What is the importance of Tantra on Holi ?


होली पर तंत्र का क्या महत्व है ?

होली पर आम लोग जब मस्ती व उमंग में डूबे होते हैं, तब तांत्रिक फाल्गुन पूर्णिमा को मंत्र सिद्ध करने के अनुष्ठान में जुटे रहते हैं। दरअसल, कार्तिक माह की अमावस्या को होने वाली दीपावली के बाद होली ही तांत्रिकों के लिए दूसरी महानिशा होती है, जब वे मंत्र सिद्ध कर सकते हैं। इसीलिए होलिका दहन के बाद लोग जब होली के हुड़दंग में डूबने की तैयारी कर रहे होते हैं, तब तांत्रिक किसी गुमनाम सुनसान जगह पर तंत्र-मंत्र सिद्ध करने का अनुष्ठान करते हैं। भले ही इसे अंधविश्वास माना जाए, लेकिन दीपावली की तरह होली पर टोना-टोटका जगाने की परंपरा आज भी जिंदा है।

मान्यता है कि होलिका दहन के समय जलती अग्नि की उठती लौ से अनेक प्रकार के संकेत मिलते हैं। पूरब की ओर लौ उठना कल्याणकारी होता है। दक्षिण की ओर पशु पीड़ा, पश्चिम की ओर सामान्य और उत्तर की ओर लौ उठने से बारिश होने की संभावना रहती है।

तांत्रिक मंत्र सिद्धि के लिए होलिका दहन से पूर्व अर्थात भद्रा काल को सर्वाधिक उपयुक्त मानते हैं। यद्यपि पूर्णिमा को प्रात: से मध्य रात्रि तक तात्रिक तंत्र-मंत्र सिद्ध करने का अनुष्ठान करते हैं। किंतु अंतिम तांत्रिक कृत्य रात्रि 12 बजे ही किया जाता है। मंत्र सिद्ध कर तांत्रिक अपना और जातकों का कल्याण करते हैं। मां तारा के साधक ओम नारायण उपाध्याय का कहना है कि फाल्गुन पूर्णिमा की रात्रि तंत्र साधना के लिए काफी महत्वपूर्ण होती है। तंत्र-मंत्र को सिद्ध करने के लिए पूरे दिन पूजा, पाठ, हवन आदि करते हैं।

होली पर बचें तंत्र-मंत्र व टोटकों के वार से

टोने-टोटके हेतु सफेद खाद्य पदार्थों का उपयोग किया जाता है। होलिका दहन वाले दिन सफेद खाद्य पदार्थों के सेवन से बचें।

 होलिका दहन वाले पूरे दिन काले कपड़े में काले तिल बांधकर अपनी जेब में रखें। रात को जलती होली में उन्हें डाल दें।

  टोने-टोटके में व्यक्ति के कपड़ों का प्रयोग किया जाता है, इसलिए अपने कपड़ों का ध्यान रखें।

उतार और टोटके का प्रयोग सिर पर जल्दी होता है, इसलिए सिर को टोपी आदि से ढके रहें।

 बीते कुछ वर्षों में होली पर तंत्र-मंत्र और टोने-टोटके का प्रचलन आत्याधिक बढ़ गया है। होलाष्टक की समयावधि को तांत्रिक सिद्ध मानते हैं। शास्त्रों में होलिकादहन के महत्वपूर्ण दिन को दारुण रात्रि कहा गया है। दारुण रात्रि की तुलना महारात्रि अर्थात महाशिवरात्रि, मोहरात्रि अर्थात कृष्णजन्माष्टमी, महानिशा अर्थात दिवाली से की जा सकती है। तंत्रसार अनुसार इन दिनों में तंत्र व मंत्र की साधना पूर्ण फल देने वाली है। होलाष्टक की अवधी मे समस्त मांगलिक कार्य निषेध बताऐ गए हैं।

पौराणिक कथा के अनुसार कामदेव द्वारा भगवान शंकर की तपस्या भंग करने पर महादेव ने फाल्गुन अष्टमी पर ही उन्हें भस्म कर दिया था तब रति ने कामदेव के पुर्नजीवन हेतु कठिन तप किया फलस्वरुप शिव जी ने इसी पूर्णिमा पर कामदेव को नया जीवन दिया तब सम्पूर्ण सृष्टि मे आनन्द मनाया गया।

 ज्योतिषशास्त्र के अनुसार होलिकाष्टक का काल होली से पहले अष्टमी तिथि से प्रारंभ होता है। ज्योतिषीय दृष्टिकोण से होली समस्त काम्य अनुष्ठानो हेतु श्रेष्ठ है। अष्टमी तिथि को चंद्र, नवमी तिथि को सूर्य, दशमी तिथि को शनि, एकादशी तिथि को शुक्र, द्वादशी तिथि को गुरू, त्रयोदशी तिथि को बुध, चतुर्दशी को मंगल व पूर्णीमा तिथि को राहु उग्र हो जाते है जो व्यक्ति के शारिरीक व मानसिक क्षमता को प्रभावित करते हैं साथ ही निर्णय व कार्य क्षमता को कमजोर करते हैं।

 होलिकादहन से पूर्व के पूर्णिमा को प्रात: से रात्रि 12 बजे तक तांत्रिक विभिन्न प्रकार के तंत्र-मंत्रों को सिद्ध करने का कार्य करते हैं। तांत्रिक प्रक्रिया में वनस्पति संबंधित सामग्री का उपयोग पर उतारा आदि करते हैं। तंत्रसार अनुसार होलिकादहन की रात्री पर श्मशान की राख को अनिष्टकारी कार्यों लिए उपयुक्त माना जाता है। 

होली पर करें ये तांत्रिक उपाय

चौराहे पर होली के समीप जाकर होली की उल्टे सात फेरे करें तथा प्रत्येक चक्र पूर्ण होने पर आक का टुकड़ा होली में फेंक दें। इस प्रकार कुल मिलाकर आक की जड़ के सात टुकड़े होली में फेंक दें। यह प्रयोग उस समय करना चाहिए, जब होली में अग्नि प्रज्ज्वलित नहीं हो। आंक का टुकड़ा इस प्रकार फेंके कि वह होली में जाकर गिरे, होली से बाहर नहीं। ऐसा करने से राजपक्ष से चली आ रही बाधाएं दूर होती हैं। यदि किसी विशेष राजधिकारी से परेशानी आ रही हो तो आक के टुकड़ों पर गोरोचन आ रही हो, तो आक के टुकड़ों पर गोरोचन द्वारा अनार की कलम से उसका नाम लिखकर होली में डालना चाहिए।

दुर्घटना से बचाव

दुर्घटना से बचाव के लिए होली की रात्रि में होलिका दहन से पूर्व हाथ में पांच काली गुज्जा लेकर होली की पाँच परिक्रमा लगाकर अंत में होलिका की ओर पीठ करके पाँचों गुंजाओं को सिर के ऊपर पांच बार फेरकर हाथों को सिर के ऊपर उठाकर होली में फेंक देना चाहिए। स्वास्थ्य लाभ हेतु होलिका दहन के समय होली की ग्यारह परिक्रमा लगाते हुए मन ही मन निम्नलिखित मंत्र का जाप करना चाहिए:-

देहि सौभाग्यमारोग्यं, देहि मे परमं सुखं।
रुपं देहि, जयं देहि, यशो देहि, द्विषो जहि।।

होली के बाद भी प्राय:काल इस मंत्र का ग्यारह बार जप अवश्य करना चाहिए।

शनि के दुष्प्रभावों से मुक्ति हेतु प्रयोग

होली की संध्या को काले कुत्ते को तेल की चुपड़ी हुई रोटी खिलानी चाहिए। यदि कुत्ता रोटी खा ले तो अवश्य ही शनि ग्रह द्वारा आपको मिल रही। पीड़ा शांत होती है। यदि कुत्ता रोटी नहीं खाए तो शनि को अशुभ मानना चाहिए। काले कुत्ते को घर के द्वार पर अथवा घर के अंदर नहीं लाना चाहिए, अपितु उसके पास जाकर सड़क पर ही रोटी खिलानी चाहिए।

ग्रह दोष निवारण हेतु प्रयोग

होली की रात्रि में होलिका दहन में से जलती हुई लकड़ी घर पर लाकर नवग्रहों की लकडिय़ों एवं गाय के गोबर से बने उपलों की होली प्रज्ज्वलित की जानी चाहिए। उसमें घर के प्रत्येक सदस्य को देशी घी में भिगोई हुई दो लौैंग, एक बतासा, एक पान का पत्ता चढ़ाना चाहिए। परिक्रमा लगाते समय जौ के दाने उसमें डालते रहें। सर्वार्थसिद्ध योग के दिन होली की राख को बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें या बहता हुआ कुएँ में डाल दें।

रोग नाश के लिए उपाय

अगर आप किसी बीमारी से पीडि़त हैं तो इसके लिए भी होली की रात को खास उपाय करने से आपकी बीमारी दूर हो सकती है।होली की रात आप नीचे लिखे मंत्र का जप तुलसी की माला से करें।

मंत्र- ऊँ नमो भगवेत रुद्राय मृतार्क मध्ये संस्थिताय मम शरीरं अमृतं कुरु कुरु स्वाहा

भाग्य चमकाने का शक्तिशाली टोटका

होली के पर्व से एक दिन पूर्व संध्या काल में जिस पलाश वृक्ष पर बांदा हो उसी पेड को निमंत्रण देकर आएं। कुंकुम-अक्षत, सुपारी नैवेद्य आदि भेंट कर निवेदन करें कि कल्याणकारी कार्य के लिए मैं आपका बांदा ले जाऊंगा। क्षमा करें। होली वाले दिन प्रात: सूर्य उदय हो जाने से पूर्व वह बांदा ले आएं और गन्धाक्षत पुष्प से मंत्रोपचार पूजा करें, देवदारू की धूप दें, मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाएं। अब निम्न मंत्र को 1008 बार जप कर बांदे को अपनी तिजोरी में जहां रकम गहने आदि रखते हैं, रख दें।

इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

What is the importance of Tantra on Holi?

 On Holi, when the common people are engrossed in fun and enthusiasm, then the tantriks are engaged in rituals to prove mantras on Phalgun Purnima.  In fact, Holi is the second Mahanisha for Tantriks after Diwali which occurs on the new moon day of Kartik month, when they can prove mantras.  That's why after Holika Dahan, when people are preparing to drown in the hue and cry of Holi, Tantriks perform rituals to prove tantra-mantras at an anonymous deserted place.  Even if it is considered a superstition, but like Deepawali, the tradition of awakening sorcery on Holi is still alive.

 It is believed that many types of indications are given by the rising flame of the burning fire at the time of Holika Dahan.  Raising the flame towards the east is auspicious.  There is a possibility of rain due to animal suffering in the south, normal in the west and rising flame in the north.

 Before Holika Dahan i.e. Bhadra period is considered most appropriate for Tantrik Mantra Siddhi.  However, on the full moon day from morning to midnight, Tantras perform the ritual of proving mantras.  But the last tantric act is done only at 12 o'clock in the night.  By proving mantras, Tantrik does welfare of himself and the people.  Om Narayan Upadhyay, the seeker of Maa Tara, says that the night of Phalgun Purnima is very important for Tantra Sadhana.  To prove the tantra-mantra, worship, recitation, havan etc. are performed throughout the day.

 Avoid the attacks of tantra-mantras and tricks on Holi

 White foods are used for sorcery.  Avoid consuming white food items on the day of Holika Dahan.

 Tie black sesame in black cloth and keep it in your pocket for the whole day of Holika Dahan.  Put them in the burning Holi at night.

 A person's clothes are used in sorcery, so take care of your clothes.

 Utar and tricks are used quickly on the head, so keep the head covered with cap etc.

 In the last few years, the practice of tantra-mantra and sorcery has increased tremendously on Holi.  The time period of Holashtak is considered Tantrik proven.  In the scriptures, the important day of Holika Dahan has been called Darun Ratri.  Darun Ratri can be compared to Maharatri i.e. Mahashivaratri, Mohratri i.e. Krishnajanmashtami, Mahanisha i.e. Diwali.  According to Tantrasar, the practice of Tantra and Mantra is going to give full results in these days.  During the period of Holashtak, all auspicious works have been prohibited.

 According to the legend, Lord Shankar was burnt to ashes on Falgun Ashtami itself by Kamadeva, when Kamdev broke his penance, then Rati did severe penance for the rebirth of Kamadeva.  The joy was celebrated.

 According to astrology, the period of Holikashtak starts from Ashtami Tithi before Holi.  From astrological point of view, Holi is best for all sexual rituals.  Moon on Ashtami Tithi, Sun on Navami Tithi, Shani on Dashami Tithi, Venus on Ekadashi Tithi, Guru on Dwadashi Tithi, Mercury on Trayodashi Tithi, Mars on Chaturdashi and Rahu on Purnima Tithi become furious, which affects the physical and mental capacity of a person.  They affect as well as weaken the decision and work capacity.

 On the full moon before Holika Dahan, from morning to 12 midnight, Tantriks do the work of proving different types of tantra-mantras.  In the tantric process, vegetable related materials are used on Utara etc.  According to Tantrasar, on the night of Holika Dahan, the ashes of the crematorium are considered suitable for evil works.

 Do this tantric remedy on Holi

 Go near Holi at the crossroad and do seven reverse rounds of Holi and on completion of each cycle, throw a piece of Aak in Holi.  In this way, in total, throw seven pieces of Aak root in Holi.  This experiment should be done when the fire is not lit in Holi.  Throw the number piece in such a way that it falls in Holi, not outside Holi.  By doing this the obstacles coming from Rajapaksa are removed.  If trouble is coming from a particular official, then there is Gorochan on the pieces of Aak, then Gorochan should write his name on the pieces of Aak with a pomegranate pen and put them in Holi.

 accident prevention

 To avoid accident, on the night of Holi, before burning Holika, take five black balls in hand and do five parikramas of Holi, at the end turning back towards Holika, turning all five balls above the head five times, raising hands above the head and throwing them in Holi.  Needed  For health benefits, at the time of Holika Dahan, one should chant the following mantra in the mind while doing eleven parikramas of Holi:-

 Good luck in the body, ultimate happiness in the body.
 Rupam Dehi, Jay Dehi, Yasho Dehi, Dwisho Jahi.

 Even after Holi, this mantra must be chanted eleven times.

 Experiments to get rid of the ill effects of Shani

 On the evening of Holi, a black dog should be fed bread smeared with oil.  If a dog eats bread, then definitely you are getting it through the planet Saturn.  The pain subsides.  If a dog does not eat bread, then Shani should be considered inauspicious.  A black dog should not be brought at the door of the house or inside the house, but should go near it and feed it on the road itself.

 experiment for planetary defect prevention

 On the night of Holi, burning wood from Holika Dahan should be brought home and Holi made of wood of Navagrahas and cow dung should be lit.  In that, each member of the house should offer two cloves, one batasa, one betel leaf soaked in desi ghee.  Keep adding barley grains to it while circumambulating it.  On the day of Sarvarthasiddha Yoga, let the ashes of Holi flow in the flowing water or put them in the flowing well.

 cure for disease

 If you are suffering from any disease, then by taking special measures on the night of Holi, your disease can be cured. On the night of Holi, chant the following mantra with Tulsi garland.

 Mantra- Om Namo Bhagwet Rudraya Mritark Madhey Sansthitaya Mam Shariram Amritam Kuru Kuru Swaha

 Powerful trick to brighten luck

 One day before the festival of Holi, in the evening, invite the same tree on which the Palash tree is tied.  By presenting Kumkum-Akshat, Betel Nut Naivedya etc., request that I will take your banda for welfare work.  Excuse me.  On the day of Holi, before the sun rises in the morning, bring the Banda and worship with Gandhakshat flower, give incense of cedar, offer Motichur laddus.  Now after chanting the following mantra 1008 times, keep the person in your vault where money, jewelry etc. is kept.

 Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

 ✍ Acharya JP Singh
 Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
 www.astrojpsingh.com
 Mob.9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance