Which planets become obstacles in the happiness of children ?
कौन से ग्रह बाधक बनते है संतान सुख में?
वेदों के अनुसार आत्मा को अजर-अमर कहा गया है। गीता में भी कहा गया है कि, जिस प्रकार मनुष्य फटे हुए जीर्ण वस्त्रों को त्यागकर नए वस्त्र धारण कर लेता है। ठीक उसी प्रकार यह जीवात्मा पुराने जीर्ण शरीर को त्यागकर नई देह को धारण कर लेती है। हमारे यहां पुनर्जन्म का सिद्धांत है। हर जीवात्मा अपने पूर्व कर्मों के अनुसार निश्चित मां-बाप के यहां जन्म लेती है और जन्म लेते समय आकाश में ग्रहों और नक्षत्रों की जो स्थिति होती है उस आकाशीय नक्शे के अनुसार व्यक्ति का जीवन निर्धारण होता है। जिसे ज्योतिष शास्त्र जन्मांग या कुंडली का नाम देता है।
एक कुशल ज्योतिषी व्यक्ति के जन्मांग से ज्योतिष के द्वारा उसके भूत, भविष्य, प्रकृति और चरित्र को जान लेता है। जन्मांग व्यक्ति के सम्पूर्ण जीवन का दर्पण होता है। कुंडली के बाहर भाव जीवन के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से संबंधित रहते हैं
विवाह के बाद संतान सुख हर दंपति के लिए सबसे बड़ा सुख होता है। कुडंली में पंचम भाव संतान से संबंधित कारक तत्वों को दर्शाता है। इसके साथ ही गुरु ग्रह को भी संतान प्राप्ति का मुख्य कारक माना जाता है। ज्योतिष अनुसार पंचमेश, पंचम भाव और गुरु क्रूर ग्रहों के दोष से प्रभावित हो जाएं तो संतान सुख की प्राप्ति में बाधाएं उत्पन्न होती हैं। वहीं शनि, मंगल व केतु के दुष्प्रभाव से शारीरिक कष्ट हो सकता है। इसी प्रकार से कुंडली में और भी अन्य कारणों से संतान सुख की प्राप्ति में देरी होती है। जानिए ज्योतिष में इसके क्या उपाय बताये गये हैं।
-यदि लग्न कुंडली में पंचमेश पीड़ित हैं तो उनकी आराधना करें। संतान सुख की प्राप्ति के लिए गुरु ग्रह की पूजा करें। गुरुवार के दिन गुड़ दान करें। गुरु ग्रह को मजबूत बनाने के लिए इन मंत्रों का जाप करें
देवानां च ऋषिणां च गुरुं काञ्चनसन्निभम्। बुद्धिभूतं त्रिलोकेशं तं नमामि बृहस्पतिम्।।
ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरवे नमः।
ह्रीं गुरवे नमः।
बृं बृहस्पतये नमः।
संतान प्राप्ति के लिए नवग्रह पूजा कर सकते हैं। इसके लिए आप किसी ज्योतिष विशेषज्ञ से घर या मंदिर में हवन व अभिषेक कराकर नव ग्रहों की शांति की पूजा करवा सकते हैं। कहा जाता है कि ऐसा करने से सभी कमजोर ग्रह मजबूत होकर अपना शुभ प्रभाव देने लगते हैं।
कुंडली में राहु व केतु की अशुभ स्थिति के कारण भी संतान प्राप्ति में बाधा उत्पन्न होती है। राहु को शांत करने के लिए इन मंत्रों का जाप कर सकते हैं
ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं सः राहवे नमः
अर्धकायं महावीर्यं चन्द्रादित्यविमर्दनम्। सिंहिकागर्भसम्भूतं तं राहुं प्रणमाम्यहम्।।
केतु को शांत करने के लिए इन मंत्रों का जाप करें-
ॐ स्त्रां स्त्रीं स्त्रौं सः केतवे नमः
पलाशपुष्पसंकाशं तारकाग्रहमस्तकम्। रौद्रं रौद्रात्मकं घोरं तं केतुं प्रणमाम्यहम्।।
संतान गोपाल यानी बाल गोपाल पूजा भी संतान प्राप्ति के लिए श्रेष्ठ उपाय माना गया है। भगवान श्री कृष्ण के बचपन का रूप बाल गोपाल कहलाता है। कहते हैं कि श्री कृष्ण के इस रूप की पूजा करने से गोद जल्द भर जाती है। ये पूजा विवाहित जोड़ों को करनी चाहिए।
संतान गोपाल मंत्र- ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं देवकीसुत गोविन्द वासुदेव जगत्पते देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गतः।
मान्यता है कि स्कन्द माता की पूजा से भी मातृत्व सुख प्राप्त होता है। स्कन्द माता का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए इस मंत्र का जाप करें-
सिंहासनगता नित्यं पद्माश्रित करद्वया।
शुभदास्तु सदा देवी स्कन्दमाता यशस्विनी।।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Which planets become obstacles in the happiness of children?
According to the Vedas, the soul has been called Ajar-Amar. It has also been said in the Gita that, the way a man discards torn old clothes and wears new clothes. In the same way, this soul leaves the old dilapidated body and adopts a new body. We have the doctrine of reincarnation. Every living soul is born to certain parents according to their previous deeds and the position of the planets and constellations in the sky at the time of birth is determined according to the celestial map of the person's life. Which astrology gives the name of Janmang or Kundli.
A skilled astrologer knows a person's past, future, nature and character through astrology from birth. Birth is the mirror of a person's entire life. Houses outside the horoscope are related to different areas of life.
Child happiness after marriage is the biggest happiness for every couple. The fifth house in the horoscope shows the factors related to children. Along with this, the planet Jupiter is also considered to be the main factor in getting a child. According to astrology, if fifth lord, fifth house and Jupiter are affected by malefic effects of malefic planets, then obstacles arise in the attainment of child happiness. On the other hand, due to the side effects of Saturn, Mars and Ketu, there can be physical pain. Similarly, due to other reasons in the horoscope, there is delay in getting the happiness of children. Know what are its remedies mentioned in astrology.
If fifth lord is afflicted in the ascendant horoscope, then worship him. Worship the planet Jupiter to get the happiness of children. Donate jaggery on Thursday. Chant these mantras to make Jupiter strong
Devanaan cha Rishinaan cha Guru Kanchanasannibham. Buddhibhuta Trilokeshan Tan Namami Brihaspatim.
Om Grand Green Grand Sah Gurve Namah.
Hree Gurve Namah.
Brim Brihaspataye Namah.
Navagraha can be worshiped to get a child. For this, you can worship an astrologer for the peace of the nine planets by performing Havan and Abhishek at home or temple. It is said that by doing this all the weak planets become strong and start giving their auspicious effects.
Due to the inauspicious position of Rahu and Ketu in the horoscope, there is an obstacle in getting a child. You can chant these mantras to pacify Rahu
ॐ भ्रं भ्रिं भ्रौन सः रहवे नमः
Ardhakayam Mahavirya Chandraditya Vimardanam. Sinhikagarbhasambhootam rahun pranamayyham.
Chant these mantras to pacify Ketu-
Om women, women, women, I bow down to you
Palashpushpasankashan Tarakagrahamastakam. Raudram Raudratkam Ghoram Tan Ketum Pranamayyham.
Santan Gopal i.e. Bal Gopal Puja is also considered the best way to get a child. The childhood form of Lord Shri Krishna is called Bal Gopal. It is said that worshiping this form of Shri Krishna fills the lap quickly. This puja should be performed by married couples.
Santan Gopal Mantra- Om Shree Hree Kleen Gloun Devakisut Govind Vasudev Jagatpate Dehi Me Tanayam Krishna Tvamah Sharanam Gatah.
It is believed that motherhood is also attained by worshiping Skanda Mata. To get the blessings of Skanda Mata, chant this mantra-
Sinhasangata Nityam Padmashrita Kardvaya.
Good luck always Goddess Skandamata Yashswini.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment