These 10 things should not be done during Navratri .
नवरात्रि में दाढ़ी-मूंछ और बाल नहीं कटवाने चाहिए..?
नवरात्रि के दिन बहुत विशेष होते हैं और इन दिनों में बहुत से कामों को करना निषेध होता है. ऐसे में नवरात्रि का पर्व हर किसी के ले बहुत ख़ास होता है और यह पर्व माँ दुर्गा की आराधना करने का होता है. ऐसे में नवरात्र में मां के नौ स्वरुपों की पूजा की जाती है वह भी नौ दिनों तक. इस दौरान सभी जगह व्रत, पूजा पाठ का माहैल रहता है और सभी मां दुर्गा की भक्ति में डूबे रहते हैं. इस समय सभी भक्त नौ दिन तक उपवास करते हैं और मां की मूर्ति की स्थापना करते हैं इसी के साथ वह कलश स्थापित करते हैं और उस दौरान कई नियमों का पालन भी करते हैं.
आपको बता दें कि नवरात्रि पर देवी पूजन और नौ दिन के व्रत का बहुत महत्व है और इन नौ दिनों में व्रत रखने वालों के लिए कुछ नियम होते हैं. कहा जाता है नवरात्रि में नौ दिन का व्रत रखने वालों को इस व्रत के दौरान दाढ़ी-मूंछ और बाल नहीं कटवाने चाहिए. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्यों..? तो आइए हम आपको बताते हैं कि ऐसा क्यों..?
कहा जाता है नवरात्रि के नौ दिन माता दुर्गा के होते हैं और इन दिनों केवल पूजा और पाठ करना चाहिए और अगर आप इस दौरान अपने दाढ़ी-मुछ या बाल कटवाते हैं तो देवी रुष्ठ हो जाती है और श्राप दे देती हैं. इसी के साथ ऐसा भी कहा जाता है कि अगर आप ऐसा करते हैं तो आप घोर पाप के भागीदार बन जाते हैं और आपको आगे जाकर मुसीबतों का सामना करना पड़ता है.
इस वजह से नवरात्र के नौ दिनों तक कोई ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए जिससे माता रुष्ठ हो.
नवरात्रि के दौरान नहीं करने चाहिए ये 10 काम, माना जाता है अशुभ
इन नौ दिनों में भक्त परे भक्ति-भाव के साथ माता की कृपा पाने के लिए व्रत-उपवास रखते हैं. ऐसे समय में व्रत रखने वाले लोगों के लिए कुछ खास नियम बताए गए हैं. आइए जानते हैं नवरात्रि के दौरान कौन से काम नहीं करने चाहिए.
अगर नवरात्रि में कलश स्थापना कर रहे हैं या अखंड ज्योति जला रहे हैं तो इन दिनों घर खाली छोड़कर नहीं जाना चाहिए.
नवरात्रि में नौ दिन का व्रत रखने वालों को दाढ़ी-मूंछ और बाल नहीं कटवाने चाहिए. इस दौरान बच्चों का मुंडन करवाना अशुभ होता है. ऐसा करने से माता नाराज हो सकती हैं.
इस दौरान खाने में प्याज और लहसुन का उपयोग बिल्कुल नहीं करना चाहिए. इन्हें तामसिक भोजन की श्रेणी में गिना जाता है. इसलिए नवरात्रि में इनका प्रयोग वर्जित मना गया है.
नवरात्रि के दौरान व्रत रखने वालों को काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए. शास्त्रों के अनुसार, इस दौरान सिलाई-कढ़ाई जैसे काम भी वर्जित होते हैं. नवरात्रि में साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए. इस दौरान गंदे और बिना धुले कपड़ों का प्रयोग बिल्कुल ना करें.
धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, नवरात्रि व्रत के समय शारीरिक संबंध बनाने से भी व्रत का फल नहीं मिलता है. इस समय ब्रह्मचर्य पालन करना चाहिए.
नवरात्रि के दौरान मांस, मछ्ली और शराब के सेवन से बचना चाहिए. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ऐसा करना अशुभ माना जाता है.
नवरात्रि का व्रत रखने वाले लोगों को चमड़े की बेल्ट, चप्पल-जूते, बैग जैसी चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
इन नौं दिनों में नाखून काटने की भी मनाही होती है. इसलिए नवरात्र शुरू होने से पहले ही नाखून काट लेने चाहिए.
व्रत में नौ दिनों तक खाने में अनाज और नमक का सेवन नहीं करना चाहिए. खाने में कुट्टू का आटा, समक के चावल, सिंघाड़े का आटा, साबूदाना की खिचड़ी और सेंधा नमक का इस्तेमाल करना चाहिए.
नवरात्रि में व्रत करने से कमजोरी आ सकती है. ऐसे में सूखे मेवे, मखाने, मूंगफली आदि का सेवन कर सकते हैं. इससे शरीर स्वस्थ रहेगा और आपको कमजोरी का एहसास नहीं होगा.
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Beard-mustache and hair should not be cut during Navratri..?
The days of Navratri are very special and doing many things is prohibited during these days. In such a situation, the festival of Navratri is very special for everyone and this festival is meant to worship Maa Durga. In such a situation, nine forms of mother are worshiped during Navratri and that too for nine days. During this, there is an atmosphere of fasting, worship recitation everywhere and everyone is immersed in the devotion of Maa Durga. At this time all the devotees fast for nine days and establish the idol of the mother, along with that they establish the Kalash and follow many rules during that time.
Let us tell you that there is a lot of importance of worshiping Goddess and fasting for nine days on Navratri and there are some rules for those who keep fast during these nine days. It is said that those who fast for nine days during Navratri should not get their beard-mustache and hair cut during this fast. Now you must be thinking that why so..? So let us tell you why so..?
It is said that the nine days of Navratri belong to Goddess Durga and during these days only worship and recitation should be done and if you cut your beard or hair during this time, then the Goddess gets angry and curses you. Along with this, it is also said that if you do this, then you become a part of a heinous sin and you have to face troubles in the future.
For this reason, no such work should be done during the nine days of Navratri, which makes the mother angry.
These 10 things should not be done during Navratri, it is considered inauspicious
In these nine days, the devotees observe fast with utmost devotion to get the blessings of the mother. Some special rules have been given for the people observing fast during such times. Let us know which things should not be done during Navratri.
If you are setting up the Kalash or lighting the Akhand Jyoti during Navratri, then you should not leave the house empty these days.
Those who fast for nine days during Navratri should not cut their beard, mustache and hair. It is inauspicious to get the children shaved during this time. Mother can get angry by doing this.
During this, onion and garlic should not be used in food at all. These are counted in the category of tamasic food. That's why their use is forbidden during Navratri.
Those observing fast during Navratri should not wear black clothes. According to the scriptures, work like sewing and embroidery is also prohibited during this time. Cleanliness should be taken care of during Navratri. During this, do not use dirty and unwashed clothes at all.
According to the religious scriptures, having a physical relationship during the Navratri fast also does not yield the results of the fast. Celibacy should be followed at this time.
Consumption of meat, fish and alcohol should be avoided during Navratri. According to religious beliefs, doing so is considered inauspicious.
People observing the Navratri fast should not use things like leather belts, slippers, shoes, bags.
Nail cutting is also prohibited during these nine days. That's why nails should be cut even before Navratri starts.
Food grains and salt should not be consumed for nine days during the fast. Buckwheat flour, samak rice, water chestnut flour, sago khichdi and rock salt should be used in food.
Fasting during Navratri can bring weakness. In such a situation, dry fruits, nuts, peanuts etc. can be consumed. This will keep the body healthy and you will not feel weak.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment