उनका आशीर्वाद लें. ऐसा करने से आपको पितृदोष की समस्या का समाधान प्राप्त होगा. 

5. गुरु चांडाल दोष : सबसे बड़े नकारात्मक दोषों में से एक दोष 'गुरु-चांडाल' दोष है. अगर कुंडली में राहु बृहस्पति एक साथ हों तो यह दोष बन जाता है. कुंडली में कहीं भी यह दोष बनता हो हमेशा नुकसान ही करता है. अगर यह लग्न, पंचम या नवम भाव में हो तो विशेष नकारात्मक होता है. गुरु-चांडाल दोष का अगर समय पर उपाय न किया जाए तो कुंडली के तमाम शुभ योग भंग हो जाते हैं. अक्सर यह दोष होने से व्यक्ति का चरित्र कमजोर होता है. इस योग के होने से व्यक्ति को पाचन तंत्र, लिवर की समस्या और गंभीर रोग होने की सम्भावना बनती है. ऐसे व्यक्ति फिजूलखर्ची में या इधर-उधर धन खर्च कर देते हैं और अपने भविष्य के बारे में ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते हैं.
गुरु चांडाल दोष निवारण के ज्योतिषीय उपाय
- गायत्री मंत्र का जाप करें. 
- प्रतिदिन सुबह और शाम के समय 108 बार गायत्री मंत्र का जाप करें. 
- भगवान विष्णु की उपासना करें और बृहस्पति ग्रह की प्रत्येक गुरुवार पूजा करें. 
- गुरुवार के दिन गायों को और जरूरतमंद लोगों को चना दाल और गुड़ का दान करें. 
- चांडाल दोष पूजा कराएं. 
- प्रतिदिन 108 बार ‘ॐ  गुरुवे नमः’ मंत्र का जाप करें. 
- ‘ॐ राहवे नमः’ मंत्र का 108 बार प्रतिदिन जाप करें.

इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

Defect in horoscope
meaning of defects

Remedies for defects and defects in horoscopes are part of Vedic astrology.  According to Vedic astrology, malefic planets like Rahu, Ketu, Mars can nullify the benefits you get by being present in certain houses of your horoscope.

Doshas in Vedic astrology refer to conditions that have deficiencies and represent adverse or bad conditions.  You have to face doshas when there is a negative dasha of planets in the twelfth house of your horoscope.

malefic planets

If malefic planets like Shani, Rahu, Mars etc. are sitting in certain houses, then they affect the good part of your horoscope as well.  Most of the defects arise due to Mars only.  Generally, 100% form Mars is considered responsible for the defects present in the horoscope.

Apart from this, Sun, Saturn and Rahu are also the cause of dosha according to Vedic astrologers.  Saturn is considered responsible for 75% of the defects, Sun for 50% and Rahu for 25%.

5 most dangerous defects of horoscope

His horoscope holds special importance in the life of any person.  Planetary constellations are calculated on the basis of date of birth, place of birth and time of birth, due to which the qualities and defects present in the horoscope are known.  According to astrology, the defects present in the horoscope decide many things in life.  If you don't get positive results even after hard work, then it is possible that some defect present in the horoscope is spoiling your ongoing work.  There are 5 such dangerous doshas, ​​the presence of even one of which in the horoscope can lead to bad times.

You don't get good results even after hard work

Astrological remedies have been given for the removal of defects

The qualities and defects present in the horoscope have a big impact on a person's life.  In astrology, 5 such most dangerous defects have been told.  When an inauspicious planet combines with a benefic planet in a person's horoscope, then in such a situation Kundli Dosh is formed.  Due to these defects, all kinds of problems can arise in a person's life.  These doshas have many permanent effects like loss of respect and prestige in the society, apart from diseases, problems in financial status, career, relationships.  Let us know about the 5 most dangerous defects of the horoscope and their remedies…

1. Kalsarp Dosh: People get worried just by hearing the name of Kalsarp Dosh, but if there is Kalsarp Dosh in your horoscope then it needs to be understood, not to be upset.  Kalsarp Dosha in the horoscope is caused by the coming together of Rahu and Ketu.  Apart from this, if all the seven major planets are within the axis of the planet Rahu and Ketu, then also Kalsarp Dosha arises in the person's horoscope.  Due to this defect, there is more struggle in life.  Again and again the work gets spoiled in the making.

Astrological Remedies for Kalsarp Dosha
Get the Kaal Sarp Dosh Nivaran Puja done.
- Worship Maa Durga and Lord Ganesha.
- Perform fire rituals for Rahu and Ketu on Tuesday.
- Recite Hanuman Chalisa.
- Feed milk to snakes on Tuesday.
- Recitation of Durga Chalisa is also fruitful for Kalsarp defect prevention.

2. Mangal Dosha: In Vedic astrology, Mangal Dosha is counted among the dangerous doshas.  This fault causes tension in relationships.  When there is Mars in the first, fourth, seventh, eighth or twelfth house in the horoscope, then Manglik Dosh is created.  This defect is considered inauspicious for marriage.  For a successful happy married life, it is very important that there should not be Mangal Dosh in the horoscope of both the life partners.  If there is Mangal Dosha in one's horoscope, then after marriage adverse effects start appearing in the relationship.
Astrological Remedies for Mangal Dosh Nivaran
- Recite Hanuman Chalisa.
- Perform fire rituals for Mars.
- Chant "Om Bhomay Namah" 108 times.
- Get Manglik Dosh Nivaran Puja done with the rules and regulations.
- Worship Maa Durga in the temple on Tuesday and light a lamp.

3. Kendradhipati Dosha: Whenever the zodiac sign of an auspicious planet is in the center, it gets Kendradhipati Dosha.  Auspicious planets ie Jupiter, Mercury, Venus, and Moon.  Out of these, this defect caused by Jupiter and Mercury is considered more serious and effective.  The first, fourth, seventh and tenth are the Kendra houses.  After this comes the defect of Venus and Moon.  The above defect is applicable only to the benefic planets i.e. Jupiter, Mercury, Moon and Venus.  This does not apply to planets like Saturn, Mars, and the Sun.  Due to this defect, a person may have to face career-related problems such as loss of job, problems in business, problems related to studies, loss of education, etc.
Astrological remedies for the removal of Kendradhipati Dosh
- Worship Lord Shiva daily in the temple.
- Chant Om Namo Narayan 21 times daily.
- Chant 'Om Namah Shivay' mantra 11 times daily.

4. Pitra Dosha: Usually most of the people know about this defect.  The person whose ancestors are not happy, this defect is formed in his horoscope.  Every year in Pitru Paksha, not performing Shraddha for the ancestors, not participating in Shraddha rituals and not worshiping for the peace of the souls of our ancestors, this defect dominates and all kinds of problems arise in a person's life.  Can do.  Apart from this, when there is conjunction of Sun with Rahu or conjunction of Sun with Ketu in a person's horoscope, then Pitra Dosh is formed in such a situation as well.  Due to this defect, development stops in life.  Such people either don't get a job or if they do get a very low salary.  Such people start losing money.
Astrological Remedies for Pitra Dosha
- Feed crows and birds daily.
- Must visit Kashi and Gaya and offer prayers to your departed ancestors there.
- Get Pitra Dosh Nivaran Puja done by a learned astrologer with complete rules and regulations.
On the new moon day, offer green grass to a white cow in the morning and take its blessings.  By doing this you will get the solution to the problem of Pitrudosh.

5. Guru Chandal Dosha: One of the biggest negative dosha is 'Guru-Chandal' Dosha.  If Rahu and Jupiter are together in the horoscope, then it becomes a defect.  Wherever this defect is formed in the horoscope, it always causes harm.  If it is in ascendant, fifth or ninth house, then it is particularly negative.  If Guru-Chandal Dosh is not remedied on time, then all the auspicious yogas of the horoscope get dissolved.  Often a person's character becomes weak due to this defect.  Due to this yoga, there is a possibility of a person having digestive system, liver problems and serious diseases.  Such people spend money unnecessarily or here and there and are not able to pay much attention to their future.
Astrological Remedies for Guru Chandal Dosha
- Chant Gayatri Mantra.
- Chant Gayatri Mantra 108 times daily in the morning and evening.
- Worship Lord Vishnu and worship planet Jupiter every Thursday.
- Donate gram dal and jaggery to cows and needy people on Thursday.
- Get Chandal Dosh worship done.
- Chant the mantra 'Om Guruve Namah' 108 times daily.
- Chant 'Om Rahave Namah' mantra 108 times daily.

Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance