Prostitution yoga in birth chart
जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग
ज्योतिष शास्त्र के माध्यम से जीवन की छोटी से लेकर बड़ी सच्चाई तक जानी जा सकती है। यहां तक की अवैध संबंध जैसे विषय पर भी स्पष्टता मिलती है। चन्द्रमा मन का कारक होता है और कामवासना मन से जागती है। लग्न व्यक्ति स्वयं होता है पंचम भाव प्रेमिका और सप्तम भाव पत्नी का होता है एवं शुक्र भोग विलास का कारक है, शनि, राहू, मंगल और पंचम भाव, पंचमेश, द्वादश और द्वादशेष का आपस में संबंध होना जातक के विवाह पूर्व एवं पश्चात् अवैध संबंध स्थापित करवाते हैं। जन्म कुंडली में सप्तम भाव पर शनि की चन्द्रमा के साथ युति जहां जातक को मानसिक रूप से पीड़ित करती है, वहीं प्रेम संबंध भी करवाती है। कुछ ऐसे ज्योतिषीय योग होते हैं, जिनके जन्म कुंडली में होने से, जातक के अवैध संबंधों और कामुक होने का संकेत मिलता है
जन्म कुंडली में शनि और शुक्र की युति, वैवाहिक जीवन में किसी अन्य का आना बताती है। पंचम भाव में शनि, शुक्र और मंगल की युति अवैध संबंध का निर्माण करती है।
हमारे समाज का बेहद कड़वा सच है वैश्यावृत्ति। कानून के प्रतिबंध के बावजूद भी वैश्यावृत्ति का व्घ्यापार सभी जगह खूब फलता-फूलता है। ग्रहों की दशा का प्रभाव भी महिलाओं के देह मंगल और शुक्र ऐसे दो ग्रह है, जब इनकी युति बनती है तो वैवाहिक जीवन तो डिस्टर्ब होता ही है, साथ ही गैर महिला के प्रति पुरूषों का आकर्षण बढ़ता है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, कुंडली में ग्रहों का खास योग किसी महिला को वेश्यावृत्ति की ओर धकेल सकता है। यही नहीं, ऐसे ज्यादातर मामलों में महिला को उसके प्रेमी द्वारा बहला-फुसलाकर देह व्यापार के गंदे धंधे में धकेल दिया जाता है। यदि कुंडली में प्रेम प्रसंग और धोखेबाज प्रेमी का योग हो, महिलाओं के व्यापार में फंसने का ज्योतिषीय कारण होता है।
ग्रहों की निम्न विशेष स्थिति में महिलाएं देह व्घ्यापार करने पर मजबूर हो जाती हैं।
1. जिस युवक युवती की कुंडली में चैथे भाव में शुक्र तथा मंगल इकट्ठे होंगे , तो वह अत्यधिक कामुक होगा । किसी नजदीकी सम्बन्धी से सेक्स सम्बन्ध होने के कारण उसका अपना ग्रहस्थ जीवन डंावाडोल होता है। चतुर्थ भाव सुख स्थान का है ।
2.-जिसकी कुंडली में चैथे भाव में पाप ग्रह हों , वह रोमांस करने वाला होता है ।चतुर्थ में पाप ग्रह होना अन्य जगह सेक्स सम्बन्ध होना कारण है ।
3. जातक जातिका की कुंडली में गुरू और शुक्र समसप्तक हो तो भी वे योग है, जातक के मामले में यदि मंगल और शुक्र समसप्तक हो तो भी जातक अतिकामुक हो।
4. धनु, मीन लग्न वाले स्त्री पुरूषों को शय्या सुख अन्यत्र खोजने की आवश्यकता पड़ती है।
5. किसी भी जातक की लग्न कुंडली में मंगल ़शुक्र की युति काम वासना को उग्र कर देती है।
6. यदि लग्न और बारहवें भाव के स्वामी एक हो कर केंद्र त्रिकोण में बैठ जाएँ या एक दूसरे से केंद्रवर्ती हो या आपस में स्थान परिवर्तन कर रहे हों तो पर्वत योग का निर्माण होता है वहीं अत्यंत कामी और कभी कभी पर स्त्री गमन करने वाला भी होता है ।
7. यदि लग्न का स्वामी बारहवें भाव में हो तथा बारहवें भाव का स्वामी लग्न में हो , तो ऐसे कुंडली वाला चाहे युवक हो या युवती अत्यंत सेक्सी प्रवृति के होते हैं । क्योंकि द्वादश भाव दूसरी स्त्री के सेक्स सुख का भी स्थान कहलाता है ।
वेश्या बनने के योग-
1. यदि किसी महिला की कुंडली में सातवें, आठवें और दसवें घर में बुध या शुक्र ग्रह विराजमान हों तो उस स्त्री के वैश्यावृत्ति के व्यापार में आने के योग बनते हैं। वैश्यावृत्ति के लिए शुक्र और मंगल अधिक प्रभावकारी होते हैं। शुक्र और मंगल के दसवें और सातवें भाव में होने पर ऐसा होना संभव है।
2.-जिस इंसान की कुडली मे चाहे वह महिला हो या पुरूष 7 वां भाव और 8 वां भाव मंगल शुक्र से संबंधित हो या मंगल लग्न भाव में और चंद्रमा 7 वां भाव में हो वह इंसान बहुत कामुक होता है इसके साथ राहु हो जाये।
3. इस संबंध में महिला की कुंडली के सातवें, आठवें और दसवें भावों में बुध अथवा शुक्र विराजमान हों तो इस बात की काफी संभावना होती है कि वह महिला वेश्यावृत्ति में चली जाए। खासतौर पर यदि शुक्र और मंगल कुंडली के सातवें अथवा दसवें भाव में विराजमान हों। यह योग अगर अन्य क्रूर ग्रहों की युति एवं दृष्टि से बने तो महिला का जीवन तबाह हो जाता है। उसे अपने जीवन का काफी समय वेश्यावृत्ति में बिताना पड़ता है।
4. -उच्च का चंद्रमा गंदे प्रेम प्रसंग में सफलता प्रदान करता है लेकिन यही जब नीच राशि में स्थित होता है तो जीवन में वेश्यावृ़ित्त लेकर आता है।
5. अगर महिला की कुंडली में नीच का चंद्रमा हो और अन्य ग्रह शुभ न हों तो वह भविष्य में देह व्यापार का मार्ग चुन लेती है। इस प्रकार शुक्र, मंगल और चंद्रमा का व्यापारिक देह संबंध महिला के जीवन की राह निर्धारित करता है।
6. -तुला राशि में चन्द्रमा और शुक्र की युति जातक की काम वासना को कई गुणा बड़ा देती है । अगर इस युति पर राहु-मंगल की दृष्टि भी तो जातक अपनी वासना की पूर्ति के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।
7. शनि और राहु का संबंध ज्योतिष शास्त्र में अशुभं माना जाता। यह महिलाओं के लिए बहुत कष्टपूर्ण होता है। इन दोनों ग्रहों का संबंध वेश्यावृत्ति का योग बनाता है।
8. इसी प्रकार अष्टम में शुक्र या शनि, शुक्र व मंगल की युति किसी महिला के जीवन का कड़ा इम्तिहान लेती है और उसे देह व्यापार में धकेल देती है। शुक्र और राहु का योग भी वेश्यावृत्ति के लिए जिम्मेदार होता है।
9. किसी महिला की कुंडली में शुक्र और मंगल का आपस में संबंध हो अथवा यह दोनों ग्रह पीडित हों।
10. कुंडली में चंद्रमा ग्रह नीच स्थान में अथवा पीडित हो तो भी स्त्री के देह व्घ्यापार में आने की संभावना प्रबल हो जाती है।
11. शुक्र ग्रह का अष्टम भाव में होना, शनि-शुक्र की युति होना और शनि, शुक्र और मंगल की युति होने पर।
12. जिस स्त्री की कुंडली में शुक्र और राहु की युति बन रही हो उसके देह व्घ्यापार से जुड़ने की संभावना रहती है।
13. कुंडली में अष्टमेश का प्रबल होना, चंद्रमा बारहवें भाव में उपस्थित होना एवं दशम भाव में राहु का उपस्थित होना बहुत ज्यादा खराब स्थिति को दर्शाता है। शनि और राहु के संबंध में भी वैश्यावृत्ति के योग बनते हैं।
क्या होता है व्यभिचारी योग?
आपको बता दें कि जब कोई पुरुष या महिला अपनी कामवासना के कारण खुद को दूसरे व्यक्ति को समर्पण कर देता है। और वह अपने साथी के साथ धोखा करता है, तो वह व्यभिचारी योग कहलाता है। साथ ही इस योग के कारण जातक को समाज में अपने मान-प्रतिष्ठा के खराब होने का भी कोई डर नहीं रहता। साथ ही व्यक्ति इस योग के कारण परिवार,बच्चे,पति किसी पर भी ध्यान नहीं देते हैं।
ज्योतिष के यह योग बनाते हैं चरित्रहीन
वर्तमान समय में देश में दुष्कर्म की घटनाओं में वृद्धि हुई है। काम-क्रोध आदि षड्विकार सभी मनुष्यों में पाए जाते हैं। 'काम' (सेक्स) को जीवन का अभिन्न अंग माना गया है। 'काम' सृष्टि परिचालन का आधार है। किंतु जब व्यक्ति के जीवन में 'काम' (सेक्स) असंयमित व अनियंत्रित होकर अपनी सीमाओं का उल्लंघन कर जाता है तब यह समाज में व्यभिचार का कारण बनता है।
व्यक्ति के चारित्रिक पतन के लिए देश-काल-परिस्थिति, समाज व शिक्षा व्यवस्था सभी कारक हो सकते हैं किंतु ज्योतिषीय ग्रहयोग भी व्यक्ति के चारित्रिक पतन के अहम कारक होते हैं। जन्म पत्रिका में कुछ विशेष ग्रह योगों के सृजन से जातक चारित्रिक रूप से पतित होकर व्यभिचारी तक बन जाता है।
ऐसा जातक अपनी वासनापूर्ति के लिए सामाजिक मर्यादाओं व सीमाओं को लांघने में तनिक भी संकोच नहीं करता। यदि इस प्रकार के ग्रहयोग जन्म पत्रिका में हों, तो व्यक्ति को अत्यंत सावधान रहना चाहिए।
ज्योतिष में शुक्र को भोग-विलास का कारक माना गया है। शुक्र प्रधान व्यक्तियों में काम-भावना का अतिरेक पाया जाता है। यदि जन्म पत्रिका में शुक्र नीचराशिस्थ हो, चन्द्र नीचराशिस्थ हो एवं शुक्र व चन्द्र पर क्रूर ग्रहों, विशेषकर मंगल का प्रभाव हो तो यह योग व्यक्ति को चारित्रिक रूप से पतित कर देता है। मंगल एक क्रूर व उत्तेजनात्मक ग्रह है।
जब मंगल का प्रभाव शुक्र पर पड़ता है तब व्यक्ति अपनी लैंगिक आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए किसी भी सीमा का उल्लंघन कर सकता है। शुक्र-मंगल युति, मंगल का शुक्र की राशि में स्थित होना, शुक्र-मंगल का दृष्टि संबंध आदि योग भी व्यक्ति के चारित्रिक पतन का कारण बनते हैं, वहीं यदि इन ग्रहयोगों के साथ राहु-केतु का लग्न या लग्नेश पर प्रभाव हो तो व्यक्ति आपराधिक प्रवृत्ति का होकर अपनी वासनापूर्ति करता है।
इन योगों में जातक को विपरीत लिंगियों के कारण लांछन लगता है। अत: यदि जन्म पत्रिका में इन ग्रह योगों का सृजन हो तो व्यक्ति को तत्काल इन दुर्योगों की विधिवत शांति करवाकर अत्यंत संयमित होकर अपना जीवन-यापन करना चाहिए।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Prostitution yoga in birth chart
From small to big truth of life can be known through astrology. Even on a topic like illegal relationship, there is clarity. The moon is the factor of the mind and lust arises from the mind. Ascendant person himself is the fifth house of his girlfriend and seventh house of his wife and Venus is the factor of pleasures and luxury, Saturn, Rahu, Mars and fifth house, fifth house lord, twelfth lord and twelfth lord have relationship with each other before and after marriage. Get them installed. The conjunction of Saturn with the Moon in the seventh house in the horoscope, where the native suffers mentally, also leads to a love affair. There are some such astrological yogas, whose existence in the birth chart, indicates the person's illegal relations and sensuality.
The combination of Saturn and Venus in the birth chart indicates the arrival of someone else in the married life. The combination of Saturn, Venus and Mars in the fifth house creates an illegal relationship.
Prostitution is the bitter truth of our society. Despite the ban of the law, the trade of prostitution flourishes everywhere. Mars and Venus are two such planets in the body of women, when their alliance is formed, then the married life is not only disturbed, but also the attraction of men towards non-women increases. According to astrology, the special combination of planets in the horoscope can push a woman towards prostitution. Not only this, in most of such cases the woman is coaxed by her lover and pushed into the dirty business of prostitution. If there is a combination of love affair and cheating lover in the horoscope, there is an astrological reason for women getting trapped in business.
In the low special position of the planets, women are forced to do prostitution.
1. The young man and woman in whose horoscope Venus and Mars will be together in the fourth house, then he will be very sensual. Due to having sexual relations with a close relative, his own planetary life gets shaken. The fourth house is of the place of happiness.
2.- The one who has malefic planets in the fourth house in his horoscope, he is romantic. Having malefic planets in the fourth house is the reason for sex relations elsewhere.
3. Even if Jupiter and Venus are in conjunction in the horoscope of the native, they are Yoga, in the case of the native, even if Mars and Venus are in conjunction, the person may be hypersexual.
4. Sagittarius, Pisces ascendant women and men need to find bed happiness elsewhere.
5. The conjunction of Mars and Venus in the Ascendant Kundli of any Jatak makes the work-lust fierce.
6. If the lords of the ascendant and the twelfth house unite and sit in the center triangle or are central to each other or are changing places with each other, then Parvat Yoga is formed, while extremely lustful and sometimes feminine also. It happens .
7. If the lord of the Ascendant is in the twelfth house and the lord of the twelfth house is in the Ascendant, then the person with such a horoscope, be it a young man or a young woman, is of very sexy nature. Because the twelfth house is also called the place of sexual pleasure of another woman.
Yoga to become a prostitute-
1. If the planets Mercury or Venus are present in the seventh, eighth and tenth house in a woman's horoscope, then there are chances of that woman entering the business of prostitution. Venus and Mars are more effective for prostitution. This is possible when Venus and Mars are in the tenth and seventh house.
2.-The person in whose horoscope, whether it is a woman or a man, the 7th house and the 8th house is related to Mars and Venus, or if Mars is in the ascendant house and Moon is in the 7th house, that person is very sensual, Rahu becomes with it.
3. In this relation, if Mercury or Venus is present in the seventh, eighth and tenth house of a woman's horoscope, then there is a great possibility that she may go into prostitution. Especially if Venus and Mars are situated in the seventh or tenth house of the horoscope. If this yoga is formed with the conjunction and vision of other malefic planets, then the life of a woman gets ruined. She has to spend most of her life in prostitution.
4. The exalted moon gives success in dirty love affair, but when it is situated in a low sign, it brings prostitution in life.
5. If there is a debilitated moon in a woman's horoscope and other planets are not auspicious, then she chooses the path of prostitution in future. In this way, the business body relationship of Venus, Mars and Moon determines the path of a woman's life.
6. - The union of Moon and Venus in Libra increases the lust of the person many times. If Rahu-Mars aspect this alliance, then the person can go to any extent to fulfill his lust.
7. The relationship between Shani and Rahu is considered inauspicious in astrology. This is very painful for women. The relation of these two planets creates the sum of prostitution.
8. Similarly, the combination of Venus or Saturn, Venus and Mars in the eighth takes a tough test of a woman's life and pushes her into prostitution. The combination of Venus and Rahu is also responsible for prostitution.
9. In the horoscope of a woman, there should be a relation between Venus and Mars or both these planets should be afflicted.
10. Even if the planet Moon is debilitated or afflicted in the horoscope, the possibility of a woman getting into prostitution becomes strong.
11. When Venus is in the eighth house, Saturn-Venus conjunction and Saturn, Venus and Mars conjunction.
12. The woman in whose horoscope Venus and Rahu are being formed, there is a possibility of getting involved in prostitution.
13. The presence of Ashtamesh in the horoscope, the presence of Moon in the twelfth house and the presence of Rahu in the tenth house indicates a very bad situation. Prostitution is also formed in relation to Shani and Rahu.
What is adulterous yoga?
Let us tell you that when a man or a woman surrenders himself to another person because of his lust. And he cheats with his partner, then it is called Vyabhichari Yoga. Along with this, due to this yoga, the person does not have any fear of spoiling his reputation in the society. Also, due to this yoga, the person does not pay attention to family, children, husband.
This combination of astrology makes characterless
At present, there has been an increase in the incidents of rape in the country. Conspiracies like lust, anger etc. are found in all human beings. 'Kama' (sex) has been considered an integral part of life. 'Kama' is the basis of creation operation. But when 'Kama' (sex) in a person's life violates its limits by becoming unrestrained and uncontrollable, then it becomes the cause of adultery in the society.
Country-time-situation, society and education system can all be factors for a person's character decline, but astrological planets are also important factors for a person's character decline. Due to the creation of some special planetary yogas in the birth chart, the person degenerates characterarily and becomes an adulterer.
Such a person does not hesitate at all to cross social limits and boundaries for the fulfillment of his desires. If this type of planetary combination is present in the birth chart, then the person should be very careful.
In astrology, Venus has been considered the factor of enjoyment. Excess of work-spirit is found in Venus-dominated persons. If Venus is debilitated in the birth chart, Moon is debilitated and Venus and Moon are affected by malefic planets, especially Mars, then this yoga degenerates character. Mars is a cruel and provocative planet.
When Venus is under the influence of Mars, then a person can cross any limit to fulfill his sexual desires. Venus-Mars conjunction, Mars being situated in the zodiac sign of Venus, aspect relationship of Venus-Mars, etc. Yogas also cause character downfall of a person, whereas if Rahu-Ketu has influence on Lagna or Lagna lord along with these planetary yogas, then the person By being of criminal tendency, he fulfills his lust.
In these yogas, the person gets stigma because of the opposite gender. Therefore, if these planetary yogas are created in the birth chart, then the person should immediately lead his life in a very restrained manner after duly pacifying these bad yogas.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment