Santana yoga in the horoscope is such a yoga
कुंडली में संतान योग एक ऐसा योग है
जो ग्रहों द्वारा निर्मित होता है और प्रत्येक व्यक्ति की इच्छा होती है कि उसके जीवन में उसको एक अच्छी और संस्कारी संतान की प्राप्ति हो। कुछ लोगों की तो यह इच्छा समय रहते पूरी हो जाती है और कुछ को पूरे जीवन इंतजार करना पड़ता है तथा कुछ लोगों को विलंब से संतान की प्राप्ति होती है। यह सब कुछ कुंडली में बनने वाले संतान योग पर निर्भर करता है कि आपकी संतान कब, कैसे और किस समय पर हो सकती है।
क्या आपको सही समय पर संतान की प्राप्ति होगी अथवा संतान प्राप्ति में विलंब और समस्या होगी अथवा आपको संतान प्राप्ति की संभावनाएं ना के बराबर रहेंगी। यह सब कुछ जानने के लिए हमें कुंडली में बनने वाले संतान योग और संतान से संबंधित ग्रहों और भावों का अध्ययन करना पड़ता है तभी हम इस बारे में कुछ जान सकते हैं। तो आज इन सभी प्रश्नों का जवाब देने के लिए हम आपको इस लेख में कुंडली में बनने वाले संतान योग की जानकारी प्रदान कर रहे हैं।
प्रत्येक व्यक्ति, चाहे वह अमीर हो अथवा गरीब, उसका सपना होता है कि उसका अपना वंश आगे बढ़े और उसको अच्छी संतान मिले। एक ऐसी संतान की प्राप्ति हो जो उनके कुल का नाम रोशन कर सके और कुलदीपक बन सके तथा जीवन में सही कर्म करते हुए अपना और अपने परिवार माता-पिता और कुल का नाम रोशन कर सके। यही वजह है कि लोग संतान प्राप्ति के लिए अनेक प्रकार के जतन करते हैं। कुंडली में ग्रह जनित कुछ विशेष स्थितियां होती हैं, जिनके आधार पर यह पता लगाया जा सकता है कि अमुक व्यक्ति को संतान प्राप्ति को लेकर किस प्रकार के योग कुंडली में निर्मित हो रहे हैं।
हम कई बार देखते हैं कि व्यक्ति यदि गरीब है तो भले ही उसके पास धन की कमी हो लेकिन उसके पास एक से ज्यादा संतानें होती हैं जबकि यदि कोई व्यक्ति खूब अमीर है तो उसके पास धन की कोई कमी नहीं होती है लेकिन संतान प्राप्ति के लिए उसे संघर्ष करना पड़ता है और संतान प्राप्ति की आस लंबे समय तक रखने के बाद भी कई बार संतान प्राप्ति नहीं हो पाती तो वह व्यक्ति बड़ा विचलित रहता है, इसलिए यह कहा जा सकता है कि संतान प्राप्ति होना अथवा ना होना कुंडली में उपस्थित योगों पर निर्भर करता है और ग्रह जनित बाधाएं संतान प्राप्ति में विलंब और परेशानी उत्पन्न कर सकती हैं जबकि आपकी कुंडली में ग्रहों की अच्छी स्थिति उचित समय पर अच्छी संतान प्रदान कर सकती है।
वास्तव में संतान का सपना देखना हर किसी की ख्वाहिश होती है। किसी की यह ख्वाहिश बहुत जल्दी पूरी हो जाती है और किसी को बहुत ज्यादा प्रयास करने पर भी संतान प्राप्ति का सुखद समाचार नहीं मिल पाता है तो आखिर ऐसी कौन सी ग्रह स्थितियां हैं, जिनमें आप को संतान प्राप्त होगी अथवा विलंब से होगी अथवा संतान प्राप्त नहीं होगी। इन सभी इस स्थितियों को ज्योतिष की मदद से समझा जा सकता है क्योंकि कुंडली में संतान योग इस रहस्य से पर्दा उठा सकता है।
भले ही हम कितने आधुनिक हो जाएं लेकिन वर्तमान समय में भी हमें अपने जीवन में संतान प्राप्ति की कामना रहती है क्योंकि किसी भी शादीशुदा संबंध की मुख्य जड़ें उसकी संतान प्राप्ति ही होती है। यही वजह है कि जब हम विवाह से पूर्व कुंडली मिलान करवाते हैं तो उसमें दोनों के मध्य संतान होने की संभावना को भी ध्यान में रखा जाता है कि विवाह के उपरांत पति-पत्नी के मध्य उत्तम संबंधों के साथ-साथ संतान प्राप्ति की कितनी संभावनाएं बन रही हैं क्योंकि अनेक बार ऐसा देखा जाता है कि विवाह होने के बाद यदि संतान प्राप्ति नहीं होती तो उसकी वजह से शादीशुदा दंपत्ति के मध्य क्लेश और तनाव बढ़ जाता है।
हालांकि इसके विपरीत एक अन्य पक्ष यह भी है कि आज सभी लोग आधुनिकता की दौड़ में भाग रहे हैं। इस कारण पति और पत्नी, दोनों अपने करियर के प्रति ज्यादा ध्यान देते हैं और आमतौर पर 30 वर्ष की आयु के आसपास विवाह के बारे में विचार करते हैं जबकि इतनी आयु प्राप्त कर लेने के बाद स्त्री को गर्भधारण में समस्या होने की संभावना भी अधिक हो जाती है और उसकी वजह से संतान प्राप्ति गर्भधारण और संतान उत्पत्ति में भी कष्ट होने की संभावना अधिक होती है। आज के समय का असंतुलित खान-पान इन समस्याओं को और बढ़ा देता है।
हमारी जन्मपत्रिका, जिसे हम जन्मकुंडली भी कहते हैं, हमारे जीवन का मुख्य मानचित्र अथवा आईना होती है। यह हमें हमारे भूतकाल, हमारे वर्तमान और हमें भविष्य के बारे में जानकारी प्रदान करती है। इसी से जातक के जीवन में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में जानकारी मिलती है। यही जन्मपत्रिका यह बता देती है कि किसी जातक को संतान सुख मिलेगा या नहीं मिलेगा और यदि मिलेगा भी तो किस प्रकार। अर्थात कुछ लोगों को सरलता से संतान प्राप्ति हो जाती है, कुछ को मेडिकल उपचार के बाद संतान प्राप्ति होती है, कुछ को आईवीएफ करवाना पड़ता है और कुछ को संतान के लिए केवल इंतजार करना पड़ता है। यह सभी कुछ कुंडली में विराजमान विभिन्न ग्रहों द्वारा निर्मित योगों के द्वारा संभव होता है और यह सब कुछ हमारे पूर्व जन्म के कर्मों से भी जुड़ा होता है क्योंकि ग्रह जैसी भी स्थिति का निर्माण कर रहे हैं, वह सब कुछ हमारे पूर्व जन्म के कर्मों का ही परिणाम है।
कौन से ग्रह बाधक बनते है संतान सुख में? जानें उचित समाधान
वेदों के अनुसार आत्मा को अजर-अमर कहा गया है। गीता में भी कहा गया है कि, जिस प्रकार मनुष्य फटे हुए जीर्ण वस्त्रों को त्यागकर नए वस्त्र धारण कर लेता है। ठीक उसी प्रकार यह जीवात्मा पुराने जीर्ण शरीर को त्यागकर नई देह को धारण कर लेती है। हमारे यहां पुनर्जन्म का सिद्धांत है। हर जीवात्मा अपने पूर्व कर्मों के अनुसार निश्चित मां-बाप के यहां जन्म लेती है और जन्म लेते समय आकाश में ग्रहों और नक्षत्रों की जो स्थिति होती है उस आकाशीय नक्शे के अनुसार व्यक्ति का जीवन निर्धारण होता है। जिसे ज्योतिष शास्त्र जन्मांग या कुंडली का नाम देता है।
एक कुशल ज्योतिषी व्यक्ति के जन्मांग से ज्योतिष के द्वारा उसके भूत, भविष्य, प्रकृति और चरित्र को जान लेता है। जन्मांग व्यक्ति के सम्पूर्ण जीवन का दर्पण होता है। कुंडली के बाहर भाव जीवन के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से संबंधित रहते हैं लेकिन मैं यहां केवल पंचम भाव से संबंधित संतान क्षेत्र को ही पाठकों के समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूं।
बुद्धि प्रबंधात्मजमंत्र विद्या विनेयगर्भ स्थितिनीति संस्था:।
सुताभिधाने भवने नराणां होरागमज्ञै: परिचिन्तनीयम्।।
जातकाभरणम्
बुद्धि, प्रबंध, संतान, मंत्र (गुप्त विचार), गर्भ की स्थिति, नीति आदि शुभाशुभ विचार पंचम भाव से करना चाहिए। पंचम भाव की राशि एवं पंचमेश, पंचमेश किस राशि एवं स्थान में बैठा है तथा उसके साथ कौन-कौन से ग्रह स्थित हैं। पंचम भाव पर किन-किन ग्रहों की दृष्टि है, पुत्र कारक गुरु, नवम भाव तथा नवमेश की स्थिति, नवम भाव पंचम से पंचम होता है।
अत: यह पोते का स्थान भी कहलाता है। पंचम भाव के स्वामी पर किन-किन भावेशों की दृष्टि है, पंचमेश कारक है या अकारक, सौम्य ग्रह है या दृष्ट ग्रह तथा पंचम भाव से संबंधित दशा, अंतर्दशा और प्रत्यंतदशा आदि।
संतानधिपते: पञ्चषष्ठरि: फस्थिवेखले।
पुत्रोभावो भवेत्तस्य यदि जातो न जीवति।।
पंचमेश से 5/6/10 में यदि केवल पापग्रह हो तो उसको संतान नहीं होती, हो भी तो जीवित नहीं रहती हैं।
मंदस्य वर्गे सुतभाव संस्थे निशाकरस्थेऽपि च वीक्षितेऽमिन्।
दिवाकरेणोशनसा नरस्क पुनर्भवासंभव सूनुलब्धे:।।
पंचम भाव में शनि के वर्ग हों तथा उसमें चंद्रमा बैठा हो और रवि अथवा शुक्र से दृष्ट हो तो उसको पौनर्भ व (विधवा स्त्री से विवाह करके उत्पन्न) पुत्र होता है।
नवांशका: पंचम भाव संस्था यावन्मितै : पापखगै:द्रदृष्टा:।
नश्यंति गर्भ: खलु तत्प्रमाणाश्चे दीक्षितं नो शुभखेचरेंद्रे :।।
पंचम भाव नवमांश पर जितने पापग्रह की दृष्टि हो उतने गर्भ नष्ट होते हैं किन्तु यदि उस पर शुभ ग्रह की दृष्टि न हो।
भूनंदनों नंदनभावयातो जातं च जातं तनयं निहन्ति।
दृष्टे यदा चित्र शिखण्डिजेन भृगो: सुतेन प्रथमोपन्नम्।।
पंचम भाव में केवल मंगल का योग हो तो संतान बार-बार होकर मर जाती है। यदि गुरु या शुक्र की दृष्टि हो तो केवल एक संतति नष्ट होती है और अन्य संतति जीवित रहती है। बंध्या योग, काक बंध्या योग, विषय कन्या योग, मृतवत्सा योग, संतित बाधा योग एवं गर्भपात योग स्त्रियों की कुंडली में होकर उन्हें संतान सुख से वंचित कर देते हैं। इस प्रकार के कुछ योग निम्रलिखित हैं :
लगन और चंद्र लगन से पंचम एवं नवम स्थान से पापग्रहों के बैठने से तथा उस पर शत्रु ग्रह की दृष्टि हो। लगन, पंचम, नवम तथा पुत्रकारक गुरु पर पाप प्रभाव हो लगन से पंचम स्थान में तीन पाप ग्रहों और उन पर शत्रु ग्रह की दृष्टि हो। आठवें स्थान में शनि या सूर्य स्वक्षेत्री हो। तीसरे स्थान पर स्वामी तीसरे ही स्थान में पांचवें या बारहवें में हो और पंचम भाव का स्वामी छठे स्थान में चला गया हो।
जिस महिला जातक की कुंडली में लगन में मंगल एवं शनि इकट्ठे बैठे हों। लगन में मकर या कुम्भ राशि हो। मेष या वृश्चिक हो और उसमें चंद्रमा स्थित हो तथा उस पर पापग्रहों की दृष्टि हो।
पांचवें या सातवें स्थान में सूर्य एवं राहू एक साथ हों। पांचवें भाव का स्वामी बारहवें स्थान में व बारहवें स्थान का स्वामी पांचवें भाव में बैठा हो और इनमें से कोई भी पाप ग्रह की पूर्ण दृष्टि में हो।
आठवें स्थान में शुभ ग्रह स्थित हो साथ ही पांचवें तथा ग्यारहवें घर में पापग्रह हों। सप्तम स्थान में मंगल-शनि का योग हो और पांचवें स्थान का स्वामी त्रिक स्थान में बैठा हो।
पंचम स्थान में मेष या वृश्चिक राशि हो और उसमें राहू की उपस्थिति हो या राहू पर मंगल की दृष्टि हो। शनि यदि पंचम भाव में स्थित हो और चंद्रमा की पूर्ण दृष्टि में हो और पंचम भाव का स्वामी राहू के साथ स्थित हो।
मंगल दूसरे भाव में, शनि तीसरे भाव में तथा गुरु नवम या पंचम भाव में हो तो पुत्र संतान का अभाव होता है। यदि गुरु-राहू की युति हो। पंचम भाव का स्वामी कमजोर हो एवं लग्न का स्वामी मंगल के साथ स्थित हो अथवा लगन में राहू हो, गुरु साथ में हो और पांचवें भाव का स्वामी त्रिक स्थान में चला गया हो।
पंचम भाव में मिथुन या कन्या राशि हो और बंधु मंगल के नवमांश में मंगल के साथ ही बैठ गया हो और राहू तथा गुलिक लगन में स्थित हो। आदि-आदि कई योगों का वर्णन ज्योतिष ग्रंथों में मिलता है जो संतति सुख हानि करता है तथा कुंडली मिलान करते समय सुखी दाम्पत्य जीवन के लिए इन्हें विचार में लाना अति आवश्यक होता है।
पति या पत्नी में से किसी एक की कुंडली में संतानहीनता योग होता है तो दाम्पत्य जीवन नीरस हो जाता है। अनुभव में यह भी नहीं पाया गया है कि संतानहीनता योग वाली महिला की शादी संतति योग वाले पुरुष के साथ की जाए अथवा संतानहीन योग वाले पुरुष की शादी संतित योगा वाली महिला के साथ की जाए और इस प्रकार का कुयोग दूर हो जाए लेकिन यह कुयोग नहीं कटता और जीवन भर संतान का अभाव बना रहता है। ऐसी स्थिति में ईश कृपा, देव कृपा या संत कृपा ही इस कुयोग को काट सकती है। निम्र उपाय भी संतान सुख देने में सहायक होते हैं।
षष्ठी देवी का जप पूजन एवं स्त्रोत पाठ आदि का अनुष्ठान पुत्रहीन व्यक्ति को सुयोग पुत्र संतान देने में सहायक होता है।
संतान गोपाल मंत्र- ॐ क्लीं ॐ क्लीं देवकीसुत गोविंद वासुदेव जगत्पते। देहि ने तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं क्लीं क्लीं क्लीं ॐ का जप एवं संतान गोपाल स्रोत का नियमित पाठ भी संतति सुख प्रदान करने वाला होता है।
इसके अतिरिक्त भगवान शिव की आराधना एवं जप, पूजा, अनुष्ठान, कन्या दान, गौदान एवं अन्य यंत्र-तंत्र तथा औषधियां अपनाने से भी संतति सुख प्राप्त किया जा सकता है।
गुरु, माता-पिता, ब्राह्मण, गाय आदि की सेवा, पुण्य, दान, यज्ञ आदि संतानहीनता को मिटाने वाले होते हैं।
नवरात्रि में सर्ववाधाविनिर्मुक्तो धनधान्यसुतान्वित:। मनुष्यों मत्प्रसादेन भवि यति न संशय:।।
इस मंत्र से दुर्गा सप्तशती का नवचंडी या शतचंडी पाठ का अनुष्ठान भी संतान सुख देता है।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Santana yoga in the horoscope is such a yoga
Which is created by the planets and every person has a desire to get a good and cultured child in his life. For some people this wish is fulfilled in time and some have to wait for whole life and some people get children after delay. It all depends on the child yoga formed in the horoscope that when, how and at what time your child can be born.
Will you get a child at the right time or there will be delay and problem in getting a child or you will have little chance of getting a child. To know all this, we have to study the Santan Yoga formed in the horoscope and the planets and expressions related to the child, only then we can know something about it. So today, to answer all these questions, we are providing you the information about Santan Yoga formed in the horoscope in this article.
Every person, whether he is rich or poor, has a dream that his own lineage should go ahead and get good children. One should get such a child who can illuminate the name of his family and become a family lamp and by doing right deeds in life, he can bring glory to himself and his family, parents and family. This is the reason why people make many efforts to get children. There are some special conditions generated by planets in the horoscope, on the basis of which it can be ascertained that what kind of yogas are being created in the horoscope for a certain person to have a child.
We see many times that if a person is poor, even if he lacks money, he has more than one child, while if a person is very rich, he does not have any shortage of money, but to have children. He has to struggle and even after keeping the hope of having a child for a long time, many times he is not able to get a child, then that person remains very upset, so it can be said that the birth or absence of a child depends on the yogas present in the horoscope. Depending on and planetary obstructions can cause delay and trouble in getting a child, whereas a good position of planets in your horoscope can provide a good child at the right time.
In fact, everyone's dream is to dream of a child. Someone's wish is fulfilled very quickly and someone does not get the good news of getting a child even after trying a lot, then what are the planetary positions in which you will get a child or get a child late or get a child Will not happen. All these situations can be understood with the help of astrology because Santan Yog in the horoscope can reveal this mystery.
No matter how modern we become, but in present times also we wish to have children in our life because the main roots of any married relationship is to have children. This is the reason why when we get horoscopes matched before marriage, the possibility of having a child between the two is also kept in mind that after marriage, along with the good relationship between husband and wife, how many possibilities of having a child are created. Because many times it is seen that if a child is not born after marriage, then because of that, the tension and tension between the married couple increases.
However, on the contrary, there is another side that today everyone is running in the race of modernity. For this reason, both husband and wife pay more attention to their careers and usually think about marriage around the age of 30, when after attaining this age, the woman is more likely to have problems in pregnancy. It goes away and because of that there is a high possibility of having trouble in conceiving and giving birth to a child. The unbalanced eating habits of today's time only add to these problems.
Our horoscope, which we also call horoscope, is the main map or mirror of our life. It gives us information about our past, our present and our future. This gives information about the auspicious and inauspicious events that happen in the life of the native. This horoscope tells whether a person will get the happiness of a child or not and if he will get then in what way. That is, some people get a child easily, some get a child after medical treatment, some have to get IVF done and some just have to wait for the child. All this is possible due to the yogas created by various planets sitting in the horoscope and all this is also related to the deeds of our previous birth because whatever the planets are creating, all that is due to the deeds of our previous birth. Same result.
Which planets become obstacles in the happiness of children? Know the proper solution
According to the Vedas, the soul has been called Ajar-Amar. It has also been said in the Gita that, the way a man discards torn old clothes and wears new clothes. In the same way, this soul leaves the old dilapidated body and adopts a new body. We have the doctrine of reincarnation. Every living soul is born to certain parents according to their previous deeds and the position of the planets and constellations in the sky at the time of birth is determined according to the celestial map of the person's life. Which astrology gives the name of Janmang or Kundli.
A skilled astrologer knows a person's past, future, nature and character through astrology from birth. Birth is the mirror of a person's entire life. Houses outside the horoscope are related to different areas of life, but here I am presenting only the children's area related to the fifth house to the readers.
Wisdom Prabandhatmajmantra Vidya Vinaygarbha Status Policy Institute:.
Sutabhidhane Bhavane Narana Horagamagyai: Parichintaniyam.
jatakabharanam
Wisdom, management, children, mantra (secret thoughts), condition of the womb, policy etc. auspicious thoughts should be done from the fifth house. The zodiac sign of the fifth house and the Lord of the fifth house, in which zodiac sign and place is the Lord of the fifth house and which planets are situated with it. Which planets have an eye on the fifth house, son's factor Guru, ninth house and position of ninth house, ninth house is fifth from fifth.
Hence it is also called the place of grandson. Which houses have aspect on the lord of the fifth house, is the lord of the fifth house a factor or a factor, is it a benefic planet or a visible planet and the dasha, antardasha and pratyant dasha related to the fifth house etc.
Santandhipate: Panchshasthari: Fastivekhle.
Putrobhavo bhavettasya if you don't go to life.
If there is only a malefic planet in 5/6/10 from fifth lord, then she does not have children, even if she does, she does not survive.
Mandsya Varge Sutabhav Sanstha Nishakarsthep Ch Vikshitemin.
दिवकरेनोशनसा नरस्क पुनरभावसाम्भव सूनुलब्धे।
If there is square of Saturn in the fifth house and the Moon is sitting in it and aspected by Sun or Venus, then he will have a son (born after marrying a widow).
Navanshka: Pancham Bhav Sanstha Yavanmitai: Papakhagai: Dradrishta:.
Nashyanti garbh: khalu tatpramanashche dixitam no shubhakhecharendre.
As many malefic planets are visible on the fifth house, Navamsa, the number of pregnancies are destroyed, but if there is no aspect of auspicious planet on it.
भूनंदनों नदनभाव्यातो जातं च जातं तणायं निहण्टी।
Drishte Yada Chitra Shikhandijen Bhrigo: Suten Prathamopannam.
If there is only Mars in the fifth house, then the child dies repeatedly. If there is aspect of Jupiter or Venus, only one progeny is destroyed and the other progeny survives. Bandhya Yoga, Kak Bandhya Yoga, Vishya Kanya Yoga, Mrityvatsa Yoga, Santat Badha Yoga and Abortion Yoga in the horoscope of women deprive them of the happiness of children. Some of these types of yoga are listed below:
Due to the presence of malefic planets in the fifth and ninth place due to Lagna and Moon Lagna and the sight of the enemy planet on it. If there is a malefic effect on the Ascendant, fifth, ninth and son-in-law Jupiter, then there should be three malefic planets in the fifth place and the sight of enemy planets on them. Saturn or Sun should be in the eighth position. The lord of the third house should be in the fifth or twelfth house in the third house and the lord of the fifth house should have moved to the sixth house.
In the horoscope of the female Jatak, Mars and Saturn are sitting together in passion. There should be Capricorn or Aquarius in passion. Aries or Scorpio and Moon is situated in it and it is aspected by malefic planets.
Sun and Rahu should be together in the fifth or seventh place. The lord of the fifth house should be sitting in the twelfth house and the lord of the twelfth house should be in the fifth house and any of these should be in full aspect of the malefic planet.
There should be auspicious planets in the eighth house, as well as malefic planets in the fifth and eleventh house. There should be a conjunction of Mars and Saturn in the seventh house and the lord of the fifth house should be sitting in the sacral house.
Aries or Scorpio should be in the fifth place and Rahu should be present in it or Rahu should be aspected by Mars. If Saturn is located in the fifth house and is in full aspect of the Moon and the lord of the fifth house is located with Rahu.
If Mars is in the second house, Saturn is in the third house and Guru is in the ninth or fifth house, then there is a lack of son. If there is an alliance of Guru-Rahu. The lord of the fifth house is weak and the lord of the ascendant is situated with Mars or Rahu is in the ascendant, Jupiter is with him and the lord of the fifth house has gone to the sacral place.
Gemini or Virgo should be in the fifth house and the brother should sit with Mars in the Navamsa of Mars and Rahu and Gulik should be situated in Lagna. Many yogas, etc., are described in astrological texts, which harm the happiness of children, and it is very important to consider them for a happy married life while matching horoscopes.
If there is childlessness in the horoscope of one of the husband or wife, then the married life becomes monotonous. It has also not been found in experience that marriage of a woman with childless yoga to a man with childless yoga or marriage of a man with childless yoga to a woman with childless yoga will remove this type of bad yoga, but this is not a bad yoga. There is a lack of children throughout life. In such a situation, only God's grace, God's grace or saint's grace can cut off this evil. Humble measures are also helpful in giving happiness to children.
Rituals of chanting, worshiping Shashthi Devi and reciting sources etc help a childless person to get a successful son.
Santan Gopal Mantra - Om Clean Om Clean Devkisut Govind Vasudev Jagatpate. Chanting of Dehi Ne Tanayam Krishna Tvamaham Sharanam Klein Klein Klein Om and regular recitation of Santan Gopal Source also gives happiness to children.
Apart from this, child happiness can also be achieved by worshiping Lord Shiva and chanting, worship, rituals, daughter donation, cow donation and adopting other instruments and medicines.
Guru, parents, Brahmin, service to cow etc., charity, charity, yagya etc. are the ones to eradicate childlessness.
Sarvvadhavinirmukto Dhandhaanyasutaanvit in Navratri. Humans Matprasaden Bhavi Yeti no doubt.
The ritual of Navchandi or Shatchandi recitation of Durga Saptshati with this mantra also gives happiness to children.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment