What significance of holding Tulsi Garland ?


तुलसी माला धारण करने का क्या महत्व ?

हिंदू धर्म में तुलसी का काफी महत्व है। इसे पवित्र पौधे के रूप में पूजा जाता है। शास्त्रों के अनुसार, तुलसी में मां लक्ष्मी का वास होता है। मान्यता है कि जब मां लक्ष्मी ने धरती में राधा रानी के रूप में जन्म लिया था तब तुलसी का नाम वृंदा था जो कि राक्षस जालंधर की पत्नी थी। जिसका वध भगवान विष्णु और भगवान ने मिलकर किया था। इस पर सती वृंदा ने दुखी और क्रोधित होकर भगवान विष्णु को शाप  दे दिया कि वह धरती पर शालिग्राम यानि शीला के रूप में रहें। इस पर मां लक्ष्मी ने वृंदा ने विनती की उसके पति को शाप मुक्त कर दें। उनकी विनती सुनकर देवी वृंदा ने सती होने से पूर्व भगवान विष्णु को अपने पास रहने की शर्त पर अपने शाम मुक्त कर दिया। जैसे ही देवी वृंदा सती हुई वैसे से उनकी राख से एक पौधे उत्पन्न हुआ जिसे ब्रह्मा जी ने इसे तुलसी नाम दिया। यही पौधा सती वृंदा का पूजनीय स्वरूप हो गया। भगवान विष्णु ने देवी तुलसी को भी वरदान दिया कि वह सुख-समृद्धि प्रदान करने वाली माता कहलाएंगी और वर्ष में एक बार शालिग्राम और तुलसी का विवाह भी होगा। इसी कारण भगवान विष्णु को तुलसी काफी प्रिय है।  

तुलसी दल के महत्व के बारे में आपने खूब सुना होगा। लेकिन इसकी लकड़ी भी कम महत्वपूर्ण नहीं है। माना जाता है कि तुलसी की लकड़ी से बनी माला पहनने से हर तरह के कष्टों से छुटकारा मिल जाता है। यह धार्मिक से साथ-साथ सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। तुलसी की माला पहनने से शुक्र और बुध ग्रह मजबूत होता है। इसके साथ ही मन शांत रहता है। जानिए वास्तु के मुताबिक तुलसी की माला पहनते समय किन बातों का रखें ध्यान।

तुलसी की माला पहनने के लाभ

माना जाता है कि तुलसी की लकड़ी से बनी माला पहनने से सभी कष्टों से छुटकारा मिल जाता है. तुलसी की माला धार्मिक होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है. कहते हैं कि तुलसी की माला पहनने से बुध और शुक्र ग्रह मजबूत होता है, साथ ही मन शांत रहता है. तो चलिए जानते हैं वास्तु के मुताबिक तुलसी की माला पहनते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

तुलसी माला पहनने के नियम

1. तुलसी की माला पहनने से पहले उसे गंगाजल से धो लेना चाहिए और सूखने के बाद ही धारण करना चाहिए.

2.  जो लोग तुलसी की माला धारण करते हैं उन्हें रोजाना जाप करना होता है. इससे भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है.
3. जो लोग तुलसी की माला पहनते हैं उन्हें सात्विक भोजन करना चाहिए. सात्विक भोजन का मतलब प्याज, लहसुन, मांस मछली आदि चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए.
4. स्थिति परिस्थिति चाहे जो भी हो  तुलसी की माला को शरीर से अलग नहीं करना चाहिए. 

तुलसी की माला पहनते हैं तो जानें इन नियमों को - तुलसी की माला पहनने का लाभ - क्या स्त्रियां तुलसी माला धारण कर सकती हैं ?

रुद्राक्ष और तुलसी की माला एक साथ क्यों नहीं पहनना चाहिए

तुलसी की माला पहनने का लाभ :

हिन्दु धर्म में तुलसी का विशेष महत्व है। महिलाएं परिवार में सुख-समृद्धि लाने के लिए तुलसी की पूजा करती हैं। इसी तरह तुलसी की माला भी धारण करना अच्छा माना जाता है। भगवान विष्णु और कृष्ण के भक्त तुलसी की माला को धारण करते हैं। कहा जाता है कि तुलसी की माला पहनने से मन और आत्मा पवित्र होती है।  यह भी कहा जाता है कि इसके कई औषधिए गुण भी हैं। माला पहने से कई बीमारियों से भी मुक्ति  मिलती है। इससे जाप भी किया जा सकता है। भगवान कृष्ण के भक्त कहते हैं कि तुलसी की माला से जाप करने से आप श्रीहरि के और भी करीब जाते हैं। तुलसी की माला धारण करने के बाद कुछ नियमों को मानना पड़ता है।

तुलसी की माला धारक के व्यक्तित्व को आकर्षक बनाती है। कलाई में तुलसी का गजरा पहनने से नब्ज नहीं छूटती, हाथ सुन्न नहीं होता, भुजाओं का बल बढ़ता है। तुलसी की जड़ें कमर में बाँधने से स्त्रियों को, विशेषतः गर्भवती स्त्रियों को लाभ होता है। प्रसव वेदना कम होती है और प्रसूति भी सरलता से हो जाती है। कमर में तुलसी की करधनी पहनने से पक्षाघात नहीं होता, कमर, जिगर, तिल्ली, आमाशय और यौनांग के विकार नहीं होते हैं।

ज्योतिष के अनुसार कहा जाता है कि तुलसी की माला पहनने से बुध और गुरू ग्रह बलवान होते हैं।  ज्योतिष के अनुसार कहा जाता है कि तुलसी की माला पहनने से सभी प्रकार की सुख मिलते हैं और कोई बुरी नजर नहीं लगती । ज्योतिष के अनुसार कहा जाता है कि तुलसी की माला पहनने से पहले इसे गंगा जल और धूप दिखाना चाहिए।  तुलसी की माला पहनने से पहले मंदिर में जाकर श्रीहरि की पूजा करनी चाहिए। जो लोग तुलसी की माला पहनते हैं उन्हें प्याज और लहसुन नहीं खाना चाहिए।  जो लोग तुलसी की माला को धारण करते हैं उन्हें माँसाहार भी नहीं करना चाहिए।

तुलसी और रूद्राक्ष दोनों ही पवित्र होते हैं। लेकिन फिर भी एैसा क्यों है कि इन दोनों से बनी हुई मालाओं को एक साथ नहीं पहना जाता है। तुलसी श्री कृष्ण को प्रिय होती है और रूदा्रक्ष भगवान शिव को। तुलसी व रूद्राक्ष को एक साथ ना पहनने की धार्मिक व वैज्ञानिक दोनों ही मान्यताएं हैं।

तुलसी और रूद्राक्ष की माला से अलग अलग तरह की उर्जा निकलती है। ये उर्जा एक दूसरे की विपरीत कार्य करती है।

जब इंसान बिना टूटा फूटा हुआ रूद्राक्ष अपने गले में पहनता है तब वह रूद्राक्ष अपनी उर्जा के जरिए इंसान को हर क्षेत्र में लाभ देने लगेगा। इसके अलावा रूद्राक्ष की शक्ति से इंसान को कोई किसी शत्रु का भय नहीं रहता है। बेवजह की उल्झनों से वह बच जाता है। किसी भी तरह की बीमारी उसे तंग नहीं करेगी। पैसा लगातार आता रहेगा।

क्या स्त्रियां तुलसी माला धारण कर सकती हैं ?

तुलसी माला पहनने में कई सभ्रांत महिलाएं ऐसा सोचतीं हैं की रज का तिलक और तुलसी की माला सुहागिन स्त्रियों को नहीं पहननी चाहिए. मगर हमारे शास्त्रों में ऐसा कहीं भी नहीं लिखा है कि सुहागिन स्त्रियों को तुलसी माला नहीँ पहनी चाहिए. इसलिए, बगैर किसी शंका और संकोच के तुलसी माला को धारण करना चाहिए।

रुद्राक्ष और तुलसी की माला एक साथ क्यों नहीं पहनना चाहिए ?

जहाँ तुलसी विष्णु जी को प्रिय है, वहीँ रुद्राक्ष शिवजी को प्रिय है. फिर दोनों एक साथ क्यों नहीं ?
तुलसी माला पहनने से इंसान के अंदर दूसरी तरह की उर्जा जिसे यूनी डायमेंशनल उर्जा कहते हैं वह आती है। और यह उर्जा इंसान को केवल एक ही क्षेत्र में लाभ देती है। और उसी क्षेत्र में पूरा सौ प्रतिशत लाभ देती है। यदि इंसान जो कुछ भी बनना चाहता है तुलसी माला की शक्ति उसे उस चीज के सबसे उंचे शिखर पर ले जाएगी।
जबकि रुद्राक्ष से निकलने वाली ऊर्जा को 'मल्टी डाईमेंशनल' माना जाता है. दोनों अलग-2 क्षेत्रों में काम करती हैं. इन दोनों को किसी विद्वान्, या सिद्ध की सलाह के बिना एक साथ नहीं पहनना चाहिए. 
यहीं वजह है तुलसी और रूद्राक्ष की माला को एक साथ ना पहनने की। इंसान पर इन मालाओं का अलग अलग प्रभाव पड़ता है।

तुलसीदल एक उत्कृष्ट रसायन है। यह गर्म और त्रिदोषशामक है। रक्तविकार, ज्वर, वायु, खाँसी एवं कृमि निवारक है तथा हृदय के लिए हितकारी है। सफेद तुलसी के सेवन से त्वचा, मांस और हड्डियों के रोग दूर होते हैं। काली तुलसी के सेवन से सफेद दाग दूर होते हैं। तुलसी की जड़ और पत्ते ज्वर में उपयोगी हैं। वीर्यदोष में इसके बीज उत्तम हैं तुलसी की चाय पीने से ज्वर, आलस्य, सुस्ती तथा वातपित्त विकार दूर होते हैं, भूख बढ़ती है।

तुलसी की महिमा बताते हुए भगवान शिव नारदजी से कहते हैं-

पत्रं पुष्पं फलं मूलं शाखा त्वक् स्कन्धसंज्ञितम्।

तुलसीसंभवं सर्वं पावनं मृत्तिकादिकम्।।

'तुलसी का पत्ता, फूल, फल, मूल, शाखा, छाल, तना और मिट्टी आदि सभी पावन हैं।'

(पद्मपुराण, उत्तर खंडः 24.2)

जहाँ तुलसी का समुदाय हो, वहाँ किया हुआ पिण्डदान आदि पितरों के लिए अक्षय होता है।

तुलसी सेवन से शरीर स्वस्थ और सुडौल बनता है। मंदाग्नि, कब्जियत, गैस, अम्लता आदि रोगों के लिए यह रामबाण औषधि सिद्ध हुई है।

गले में तुलसी की माला धारण करने से जीवनशक्ति बढ़ती है, बहुत से रोगों से मुक्ति मिलती है। तुलसी की माला पर भगवन्नाम जप करने से एवं गले में पहनने से आवश्यक एक्युप्रेशर बिन्दुओं पर दबाव पड़ता है, जिससे मानसिक तनाव में लाभ होता है, संक्रामक रोगों से रक्षा होती है तथा शरीर स्वास्थ्य में सुधार होकर दीर्घायु की प्राप्ति होती है। तुलसी माला धारण करने से शरीर निर्मल, रोगमुक्त व सात्त्विक बनता है। तुलसी शरीर की विद्युत संरचना को सीधे प्रभावित करती है। इसको धारण करने से शरीर में विद्युतशक्ति का प्रवाह बढ़ता है तथा जीव-कोशों द्वारा धारण करने के सामर्थ्य में वृद्धि होती है।

गले में माला पहने से बिजली की लहरें निकलकर रक्त संचार में रूकावट नहीं आनि देतीं। प्रबल विद्युतशक्ति के कारण धारक के चारों ओर चुम्बकीय मंडल विद्यमान रहता है।

तुलसी की माला पहनने से आवाज सुरीली होती है, गले के रोग नहीं होते, मुखड़ा गोरा, गुलाबी रहता है। हृदय पर झूलने वाली तुलसी माला फेफड़े और हृदय के रोगों से बचाती है। इसे धारण करने वाले के स्वभाव में सात्त्विकता का संचार होता है।

तुलसी की माला धारक के व्यक्तित्व को आकर्षक बनाती है। कलाई में तुलसी का गजरा पहनने से नब्ज नहीं छूटती, हाथ सुन्न नहीं होता, भुजाओं का बल बढ़ता है। तुलसी की जड़ें कमर में बाँधने से स्त्रियों को, विशेषतः गर्भवती स्त्रियों को लाभ होता है। प्रसव वेदना कम होती है और प्रसूति भी सरलता से हो जाती है। कमर में तुलसी की करधनी पहनने से पक्षाघात नहीं होता, कमर, जिगर, तिल्ली, आमाशय और यौनांग के विकार नहीं होते हैं।

यदि तुलसी की लकड़ी से बनी हुई मालाओं से अलंकृत होकर मनुष्य देवताओं और पितरों के पूजनादि कार्य करे तो वह कोटि गुना फल देने वाला होता है। जो मनुष्य तुलसी की लकड़ी से  बनी हुई माला भगवान विष्णु को अर्पित करके पुनः प्रसाद रूप से उसे भक्तिपूर्वक धारण करता है, उसके पातक नष्ट हो जाते हैं।

तुलसी दर्शन करने पर सारे पाप-समुदाय का नाश कर देती है, स्पर्श करने पर शरीर को पवित्र बनाती है, प्रणाम करने पर रोगों का निवारण करती है, जल से सींचने पर यमराज को भी भय पहुँचाती है, तुलसी लगाने पर भगवान के समीप ले जाती है और भगवद चरणों में चढ़ाने पर मोक्षरूपी फल प्रदान करती है।

नियम:- जो लोग तुलसी की माला पहनते हैं उन्हें प्याज, लहसुन तथा नॉनवेज का सेवन नहीं करना चाहिए एवं जुआ, शराब, नशा आदि का पूर्णतः त्याग कर देना चाहिये  ।

लाभ:- यह माला पहनने वाले का यश, कीर्ति और सौभाग्य बढ़ता है तथा व्यक्ति के स्वभाव में भी बहुत सकरात्मकता लाती है। तुलसी की माला पहनने से बुखार, जुकाम, सिरदर्द, चमड़ी के रोगों में भी लाभ मिलता है। संक्रामक बीमारी और अकाल मौत भी नहीं होती, ऐसी धार्मिक मान्यता है। शालीग्राम पुराण में कहा गया है तुलसी की माला भोजन करते समय शरीर पर होने से अनेक यज्ञों का पुण्य मिलता है। जो भी कोई तुलसी की माल पहन कर नहाता है, उसे सारी नदियों में नहाने का पुण्य मिलता है।
भगवान कृष्ण के भक्त कहते हैं कि तुलसी की माला से जाप करने से आप श्रीहरि के और भी करीब जाते हैं। तुलसी की माला धारण करने के बाद कुछ नियमों को मानना पड़ता है।

तुलसी की माला मुख्य रूप से दो प्रकार की होती है

श्यामा तुलसी  श्यामा तुलसी की माला मन एकाग्र होता है. आपका मन एक तरफ टिक जाता है. इसके अलावा किसी की भटकाव की स्थिति में भी सुधार होता है. आध्यात्मिक विकास होता है. श्यामा तुलसी की  माला को सोमवार , बुध, बृहस्पतिवार को धारण करना चाहिए।

रामा तुलसी माला  इस माला से मन जोश और आत्मविश्वास आता है. डर समाप्त होता है. इसे भी सोमवार या वीरवार के दिन धारण करना चाहिए।

ज्योतिष के अनुसार तुलसी की माला धारण करने से पूर्व इसे गंगा जल डालकर शुद्ध करके धूप दिखाना चाहिए तथा अपने मंदिर में ले जाकर श्रीहरि को अर्पण कर इसे धारण करना चाहिए।

तुलसी की माला जरूर पहने

साधारण काष्ठ नहीं है तुलसी की माला....साधारण काष्ठ नहीं है तुलसी की माला वैष्णव चिह्न से भी आगे की चीज़ है।हमारा यह शरीर भगवान का मंदिर है जिसमें युगल सरकार राधाकृष्ण का वास है, और हमारी आत्मा ही प्रभु का शरीर है।जब हम तुलसी की माला गले में पहनते हैं तो हम कहते हैं:- "भगवान हम जैसे भी हैं तुम्हारे ही हैं।"तुलसी की माला समर्पण के इसी पूर्णत्व का प्रतीक है, तथा अन्य वैषणव चिह्न -तिलक और छापा (रामनौमी ).सुनिश्चित जानिये इन्हें पहनने का लाभ आपको तो मिलेगा साथ परिवार के अन्य लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।कविवर रसखान अपने गले में असंख्य तुलसी मालाओं को धारण किए रहते थे।एक बार किसी ने रसखान जी से पूछा- 'महाराज आप इतनी अधिक काष्ठ मालाएं क्यों पहने रहते हैं?'रसखान जी बोले- 'मैं नीच कुल में पैदा हुआ हूँ, मैं नहीं जानता पाप क्या है, लेकिन इतना मैंने संतों से सुना है की तुलसी की यह माला साधारण काष्ठ की माला नहीं है।यह मेरा भी बेड़ा पार कर देगी और मेरे कुल का भी बेड़ा पार होगा ऐसा मैं सोचता हूँ।मुझे यह जानने में अब बहुत देर हो गई है कि पाप का उपाय क्या है, लेकिन यह साधारण सा उपाय तो मैं कर ही सकता हूँ।इसीलिए मैं इतना ब्रह्म काष्ठ धारण किये रहता हूँ।'तुलसी जी की काष्ठ को ब्रह्म काष्ठ कहा गया है।वर्षों पहले साधारण लकड़ी के स्लीपर (स्लीपर यानी लकड़ी के लठ्ठे) को जोड़कर उस दौर में यूं ही नदी में बहा दिया जाता था, जिनको नियत स्थान पर पानी से निकाल भी लिया जाता था।उनके साथ उन पर बैठे-खड़े छोटे बच्चे तथा बड़े मीलों मील तक सफर करते थे।साधारण लकड़ी भी जब आपको जल में डूबने नहीं देती तो यह तो कल्याणी ब्रह्मकाष्ठ है तुलसी की माला।कल्याणी इसलिए कि यह जगत का कल्याण करती है।महाविष्णु के चरण कमलों की शोभा हैं, प्रिया हैं तुलसी जी।तुलसी की माला पहनकर घर पर साधारण स्नान करने वालों को तमाम तीर्थों में स्नान करने का पुण्य प्राप्त होता है।यदि मृत्यु के समय किसी के गले में तुलसी की माला का एक मनका भी मौजूद रहता है तो सुनिश्चित जानो वह नरक (निम्नतर योनियों ) में नहीं जाएगा, ऐसा हमारे शास्त्र कहते हैं।पद्मपुराण , गरुण एवं स्कन्दपुराण में तुलसी की महिमा का बखान आया है।मान्यता है तुलसी की माला पहनने के लिए सुपात्र बनना ज़रूरी है।आपका आचरण शुद्ध हो, खानपान शुद्ध हो यानी आप वही खाएं जिसे आप अपने आराध्य देव पर भी अर्पित करसकते हों।है न फायदा आपका खानपान शुद्ध हो जाएगा तो आपका स्वास्थ्य भी ठीक बना रहेगा और मन भी।स्वस्थ चित्त में ही स्वस्थ मन का आवास होता है।तुलसी की माला मानसिक परेशानियों को घटाने तथा स्मरण शक्ति को बढ़ाने की असली औषधि है।संकोच न करें तुलसी माला पहनने में।कई सभ्रांत महिलाएं ऐसा सोचतीं हैं की रज का तिलक और तुलसी की माला सुहागिन स्त्रियों को नहीं पहननी चाहिए।मगर हमारे शास्त्रों में ऐसा कहीं भी नहीं लिखा है कि सुहागिन स्त्रियों को तुलसी माला नहीँ पहनी चाहिए।इसलिए बगैर किसी शंका और संकोच के तुलसी माला को धारण करना चाहिए। 

*साधारण काष्ठ नहीं है तुलसी की माला वैष्णव चिह्न से भी आगे की चीज़ है।*

हमारा यह शरीर भगवान का मंदिर है जिसमें युगल सरकार राधाकृष्ण का वास है, और हमारी आत्मा ही प्रभु का शरीर है।

*जब हम तुलसी की माला गले में पहनते हैं तो हम कहते हैं
*"भगवान हम जैसे भी हैं तुम्हारे ही हैं।"*

तुलसी की माला समर्पण के इसी पूर्णत्व का प्रतीक है, तथा अन्य वैषणव चिह्न -तिलक और छापा (रामनौमी ).

*सुनिश्चित जानिये इन्हें पहनने का लाभ आपको तो मिलेगा साथ परिवार के अन्य लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।*

कविवर रसखान अपने गले में असंख्य तुलसी मालाओं को धारण किए रहते थे।

*एक बार किसी ने रसखान जी से पूछा- 'महाराज आप इतनी अधिक काष्ठ मालाएं क्यों पहने रहते हैं?'*

रसखान जी बोले- 'मैं नीच कुल में पैदा हुआ हूँ, मैं नहीं जानता पाप क्या है, लेकिन इतना मैंने संतों से सुना है की तुलसी की यह माला साधारण काष्ठ की माला नहीं है।

*यह मेरा भी बेड़ा पार कर देगी और मेरे कुल का भी बेड़ा पार होगा ऐसा मैं सोचता हूँ।*

मुझे यह जानने में अब बहुत देर हो गई है कि पाप का उपाय क्या है, लेकिन यह साधारण सा उपाय तो मैं कर ही सकता हूँ।
इसीलिए मैं इतना ब्रह्म काष्ठ धारण किये रहता हूँ।'

*तुलसी जी की काष्ठ को ब्रह्म काष्ठ कहा गया है।*

वर्षों पहले साधारण लकड़ी के स्लीपर (स्लीपर यानी लकड़ी के लठ्ठे) को जोड़कर उस दौर में यूं ही नदी में बहा दिया जाता था, जिनको नियत स्थान पर पानी से निकाल भी लिया जाता था।

*उनके साथ उन पर बैठे-खड़े छोटे बच्चे तथा बड़े मीलों मील तक सफर करते थे।*

साधारण लकड़ी भी जब आपको जल में डूबने नहीं देती तो यह तो कल्याणी ब्रह्मकाष्ठ है तुलसी की माला।

*कल्याणी इसलिए कि यह जगत का कल्याण करती है।*
*महाविष्णु के चरण कमलों की शोभा हैं, प्रिया हैं तुलसी जी।*

तुलसी की माला पहनकर घर पर साधारण स्नान करने वालों को तमाम तीर्थों में स्नान करने का पुण्य प्राप्त होता है।

*यदि मृत्यु के समय किसी के गले में तुलसी की माला का एक मनका भी मौजूद रहता है तो सुनिश्चित जानो वह नरक (निम्नतर योनियों ) में नहीं जाएगा, ऐसा हमारे शास्त्र कहते हैं।*

पद्मपुराण , गरुण एवं स्कन्दपुराण में तुलसी की महिमा का बखान आया है।

*मान्यता है तुलसी की माला पहनने के लिए सुपात्र बनना ज़रूरी है।*

आपका आचरण शुद्ध हो, खानपान शुद्ध हो यानी आप वही खाएं जिसे आप अपने आराध्य देव पर भी अर्पित कर सकते हों।

*है न फायदा आपका खानपान शुद्ध हो जाएगा तो आपका स्वास्थ्य भी ठीक बना रहेगा और मन भी।*

स्वस्थ चित्त में ही स्वस्थ मन का आवास होता है।

*तुलसी की माला मानसिक परेशानियों को घटाने तथा स्मरण शक्ति को बढ़ाने की असली औषधि है।*

संकोच न करें तुलसी माला पहनने में।

*कई सभ्रांत महिलाएं ऐसा सोचतीं हैं की रज का तिलक और तुलसी की माला सुहागिन स्त्रियों को नहीं पहननी चाहिए।*

मगर हमारे शास्त्रों में ऐसा कहीं भी नहीं लिखा है कि सुहागिन स्त्रियों को तुलसी माला नहीँ पहनी चाहिए।

*इसलिए बगैर किसी शंका और संकोच के तुलसी माला को धारण करना चाहिए।*

तुलसी माला क्यों पहनते हैं ?

हम सभी जीव कृष्ण जी के भोग्य हैं , उनके दास हैं। और कृष्ण जी तुलसी के बिना कुछ भी ग्रहण नहीं करते तो श्री गुरुदेव कृपा करके तुलसी गले में धारण करा के हमें कृष्ण जी के चरणों मे समर्पित कर देते हैं। और जब कृष्ण जी के अपने प्रिय भक्तों के द्वारा तुलसी माला धारण किया हुआ जीव उनकी शरण में जाता है तो वो कभी अस्वीकार नहीं करते उस पर कृपा जरूर करते हैं। इसलिए जरूर कंठ में तुलसी माला धारण करनी चाहिए।

हमारे पुराणो में तुलसी का बहुत अधिक महत्व है।

जो व्यक्ति तुलसी माला गले में नहीं पहनते उनको पद्मपुराण में *ब्रह्मराक्षस* कहा गया है। तुलसी माला धारण करने वाले को कभी भी कोई पाप स्पर्श नहीं कर सकता। यमदूत कभी उसके पास नहीं आ सकते। ये सब गरुणपुराण में लिखा है।

*तुलसीकाष्ठमालास्तु प्रेतराजस्य दूतका:।*
*दृष्ट्वा नश्यन्ति दूरेण वातोध्दूतं यथा दलं।।*
*तुलसीकाष्ठमालाभिरभूषितो भ्रमते यदि।*
*दु:स्वप्नम दुर्निमित्तंच न भयं शस्त्रजम क्वचित।*

यम के दूत तुलसी की माला को देखकर दूर से वैसे ही भाग जाते हैं जैसे वायु के प्रवाह में सूखे पत्ते इधर उधर उड़ जाते हैं। तुलसी की माला गले में पहनकर भ्रमण करने पर कहीं पर भी दु:स्वप्न, दुर्घटना और शंकाजनित भय नहीं रहता है।

*तुलसीकाष्ठसंभूता यो मालां वहते नर:।*
*प्रायश्चितम न तस्यास्ति नाशौचम तस्य विग्रहे।।*

जो लोग तुलसी माला धारण करते हैं उनको प्रायश्चित करने की जरुरत नहीं है। उनके शरीर को अशौच भी नहीं लगता।

तुलसी माला पहनकर जो व्यक्ति कोई भी पुण्यक्रिया एवं पितरों का कर्म करते हैं। तो उन्हें करोणों गुना फल मिलता है।

अगस्त्यसंहिता में कहा गया है कि जो व्यक्ति तुलसी माला पहनकर भगवान की पूजा करते हैं उन्हें अनन्त फल प्राप्त होते हैं।

स्कन्दपुराण में कहा गया है कि जिनके गले में तुलसीमाला है वो निश्चय ही हरि भक्त हैं।

नारदीय पुराण में बताया है कि जिन लोगों के कण्ठदेश में तुलसी माला होती है वे वैष्णव जगत को पवित्र करते हैं।

जो वस्तु गोविंद के भोग में नहीं है उसका कभी भी हमें भोजन नही करना चाहिए ....इसलिए तुलसी माला धारण करने वाले भक्तों को कभी मांस , मदिरा, प्याज़, लहसुन आदि का सेवन नहीं करना चाहिए।

तुलसी की महिमा बताते हुए भगवान शिव नारदजी से कहते हैं:-

पत्रं पुष्पं फलं मूलं शाखा त्वक् स्कन्धसंज्ञितम्।
तुलसी संभवं सर्वं पावनं मृत्तिकादिकम॥

अर्थात:- ‘तुलसी का पत्ता, फूल, फल, मूल, शाखा, छाल, तना और मिट्टी आदि सभी पावन हैं।’

लंका में विभीषण के घर तुलसी का पौधा देखकर हनुमान जी अति हर्षित हुये थे, इसकी महिमा के वर्णन में कहा गया है:-

नामायुध अंकित गृह शोभा वरिन न जाई।
नव तुलसिका वृन्द तहंदेखि हरषि कपिराई।

तुलसी की आराधना करते हुए ग्रंथ लिखते हैं:-

महाप्रसाद जननी सर्व सौभाग्य वर्धिनी ।
आधिव्याधि हरिर्नित्यं तुलेसित्व नमोस्तुते॥

हे तुलसी! आप सम्पूर्ण सौभाग्यों को बढ़ाने वाली हैं, सदा आधि-व्याधि को मिटाती हैं, आपको नमस्कार है।

तुलसी को लगाने से, पालने से, सींचने से, दर्शन करने से, स्पर्श करने से, मनुष्यों के मन, वचन और काया से संचित पाप जल जाते हैं।

वायु पुराण में तुलसी पत्र तोड़ने की कुछ नियम मर्यादाएँ बताते हुए लिखा है:-

अस्नात्वा तुलसीं छित्वा यः पूजा कुरुते नरः।
सोऽपराधी भवेत् सत्यं तत् सर्वनिष्फलं भवेत्॥

अर्थात् :- बिना स्नान किए तुलसी को तोड़कर जो मनुष्य पूजा करता है, वह अपराधी है।
उसकी की हुई पूजा निष्फल जाती है, इसमें कोई संशय नहीं।

गले में तुलसी की माला पहनने से विधुत की लहरें निकलकर रक्त संचार में रूकावट नहीं आने देतीं।

प्रबल विद्युतशक्ति के कारण धारक के चारों ओर चुम्बकीय मंडल विद्यमान रहता है।

तुलसी की माला पहनने से आवाज सुरीली होती है, गले के रोग नहीं होते, मुख गोरा, गुलाबी रहता है।

हृदय पर झूलने वाली तुलसी माला फेफड़े और हृदय के रोगों से बचाती है।
इसे धारण करने वाले के स्वभाव में सात्त्विकता का संचार होता है

तुलसी की माला धारक के व्यक्तित्व को आकर्षक बनाती है।

तुलसी का प्रतिदिन दर्शन करना पापनाशक समझा जाता है तथा पूजन करना मोक्षदायक।

देवपूजा और श्राद्धकर्म में तुलसी आवश्यक है, तुलसी पत्र से पूजा करने से व्रत, यज्ञ, जप, होम, हवन करने का पुण्य प्राप्त होता है।

ऐसा कहा जाता है, जिनके मृत शरीर का दहन तुलसी की लकड़ी की अग्नि से क्रिया जाता है, वे मोक्ष को प्राप्त होते हैं, उनका पुनर्जन्म नहीं होता।

प्राणी के अंत समय में मृत शैया पर पड़े रोगी को तुलसी दलयुक्त जल सेवन कराये जाने के विधान में तुलसी की शुध्दता ही मानी जाती है और उस व्यक्ति को मोक्ष प्राप्त हो, ऐसा माना जाता है।

तुलसी की महिमा इतनी अनंत है जिसको कहा नही जा सकता।

तुलसी का पौधा बता देगा, आप पर कोई मुसीबत आने वाली है। एक अत्यंत महत्वपूर्ण है ।

स्वजनों क्या आपने कभी इस बात पर ध्यान दिया कि आपके घर, परिवार या आप पर कोई मुसीबत आने वाली होती है तो उसका असर सबसे पहले आपके घर में स्थित तुलसी के पौधे पर होता है। आप उस पौधे का कितना भी ध्यान रखें धीरे-धीरे वो पौधा सूखने लगता है। तुलसी का पौधा ऐसा है जो आपको पहले ही बता देगा कि आप पर या आपके घर परिवार को किसी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है।

पुराणों और शास्त्रों के अनुसार माना जाए तो ऐसा इसलिए होता है कि जिस घर पर मुसीबत आने वाली होती है उस घर से सबसे पहले लक्ष्मी यानी तुलसी चली जाती है। क्योंकि दरिद्रता, अशांति या क्लेश जहां होता है वहां लक्ष्मी जी का निवास नही होता। अगर ज्योतिष की माने तो ऐसा बुध के कारण होता है। बुध का प्रभाव हरे रंग पर होता है और बुध को पेड़ पौधों का कारक ग्रह माना जाता है।

बुध ऐसा ग्रह है जो अन्य ग्रहों के अच्छे और बुरे प्रभाव जातक तक पहुंचाता है। अगर कोई ग्रह अशुभ फल देगा तो उसका अशुभ प्रभाव बुध के कारक वस्तुओं पर भी होता है। अगर कोई ग्रह शुभ फल देता है तो उसके शुभ प्रभाव से तुलसी का पौधा उत्तरोत्तर बढ़ता रहता है। बुध के प्रभाव से पौधे में फल फूल लगने लगते हैं।प्रतिदिन चार पत्तियां तुलसी की सुबह खाली पेट ग्रहण करने से मधुमेह, रक्त विकार, वात, पित्त आदि दोष दूर होने लगते है मां तुलसी के समीप आसन लगा कर यदि कुछ समय हेतु प्रतिदिन बैठा जाये तो श्वास के रोग अस्थमा आदि से जल्दी छुटकारा मिलता है.

घर में तुलसी के पौधे की उपस्थिति एक वैद्य समान तो है ही यह वास्तु के दोष भी दूर करने में सक्षम है हमारें शास्त्र इस के गुणों से भरे पड़े है जन्म से लेकर मृत्यु तक काम आती है यह तुलसी.... कभी सोचा है कि मामूली सी दिखने वाली यह तुलसी हमारे घर या भवन के समस्त दोष को दूर कर हमारे जीवन को निरोग एवम सुखमय बनाने में सक्षम है माता के समान सुख प्रदान करने वाली तुलसी का वास्तु शास्त्र में विशेष स्थान है

स्वजनों हम ऐसे समाज में निवास करते है कि सस्ती वस्तुएं एवम सुलभ सामग्री को शान के विपरीत समझने लगे है महंगी चीजों को हम अपनी प्रतिष्ठा मानते है कुछ भी हो तुलसी का स्थान हमारे शास्त्रों में पूज्यनीय देवी के रूप में है तुलसी को मां शब्द से अलंकृत कर हम नित्य इसकी पूजा आराधना भी करते है इसके गुणों को आधुनिक रसायन शास्त्र भी मानता है इसकी हवा तथा स्पर्श एवम इसका भोग दीर्घ आयु तथा स्वास्थ्य विशेष रूप से वातावरण को शुद्ध करने में सक्षम होता है

शास्त्रानुसार तुलसी के विभिन्न प्रकार के पौधे मिलते है उनमें श्रीकृष्ण तुलसी, लक्ष्मी तुलसी, राम तुलसी, भू तुलसी, नील तुलसी, श्वेत तुलसी, रक्त तुलसी, वन तुलसी, ज्ञान तुलसी मुख्य रूप से विद्यमान है सबके गुण अलग अलग है शरीर में नाक कान वायु कफ ज्वर खांसी और दिल की बिमारिओं पर खास प्रभाव डालती है.

वास्तु दोष को दूर करने के लिए तुलसी के पौधे अग्नि कोण अर्थात दक्षिण-पूर्व से लेकर वायव्य उत्तर-पश्चिम तक के खाली स्थान में लगा सकते है यदि खाली जमीन ना हो तो गमलों में भी तुलसी को स्थान दे कर सम्मानित किया जा सकता है.

तुलसी का गमला रसोई के पास रखने से पारिवारिक कलह समाप्त होती है पूर्व दिशा की खिडकी के पास रखने से पुत्र यदि जिद्दी हो तो उसका हठ दूर होता है यदि घर की कोई सन्तान अपनी मर्यादा से बाहर है अर्थात नियंत्रण में नहीं है तो पूर्व दिशा में रखे तुलसी के पौधे में से तीन पत्ते किसी ना किसी रूप में सन्तान को खिलाने से सन्तान आज्ञानुसार व्यवहार करने लगती है.

कन्या के विवाह में विलम्ब हो रहा हो तो अग्नि कोण में तुलसी के पौधे को कन्या नित्य जल अर्पण कर एक प्रदक्षिणा करने से विवाह जल्दी और अनुकूल स्थान में होता है सारी बाधाए दूर होती है.

यदि कारोबार ठीक नहीं चल रहा तो दक्षिण-पश्चिम में रखे तुलसी कि गमले पर प्रति शुक्रवार को सुबह कच्चा दूध अर्पण करे व मिठाई का भोग रख कर किसी सुहागिन स्त्री को मीठी वस्तु देने से व्यवसाय में सफलता मिलती है

नौकरी में यदि उच्चाधिकारी की वजह से परेशानी हो तो ऑफिस में खाली जमीन या किसी गमले आदि जहाँ पर भी मिटटी हो वहां पर सोमवार को तुलसी के सोलह बीज किसी सफेद कपडे में बाँध कर सुबह दबा दे सम्मन की वृद्धि होगी. नित्य पंचामृत बना कर यदि घर कि महिला शालिग्राम जी का अभिषेक करती है तो घर में वास्तु दोष हो ही नहीं सकता...

असाध्य रोगों को भी जड़ से खत्म करने में सक्षम तुलसी

तुलसी अत्यंत महत्वपूर्ण एवं उपयोगी पौधा है। इसके सभी भाग अलौकिक शक्ति और तत्वों से परिपूर्ण माने गए हैं। तुलसी के पौधे से निकलने वाली सुगंध वातावरण को शुध्द रखने में तो अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाती ही है, भारत में आयुर्वेद चिकित्सा पध्दति में भी तुलसी का बहुत महत्वपूर्ण स्थान रहा है। तुलसी का सदियों में औषधीय रूप में प्रयोग होता चला आ रहा है।

तुलसी दल का प्रयोग खांसी, विष, श्वांस, कफ, बात, हिचकी और भोज्य पदार्थों की दुर्गन्ध को दूर करता है। इसके अलावा तुलसी बलवर्ध्दक होती है तथा सिरदर्द स्मरण शक्ति, आंखों में जलन, मुंह में छाले, दमा, ज्वर, पेशाब में जलन व विभिन्न प्रकार के रक्त व हृदय संबंधी बीमारियों को दूर करने में भी सहायक है। तुलसी में छोटे-छोटे रोगों से लेकर असाध्य रोगों को भी जड़ में खत्म कर देने की अद्भुत क्षमता है। इसके गुणों को जानकर और तुलसी का उचित उपयोग कर हमें अत्यधिक लाभ मिल सकता है। तो लीजिए डाल लेते है तुलसी के महत्वपूर्ण औषधीय उपयोगी एवं गुणों पर एक नजर

* श्वेत तुलसी बच्चों के कफ विकार, सर्दी, खांसी इत्यादि में लाभदायक है।

* कफ निवारणार्थ तुलसी को काली मिर्च पाउडर के साथ लेने से बहुत लाभ होता है।

* गले में सूजन तथा गले की खराश दूर करने के लिए तुलसी के बीज का सेवन शक्कर के साथ करने से बहुत राहत मिलती।

* तुलसी के पत्तों को काली मिर्च, सौंठ तथा चीनी के साथ पानी में उबालकर पीने में खांसी, जुकाम, फ्लू और बुखार में फायदा पहुंचता है।

* पेट में दर्द होने पर तुलसी रस और अदरक का रस समान मात्रा में लेने से दर्द में राहत मिलती है। इसके उपयोग से पाचन क्रिया में भी सुधार होता है।

* कान के साधारण दर्द में तुलसी की पत्तियों का रस गुनगुना करके डाले।

* नित्य प्रति तुलसी की पत्तियां चबाकर खाने से रक्त साफ होता है।

* चर्म रोग होने पर तुलसी के पत्तों के रस के नींबू के रस में मिलाकर लगाने से फायदा होता है।

* तुलसी के पत्तों का रस पीने से शरीर में ताकत और स्मरण शक्ति में वृध्दि होती है।

* प्रसव के समय स्त्रियों को तुलसी के पत्तों का रस देन से प्रसव पीड़ा कम होती है।

* तुलसी की जड़ का चूर्ण पान में रखकर खिलाने से स्त्रियों का अनावश्यक रक्तस्राव बंद होता है।

* जहरीले कीड़े या सांप के काटने पर तुलसी की जड़ पीसकर काटे गए स्थान पर लगाने से दर्द में राहत मिलती है।

* फोड़े फुंसी आदि पर तुलसी के पत्तो का लेप लाभदायक होता है।

* तुलसी की मंजरी और अजवायन देने से चेचक का प्रभाव कम होता है।

* सफेद दाग, झाईयां, कील, मुंहासे आदि हो जाने पर तुलसी के रस में समान भाग नींबू का रस मिलाकर 24 घंट तक धूप में रखे। थोड़ा गाढ़ा होने पर चेहरे पर लगाएं। इसके नियमित प्रयोग से झाईयां, काले दाग, कीले आदि नष्ट होकर चेहरा बेदाग हो जाता है।

* तुलसी के बीजों का सेवन दूध के साथ करने से पुरुषों में बल, वीर्य और संतोनोत्पति की क्षमता में वृध्दि होती है।

* तुलसी का प्रयोग मलेरिया बुखार के प्रकोप को भी कम करता है।

* तुलसी का शर्बत, अबलेह इत्यादि बनाकर पीने से मन शांत रहता है।

* आलस्य निराशा, कफ, सिरदर्द, जुकाम, खांसी, शरीर की ऐठन, अकड़न इत्यादि बीमारियों को दूर करने के लिए तुलसी की जाय का सेवन करें।

कुछ लोगो ने इसे अन्ध विश्वास करार दिया है सो ये उनकी सोच हो सकती है | इसमें किसी को बाध्य भी नहीं किया गया है । तुलसी की देखभाल , उपाय के बारे में जानकारी दी गई है । ये तो पुराणों में भी लिखा हुआ है कि तुलसी का महत्व क्या है । हिन्दू होकर भी अगर प्रतिकूल विचार रखते हो तो धन्य है आप ।

इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

What significance of holding Tulsi Garland?

Tulsi has great importance in Hinduism. It is worshiped as a sacred plant. According to the scriptures, Mother Lakshmi's habit is in Tulsi. It is believed that when the mother Lakshmi was born in Radha Queen in the earth, Tulsi's name was Vrinda, which was the wife of the monster Jalandhar. Whose Lord Vishnu and God had done together. On this, Sati Vrinda cursed Lord Vishnu by miserable and angry that she should be in the form of Shaligram i.e. Sheila on earth. On this, Maa Lakshmi enjoyed the curse of her husband. After listening to his request, Devi Vrinda has free her evening on the condition of Lord Vishnu to stay near him. As soon as Goddess Vrinda was a plant from his ashes, which Brahma ji gave it basil. This plant became a worshiper of Sati Vrinda. Lord Vishnu also gave a boon to Goddess Tulsi that he will be called the mother-to-prosperity and once a year, Shaligram and Tulsi will be married. That is why Tulsi is very dear to Lord Vishnu. You must have heard a lot about the importance of Tulsi Dal. But its wood is not less important. It is believed that wearing a garland made of Tulsi's wood gets rid of every kind of sufferings. It is quite beneficial for health along with religious. Venus and Mercury planet are stronger wearing basil's garland. With this, the mind remains calm. Know what kind of points while wearing Tulsi's garlands according to Vastu.

aThe benefit of wearing basil's garland is believed that wearing a garland made of Tulsi wood gets rid of all the troubles. Tulsi's garland is also very beneficial for health as well. It is said that wearing basil's garland is strong and Venus is strong, as well as the mind remains calm. So let's know what things should be taken care of while wearing Tulsi's garland. Rule of Tulsi Garland Wearing 1. Before wearing basil's garland, he should wash with Gangajal and hold only after drying. 2. People who hold basil's garland have to chant daily. This remains the grace of Lord Vishnu. 3. Those who wear Tulsi's garlands should make satvic food. Sattvic meals should not consume things onion, garlic, meat fish etc. 4. Whatever condition situation, whatever the basil should not separate the garland from the body. If you wear basil garlands, then know these rules - Benefits of wearing basil - can women hold Tulsi garlands? Why should not the Rudraksh and Tulsi's garlands be wear together: Benefits of wearing basil: Tulsi has special significance in Hinduism. Women worship Tulsi to bring happiness and prosperity in the family. Similarly, Tulsi's garland is also considered to be good. The devotees of Lord Vishnu and Krishna hold the garland of Tulsi. It is said that the mind and soul is sacred by wearing basil's garland. It is also said that there are many medicines properties. Wearing garlands also gets salvation than many diseases. This can also be chanted. The devotee of Lord Krishna says that by chanting Tulsi's garland, you go closer to Srihari. After holding basil's garland, some rules have to be accepted. Tulsi's garland makes the personality attractive. In the wrist, the pulse of Tulsi does not leave the pulse, the hand does not numb, the force of the arms increases. By bindering Tulsi's roots in the waist, women are particularly beneficial to pregnant women. Delivery pain is less and the maternity also becomes easily. In the waist, there is no paralysis from wearing basil, there are no disorders of waist, liver, spleen, stomach and sex. According to astrology, it is said that wearing basil's garlands, Mercury and Guru are strong. According to astrology it is said that wearing all kinds of pleasures are found by wearing basil's garland and there is no bad look. According to astrology it is said that before wearing basil's garland, it should show Ganga water and sunlight. Before wearing Tulsi's garland, Shreehar should be worshiped. Those who wear basil's garland should not eat onion and garlic. Those who hold basil's garland should not even be mother. Both basil and Rudraksh are sacred. But still why is it that the golds made from these two are not worn together. Tulsi is dear to Shri Krishna and Rudraksha Lord Shiva Tulsi and Rudraksh have both the religious and scientists of wearing together. Separate energy comes out of basil and Rudraksh's garland. These energy work the opposite of each other. When a man wears a broken Rudraksh in his throat, he will start giving a person to every field through his energy. Apart from this, there is no fear of any enemy from the power of Rudraksh. He is saved from the escape of unnecessarily. Any kind of disease will not tighten him. Money will continue to come. Can women hold Tulsi Garland? Many migrant women in wearing Tulsi garlands Think that the Tilak and Tulsi's garland should not wear Suhagin women. But it has not been written anywhere in our scriptures that Suhagin should not wear Tulsi Garland. Therefore, without any doubt and hesitation, the Tulsi Garland should hold. Why should not Rudraksh and Tulsi be wear together? Where Tulsi is dear to Vishnu ji, he is dear to Rudraksh Shivaji. Then why not both together? By wearing Tulsi Garland, the other kind of energy inside the person is called unnecessary diamaster energy. And this energy gives the person benefits only in one area. And gives full hundred percent benefits in the same area. If the person who wants to be, the power of Tulsi Mala will take it to the highest peak of that thing. While the energy coming out of Rudraksh is considered as 'Multi Dimational'. Both work in different-2 areas. Both of them should not wear together without the advice of a scholar, or proven. Here is the reason to wear Tulsi and Rudraksh's garland together. These garlands have different effects on humans. Tulsidal is an excellent chemical. It is hot and tribute. Hemorrhoids, fever, air, cough and worm and are beneficial for the heart. Diseases of skin, meat and bones are removed from the intake of white basil. White stains are removed from the intake of black basil. Basil's root and leaf are useful in fever. Its seeds are excellent in the semi -dry, drinking fever, laziness, lethargy and aerial disorders are far away, hunger increases. Lord Shiva Naradji says, "Lord Shrinn Fruits, Tulsi's permissible serve 'Tulsi leaf, flowers, fruits, origin, branch, bark, tan and soil etc. are all holy.' (Padmapurana, North Section: 24.2) Where there is a community of Tulsi, there is a renewable for the ancestors. The body becomes healthy and curvy from Tulsi intake. It has proved to be a pharmaceutical medicine for diseases etc. Democratic, occupancy, gas, acidity. Life power increases by holding basil garland in the throat, many diseases get rid of. By chanting Bhagwanam on Tulsi's garland and wearing the necessary acupressal points from wearing in the throat, which benefits in mental stress, protects against infectious diseases and the body health is achieved by longevity. By holding Tulsi garland, the body becomes clean, disease-free and sattvik. Tulsi affects the power structure of the body directly. By holding it increases the flow of electromagnetic power in the body and the strength to hold by organisms increases. By wearing a garland in the throat, the waves of electricity will not come out and do not interfere in blood communication. Due to strong electromagnation, the magnetic division is present around the holder. The voice is harmed by wearing basil's garland, there are no throat diseases, the face is blonde, pink. Tulsi garlands swinging on the heart protects the lungs and heart diseases. In the nature of the person holding the sattva is transmitted. Tulsi's garland makes the personality attractive. In the wrist, the pulse of Tulsi does not leave the pulse, the hand does not numb, the force of the arms increases. By bindering Tulsi's roots in the waist, women are particularly beneficial to pregnant women. Delivery pain is less and the maternity also becomes easily. In the waist, there is no paralysis from wearing basil, there are no disorders of waist, liver, spleen, stomach and sex. If the person who is pleased with the devotes of Tulsi's wood, then he is going to give a lot of fruit. Those who offer a rebuilding of the Basil's wood, by offering him devotionally devoted to him, his paternal grandmother. Tulsi destroys all the sin-community, takes the body holy on touching, preventing diseases on salutation, having a fear of water on irrigation, takes place near God and passionate stages Rules: - Those who wear basil's garland should not consume onion, garlic and non-vegetable and should be completely discarded by gambling, alcohol, intoxication. Benefits: - This garland is increasing, and good fortune and also brings very popularity in the nature of the person. Tulsi's garland is also available in fever, colds, headaches, skin diseases. There is no such religious recognition, such as infectious disease and famine death. In Shaligram Purana, it has been said that the body of Tulsi gets virtue of many sacrifices. Whatever is done by wearing basil goods, it gets virtue of bathing in all the rivers. The devotee of Lord Krishna says that by chanting Tulsi's garland, you go closer to Srihari. After holding basil's garland, some rules have to be accepted. Tulsi's garland is mainly two types of Shyama Tulsi Shyama Tulsi's garland is concentrated. Your mind ticks on one side. Apart from this, there is also improvement in any of the disorganization. Spiritual development happens. Shyama Tulsi's garland should hold on Monday, Mercury, Thursday. Rama Tulsi Mala comes from this garland and comes confidence. Fear ends. It should also hold on Monday or Thursday. According to astrology, before holding Tulsi's garland, it should be shown by purifying the Ganga water and take it to your temple and send it to Srihri. Tulsi's garland is not very ordinary worn. Tulsi's garland .... There is no ordinary thing from Tulsi's garland Vaishnava. Our body is the temple of God in which the couple is the victim of Radhakrishna, and our soul is the body of the Lord. * It is not a simple thing from Tulsi's garland Vaishnava. * Our body is the temple of God in which the doubles government is the residence of Radhakrishna, and our soul is the body of the Lord. * When we wear Tulsi's garland throat, we say * "God is like us." * Tulsi's garland is a symbol of the perfectity of dedication, and other vessel signs and raids (Ramnoumi). * Be sure to get the benefit of wearing them, along with other people of the family will also get the benefit. * Peward Raskhan used to wear innumerable basils in his throat. Once someone asked Rasakhhan ji- 'Why do you wear so much more woods?' * Rasakhhan ji said - 'I am born in lowly total, I do not know what sin is, but I have heard from the saints that this is the Tulsi's mother * It will also cross the fleet and my total will cross the fleet. * I think it's too late to know what is the solution of sin, but I can do this simple way. That's why I keep holding so much Brahm. ' * Tulsi ji's wood has been called Brahma Kha. * Years ago, by adding a simple wooden sleeper (sleeper, wooden cloth), the river was shed in the river, which was also taken out of the water. * They used to travel to them till the small children and big miles miles sitting on them. * If the ordinary wood does not allow you to drown in the water, then it is Kalyani Brahmichtal Tulsi's garland. * Kalyani is the welfare of this world. * * The beauty of the phase of the status of Mahavishnu is Priya Tulsi ji. Wearing Tulsi's garland, the people who have ordinary bath at home receive virtue of bathing in all the pilgrims. * If a bead of Tulsi's garland is also present at someone's throat, then know that it will not be in hell (lowly vaginal), it is called our scriptures. * Padmapurana, Garun and Schundapurana's glory of Tulsi * It is important to be a sud to wear Tulsi's garland. * Your conduct is pure, catering is pure, ie you eat the same you can offer on your adorable god. * If your catering is pure then your health will remain fine and your mind also has a healthy mind in healthy mind. * Tulsi's garland is the real drug to reduce mental problems and increase memory power. * Do not hesitate to wear Tulsi garland. * Many senior women think that the Tilak and Tulsi's garland should not wear Suhagin women. * But it has not been written anywhere in our scriptures that Suhagin women should not wear Tulsi Garland. * Therefore, without any doubt and hesitation, the Tulsi Garland should be taken. * Why do Tulsi garland wear? We are all the fauna of Krishna ji, their slaves. And if Krishna does not accept anything without Tulsi, then Mr. Gurudev, please dedicate us to Krishna ji's feet. And when the organisms of Tulsi Garland, which goes to their shelter by their beloved devotees of Krishna, then they never reject them. Therefore, there must be a Tulsi garland in the corner. Tulsi has a lot of importance in our Purano. The person who does not wear Tulsi Garland in the throat, has been called "Brahmrukhas * in Padmapurana. Tulsi garland, can never touch any sin. Can not ever come to her All this is written in Garun Puran. * Tulsiwalmalastu Prabhasarajasa:. * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * Wearing Tulsi's garland in the throat, there is no dream, accident and shining in anywhere. * Tulsar Sabhatao Yo Malana Haze Male:. * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * His body does not even feel ascendant. The person who works in any virtue and ancestors wearing basil garlands. So they get fruits fold. It has been said in Augustya Sahita that the person who worships God and worshiped God, they receive eternal fruits. It has been said in Skondapurana that those whose tulves are in the throat are definitely the devotees. In Nadian Purana, it is said that the people who have Tulsi Garland in the granades are sacred. We should not eat food anytime, which is not in the enjoyment of Govind .... So devotees who hold Tulsi garland should never consume meat, wines, onions, garlic etc. Describing the glory of Tulsi, Lord Shiva Naradji says: - The letters flowering of the floral branch. Tulsi Perhaps Survival Certificate That is: - 'Tulsi leaf, flowers, fruits, origins, branches, barks, stems and soil etc. are all holy.' Hanuman ji was very happy to see the house of Vibhishan in Lanka, in the description of its glory: - Neo Tulsi Vrind Tahindkhi Harshi Kapirai Writing Tulsi and writes the book: - Mahaprasad Janani Sara Good Luck Lucknow. Modented Harirarnity Tulsi Namostute O basil! You are going to increase the entire harmony, always eradicate the disease, greet you. By applying basil, by raising, by sinning, by visiting, touching the sin of humans, the mind, word and work. Some rules of breaking basil letters in the air purity are written by saying the limitations: - Asnatha Tulsi Chhataya: Pooja Kurute Male: Sopradhi Bhavit Satyan Satya Pradhan Namely: - The person who breaks the basil without bathing, is a culprit. His worship is sterilized, there is no doubt in it. In the throat, the waves of the basil wear will not allow the waves of waves. Due to strong electromagnation, the magnetic division is present around the holder. Wearing the basil's garland is harmful, there are no throat diseases, the face is blonde, pink. Tulsi garlands swinging on the heart protects the lungs and heart diseases. It is the communication of satvy in the nature of the holding that makes the personality of Tulsi's garland holder attractive. Daily philosophy of Tulsi is considered to be sinners and worshiping punishment. Tulsi is essential in Devupuja and Shradharma, worshiping from Tulsi letter, virtue of fasting, sacrifice, chanting, home, havan. It is said that whose dead body is accepted by the fire of Tulsi wood, the salvation is received, they are not reborn. At the end of the creature, the patient lying on Dead Shaia is considered to be the basil's purity in the legislation of Tulsi Dalakwal water and that person is received, it is believed. The glory of Tulsi is so infangible which can not be said. Tulsi plant will tell, you have to come up with a trouble. One is very important. Have you ever noticed that your home, family or any trouble is coming to you, then its effect is on the basil plant located in your home. You keep a matter of that plant slowly, the plant starts drying. Tulsi plant is such that you will already tell that you may have to face any trouble or your home family. It is believed to be according to the Puranas and the scriptures, it happens that at the house where trouble is coming to Lakshmi, Basil goes first. Because there is no residence of Lakshmi ji where there is noise, unrest or tribulation. If the astrology is considered so that it is due to Mercury. The effect of Mercury is on green and Mercury is considered to be a planet of tree plants. Mercury is such a planet that transmits the good and bad effect of other planets. If a planet will give ominous fruits then its inauspicious effect is also on the factors of Mercury. If a planet gives auspicious results, then the basil plant increases progressively with its auspicious effect. From the influence of Mercury, fruits are seemed to be flowered. Four leaves are taken away from the turmoil, blood disorders, vaat, bile etc., by taking empty stomach in the morning, after taking the seat near the mother Tulsi, if you are sitting every day. The presence of Tulsi plant in the house is equal to a physician. It is capable of removing the defects of Vastu. Ours is full of the properties of this. It is tulsi .... It has been thought that it is a slightly visible in our house or building. To overcome Vastu defects, Tulsi plants can be put in the empty place from the fire angle, from the south-east to the north-west, if there is no empty land, then the basil can be honored by giving place in the gamals. If there is a stubbornness if the son is stubborn if the son is out of his dignity, if any child is out of his limit, then he is out of his dignity, if there is no stubbornness. If you are delayed in the marriage of the girl, then in the fire angle, the Basil plant is present in a quick and favorable place by performing a demonstration and a complaint. If the business is not going well, then on the Tulsi, on the grapal, on Friday, paying a sweet milk on Friday, and by giving a sweet deal to a sweet, it is successful in the business if there is a problem due to the high official. By making a constant Panchamrit, if the woman is anointing of Shaligram ji, then there can not be architecture defects in the house ... Tulsi Tulsi is a very important and useful plant capable of eliminating the incurable diseases. All its part has been considered perfect with supernatural power and elements. It is a very important role in keeping the fragrance of the tulsi plant, in the Ayurveda Medical Practition in India, there has been a very important place in Ayurveda Medical. Tulsi has been used in medicinal form in centuries. Tulsi team removes deodorant of cough, poison, venom, venom and food items. Apart from this, Tulsi is also helpless in removing removal of irritation and various types of blood and cardiovascular diseases and various types of blood and cardiovascular disorders in the mouth, irritation of the eyes, in the eyes. From small diseases in basil, incurable diseases also have amazing ability to eliminate in the root. Knowing its properties and using basil's proper use can we get excessive benefit. Then take a look at the important medicinal useful and properties of Tulsi * Both pulse is beneficial in children's cough disorder, winter, cough etc. * Taking a lot of work with black pepper powder is very beneficial. * To remove swelling and throat sore, it is very relieved to take a lot of seeds with sugar. * Boil the basil leaves, boiling in water with black pepper, sandal and sugar, benefit into cough, colds, flu and fever. * Tulsi juice and ginger juice get relief in pain by taking equal quantity of pain in the stomach. It also improves digestion with its use. * Put the juice of basil leaves in the simple pain of the ear. * By eating calipure leaves of calamity, blood is cleaned. * If there is a skin disease, it is beneficial to apply it in the lemon juice of the juice of the juice of the juice. * By drinking the juice of basil leaves, the body has a growth in strength and remembrance power. * At the time of delivery, women have less pain from the juice of basil leaves. * By feeding the root powder of basil, the unnecessary bleeding of women is closed. * Pain is relieved in pain by grinding the root of basil on poisonous insects or snake cuts. * Tulsi leap is beneficial on boil puff etc. * Chhalpach's effect is reduced by giving basil's member and objection. * When white stains, shrinkage, nail, mouth etc., mixed the same part lemon juice in Tulsi juice and keep it in the sun till 24 hours. Put on the face when a little thicker. With its regular use, the face becomes immaculate and destroyed black stains, banana etc. * With the consumption of basil seeds, the strength of the strength of semen and saints is increased in men. * Tulsi also reduces malaria fever's outbreak. * By making Tulsi's sarbat, Ablih etc., the mind keeps calm. * Eat the basil to remove illnesses, cough, headache, colds, cough, body evans, clutter etc. Some people have termed it as the truth, so they can be thinking. No one has been bound to it. Information about Tulsi care, measure has been given. These are also written in the Puranas that what is the importance of Tulsi. Even if you are a Hindu, you are blessed if you have adverse views.

Please read this article carefully and read this knowledge to share it as much as possible so that this knowledge can reach everything because the donation of knowledge is the most important and beneficial. If

Acharya J.P. Singh Astrology, Vastuese specialist and Astro Medical Specialist www.astrojp.com, www.astrojpsingh.com 

Mob 9811558158

9910296999

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance