Which tree and plant is auspicious to plant in the house and which is inauspicious.
घर में कौन सा पेड़-पौधा लगाना शुभ होता है और कौन सा अशुभ
हम अपने घरों के आसपास ढेर सारे पेड़ लगाते हैं जो ना केवल हवा को स्वच्छ करता है साथ ही घर के रूप को भी निखारता है। इसके अलावा घर के सामने लगाए गए पेड़ अक्सर शुभ या अशुभ संकेत भी देते हैं। ऐसे में लोग घरों के सामने कोई भी पेड़ लगाने से पहले 2 बार सोचते हैं। तो आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे पेड़ के बारे में जो घर के सामने लगाना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
हम भारतीय शुभ अशुभ में बहुत विश्वास करते हैं और साथ ही पेड़ों से भी इन चीजों को जोड़ा जाता है। ऐसे में घरों में कौन से पेड़ लगाना हमारे लिए शुभ हो सकता ?
पेड़-पौधों से ही पृथ्वी पर जीवन है, इसके साथ ही वास्तु में पेड़-पौधों का बहुत महत्व माना जाता है। घर के आस-पास पेड़-पौधे न सिर्फ वातावरण में ऑक्सीजन के स्तर बनाए रखने में तो मदद करते ही हैं, साथ ही कुछ ऐसे पेड़-पौधे भी होते हैं जो घर में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने में भी सहायक होते हैं। कुछ पेड़-पौधों का सीधा संबंध ग्रहों के शुभ और अशुभ प्रभाव से भी होता है। वास्तु में जिस प्रकार से सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देने वाले पौधों के बारे में बताया गया है, उसी तरह से कुछ ऐसे पेड़ भी होते हैं जिन्हें घर में नहीं लगाना चाहिए। इन्हें घर में लगाने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है जिससे धन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आइए जानते हैं कि कौन से पेड़ घर के अंदर नहीं लगाने चाहिए l
कुछ लोगों के घर में बेर का पेड़ लगा होता है क्योंकि बेर का फल खाने में बहुत स्वादिष्ट होता है, इसलिए लोग इसे लगा रहने देते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि घर में बेरी पेड़ लगा होना आपके जीवन में परेशानियां लेकर आता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कांटेदार पेड़ पौधे नहीं लगाने चाहिए और बेर के पेड़ में कांटे लगे होते हैं। इस कारण यह पेड़ नकारात्मक प्रभाव देता है। यह पेड़ लगाने से घर में आर्थिक तंगी आती है।
वास्तु के अनुसार इमली का पेड़ नकारात्मक प्रभाव छोड़ने वाला होता है। इसलिए घर के अंदर भूलकर भी इमली का पेड़ नहीं लगाना चाहिए। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। घर में इमली का पेड़ लगा होने से घर में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। माना जाता है कि इमली का पेड़ लगा होने से नकारात्मक शक्तियों और बुरी नजर लगने का डर रहता है।
वैसे तो घर में लोग पीपल का पेड़ नहीं लगाते हैं, लेकिन कई बार बारिश के मौसम में घर में पीपल का पेड़ उग जाता है, जिसे कई बार लोग लगा रहने देते हैं लेकिन यह सही नहीं रहता है। वास्तु शास्त्र कहता है कि पीपल के पेड़ को घर में भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए। इससे आपको धन हानि होती है। यदि आपके घर में पीपल का पेड़ उग गया है तो उसे काटना नहीं चाहिए बल्कि इसे ले जाकर मंदिर में या फिर किसी पवित्र स्थान पर लगा देना चाहिए।
कुछ लोगों के घर में मदार का पौधा लगा होता है लेकिन वास्तु के अनुसार इसे घर में नहीं लगाना चाहिए क्योंकि वास्तु में ऐसा माना जाता है कि जिन पौधों से दूध जैसा पदार्थ निकलता है वे पौधे नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाते हैं।
कुछ लोग अपने घर में सजावटी पेड़ के रूप में खजूर का पेड़ लगा लेते हैं लेकिन खजूर के पेड़ कभी को घर के अंदर नहीं लगाना चाहिए। माना जाता है कि इसको घर में लगाने से आर्थिक तंगी होने लगती है साथ ही परिवार के सदस्यों की तरक्की भी रुक जाती है।
घर के मुख्य द्वार पर इन 7 पौधों को लगाना होता है शुभ, बढ़ती है पॉजिटिव एनर्जी
घर में पॉजिटिव एनर्जी का फ्लो बढ़ता है वास्तु का पेड़-पौधों से खास संबंध होता है और इन्हें पॉजिटिव एनर्जी का स्रोत माना जाता है। कहते हैं कि घर में कुछ विशेष पेड़ पौधों को लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है। आज हम आपको बता रहे हैं उन पौधों के बारे में जो मुख्य द्वार पर लगाने से आपके घर में पॉजिटिव एनर्जी का फ्लो बढ़ता है और घर की खुशियों में चार चांद लग जाते हैं।
तुलसी का पौधे
तुलसी के पौधे को धार्मिक दृष्टि से जहां महत्वपूर्ण माना जाता है वहीं वास्तु में तुलसी को सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत माना गया है। दूसरा तुलसी का पौधा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह दिन और रात दोनों वक्त में ऑक्सीजन छोड़ता है। जब इस पौधे को मुख्य द्वार पर लगाया जाता है तो यह आस-पास के वातावरण को महकाने के साथ ही सकारात्मक ऊर्जा से भर देता है और आपके घर के लिए लकी माना जाता है। कहते हैं कि तुलसी का पौधा धन को भी आकर्षित करता है।
जैस्मिन प्लांट यानी चमेली का पौधा। घर के लिए जैस्मिन प्लांट बहुत ही लकी और पॉजिटिव एनर्जी वाला माना जाता है। इसकी भीनी-भीनी खुशबू आपके तन-मन को महका देती है। कहते हैं कि अगर मुख्य द्वार पर चमेली का पेड़ लगाएं तो न सिर्फ यह आपके घर को सुगंध से भर देगा बल्कि धन में भी वृद्धि करेगा।
मनी प्लांट को भी मुख्य द्वार पर लगाने से आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है। कहते हैं कि मनी प्लांट को चाहे घर के अंदर लगाएं या फिर घर के बाहर, यह सदा ही खुशियों को बढ़ाने वाला माना जाता है। कहते हैं कि मनी प्लांट की बेल को मुख्य द्वार पर लगाने ये यह आपके घर में सुख समृद्धि में वृद्धि करता है।
पाम ट्री को भी घर के मुख्य द्वार पर लगाने के लिए एक बेहतरीन विकल्प के तौर पर देखा जाता है। पाम ट्री को एयर प्यूरिफाइंग प्लांट माना जाता है। इसकी देखभाल करना भी बेहद आसान होता है और इसे एक बार लगाने के बाद सिर्फ पानी देने के के अलावा और कुछ नहीं करना होता है। ऐसा कहा जाता है कि पाम ट्री को जब मुख्य द्वार पर लगाया जाता है तो यह पॉजिटिव एनर्जी ची के फ्लो को बढ़ाता है। जिससे आपके घर में पॉजिटिव वाइब्स बढ़ती हैं।
फर्न का प्लांट
फर्न का प्लांट देखने में जितना सुंदर होता है उतना ही लकी भी होता है। बोस्टर्न फर्न प्लांट को घर के बाहर मुख्य द्वार पर लगाने से आपके घर में पॉजिटिव एनर्जी अपने आप प्रवेश करती है। जब इस प्लांट को घर के सामने रखा जाता है तो यह आपके घर में गुडलक चार्म को बढ़ाता है।
फेंग शुई के हिसाब से नींबू का पेड़ या फिर नारंगी का पेड़ बहुत ही शुभ माना जाता है। कहते हैं यह आपके घर में गुडलक लाता है और सौभाग्य में भी वृद्धि करता है। लेकिन इसे मुख्य द्वार के ठीक सामने लगाने की बजाए दरवाजे के दाईं ओर रखें। अपने खूबसूरत रंगों की वजह से यह बहुत शुभ माना जाता है।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Which tree and plant is auspicious to plant in the house and which is inauspicious
We plant a lot of trees around our houses which not only cleans the air but also enhances the look of the house. Apart from this, trees planted in front of the house often give auspicious or inauspicious signs. In such a situation, people think twice before planting any tree in front of the houses. So today we will tell you about some such trees which can be beneficial for you to plant in front of the house.
We Indians believe a lot in auspicious and inauspicious and at the same time these things are also associated with trees. In such a situation, which trees can be auspicious for us to plant in our homes?
There is life on earth only because of trees and plants, along with this, trees and plants are considered very important in Vastu. Trees and plants around the house not only help in maintaining the oxygen level in the atmosphere, but there are also some plants which are also helpful in increasing the positive energy in the house. Some trees and plants are also directly related to the auspicious and inauspicious effects of the planets. The way plants that promote positive energy have been told in Vastu, similarly there are some trees which should not be planted in the house. Applying them in the house increases negative energy due to which one has to face money related problems. Let us know which trees should not be planted inside the house.
Some people have a berry tree planted in their house because berry fruit is very tasty to eat, so people keep it planted, but do you know that having a berry tree in the house brings problems in your life. According to Vastu Shastra, thorny trees should not be planted in the house and ber trees have thorns. For this reason this tree gives negative effects. Planting this tree brings financial crisis in the house.
According to Vastu, tamarind tree is going to leave negative effects. That's why tamarind tree should not be planted inside the house even by mistake. Due to this, negative energy resides in the house. Having a tamarind tree planted in the house has a bad effect on the health of the people living in the house. It is believed that by planting a tamarind tree, there is a fear of negative powers and evil eye.
Although people do not plant Peepal tree in the house, but many times Peepal tree grows in the house during the rainy season, which many times people allow to be planted but it is not right. Vastu Shastra says that Peepal tree should not be planted in the house even by mistake. This causes you loss of money. If Peepal tree has grown in your house, then it should not be cut, but it should be taken and planted in a temple or some holy place.
Some people have Madar plant in their house but according to Vastu it should not be planted in the house because in Vastu it is believed that the plants from which milk-like substance comes out, those plants increase negative energy.
Some people plant a date palm tree as an ornamental tree in their home, but date palm trees should never be planted inside the house. It is believed that by applying it in the house, there is a financial crisis, as well as the progress of the family members also stops.
Planting these 7 plants at the main door of the house is auspicious, positive energy increases
Flow of positive energy increases in the house Vastu has a special relationship with trees and plants and they are considered a source of positive energy. It is said that by planting some special trees and plants in the house, the flow of positive energy increases. Today we are telling you about those plants which by planting at the main door increases the flow of positive energy in your house and adds to the happiness of the house.
basil plant
While the Tulsi plant is considered important from a religious point of view, Tulsi is actually considered a source of positive energy. The second Tulsi plant is also important because it releases oxygen both during the day and night. When this plant is planted at the main door, it fills the surrounding environment with fragrance as well as positive energy and is considered lucky for your home. It is said that the Tulsi plant also attracts money.
Jasmine plant means jasmine plant. Jasmine plant for home is considered very lucky and positive energy. Its wet fragrance gives fragrance to your body and mind. It is said that if you plant a jasmine tree at the main door, it will not only fill your house with fragrance but will also increase wealth.
Planting money plant at the main door also increases the circulation of positive energy in your home. It is said that whether the money plant is planted inside the house or outside the house, it is always considered to increase happiness. It is said that planting money plant vine at the main door increases happiness and prosperity in your home.
Palm tree is also seen as a great option for planting at the main entrance of the house. Palm tree is considered an air purifying plant. It is also very easy to take care of and once planted, nothing more needs to be done except watering. It is said that the palm tree when placed at the main entrance increases the flow of positive energy Chi. Due to which positive vibes increase in your home.
fern plant
The more beautiful a fern plant is to look at, the more lucky it is. Positive energy automatically enters your home by placing the Boston fern plant outside the main door of the house. When this plant is placed in front of the house, it increases the good luck charm in your home.
According to Feng Shui, lemon tree or orange tree is considered very auspicious. It is said that it brings good luck to your home and also increases good fortune. But instead of placing it right in front of the main door, place it on the right side of the door. It is considered very auspicious because of its beautiful colors.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment