What is evil eye ?
नजर दोष क्या है ?
मनुष्य पर नजर लगने के कई हानिकारक प्रभाव देखे जाते हैं जैसे सकारात्मक सोच नकारात्मक में बदल जाती है। इंसान ही नहीं नजर लगने के पीछे शायद, आत्मा का प्रभाव या फिर भूत-पिशाच के साए भी हो सकते हैं, जो कई मुसीबतों को आपके सामने खड़ा कर देते हैं। जब किसी को नजर लग जाती है तो इन सामान्य लक्षणों के जरिए से पहचान सकते हैं। जैसे कि- उल्टी हो जाना, पहले बच्चे की मां में दूध की समस्या होना और पालतू जानवरों की मौत
नजर लगते ही अचानक से बेचैनी-सी होने लगती है। लगता है जैसे सब कुछ गलत हो रहा है। कभी-कभी तो शादीशुदा जोड़ों में अविश्वास की दीवार खड़ी होने लगती है। शारीरिक परेशानी अलग से होती है और पेट में दर्द, चलते-चलते गिर जाना।
जब बच्चों को नजर लगती है तब वह बिना कारण के रोने लगते हैं, चुप कराने पर चुप होने का नाम नहीं लेते।
ज्योतिष में नजर लगना या नजरदोष को काफी माना जाता है. नजर लगने को नकारात्मक ऊर्जा से जोड़कर देखा जाता है. किसी की सोच, स्वभाव और सम्पर्क का अगर हम पर नकारात्मक असर पड़ता है तो उसे जर लगना कहते हैं. नजर लगने की वजह से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा ठहर जाती है और व्यक्ति की प्रगति में रुकावट आने लगती है. नजर लगने से लोग अक्सर बीमार भी रहने लगते हैं. खासतौर से बच्चों को बहुत जल्दी किसी की नजर लग जाती है. आइए जानते हैं कि नजर लगने का व्यक्ति पर क्या असर होता है और इसे कैसे दूर किया जा सकता है.
नजर लग जाए तो क्या होता है?
जिस भी व्यक्ति को नजर लगती है वो बहुत ज्यादा और जल्दी-जल्दी बीमार पड़ने लगता है. मन बिना वजह अशांत रहता है और आसपास सारी चीजें खराब होने लगती हैं. आपसी संबंधो पर भी इसका असर पड़ने लगता है. किसी घर को नजर लग जाए तो सदस्यों के बीच आपसी कलह और क्लेश बढ़ जाता है. सारा धन बीमारियों पर खर्च होने लगता है. इतना ही नहीं इसकी वजह से रोजगार में भी उतार-चढ़ाव आने लगता है. कारोबार में लगा धन फंस जाता है. नजर लगने से परिवार के लोगों के बीच प्यार नही रह पाता है.
जानिये नज़र दोष के लक्षण और उससे मुक्ति पाने के उपाय
नज़र दोष के लक्षण और उससे मुक्ति पाने के उपाय
नज़र दोष क्या होता है?
कई बार व्यक्ति लाख कोशिश करे तब भी वह अपने लक्ष्य को पा सकने में असफल होता है। वह सोचता है कि इतनी मेहनत के बावजूद कुछ हासिल नहीं हो रहा इससे बेहतर है वह हार मान जाए। परन्तु जीवन में आने वाले ये संकट हमारे भाग्य में नहीं लिखे होते बल्कि कुछ लोगों की ईर्ष्या के चलते हमारे सफर का हिस्सा बन जाते हैं।
ये प्रतिकूल परिस्थितियां हमारे ग्रह दोषों और नज़र लगने के कारण उत्पन्न होती हैं। बुरी नज़र के कारण व्यक्ति के आस-पास की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है और सभी शुभ कार्यों में अड़चनें आनी शुरू हो जाती हैं। आज हम आपको उन्हीं नज़र दोषों से जुड़ी जानकारी देने वाले हैं कि नज़र दोष के लक्षण क्या होते हैं?, नज़र लगी हो तो क्या करना चाहिए? साथ ही ऐसे कौन से टोटके हैं जिनसे व्यक्ति शीघ्र ही नजर दोष से मुक्ति पा सकता है।
कैसे पता करे की नजर लगी है?
आइये जानते हैं नजर दोष के लक्षण
1. घर को बुरी नजर लग जाए तो हर दिन घर में किसी न किसी प्रकार का कलेश होता है, माहौल अशांति भरा बना रहता है।
2. दुकान में नजर लग जाए तो ग्राहकों पर असर पड़ता है, नकारात्मक ऊर्जाएं दुकान में बिक्री नहीं देती हैं।
3. व्यापार या धंधे में नजर दोष लगा हो तो लाभ नहीं मिलता, आक्समिक हानि का सामना करना पड़ता है। यदि प्रभाव ज्यादा हो तो धंधा चौपट होने की नौबत तक आ सकती है।
4. व्यक्ति पर बुरी नज़र का असर उसके मान-सम्मान, प्रतिष्ठा और स्वास्थ्य पर बुरा असर डालता है। कोई भी कार्य सफल नहीं होने देता।
5. किसी शिशु नजर लगने की स्थिति में वह अचानक से बीमार पड़ जाता है। उसका व्यवहार चिड़चिड़ा हो जाता है।
नजर दोष से बचने के उपाय
1. बुरी नजर यदि व्यक्ति को लगी है तो इसके लिए धारण करना चाहिए। हनुमान जी हर बुरी नजर से व्यक्ति की रक्षा करेंगे और जल्द ही सकरात्मक ऊर्जा का प्रवाह नजर दोष से पीड़ित व्यक्ति के आभामंडल में बढ़ने लगेगा।
2. व्यापार में भारी नुकसान और धंधा चौपट होने की स्थिति से गुजर रहे जातकों के लिए बहुत लाभकारी है इसे व्यापार या दुकान वाले मुख्य स्थान पर लगाने से जातक को शीघ्र ही अपनी समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।
3. यदि आपको ऐसा लगता है कि आपके घर या दुकान को किसी की बुरी नज़र लगी है तो अपने घर के लिए मुख्य द्वार पर नींबू-मिर्ची के साथ को लगाएं। कुछ समय बाद आपको अपने घर का माहौल शान्तिमय दिखने लगेगा।
4. घर की सुख-समृद्धि और धन-अन्न की कमी को दूर करने के लिए नजर दोष निवारण यंत्र को घर के मुख्य द्वार पर लगाएं।
5. नजर उतारने के प्राचीन उपाय में एक उपाय है दो सूखी लाल मिर्च, थोड़ा नमक, सरसों के कुछ दाने बच्चे के सिर के ऊपर से नीचे की ओर 3 बार घुमाएं और फिर उसे जला दें। जलने की इस प्रक्रिया से उसके राख बनने तक शिशु की नजर तुरंत उतर जाएगी।
6. के लिए दुकान में सुबह-शाम कपूर और लोबान जलाएं। अभिमंत्रित रक्षासूत्र को बांधकर रोजाना कपूर जलाने के बाद गंगाजल भी छिड़कें।
नजर बट्टू कब लगाना चाहिए?
जब आपको ऐसा लगे कि आपके घर को किसी बुरी शक्तियों ने घेर लिया है। नकारात्मक ऊर्जा हर कार्य में अड़चन डाल रही है तो घर में लाल धागे में बांधकर नज़र बट्टू लगाएं। इससे घर का वातावरण सकारात्मक बना रहेगा।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
What is evil eye ?
Many harmful effects are seen on humans like positive thinking turns into negative. Not only humans, there may be the influence of the soul or even the shadow of ghosts and vampires behind the evil eye, which make many problems stand in front of you. When someone is blinded, they can be recognized through these common symptoms. Such as vomiting, problems with milk in the mother of the first child and death of pets.
As soon as I see, I suddenly feel uneasiness. Everything seems to be going wrong. Sometimes a wall of mistrust starts rising in married couples. Physical discomfort is different and pain in the stomach, falling down while walking.
When the children are blind, then they start crying without any reason, they do not take the name of being silent when silenced.
In astrology, getting evil eye or evil eye is considered a lot. The evil eye is associated with negative energy. If someone's thinking, nature and contact have a negative effect on us, then it is called being affected. Due to evil eye, the positive energy in life gets stagnated and the progress of the person starts getting obstructed. Due to evil eye people often fall ill. Especially children get caught in someone's eye very quickly. Let us know what is the effect of evil eye on a person and how it can be removed.
What happens if you see?
The person who gets evil eye starts falling ill a lot and very quickly. The mind remains restless without any reason and everything around starts getting spoiled. It starts affecting the mutual relations as well. If a house gets evil eye then mutual discord and conflict increases among the members. All the money starts being spent on diseases. Not only this, due to this, there are ups and downs in employment as well. Money invested in business gets trapped. Due to eye contact, love cannot remain between the family members.
Know the symptoms of eye defect and the ways to get rid of it
Symptoms of eye defect and ways to get rid of it
What is eye defect?
Many times a person tries a million times, even then he fails to achieve his goal. He thinks that even after working so hard nothing is being achieved, it is better to give up. But these troubles that come in life are not written in our destiny, rather they become a part of our journey due to the jealousy of some people.
These adverse conditions arise due to our planetary doshas and evil eyes. Due to evil eye, the negative energy around the person gets destroyed and all the auspicious works get obstructed. Today we are going to give you information related to those eye defects, what are the symptoms of eye defects? Also, what are the tricks by which a person can get rid of eye defect soon.
How to know if you have got eyesight?
Let us know the symptoms of eye defect
1. If there is an evil eye on the house, then every day there is one or the other kind of conflict in the house, the atmosphere remains restless.
2. If it is seen in the shop, it affects the customers, negative energies do not give sales in the shop.
3. If there is a defect in business or business, then there is no profit, you have to face accidental loss. If the effect is more then the business may come to the point of collapse.
4. The effect of evil eye on a person has a bad effect on his honor, prestige and health. Does not allow any work to be successful.
5. When a child is seen, he suddenly falls ill. His behavior becomes irritable.
Ways to avoid eye defects
1. If a person is affected by evil eye, then it should be worn for this. Hanuman ji will protect the person from every evil eye and soon the flow of positive energy will start increasing in the aura of the person suffering from evil eye.
2. It is very beneficial for the people who are going through heavy loss in business and the situation of collapse of business. By applying it at the main place of business or shop, the person will get rid of his problem soon.
3. If you feel that someone's evil eye has hit your house or shop, then put lemon and chillies on the main door of your house. After some time you will start to see the atmosphere of your house peaceful.
4. To remove the happiness-prosperity of the house and the lack of money-food, place the Nazar Dosh Nivaran Yantra at the main door of the house.
5. One of the ancient remedies to remove the evil eye is to rotate two dry red chilies, a little salt, some mustard seeds three times from top to bottom of the child's head and then burn it. By this process of burning till it becomes ashes, the sight of the baby will go away immediately.
6. Burn camphor and frankincense in the shop morning and evening. Sprinkling Ganges water after burning camphor daily by tying the invited Rakshasutra.
When should Nazar Battu be applied?
When you feel that your house is surrounded by some evil forces. If negative energy is obstructing every work, then tie a red thread in the house and apply Nazar Battu. This will keep the atmosphere of the house positive.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment