Why does Mata Rani come on a different vehicle every year during Navratras ?
हर साल नवरात्रों में अलग अलग वाहन पर क्यों आती है माता रानी? जानें कौन सी सवारी देती है क्या संकेत?
वैसे तो माता रानी सिंह की सवारी करती हैं, लेकिन नवरात्रि में धरती पर आती हैं तो उनकी सवारी बदल जाती है. मां जगदंबे की सवारी नवरात्रि के प्रारंभ होने वाले दिन पर निर्भर करती है. नवरात्रि की शुरुआत जिस दिन होती है, उस दिन के आधार पर उनकी सवारी तय होती है. इसी प्रकार से वह जिस दिन विदा होती हैं, उस दिन के आधार पर प्रस्थान की सवारी तय होती है.
इस बार शारदीय नवरात्रि की शुरूआत सोमवार के दिन हो रही है. मान्यता है कि जब भी नवरात्रि की शुरुआत रविवार या सोमवार से होती है, तब मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आती हैं. मां का वाहन हाथी ज्ञान व समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. मान्यता है कि हाथी पर सवार होकर मां दुर्गा अपने साथ ढेर सारी खुशियां और सुख-समृद्धि लेकर आती हैं.
मान्यता के अनुसार, बुधवार और शुक्रवार को माता रानी के प्रस्थान की सवारी हाथी ही होती है. जब माता रानी हाथी पर प्रस्थान करती हैं तो देश में अधिक बरसात होने की संभावना बनती है. अलग-अलग वार के अनुसार नवरात्रि में मां दुर्गा के वाहन डोली, नाव, घोड़ा, भैंसा, मनुष्य व हाथी होते हैं.
मान्यता के अनुसार, यदि नवरात्रि सोमवार या रविवार से शुरू हो रही है तो मां का वाहन हाथी होता है जो अधिक वर्षा के संकेत देता है. वहीं यदि नवरात्रि मंगलवार और शनिवार शुरू होती है, तो मां का वाहन घोड़ा होता है, जो सत्ता परिवर्तन का संकेत देता है.
इसके अलावा गुरुवार या शुक्रवार से शुरू होने पर मां दुर्गा डोली में बैठकर आती हैं जो रक्तपात, तांडव, जन-धन हानि का संकेत बताता है. वहीं बुधवार के दिन से नवरात्रि की शुरुआत होती है, तो मां नाव पर सवार होकर आती हैं और अपने भक्तों के सारे कष्ट को हर लेती हैं.
यदि नवरात्रि का समापन रविवार और सोमवार को हो रहा है, तो मां दुर्गा भैंसे की सवारी से जाती हैं. इसका मतलब होता है कि देश में शोक और रोग बढ़ेंगे. वहीं शनिवार और मंगलवार को नवरात्रि का समापन हो तो मां जगदंबे मुर्गे पर सवार होकर जाती हैं. मुर्गे की सवारी दुख और कष्ट की वृद्धि को ओर इशारा करता है.
बुधवार और शुक्रवार को नवरात्रि समाप्त होती है, तो मां की वापसी हाथी पर होती है, जो अधिक बरसात को ओर संकेत करता है. इसके अलावा यदि नवरात्रि का समापन गुरुवार को हो रहा है, तो मां दुर्गा मनुष्य के ऊपर सवार होकर जाती हैं जो सुख और शांति की वृद्धि की ओर इशारा करता है.
इस बार नौका पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, जानिए माता की इस सवारी का संकेत
इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है, जो कि 30 मार्च तक रहेगी। 30 तारीख को ही राम नवमी भी मनाई जाएगी। हिंदू धर्म में नवरात्रि को बेहद पवित्र माना गया है। इस दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि-विधान से पूजा अर्चना की जाती है। इन नौ दिनों में माता रानी पूजा-अर्चना करने से विशेष फलों की प्राप्ति होती है। इस बार की चैत्र नवरात्रि को बेहद ही खास माना जा रहा है, क्योंकि ये पूरे 9 दिन होगी। इस साल 22 मार्च से लेकर 30 मार्च तक नवरात्रि है और 31 मार्च को दशमी के दिन पारण होगा। शास्त्रों के अनुसार, पूरे नौ दिन की नवरात्रि शुभ मानी जाती है। इसके अलावा इस बार मां दुर्गा का आगमन नाव यानी नौका पर हो रहा है। यह भी एक प्रकार का शुभ संकेत है। ऐसे में चलिए जानते हैं नाव की सवारी का क्या मतलब होता है...
माता की सवारी
वैसे तो मां दुर्गा सिंह की सवारी करती हैं, लेकिन नवरात्रि के पावन दिनों में धरती पर आते समय उनकी सवारी बदल जाती है। मां जगदंबे की सवारी नवरात्रि के प्रारंभ होने वाले दिन पर निर्भर करती है। नवरात्रि का प्रारंभ जिस दिन होता है, उस दिन के आधार पर उनकी सवारी तय होती है। ठीक इसी प्रकार से वह जिस दिन विदा होती हैं, उस दिन के आधार पर प्रस्थान की सवारी तय होती है।
चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा के आगमन की सवारी
इस साल चैत्र नवरात्रि 22 मार्च 2023, बुधवार से शुरू हो रही है। वहीं यदि बुधवार से नवरात्रि शुरू होती है तो माता का आगमन नाव पर होता है। मां जगदंबे का नौका यानी नाव पर आगमन शुभ माना जाता है। नाव पर सवार होकर माता जब भी आती हैं तब अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं और सभी कष्ट हर लेती हैं।
मां दुर्गा के प्रस्थान की सवारी
31 मार्च, दिन शुक्रवार को दशमी है। इस दिन माता प्रस्थान करेंगी। वहीं जब बुधवार और शुक्रवार को नवरात्रि समाप्त होती है, तो मां की वापसी हाथी पर होती है जो अधिक बरसात को ओर संकेत करता है।
चैत्र नवरात्रि इस साल पूरे 9 दिन की होगी, नवरात्रि की रातों का महत्व और पूजा विधि
इस बार चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ 22 मार्च 2023 से होगा. इस दौरान पंचक में माता रानी पृथ्वी पर पधारेंगी लेकिन आदि शक्ति जगदंबा की पूजा में पंचक का असर नहीं होता. ऐसे में पहले दिन घटस्थापना सुबह 06.29 से लेकर 07.39 तक शुभ मुहूर्त में होगी. चैत्र नवरात्रि में देवी दुर्गा नाव की सवारी कर पधारेंगी, जो बहुत शुभ माना जाता है. वहीं उनके जाने का वाहन डोली रहगी.
इस साल चैत्र नवरात्रि के पहले दिन दो बेहद शुभ ब्रह्म और शुक्ल योग का संयोग भी बन रहा है जिसमें माता की पूजा का दोगुना फल प्राप्त होगा. वहीं इस साल देवी पूरे 9 दिन तक धरती पर भक्तों के बीच रहेगीं. आइए जानते हैं नवरात्रि के 9 दिन का महत्व और माता को प्रसन्न करने के लिए इन दिनों में कैसे पूजा करनी चाहिए.
नवरात्रि के 9 दिन का महत्व
नवरात्र शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है नव और रात्रि यानी की 9 रातें. 'रात्रि' शब्द सिद्धि का प्रतीक माना जाता है. प्राचीन काल में शक्ति और शिव की उपासना के लिए ऋषि मुनियों ने दिन की अपेक्षा रात्रि को ज्यादा महत्व दिया है. पुराणों के अनुसार रात्रि में कई तरह के अवरोध खत्म हो जाते हैं. रात्रि का समय शांत रहता है, इसमें ईश्वर से संपर्क साधना दिन की बजाय ज्यादा प्रभावशाली है. इन 9 रातों में देवी के 9 स्वरूप की आराधना से साधक अलग-अलग प्रकार की सिद्धियां प्राप्त करता है.
नवरात्रि में रात्रि की पूजा के लाभ
वहीं दूसरा रात्रि का दूसरा पक्ष ये है कि मनुष्य जीवन के तीन पहलू हैं शरीर, मन और आत्मा. भौतिक, मानसिक और आध्यात्मिक यह तीनों के ईर्द गिर्द ही मनुष्य की समस्याएं घिरी होती है. इन समस्याओं से जो छुटकारा दिलाती है वह रात्रि है. रात्रि या रात आपको दुख से मुक्ति दिलाकर आपके जीवन में सुख लाती है. इंसान कैसी भी परिस्थिति में हो, रात में सबको आराम मिलता है. रात की गोद में सब अपने सुख-दुख किनारे रखकर सो जाते हैं. नवरात्रि के 9 रातें साधना, ध्यान, व्रत, संयम, नियम, यज्ञ, तंत्र, त्राटक, योग आदि के लिए महत्वपूर्ण होती है.
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Why does Mata Rani come on a different vehicle every year during Navratras? Know which ride gives what signal?
Although Mata Rani rides a lion, but when she comes to earth during Navratri, her ride changes. The ride of Maa Jagdambe depends on the starting day of Navratri. Their ride is decided on the basis of the day Navratri begins. Similarly, on the basis of the day on which she leaves, the departure ride is fixed.
This time Sharadiya Navratri is starting on Monday. It is believed that whenever Navratri begins on a Sunday or Monday, Maa Durga comes riding on an elephant. Mother's vehicle elephant is considered a symbol of knowledge and prosperity. It is believed that Maa Durga brings a lot of happiness and prosperity with her by riding on an elephant.
According to belief, on Wednesdays and Fridays, the elephant is the only ride for the departure of Mata Rani. When Mata Rani departs on an elephant, there is a possibility of more rain in the country. According to different times, the vehicles of Maa Durga in Navratri are doli, boat, horse, buffalo, human and elephant.
According to belief, if Navratri is starting from Monday or Sunday, then the vehicle of the mother is an elephant which indicates more rain. On the other hand, if Navratri starts on Tuesday and Saturday, then the mother's vehicle is a horse, which indicates a change of power.
Apart from this, starting from Thursday or Friday, Maa Durga comes sitting in a doli, which indicates bloodshed, orgy, loss of public wealth. While Navratri begins on Wednesday, the mother comes riding on a boat and takes away all the sufferings of her devotees.
If Navratri is ending on Sunday and Monday, then Maa Durga goes on a buffalo ride. This means that mourning and diseases will increase in the country. On the other hand, when Navratri ends on Saturday and Tuesday, mother Jagdambe goes riding on a chicken. Riding a rooster indicates an increase in sorrow and suffering.
Navratri ends on Wednesday and Friday, then the return of the mother is on the elephant, which indicates more rain. Apart from this, if Navratri is ending on a Thursday, then Maa Durga rides on the human being which indicates the increase of happiness and peace.
This time Maa Durga will come riding on a boat, know the sign of this ride of Mata
This year Chaitra Navratri is starting from 22nd March, which will remain till 30th March. Ram Navami will also be celebrated on 30th itself. Navratri is considered very sacred in Hinduism. During this, the nine forms of Maa Durga are worshiped according to the rules and regulations. Special fruits are obtained by worshiping Mata Rani in these nine days. This time Chaitra Navratri is considered very special because it will last for 9 days. This year Navratri is from March 22 to March 30 and Paran will be held on March 31 on Dashami. According to the scriptures, the entire nine days of Navratri is considered auspicious. Apart from this, the arrival of Maa Durga is happening on a boat. This is also a kind of auspicious sign. In such a situation, let us know what is the meaning of boat ride…
mother's ride
Although Maa Durga rides a lion, but during the auspicious days of Navratri, her ride changes when she comes to earth. Maa Jagdambe's ride depends on the starting day of Navratri. Their ride is decided on the basis of the day Navratri begins. Similarly, on the basis of the day she leaves, the departure ride is fixed.
Maa Durga's arrival ride in Chaitra Navratri
This year Chaitra Navratri is starting from 22 March 2023, Wednesday. On the other hand, if Navratri starts from Wednesday, then the arrival of Mata takes place on a boat. The arrival of Maa Jagdambe on a boat is considered auspicious. Whenever the mother comes riding on a boat, she fulfills all the wishes of her devotees and takes away all their troubles.
Maa Durga departure ride
March 31, the day is Dashami on Friday. Mother will depart on this day. And when Navratri ends on Wednesday and Friday, the return of the mother on the elephant indicates more rain.
Chaitra Navratri will be of full 9 days this year, importance of Navratri nights and worship method
This time Chaitra Navratri will start from 22 March 2023. During this time Mata Rani will visit the earth in Panchak, but there is no effect of Panchak in the worship of Adi Shakti Jagdamba. In such a situation, Ghatasthapana will be done on the first day from 06.29 to 07.39 in auspicious time. In Chaitra Navratri, Goddess Durga will come riding a boat, which is considered very auspicious. There the vehicle for his departure would be Doli.
This year, on the first day of Chaitra Navratri, a combination of two very auspicious Brahma and Shukla Yogas is also taking place, in which double the result of worshiping Mother will be received. At the same time, this year the goddess will remain on earth among the devotees for the whole 9 days. Let's know the importance of 9 days of Navratri and how to worship Goddess during these days to please her.
Importance of 9 days of Navratri
The word Navratri is made up of two words Nav and Ratri which means 9 nights. The word 'Ratri' is considered a symbol of Siddhi. In ancient times, for the worship of Shakti and Shiva, sages have given more importance to the night than the day. According to Puranas, many types of obstacles end in the night. Night time remains calm, contact with God in this sadhna is more effective than during the day. In these 9 nights, by worshiping the 9 forms of the Goddess, the seeker attains different types of achievements.
Benefits of night worship in Navratri
On the other hand, the other side of the night is that there are three aspects of human life, body, mind and soul. The problems of a human being revolve around all these three, physical, mental and spiritual. The one who gets rid of these problems is the night. Ratri or Raat brings happiness in your life by relieving you from sorrow. In whatever condition a person may be, everyone gets rest at night. In the lap of night everyone goes to sleep keeping their happiness and sorrow aside. 9 nights of Navratri are important for meditation, meditation, fasting, restraint, rules, yagya, tantra, tratak, yoga etc.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment