Maa favorite food is different every day in Navratri


मां के नव नवरात्रि में हर दिन का मां का प्रिय भोग अलग होता है

नवरात्र हिंदू धर्म का एक खास और महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है। चैत्र नवरात्र इस वर्ष 22 मार्च दिन  बुधवार से शुरू होगी और 30 मार्च  दिन बृहस्पतिवार तक पूरे 9 दिनों की रहेगी। चैत्र नवरात्र पर इस बार कई शुभ योग भी बन रहे हैं। इस बार चैत्र नवरात्र में पांच सर्वार्थ सिद्धि, दो रवि योग का विशेष संयोग बन रहा है। इस शुभ योग में मां भवानी की पूजा करने पर विशेष फल की प्राप्ति होती है। वैसे तो माता को सच्चे मन से जो भी भोग लगाओ, वह ग्रहण कर लेती है लेकिन माता दुर्गा को नवरात्र को यह 9 भोग पसंद हैं। मान्यता है कि जगत जननी को इनका भोग लगाने से मनोकामना की पूर्ति होती है। साथ ही बुद्धि व धन-संपदा की भी वृद्धि होती है। आइए जानते हैं किस दिन माता को कौन सा भोग लगाएं...

माता का पहला स्वरूप

नवरात्र के पहले दिन मां के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा होती है। इस दिन मां को गाय के घी भोग लगाने चाहिए। इससे आरोग्य लाभ की प्राप्ति होती है।

माता का दूसरा स्वरूप

नवरात्र के दूसरे दिन मां के द्वितीय स्वरूप ब्रह्मचारिणी की पूजा होती है। इस दिन जगत जननी को शक्कर का भोग लगाना चाहिए। ऐसा करने से चिरायु का वरदान मिलता है।

माता का तीसरा स्वरूप

नवरात्र के तीसरे दिन मां के तृतीय स्वरूप चंद्रघंटा की पूजा की जाती है। इस दिन माता को दूध का भोग चढ़ाएं और उसे जरूरतमंद को दान कर देना चाहिए। ऐसा करने से ऐश्वर्य की वृद्धि होती है।

माता का चौथा स्वरूप

नवरात्र के चौथे दिन मां के चतुर्थ स्वरूप कुष्मांडा की पूजा की जाती है। इस दिन माता को मालपुआ का नैवेध अर्पण करना चाहिए और उसे जरूरतमंद को दान कर देना चाहिए। ऐसा करने से मनोबल बढ़ता है।

माता का पांचवा स्वरूप

नवरात्र के पांचवे दिन मां के पंचम स्वरूप स्कंदमाता की पूजा होती है। इस दिन जगत जननी को केले का भोग लगाना चाहिए। ऐसा करने से बुद्धि का विकास होता है।

माता का छठवां स्वरूप

नवरात्र के छठवें दिन मां के षष्टम स्वरूप कात्यानी की पूजा होती है। इस दिन मां भवानी को शहद का भोग लगाना चाहिए। ऐसा करने से सौंदर्य की प्राप्ति होती है।

माता का सातवां स्वरूप

नवरात्र के सातवें दिन मां के सप्तम स्वरूप कालरात्रि की पूजा होती है। इस दिन मां भवानी को गुड़ से निर्मित भोग अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से शोक से मुक्ति मिलती है।

माता का आठवां स्वरूप

नवरात्र के आठवें दिन मां के अष्टम स्वरूप महागौरी की पूजा की जाती है। इस दिन माता को नारियल का भोग लगाना चाहिए। ऐसा करने से मनुष्य की सभी इच्छाएं पूरी होती हैं।

माता का नौंवा स्वरूप

नवरात्र के नौवें दिन मां के नवम् स्वरूप सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। इस दिन माता को घर में बने हुए हलवा-पूड़ी और खीर का भोग लगाना चाहिए। ऐसा करने से मनुष्य के जीवन में सुख-शांति मिलती है।

इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

Maa favorite food is different every day in  Navratri

Navratri is considered a special and important festival of Hinduism.  This year Chaitra Navratri will start from 22nd March, Wednesday and will last for 9 days till 30th March, Thursday.  Many auspicious yogas are also being made this time on Chaitra Navratri.  This time, in Chaitra Navratri, a special combination of five Sarvartha Siddhis and two Ravi Yogas is taking place.  Worshiping Maa Bhavani in this auspicious yoga gives special results.  By the way, whatever bhog you offer to mother with a true heart, she accepts it, but mother Durga likes these 9 bhogs during Navratri.  It is believed that by offering them to the mother of the world, wishes are fulfilled.  Along with this, there is also an increase in intelligence and wealth.  Let us know on which day which food should be offered to the mother.

first form of mother

On the first day of Navratri, the first form of mother Shailputri is worshipped.  On this day mother should be offered cow's ghee.  This gives health benefits.

another form of mother

On the second day of Navratri, the second form of mother Brahmacharini is worshipped.  On this day, the mother of the world should be offered sugar.  By doing this one gets the boon of viva.

third form of mother

On the third day of Navratri, the third form of Maa Chandraghanta is worshipped.  Offer milk to mother on this day and donate it to the needy.  By doing this wealth increases.

fourth form of mother

On the fourth day of Navratri, the fourth form of Maa Kushmanda is worshipped.  On this day mother should offer Malpua's offering and donate it to the needy.  Doing this boosts morale.

fifth form of mother

Skandamata, the fifth form of the mother, is worshiped on the fifth day of Navratri.  On this day the mother of the world should be offered banana.  By doing this, intelligence develops.

sixth form of mother

On the sixth day of Navratri, the sixth form of Maa Katyani is worshipped.  Mother Bhavani should be offered honey on this day.  By doing this beauty is attained.

seventh form of mother

On the seventh day of Navratri, the seventh form of Maa Kalratri is worshipped.  On this day Maa Bhavani should be offered bhog made of jaggery.  By doing this one gets freedom from grief.

eighth form of mother

Mahagauri, the eighth form of the mother, is worshiped on the eighth day of Navratri.  On this day mother should be offered coconut.  By doing this all the wishes of man are fulfilled.

ninth form of mother

On the ninth day of Navratri, the ninth form of Mother Siddhidatri is worshipped.  On this day, mother should be offered home-made halwa-puri and kheer.  By doing this one gets happiness and peace in life.

Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist

www.astrojp.com,

www.astrojpsingh.com

Mob.9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance