Placing Toran (Bandhanwar) at the door ,What is the importance of
द्वार पर तोरण (बंधनवार) लगाने
का क्या महत्व है!
नवरात्रि के दिनों में लोग अपने घर की साफ-सफाई करने के साथ उसे ट्रेडिशनल तरीके से डैकोरेट भी करती हैं। वहीं, फेस्टिवल में लोग मुख्य द्वार पर आम, गेंदे आदि तोरण यानि बंदनवार भी लगाते हैं। मगर, क्या आप जानते हैं कि मुख्य द्वार पर तोरण क्यों लगाई जाती है। यहां हम आपको यही बताएंगे कि मुख्य द्वार पर तोरण क्यों लगाई जाती है और इसे लगाने का महत्व क्या है...
क्यों लगाया जाता है तोरण?
पुराने समय से शादी, त्यौहार, दीवाली, बच्चे के जन्म या किसी भी शुभ मौके पर घर के मुख्य द्वार पर बंदनवार लगाने की परंपरा चली आ रही है। मान्यता है कि मुख्य द्वार पर तोरण लगाने से नाकारात्मक ऊर्जा घर के अंदर प्रवेश नहीं करती।
अलग-अलग तोरण लगाने के फायदे
आम के पत्तों का तोरण
मांगलिक कार्यों में आम के पत्तों घर के मुख्य द्वार पर आम के पत्तों का तोरण लगाया जाता है। माना जाता है कि इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आता है और शुभ काम में कोई विघ्न नहीं आता। साथ ही इससे घर में सुख व समृद्धि भी बनी रहती है।
गेंदे के फूल का तोरण
गेंदे के फूल का संबंध बृहस्पति ग्रह से होता है इसलिए आम के पत्तों के साथ गेंदे के फूल लगाना शुभ माना जाता है। इसकी महक से ना सिर्फ घर में पॉजिटिविटी आती है बल्कि यह घर में बुरी शक्तियों को प्रवेश करने से भी रोकता है।
धान की बालियों वाला तोरण
पुराने जमाने में घर को बुरी शक्तियों से बचाने के लिए मुख्य द्वार पर धान की बालियां वाला तोरण लगाते थे। वहीं, मान्यता है कि इससे घर में कभी धन-धान्य, अनाज की कमी नहीं होती।
अशोक के पत्तों का तोरण
माना जाता है कि अशोक के पत्तों का बंदनवार मुख्य द्वार पर लगाने से आर्थिक समस्याएं दूर होती है। साथ ही इससे मां लक्ष्मी की कृपा भी सदैव घर पर बनी रहती है।
ये तोरण भी होते हैं फायदेमंद
पॉजिटिव एनर्जी और घर में सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिए आप कौड़ी या सीप बंदनवार बनाकर भी लगा सकते हैं।
. कर्ज में डूबे हुए हैं या सेहत खराब रहती है तो घर की चौखट पर नारियल के रेशों का तोरण लगाएं।
. पीपल, आम या अशोक के पत्तों का तोरण लगाने से भी घर में बुरी शक्तियां प्रवेश नहीं करता। साथ ही इससे परिवार के सदस्यों में भी एकता बनी रहती है।
इस दिन शुभ होता है बंदनवार लगाना?
वैसे तो बंदनवार लगाने के लिए सभी दिन शुभ होते हैं
क्योंकि इसे खुद शुभता का प्रतीक माना जाता है। मगर, फिर भी आप मंगलवार के दिन मुख्य द्वार पर तोरण लगा सकते हैं।
घर के दरवाजे पर आम के पत्ते लगाना शुभ है या अशुभ, लगाने से पहले जरूर जान लें ये बातें
बात चाहे घर की सजावट की हो या फिर किसी शुभ काम की, घर के मुख्य द्वार को हमेशा आम की पत्तियों से ही सजाया जाता है। पर क्या आप जानते हैं इस वृक्ष की पत्तियों में ऐसा क्या खास है जो इन्हें हर शुभ काम में इस्तेमाल किया जाता है। आइए जानते हैं इसके पीछे छिपे कई अहम धार्मिक कारण।
भारतीय हिन्दू संस्कृति में आम के वृक्ष को पूजनीय माना जाता है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि इसके फल के अलावा इसकी लकड़ियां और पत्तियां भी बेहद लाभकारी और गुणकारी होती है।हिन्दू धर्म में आम के पेड़ की लकड़ियों का इस्तेमाल समिधा के रूप में किया जाता है।माना जाता है इस लकड़ी को घी के साथ जलाने पर घर में सकात्मक ऊर्जा का वास होता है। इस पेड़ की पत्तियों को घर के मुख्य दरवाजे पर लटकाने से घर में सुख और समृद्धि बढ़ने के साथ सभी मंगल कार्य निर्विघ्न पूरे हो जाते हैं।
धार्मिक मान्यतानुसार आम हनुमान जी का प्रिय फल है इसीलिए जहां आम और आम के पत्ते होते है वहां हनुमान जी की विशेष कृपा बनी रहती है। शास्त्रों में भी दरवाजें पर आम के पत्तों को लटकाना अत्यंत शुभ माना गया है।
हमारी भारतीय संस्कृति में आम के पेड़ की लकड़ियों का उपयोग समिधा के रूप में वैदिक काल से ही किया जा रहा है। माना जाता है कि आम की लकड़ी, घी, हवन सामग्री आदि का हवन में उपयोग करने से वतावरण में सकारात्मकता बढ़ती है।
घर के प्रवेश द्वार पर आम की पत्तियां लटकाने से घर में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति के साथ सकारात्मक ऊर्जा घर में आती है। बाहर से आने वाली हवा जब भी इन पत्तियों का स्पर्श कर घर में घुसती है तो वह सकारात्मक कणों को भी अपने साथ लाती है।
आम की पत्तियों से टकराकर घर में घुसने वाली हवा घर में सुख और समृद्धि लाती है। माना जाता है और ऐसे घर को कलह कभी भी जकड़ नहीं सकती। इसके अलावा ऐसा भी माना जाता है कि प्रवेश द्वार पर आम की पत्तियां लटकाने से बिना विघ्न सारे मांगलिक कार्य पूरे हो जाते हैं। इसलिए तो कोई भी शुभ कार्य करते समय सबसे पहले घर के दरवाजे पर आम के पत्तों को लटकाया जाता है।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Placing Toran (Bandhanwar) at the door ,What is the importance of
During the days of Navratri, people clean their house and also decorate it in a traditional way. At the same time, in the festival, people also put mangoes, marigold etc. toran i.e. Bandanwar at the main gate. But, do you know why a pylon is placed at the main gate. Here we will tell you why the pylon is installed at the main gate and what is the importance of installing it…
Why is Toran installed?
From time immemorial, on the occasion of marriage, festival, Diwali, birth of a child or any auspicious occasion, the tradition of putting bandanwar on the main door of the house is going on. It is believed that negative energy does not enter inside the house by placing a pylon on the main door.
Benefits of installing different pylons
archway of mango leaves
In auspicious works, a pylon made of mango leaves is placed at the main entrance of the house. It is believed that this brings positive energy to the house and there is no hindrance in auspicious work. Along with this, happiness and prosperity also remains in the house.
marigold flower arch
Marigold flowers are related to the planet Jupiter, so planting marigold flowers with mango leaves is considered auspicious. Its smell not only brings positivity in the house, but it also prevents evil forces from entering the house.
archway with rice spikes
In the olden days, to protect the house from evil forces, a toran with paddy earrings was placed at the main door. At the same time, it is believed that due to this there is no shortage of money-grains and grains in the house.
Ashoka's archway
It is believed that applying Ashoka's leaves on the main gate removes economic problems. Along with this, the blessings of Goddess Lakshmi always remain at home.
These pylons are also beneficial
To maintain positive energy and happiness and prosperity in the house, you can also make a cowrie or oyster bandanwar and apply it.
, If you are in debt or have bad health, then put a coconut fiber toran on the door frame of the house.
, Even by installing a pylon of Peepal, Mango or Ashoka leaves, evil forces do not enter the house. Along with this, unity among the family members also remains.
Is it auspicious to wear bandanwar on this day?
By the way, all days are auspicious to wear bandanwar.
Because it itself is considered a symbol of auspiciousness. But, still you can install Toran at the main gate on Tuesday.
It is auspicious or inauspicious to put mango leaves on the door of the house, before applying it must know these things
Whether it is about home decoration or any auspicious work, the main door of the house is always decorated with mango leaves. But do you know what is so special about the leaves of this tree that they are used in every auspicious work. Let's know many important religious reasons hidden behind it.
In Indian Hindu culture, the mango tree is considered sacred. This is also because apart from its fruit, its wood and leaves are also very beneficial and beneficial. In Hinduism, the wood of the mango tree is used as Samidha. It is believed that burning this wood with ghee Positive energy resides in the house. By hanging the leaves of this tree on the main door of the house, happiness and prosperity in the house increases and all auspicious works get completed smoothly.
According to religious belief, mango is the favorite fruit of Hanuman ji, therefore, where there are mangoes and mango leaves, Hanuman ji's special blessings remain there. Even in the scriptures, hanging mango leaves on the doors is considered very auspicious.
In our Indian culture, the wood of the mango tree is being used as Samidha since the Vedic period. It is believed that using mango wood, ghee, havan material etc. in Havan increases positivity in the environment.
Hanging mango leaves at the entrance of the house brings positive energy with everyone who enters the house. Whenever the air coming from outside touches these leaves and enters the house, it also brings positive particles along with it.
The wind entering the house after colliding with the mango leaves brings happiness and prosperity to the house. It is believed that discord can never engulf such a house. Apart from this, it is also believed that by hanging mango leaves at the entrance, all auspicious works are completed without any hindrance. That's why while doing any auspicious work, first of all mango leaves are hung at the door of the house.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment