What is Angarak Dosha and how does it affect your life ?
अंगारक दोष क्या है और इसका आपके जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है?
मंगल और राहु एक दूसरे के शत्रु ग्रह है। दोनों के एक ही राशि या भाव में आने से यह इनकी क्रूरता में और इजाफा हो जाता है। मंगल और राहु की युति मिलकर अंगारक योग का निर्माण करती है।
ज्योतिष शास्त्र में इसे बहेद अशुभ योग बताया गया है और इसके अशुभ प्रभाव से जिंदगी में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यह योग व्यक्ति की बुद्धि को भ्रष्ट कर देता है और स्वभाव को हिंसक, उग्र और आक्रमक बना देता है। यह योग भाइयों और प्रियजनों के साथ रिश्तों को खराब कर देता है, धन संबंधित समस्याएं और दुर्घटना होने की आशंका रहती है। अगर उपाय न किए जाएं तो इसका अशुभ प्रभाव व्यक्ति के जीवन में लंबे समय तक बना रहता है।
अंगारक योग का प्रभाव
- मंगल ग्रह मेष राशि में प्रवेश करने से राहु से इसकी युति बन गयी और एक बहुत ही खतरनाक विध्वंशक योग बना है जिसका प्रभाव देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में देखा जायेगा.
- अंगारक योग के कारण देश के कुछ हिस्सों में हिंसा, प्रदर्शन और यातायात दुर्घटनाएं बढ़ने की संभावना है. वही प्राकृतिक आपदाएं जैसे बरसात, भूकंप, तूफान या भूमि स्खलन आदि भी हो सकता है.
इस समय बारिश का मौसम रहेगा, जिसके चलते देश में कुछ स्थानों पर अति वृष्टि से जान-माल का नुकसान हो सकता है तो कहीं अनावृष्टि के कारण हाहाकार मचेगा.
- इस दौरान आगजनी की घटनाएं अचानक बढ़ सकती है, जिसमें जान-माल का नुकसान हो सकत है. साथ ही आतंकवादी गतिविधियां बढ़ने से सेना को अधिक मशक्कत करनी पड़ सकती है.
- लोगों में हृदय रोग, चोट, जलना और हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियां बढ़ सकती हैं. इस दौरान कुछ लोगों की जान भी जा सकती है. इसलिए लोगों को अपनी सेहत का खास ध्यान रखना होगा.
- संपत्ति आदि मामलों में तेजी आ सकती है. भूमि-भवन से जुड़े मामले एक के बाद एक सुलझते जाएंगे. वहीं जमीनों के दामों में अचानक उतार-चढ़ाव भी हो सकता है.
इन लोगों पर होगा सबसे ज्यादा निगेटिव असर
अंगारक योग, जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है यह अग्नि का कारक है। कुंडली में इस योग के बनने पर जातक क्रोध और निर्णय न कर पाने के असमंजस में फंसा रहता है। अंगारक योग के कारण क्रोध, अग्निभय, दुर्घटना, रक्त से संबंधित रोग और स्किन की समस्याएं मुख्य रूप से होती हैं।
अंगारक योग शुभ और अशुभ दोनों तरह का फल देने वाला होता है। कुंडली में इस योग के बनने पर जातक अपने परिश्रम से नाम और पैसा कमाता है। इस योग के प्रभाव में व्यक्ति के जीवन में कई उतार-चढ़ाव आते हैं।
अंगारक योग अशुभ फल से बचने के उपाय-
1. मसूर की दाल का दान करें.
2. मंगलवार को तांबे के बर्तन में अनाज भरकर ब्राह्मण को दान करें.
3. पानी में लाल चंदन डालकर स्नान करें.
4. हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाएं.
5. तांबे का चौकोर टुकड़ा नदी में प्रवाहित करें.
6. गुड़, गेहूं और तांबे का दान अति लाभकारी होता है.
7. भगवान सूर्य को लाल चंदन शहद को जल मिलाकर अर्पित करें.
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
What is Angarak Dosha and how does it affect your life?
Mars and Rahu are enemy planets of each other. When both of them come in the same sign or house, it further increases their cruelty. The combination of Mars and Rahu together creates Angarak Yoga.
In astrology, it has been described as a very inauspicious yoga and due to its inauspicious effect, one has to face many problems in life. This yoga corrupts the intelligence of a person and makes the nature violent, fierce and aggressive. This yoga spoils relations with brothers and dear ones, there is a possibility of money related problems and accidents. If measures are not taken, its inauspicious effect remains for a long time in a person's life.
Effect of Angarak Yoga
- By entering Mars in Aries, its alliance with Rahu has been formed and a very dangerous destructive yoga has been formed, the effect of which will be seen not only in the country but all over the world.
Violence, demonstrations and traffic accidents are likely to increase in some parts of the country due to Angarak Yoga. The same can happen due to natural calamities like rain, earthquake, storm or landslide etc.
At this time there will be rainy season, due to which there may be loss of life and property due to excessive rainfall in some places in the country, and there will be an outcry due to lack of rain.
- During this, incidents of arson may increase suddenly, in which there may be loss of life and property. Also, due to increase in terrorist activities, the army may have to struggle more.
- Diseases like heart disease, injury, burning and high blood pressure can increase in people. During this, some people may even die. That's why people have to take special care of their health.
- There can be a boom in property etc. matters. Matters related to land and buildings will be resolved one after the other. At the same time, there can be sudden ups and downs in the prices of land.
These people will have the most negative impact
Angarak Yoga, as the name itself suggests, is a sign of fire. When this yoga is formed in the horoscope, the person remains trapped in the confusion of anger and not being able to decide. Angarak Yoga mainly causes anger, fear of fire, accident, blood related diseases and skin problems.
Angarak Yoga gives both auspicious and inauspicious results. When this yoga is formed in the horoscope, the person earns name and money through his hard work. Under the influence of this yoga, there are many ups and downs in a person's life.
Measures to avoid inauspicious results of Angarak Yoga-
1. Donate lentils.
2. Donate to a Brahmin by filling grains in a copper utensil on Tuesday.
3. Put red sandalwood in water and take a bath.
4. Offer vermilion robe to Hanuman ji.
5. Flow a square piece of copper in the river.
6. Donation of jaggery, wheat and copper is very beneficial.
7. Offer red sandalwood mixed with honey and water to Lord Surya.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment