Importance of Ghat (Kalash) installation


घट (कलश) स्थापना का महत्व 

कलश को सुख- समृद्धि, ऐश्वर्य देने वाला तथा मंगलकारी माना जाता है। कलश के मुख में भगवान विष्णु, गले में रुद्र, मूल में ब्रह्मा तथा मध्य में देवी शक्ति का निवास माना जाता है। नवरात्रि के समय ब्रह्मांड में उपस्थित शक्तियों का घट में आह्वान करके उसे कार्यरत किया जाता है। इससे घर की सभी विपदादायक तरंगें नष्ट हो जाती हैं तथा घर में सुख-शांति तथा समृद्धि बनी रहती है। 

घटस्थापना की सामग्री : जौ बोने के लिए मिट्टी का पात्र, यह वेदी कहलाती है। जौ बोने के लिए शुद्ध साफ की हुई मिट्टी जिसमें कंकर आदि न हो।

पात्र में बोने के लिए जौ (गेहूं भी ले सकते हैं), घटस्थापना के लिए मिट्टी का कलश (सोने, चांदी या तांबे का कलश भी ले सकते हैं।), कलश में भरने के लिए शुद्ध जल, गंगाजल, रोली, मौली, इत्र व पूजा में काम आने वाली साबुत सुपारी, दूर्वा, कलश में रखने के लिए सिक्का (चांदी या सोने का सिक्का भी रख सकते हैं), पंचरत्न (क्षमता अनुसार : हीरा, नीलम, पन्ना, माणक और मोती), पीपल, बरगद, जामुन, अशोक और आम के पत्ते (सभी न मिल पाए तो कोई भी 2 प्रकार के पत्ते ले सकते हैं), कलश ढंकने के लिए ढक्कन (मिट्टी का या तांबे का), ढक्कन में रखने के लिए साबुत चावल, नारियल, लाल कपड़ा, फूल माला, फल तथा मिठाई,  दीपक, धूप, अगरबत्ती आदि लें। 

पूरा करेंगे, इसके बाद ध्यान करें और देवी दुर्गा का आह्वान करें।

फिर पंचोपचार पूजा करें और इसके लिए आपको सरसों, तिल के तेल या देसी घी से दीया जलाना चाहिए। धूप (अगरबत्ती), फूल, पान, सुपारी, केला, नारियल, हल्दी, कुमकुम और कुछ मुद्रा के सिक्के चढ़ाएं।

अंत में भोग या नैवेद्य अर्पित करें।

जय अम्बे गौरी आरती गाकर पूजा का समापन करें।

नैवेद्य, भोग को प्रसाद के रूप में बांटें।

नवरात्रि घटस्थापना का महत्व

नवरात्रि के दौरान भक्त देवी दुर्गा और उनके विभिन्न रूपों की पूजा करते हैं, जिनमें शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंद माता, कात्यायनी, कालरात्रि, महा गौरी और सिद्धिदायिनी शामिल हैं। इसी के साथ भक्त देवी शक्ति के तीन रूपों, यानी दुर्गा, सरस्वती और लक्ष्मी की पूजा करते हैं ताकि उनका दिव्य आशीर्वाद प्राप्त हो सके।
इस त्योहार के दौरान परिवार और दोस्त अपनी परंपरा के अनुसार इसे मनाने के लिए इकट्ठे होते हैं। इस दौरान गुजरात में, डांडिया खेला जाता है और ज्यादातर लोग उपवास रखते हैं और अपना समय प्रार्थना में बिताते हैं। भारत के पूर्वी हिस्सों में नवरात्रि के त्योहार को दुर्गा पूजा के रूप में मनाया जाता है। उत्तर भारत में इसे नवरात्रि के नाम से ही मनाया जाता है। माता की भक्ति से भरे इन नौ दिनों का अंत दशहरा के साथ होता है, जिसके दौरान रावण के पुतले को जलाया जाता है, जो बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाता हैं।

नवरात्रि हिंदू धर्म की सबसे महत्वपूर्ण त्योहार में से एक है। और, घटस्थापना या कलश स्थापना नवरात्रि के दौरान सबसे महत्वपूर्ण अनुष्ठानों में से एक है। नवरात्रि के दौरान घटस्थापना का अत्यधिक महत्व है।

घटस्थापना - अनुष्ठान और महत्व

नवरात्रि सबसे बहुप्रतीक्षित हिंदू त्यौहार है जो नौ दिनों तक अत्यंत भक्ति और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। एक वर्ष में चार नवरात्रि होते हैं जिनमें शारदीय नवरात्रि और चैत्र नवरात्रि का बहुत अधिक महत्व है। कई अनुष्ठान और परंपराएं हैं जो इन दोनों नवरात्रि समारोहों के लिए समान हैं। ऐसा ही एक रिवाज है नवरात्रि घटस्थापना। शारदीय घटस्थापना, जैसा कि नाम से पता चलता है, इसमें घट या कलश की स्थापना होती है। यह अनुष्ठान नौ दिवसीय उत्सव की शुरुआत का प्रतीक है।

नवरात्रि कलश स्थापना शुभ मुहूर्त

राहू काल का समय 09:17 से 10:42 तक इस समय घटस्थपना से बचे।
अभिजीत मुहूर्त कलश स्थापना के लिए अति उत्तम होता है। जो मध्यान्ह 11:44 से 12:29 तक होगा।
चौघड़िया के अनुसार नवरात्री घट स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त 07:06 से 7:30 बजे।

आप के स्थानीय समयनुसार कुछ परिवर्तन हो सकता है उपयुक्त मुहूर्त के लिये अपने शहर का चौघड़िया देखे घट स्थापना का शुभ मुहूर्त देखने के लिए देखिए आज का चौघड़िया

चैत्र नवरात्रि तिथि 

वैदिक पंचांग के अनुसार प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 21 मार्च रात को 10 बजकर 52 मिनट से होगी। साथ ही इसका अंत अगले दिन 22 मार्च को रात 8 बजकर 21 मिनट पर होगा।

इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

Importance of Ghat (Kalash) installation

Kalash is considered to be the giver of happiness-prosperity, opulence and auspicious.  Lord Vishnu is believed to reside in the mouth of the Kalash, Rudra in the neck, Brahma in the root and Goddess Shakti in the middle.  At the time of Navratri, the powers present in the universe are invoked in the ghat and they are put to work.  This destroys all the harmful waves in the house and happiness, peace and prosperity remains in the house.

Material for Ghatasthapana: An earthen pot for sowing barley, it is called an altar.  Pure cleaned soil without pebbles etc. for sowing barley.

Barley for sowing in the vessel (wheat can also be taken), clay urn for Ghatasthapana (gold, silver or copper urn can also be taken.), pure water, gangajal, roli, molly, perfume to fill in the urn  And whole betel nut, durva, coin for keeping in the urn (silver or gold coin can also be kept), pancharatna (according to capacity: diamond, sapphire, emerald, manak and pearl), peepal, banyan, berries, which are useful in worship.  , Ashoka and mango leaves (if all are not available, any 2 types of leaves can be taken), lid (earthen or copper) to cover the urn, whole rice, coconut, red cloth, flowers to keep in the lid  Take garland, fruits and sweets, lamp, incense, incense sticks etc.

Will complete, after that meditate and invoke Goddess Durga.

Then do Panchopachar Puja and for this you should light a lamp with mustard, sesame oil or desi ghee.  Offer incense (incense sticks), flowers, paan, betel nut, banana, coconut, turmeric, kumkum and some currency coins.

In the end, offer Bhog or Naivedya.

Conclude the puja by singing Jai Ambe Gauri Aarti.

Distribute Naivedya, Bhog in the form of Prasad.

Significance of Navratri Ghatasthapana

Devotees worship Goddess Durga and her various forms during Navratri, including Shailputri, Brahmacharini, Chandraghanta, Kushmanda, Skanda Mata, Katyayani, Kalaratri, Maha Gauri and Siddhidayini.  Along with this, the devotees worship the three forms of Goddess Shakti, i.e. Durga, Saraswati and Lakshmi to receive her divine blessings.
During this festival family and friends get together to celebrate it according to their tradition.  During this time in Gujarat, Dandiya is played and most people keep a fast and spend their time in prayer.  In the eastern parts of India, the festival of Navratri is celebrated as Durga Puja.  In North India it is celebrated by the name of Navratri.  These nine days filled with devotion to the mother end with Dussehra, during which effigies of Ravana are burnt, signifying the victory of good over evil.

Navratri is one of the most important festival of Hinduism.  And, Ghatasthapana or Kalash Sthapana is one of the most important rituals during Navratri.  Ghatasthapana is of utmost importance during Navratri.

Ghatasthapana - Ritual and Significance

Navratri is the most awaited Hindu festival which is celebrated for nine days with utmost devotion and reverence.  There are four Navratris in a year, in which Sharadiya Navratri and Chaitra Navratri are of great importance.  There are many rituals and traditions that are common to both these Navratri celebrations.  One such custom is Navratri Ghatasthapana.  Sharadiya Ghatasthapana, as the name suggests, involves the setting up of Ghatas or Kalash.  This ritual marks the beginning of the nine-day festival.

Navratri Kalash installation auspicious time

Rahu Kaal time from 09:17 to 10:42 Avoid Ghatasthapana at this time.
Abhijeet Muhurta is very good for establishing Kalash.  Which will be from 11:44 to 12:29 in the afternoon.
According to Choghadiya, the auspicious time for Navratri Ghat Sthapana is 07:06 to 7:30.

There may be some change according to your local time, see your city's Chowghadiya for suitable Muhurta. To see the auspicious time of Ghat Sthapana, see today's Chowghadiya

chaitra navratri date

According to the Vedic calendar, Pratipada Tithi will start from 10:52 pm on March 21.  Also, it will end the next day on March 22 at 8.21 pm.

Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance