Venus and sperm relation


शुक्र ग्रह

सूर्य और चंद्रमा को छोड़कर अगर सौर परिवार का सबसे चमकदार एवं तेजस्वी ग्रह का जिक्र करें तो वह ग्रह शुक्र ग्रह बोला गया है। शास्त्रों में शुक्र ग्रह को कला, प्रेम सौंदर्य एवं आकर्षण की देवी बोला गया है। शुक्र एक और जहां पर मनुष्य को कामवासना में लिप्त होने के लिए उत्तेजित करता हुआ नजर आता है वहीं दूसरी ओर यह माता के समान निस्वार्थ प्रेम का भी एक सूचक बोला गया है। भारतीय ज्योतिष शास्त्रों में इसे कामवासना का प्रतीक माना गया है। श्वेत वर्ण, रमणीय, शरीर सुंदर नेत्र, वात कफ प्रकृति, घुंघराले बाल, विलासी, स्वार्थी, मृदु स्वभाव, रजोगुण तेजस्वी गुणों के लिए शुक्र को जिम्मेदार माना गया है। सुंदरता, प्रेम, आकर्षण से संबंधित ग्रह बोला गया है। स्त्री और पुरुष दोनों के ही जननांगों पर यह गहरा प्रभाव डालता हुआ नजर आता है। यह एक शुभ स्त्री ग्रह है और पुरुष के लिए एक अच्छी पत्नी प्रदाता ग्रह बोला गया है। संगीत, नृत्य, ललित कला, राग रंग, मनोरंजक साधन, टीवी चलचित्र, रूप सौंदर्य, सांसारिक सुख, भोग विलास, वाहन, सौंदर्य इत्यादि क्षेत्रों के ऊपर शुक्र का अधिकार बोला गया है।
शुक्र ग्रह की प्रवृत्ति रचनात्मक होती है और यह पूर्णतया सांसारिक ग्रह होता है। यह ग्रह सर्वगुण संपन्न, मिलनसार और सामाजिक रूप से संपन्न ग्रह बोला गया है। समझौतावादी, शांति कारक एवं मैत्री संबंध बनाने वाला यह होता है। शुक्र ग्रह, वृष एवं तुला राशि का स्वामी बोला गया है। शुक्र से संबंधित यदि रोगों की बात करें तो यह कफ वात रोग, वीर्य विकार, मधुमेह, गुप्त रोग इत्यादि से संबंधित बोला गया है। शुक्र ग्रह के मित्र ग्रहों की बात करें तो बुध एवं शनि शुक्र ग्रह इसके मित्र हैं। मंगल और गुरु सम बोले गए हैं और शत्रु ग्रहों में सूर्य एवं चंद्रमा शुक्र के शत्रु रहते हैं। शुक्र एक शुभ ग्रह बोला गया है। शुक्र यदि लग्न में वृष के साथ है तो जातक बुद्धिमान, आवेश पूर्ण,अस्थिर मन वाला, स्वपन जगत में विचार करने वाला होता है। वहीं अगर तुला राशि का शुक्र होने पर जातक सुंदर होता है, कुशाग्र बुद्धि होती है।उदर होता है, मिलनसार, धनवान होता है, काम एवं कला प्रेमी होता है, सुखी विवाहित जीवन जीने वाला होता है। लंबी यात्रा करने वाला प्रसिद्ध एवं बुद्धिमानी होता है।

ज्योतिष में शुक्र ग्रह

शुक्र ग्रह को ज्योतिष में बेहद महत्वपूर्ण ग्रह बोला गया है। ज्योतिष में शुक्र ग्रह एक शुभ ग्रह होता है। शुक्र ग्रह, वृषभ और तुला राशि का स्वामी होता है। मीन राशि में यह उच्च का होता है जबकि कन्या में शुक्र नीच का हो जाता है। शुक्र का गोचर 23 दिन की अवधि का होता है। शुक्र एक राशि में लगभग 23 दिन तक रहते हुए दिखते हैं। लग्न में अगर शुक्र होता है तो यह बेहद अच्छा बोला गया है। शुक्र की लगन होने पर जातक सुंदर होता है। ऐसे जातक अच्छे वक्ता होते हैं और अपनी भाषा के दम पर यह बहुत नाम कमाते हुए नजर आते हैं। कला के क्षेत्र में इन लोगों को खास सफलता प्राप्त होती हुई नजर आती है। शुक्र का प्रभाव अगर कुंडली में सातवें घर पर पड़ रहा है तो ऐसे जातक वैवाहिक सुख लेते हुए नजर आते हैं। विवाह संबंधी कार्यों के लिए शुक्र का अच्छा होना बहुत महत्वपूर्ण होता है। यदि शुक्र कुंडली में कमजोर है तो उसको वैवाहिक सुख नहीं प्राप्त हो पाता है या फिर देरी से विवाह होता हुआ नजर आता है। शुक्र को भौतिक सुख, वैवाहिक सुख, भोग विलास, शोहरत, कला, सौंदर्य, रोमांस और कामवासना का कारक बोला गया है। शुक्र ग्रह के मित्रों की बात करें तो बुध और शनि शुक्र के मित्र होते हैं वही सूर्य और चंद्रमा इसके शत्रु कहलाते हैं।
ज्योतिष में बोला गया है कि इस शुक्र का प्रभाव व्यक्ति के जीवन में हर क्षेत्र पर पड़ता हुआ नजर आता है ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जिसके ऊपर शुक्र का प्रभाव नहीं पड़ता हो। कुंडली में अगर शुक्र शक्तिशाली है और बलवान है तो शुक्र के बाद उस जातक को अन्य ग्रहों की बहुत अधिक मदद नहीं चाहिए होती है। अकेले शुक्र ही उस जातक के जीवन को चमकाने का काम करते हैं।

शुक्र ग्रह का मनुष्य पर प्रभाव

कुंडली के अंदर यदि शुक्र बलवान है तो यह व्यक्ति के वैवाहिक जीवन को सुखी बनाते हैं। पति-पत्नी के बीच में विवाद कम होते हुए नजर आते हैं। व्यक्ति की रोमांस लाइफ भी अच्छी गुजरती हुई नजर आती है। जातक को भौतिक सुखों की प्राप्ति होती हुई नजर आती है। साथ ही साथ साहित्य और कला के क्षेत्र में ऐसे व्यक्ति को काफी मान सम्मान प्राप्त होता हुआ नजर आता है।
लेकिन वही कुंडली के अंदर शुक्र कमजोर है तो जातकों को सबसे पहले वैवाहिक जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पति पत्नी के बीच विवाद होते हुए नजर आते हैं। व्यक्ति के जीवन में गरीबी आती है और भौतिक सुखों का अभाव रहता हुआ नजर आता है। साथ ही साथ जातक को शारीरिक, मानसिक, आर्थिक, सामाजिक दुखों का भी सामना करना पड़ता है। शुक्र अगर कुंडली में कमजोर होते हैं तो ऐसे व्यक्ति की कामुक शक्ति भी कमजोर होती हुई दिखती है। किडनी के ऊपर भी शुक्र का प्रभाव रहता है। कमजोर शुक्र किडनी संबंधी रोग उत्पन्न करता हुआ नजर आता है।

शुक्र एवं शुक्राणु का संबंध

ज्योतिषशास्त्र में नौ ग्रहों में से शुक्र ग्रह को भौतिक सुख, संपत्ति और सुंदरता और यौन क्षमताओं का कारक ग्रह माना गया है। शुक्र की स्थिति जन्मपत्री में अनुकूल नहीं होने पर या किसी कारण से शुक्र कुंडली में पीड़ित होने पर व्यक्ति में यौन क्षमता का अभाव होता है। वैसे बुध भी यौन मामलों को प्रभावित करता है। आइए जानें ज्योतिषशास्त्र में यौन क्षमता की कमी और उन्हें दूर करने के क्या उपाय बताए गए हैं।

इस स्थिति में होता है ब्लड शुगर

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में मंगल की दृष्टि कमजोर शुक्र पर हो तो यह स्थिति उस व्यक्ति को ब्लड शुगर की परेशानी हो सकती है। इससे शरीर कमजोर और यौन इच्छा में कमी हो सकती है।

दांपत्य जीवन पर महत्वपूर्ण प्रभाव

दांपत्य जीवन में सुख के लिए ज्योतिषीशास्त्र में शुक्र की भूमिका महत्वपूर्ण मानी गई है। शुक्र नीच का हो या अस्त होकर कुंडली के बारहवें, चौथे और सातवें घर में बैठा हो तो व्यक्ति को दांपत्य जीवन में परेशानी होती है। ऐसे लोग किन्हीं कारणों से यौन सुख में कमी महसूस करते हैं।

मानव शरीर और शुक्र

शुक्र का सबसे अधिक प्रभाव, आंखों, नाक,ठुड्डी, कान, गर्दन, लिंग और शुक्राणु पर माना जाता है। कुंडली के पहले घर का स्वामी ग्रह यानी लग्नेश अगर कुंडली में सातवें घर में बैठा हो और उस पर चौथे घर के स्वामी ग्रह की दृष्टि हो तो दांपत्य जीवन बहुत ही अच्छा रहता है। इन्हें भौतिक सुख भी खूब प्राप्त होता है।

ज्योतिष और यौन रोग

माना जाता है कि वृश्चिक राशि का प्रभाव व्यक्ति के गुप्तांग पर होता है। अगर व्यक्ति की कुंडली में वृश्चिक राशि दूसरे, छठे या आठवें घर में हो और इन पर अशुभ ग्रहों का प्रभाव हो ऐसे व्यक्ति को यौन रोग होने की आशंका रहती है।

ज्योतिष और एड्स रोग

व्यक्ति की जन्मकुंडली में आठवें घर में घर के स्वामी के साथ शुक्र, शनि, राहु और मंगल हों तो ऐसे व्यक्ति को एड्स होने की आशंका रहती है। इस तरह की ग्रह स्थिति में व्यक्ति को मर्यादित रहना चाहिए और सेहत के मामले में अधिक सजग होना चाहिए। ज्योतिष संभावनाओं को बताता है जिसे सावधानी से टाला भी जा सकता है।

संतान प्राप्ति में बाधा और ज्योतिष

व्यक्ति की कुंडली में सातवें घरा का स्वामी शुक्र हो और घर में शनि और राहु भी हों तो इन दोनों ग्रहों की दृष्टि के प्रभाव से ऐसे व्यक्ति में शुक्राणु की कमी होती है, जिससे संतान प्राप्ति में बाधा उत्पन्न होती है।

ऐसे करें ज्योतिषीय उपाय

शुक्र के अशुभ प्रभाव से जिन्हें यौन रोग की परेशानी हो उन्हें शुक्र ग्रह के मंत्र का जप करके शुक्र को अनुकूल बनाने का प्रयास करना चाहिए। शुक्र का यह मंत्र लाभकारी होगा (ऊं द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम:)

विवाह से एक साल तक ना धारण करें इस रत्न को

हीरा शुक्र का रत्न है जिसका प्रचलन आजकल विवाह में अधिक होने लगा है। लोग दुल्हन को सगाई में हीरे की अंगूठी पहनाने लगे हैं। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार यह ठीक नहीं है। इससे संतान प्राप्ति में बाधा आती है।

इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

Venus

Except Sun and Moon, if we talk about the brightest and brightest planet of the solar family, then that planet has been called Venus.  In the scriptures, Venus has been called the goddess of art, love, beauty and attraction.  While Venus is seen provoking man to indulge in lust, on the other hand it is also said to be an indicator of selfless love like a mother.  In Indian astrology, it is considered a symbol of sex.  Venus has been considered responsible for white complexion, delightful body, beautiful eyes, Vata Kapha nature, curly hair, luxurious, selfish, soft nature, Rajogun, stunning qualities.  The planet related to beauty, love, attraction has been spoken.  It is seen to have a profound effect on the genitals of both men and women.  It is an auspicious female planet and has been called a good wife provider planet for a male.  The authority of Venus has been spoken over the areas of music, dance, fine arts, music, entertainment, TV movies, physical beauty, worldly pleasures, pleasures, vehicles, beauty etc.
The tendency of the planet Venus is creative and it is a completely earthly planet.  This planet has been said to be a virtuous, sociable and socially prosperous planet.  This is the one who makes compromises, peace factor and friendship relations.  The planet Venus has been spoken of as the lord of Taurus and Libra.  If we talk about diseases related to Venus, then it has been said related to cough, arthritis, semen disorders, diabetes, secret diseases etc.  If we talk about the friendly planets of Venus, Mercury and Saturn and Venus are its friends.  Mars and Jupiter have been spoken equally and Sun and Moon remain enemies of Venus among enemy planets.  Venus has been called an auspicious planet.  If Venus is with Taurus in the Ascendant, then the person is intelligent, full of passion, unstable mind, thinks in the world of dreams.  On the other hand, if Venus is in Libra, then the person is beautiful, has a sharp mind, has a stomach, is sociable, is rich, is a lover of work and art, is going to live a happy married life.  One who travels long is famous and intelligent.

venus in astrology

Venus has been called a very important planet in astrology.  Venus is an auspicious planet in astrology.  Venus is the lord of Taurus and Libra.  It is exalted in Pisces while Venus becomes debilitated in Virgo.  The transit of Venus is of 23 days duration.  Venus appears to stay in a zodiac sign for about 23 days.  If there is Venus in the ascendant, then it has been said very well.  The person becomes beautiful when there is passion for Venus.  Such people are good orators and on the basis of their language, they are seen earning a lot of fame.  In the field of art, these people seem to be getting special success.  If the effect of Venus is falling on the seventh house in the horoscope, then such people are seen enjoying marital happiness.  Venus being good is very important for marriage related works.  If Venus is weak in the horoscope, then he does not get marital happiness or marriage is seen to be delayed.  Venus has been called the factor of physical happiness, marital happiness, luxury, fame, art, beauty, romance and sex.  If we talk about the friends of Venus, then Mercury and Saturn are the friends of Venus, while Sun and Moon are called its enemies.
It has been said in astrology that the effect of this Venus is visible in every area of ​​a person's life, there is no such area which is not affected by Venus.  If Venus is powerful and strong in the horoscope, then after Venus that person does not need much help from other planets.  Venus alone works to brighten the life of that person.

effect of venus on human

If Venus is strong inside the horoscope, then it makes a person's married life happy.  Disputes between husband and wife seem to be reducing.  The person's romantic life also seems to be passing well.  The person is seen to be getting physical pleasures.  At the same time, in the field of literature and art, such a person is seen getting a lot of respect.
But if Venus is weak inside the same horoscope, then the natives first have to face problems in married life.  Disputes are seen between husband and wife.  Poverty comes in a person's life and there seems to be a lack of physical pleasures.  Along with this, the person also has to face physical, mental, economic, social sorrows.  If Venus is weak in the horoscope, then the sensual power of such a person also seems to be weak.  Venus also has an effect on the kidneys.  Weak Venus is seen to cause kidney related diseases.

Venus and sperm relation

Among the nine planets in astrology, Venus is considered to be the factor of physical happiness, wealth and beauty and sexual abilities.  If the position of Venus is not favorable in the birth chart or if Venus is afflicted in the horoscope due to any reason, then the person lacks sexual ability.  By the way, Mercury also affects sexual matters.  Let us know the lack of sexual ability in astrology and what are the ways to remove them.

In this condition blood sugar

According to astrology, if Mars is aspecting a weak Venus in a person's horoscope, then this condition can cause blood sugar problems to that person.  This can lead to a weak body and a decrease in sexual desire.

Important role in married life

The role of Venus has been considered important in astrology for happiness in married life.  If Venus is debilitated or set and is sitting in the twelfth, fourth and seventh house of the horoscope, then the person faces problems in married life.  Such people feel lack of sexual pleasure due to any reason.

human body and Venus

The most effect of Venus is believed to be on the eyes, nose, chin, ears, neck, penis and sperm.  If the lord of the first house of the horoscope i.e. lord of the ascendant is sitting in the seventh house in the horoscope and it is aspected by the lord of the fourth house, then married life is very good.  They also get a lot of physical happiness.

astrology and venereal disease

It is believed that the effect of Scorpio zodiac is on the genitals of a person.  If Scorpio is in the second, sixth or eighth house in a person's horoscope and is influenced by inauspicious planets, such a person is prone to sexual diseases.

astrology and aids disease

If there is Venus, Saturn, Rahu and Mars along with the lord of the house in the eighth house in a person's birth chart, then such a person is likely to get AIDS.  In this type of planetary position, a person should remain restrained and should be more alert in the matter of health.  Astrology tells possibilities which can be avoided with care.

Obstacles in getting a child and astrology

If Venus is the lord of the seventh house in a person's horoscope and Saturn and Rahu are also present in the house, then due to the effect of the vision of these two planets, there is a lack of sperm in such a person, due to which there is an obstacle in getting a child.

Do astrological remedies like this

Those who are suffering from sexual diseases due to the inauspicious effects of Venus, they should try to make Venus friendly by chanting the mantra of Venus.  This mantra of Venus will be beneficial (Om Dran Drin Draun S: Shukray Namah:)

Do not wear this stone for one year after marriage

Diamond is the gem of Venus, which is becoming more popular nowadays in marriages.  People have started wearing diamond rings to the bride in the engagement.  According to astrology this is not right.  This hinders the birth of a child.

Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance