What is Sankranti, what is its importance ?


संक्रांति क्या है इसका क्या महत्व है ?

संक्रान्ति का अर्थ है, 'सूर्य का एक राशि से अलगी राशि में संक्रमण । अतः पूरे वर्ष में कुल १२ संक्रान्तियाँ होती हैं। आन्ध्र प्रदेश, तेलंगण, कर्नाटक, उत्तराखण्ड, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल, उडीसा, पंजाब और गुजरात में संक्रान्ति के दिन ही मास का आरम्भ होता है। जबकि बंगाल और असम में संक्रान्ति के दिन महीने का अन्त माना जाता है।

साल भर में 12 संक्रांति होती हैं तो इनमें सबसे खास मकर संक्रांति ही क्यों

सूर्य  की अपनी गति है और राशियों से घनिष्ठ संबंध. सूर्य लगातार एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में गमन करते हैं. जब वो एक से दूसरी राशि में जाते हैं तो उसे संक्रांति  कहते हैं. 12 राशियों से सालभर में 12 संक्रांति होती हैं लेकिन उनमें कुछ ही महत्वपूर्ण हैं और मकर संक्रांति सबसे खास.

जब सूर्य एक राशि से दूसरी राशि में जाता है तो इसे संक्रांति कहा जाता है. साल भार में सूर्य 12 राशियों के साथ ऐसा करता है, जिससे 12 सूर्य संक्रांति होती हैं और इस समय को सौर मास भी कहा जाता है. इन 12 संक्रांतियों में 04 को ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है और उसमें सबसे खास मकर संक्रांति होती है

मकर के अलावा जब सूर्य मेष, तुला और कर्क राशि में गमन करता है तो ये संक्रांति भी महत्वपूर्ण मानी जाती है. चूंकि हिंदू धर्म में कैलेंडर सूर्य, चांद और नक्षत्रों पर आधारित है लिहाजा सूर्य हमारे लिए बहुत मायने रखते हैं.

जिस तरह चंद्र वर्ष माह के दो पक्ष होते हैं -- शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष, उसी तरह एक सूर्य वर्ष यानि एक वर्ष के भी दो भाग होते हैं- उत्तरायण और दक्षिणायन. सूर्य वर्ष का पहला माह मेष होता है जबकि चंद्रवर्ष का महला माह चैत्र होता है.

मकर संक्रांति ही सबसे खास क्यों
सूर्य जब मकर राशि में जाता है तो उत्तरायन गति करने लगता है. उस समय धरती का उत्तरी गोलार्ध सूर्य की ओर मुड़ जाता है. तब सूर्य उत्तर ही से निकलने लगता है. वो पूर्व की जगह वह उत्तर से निकलकर गति करता है.

सूर्य 06 महीने उत्तरायन रहता है और 6 माह दक्षिणायन. उत्तरायन को देवताओं का दिवस माना जाता है और दक्षिणायन को पितरों आदि का दिवस. मकर संक्रांति से अच्छे-अच्छे पकवान खाने के दिन शुरू हो जाते हैं.

भगवान श्रीकृष्ण ने उत्तरायन का महत्व बताते हुए गीता में कहा है कि जब सूर्य देव उत्तरायन होते हैं तो इस प्रकाश में शरीर का परित्याग करने से व्यक्ति का पुनर्जन्म नहीं होता, ऐसे लोगों को सीधे ब्रह्म की प्राप्ति होती है.

जानिए मेष संक्रांति क्या होती है
सूर्य जब मेष राशि में आता है तो ये मेष संक्रांति होती है. सूर्य मीन राशि से मेष में प्रवेश करता है. इसी दिन पंजाब में बैसाख पर्व मनाया जाता है. बैसाखी के समय आकाश में विशाखा नक्षत्र होता है.ये दिन भी पर्व की तरह मनाया जाता है. इसे खेती का त्योहार भी कहते हैं, क्योंकि रबी की फसल पककर तैयार हो जाती है.

कब होती है तुला संक्रांति

सूर्य का तुला राशि में प्रवेश तुला संक्रांति कहलाता है. ये अक्टूबर माह के मध्य में होता है. इसका कर्नाटक में खास महत्व है. इसे ‘तुला संक्रमण’ भी कहा जाता है. इस दिन ‘तीर्थोद्भव’ के नाम से कावेरी के तट पर मेला लगता है. इसी तुला माह में गणेश चतुर्थी की भी शुरुआत होती है. कार्तिक स्नान शुरू हो जाता है.

चौथी महत्वपूर्ण संक्रांति है कर्क

मकर संक्रांति से लेकर कर्क संक्रांति के बीच के 06 महीने का अंतराल होता है. सूर्य इस दिन मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में प्रवेश करते हैं.
इसके साथ दक्षिणायन की शुरुआत होती है. तीन खास ऋतुएं वर्षा, शरद और हेमंत दक्षिणायन में होती हैं. इस दौरान रातें लंबी होने लगती हैं. कर्क संक्रांति जुलाई के मध्य में होती है.

इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

What is Sankranti, what is its importance?

Sankranti means 'transition of Sun from one zodiac sign to another.  Hence, there are total 12 Sankrantis in the whole year.  In Andhra Pradesh, Telangana, Karnataka, Uttarakhand, Maharashtra, Tamil Nadu, Kerala, Orissa, Punjab and Gujarat, the month begins on the day of Sankranti.  Whereas in Bengal and Assam, the day of Sankranti is considered as the end of the month.

There are 12 Sankranti in a year, so why is Makar Sankranti the most special among them?

Sun has its own speed and has a close relationship with the zodiac signs.  The Sun continuously moves from one zodiac sign to another.  When they go from one zodiac to another, it is called Sankranti.  There are 12 Sankranti in a year from 12 zodiac signs, but only a few of them are important and Makar Sankranti is the most special.

When the sun moves from one zodiac sign to another, it is called Sankranti.  Sun does this with 12 zodiac signs in a year, due to which 12 Surya Sankrantis occur and this time is also called solar month.  Out of these 12 Sankrantis, 04 are considered more important and Makar Sankranti is the most important of them.

Apart from Capricorn, when the Sun moves in Aries, Libra and Cancer, then this Sankranti is also considered important.  Since the calendar in Hinduism is based on Sun, Moon and Nakshatras, Sun is very important to us.

Just as there are two parts of the lunar year month -- Shukla Paksha and Krishna Paksha, in the same way a solar year means a year also has two parts - Uttarayan and Dakshinayan.  The first month of the solar year is Aries while the second month of the lunar year is Chaitra.

Why Makar Sankranti is the most special
When the Sun enters Capricorn, then Uttarayan starts moving.  At that time the northern hemisphere of the earth turns towards the sun.  Then the sun starts rising from the north.  Instead of east, he moves from the north.

Sun remains in Uttarayan for 06 months and Dakshinayan for 6 months.  Uttarayan is considered to be the day of deities and Dakshinayan is considered to be the day of ancestors etc.  The days of eating good dishes begin with Makar Sankranti.

Describing the importance of Uttarayan, Lord Krishna has said in the Gita that when the Sun God is Uttarayan, a person does not get reborn by leaving the body in this light, such people directly attain Brahman.

Know what is Aries Sankranti
When Sun comes in Aries, it is Aries Sankranti.  Sun enters Aries from Pisces.  On this day Baisakh festival is celebrated in Punjab.  At the time of Baisakhi, there is Visakha Nakshatra in the sky. This day is also celebrated like a festival.  It is also called the festival of farming, because the Rabi crop gets ready after ripening.

When is Tula Sankranti

Sun's entry into Libra is called Tula Sankranti.  This happens in the middle of October.  It has special significance in Karnataka.  It is also called 'Tula infection'.  On this day a fair is held on the banks of Kaveri in the name of 'Tirthodbhava'.  Ganesh Chaturthi also starts in this Tula month.  Karthik starts bathing.

Cancer is the fourth important solstice

There is a gap of 06 months from Makar Sankranti to Cancer Sankranti.  On this day, Sun leaves Gemini and enters Cancer.
Dakshinayan begins with this.  There are three special seasons in Varsha, Sharad and Hemant Dakshinayan.  During this the nights start getting longer.  Cancer solstice occurs in the middle of July.

Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance