Importance, characteristics and way of celebrating Hindu New Year


हिन्दू नववर्ष का महत्व, विशेषताएं और मनाने का तरीका

हिन्दू नववर्ष की विशेषताएँ

हिन्दू नववर्ष हजारों वर्षो से हिन्दू धर्म के सबसे पवित्र एवं महत्वपूर्ण दिनों में शामिल रहा है। हिन्दू धर्म में नववर्ष को नवीनता का प्रतीक माना गया है एवं इस अवसर पर पूजा-पाठ एवं विभिन प्रकार के शुभ कार्यो को करने की परंपरा रही है। हिन्दू नववर्ष को विक्रम संवत कैलेंडर के आधार पर मनाया जाता है जिसकी शुरुआत उज्जैन के महान शासक विक्रमादित्य द्वारा शकों को पराजित करने के उपलक्ष में 58 ई. पू. (58 B.C) में की गयी थी।
वैज्ञानिक पद्धति से तैयार किया गया विक्रम संवत कैलेंडर पूर्ण रूप से वैज्ञानिक गणना पर आधारित है जहाँ नववर्ष को प्रतिवर्ष चैत्र माह में मनाया जाता है। चैत्र माह में प्रकृति में चारों ओर उत्साह एवं सौंदर्य प्रदर्शित होता है एवं बसंत ऋतु का आगमन होता है। हिन्दू नववर्ष के अवसर पर सम्पूर्ण प्रकृति ही नए साल का स्वागत करने के लिए तैयार प्रतीत होती है। आध्यात्मिक दृष्टि से भी हिन्दू नववर्ष को अत्यंत पवित्र दिवस के रूप में मनाया जाता है।

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को सृष्टि का निर्माण हुआ था था, इसलिए इस दिन हिन्दू नववर्ष के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन को संवत्सरारंभ, गुडीपडवा, युगादी, वसंत ऋतु प्रारंभ दिन आदी नामों से भी जाना जाता है। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को नववर्ष मनाने के नैसर्गिक, ऐतिहासिक एवं आध्यात्मिक कारण हैं। सनातन संस्था की ओर से जारी लेख में हिन्दू नववर्ष के महत्व और इस त्यौहार के बारे में विस्तार से बताया गया है।

चैत्र प्रतिपदा को वर्षारंभ दिन अर्थात नववर्ष क्यों मनाए?

वर्षारंभ का दिन अर्थात नववर्ष दिन। इसे कुछ अन्य नामों से भी जाना जाता है, जैसे- संवत्सरारंभ, विक्रम संवत् वर्षारंभ, वर्षप्रतिपदा, युगादि, गुडीपडवा इत्यादि। इसे मनाने के अनेक कारण हैं।

वर्षारंभ मनाने का नैसर्गिक कारण
भगवान श्रीकृष्ण अपनी विभूतियों के संदर्भ में बताते हुए श्रीमद्भगवद्गीता में कहते हैं
बृहत्साम तथा साम्नां गायत्री छन्दसामहम् । मासानां मार्गशीर्षोऽहमृतूनां कुसुमाकरः ।। (श्रीमद्भगवद्गीता – 10.35)

इसका अर्थ है,

'सामों में बृहत्साम मैं हूं। छंदों में गायत्री छंद मैं हूं। मासों में अर्थात्‌ महीनों में मार्ग शीर्ष मास मैं हूं और ऋतुओं में वसंतऋतु मैं हूं।'

सर्व ऋतुओं में बहार लानेवाली ऋतु है, वसंत ऋतु। 
इस काल में उत्साहवर्धक, आह्लाददायक एवं समशीतोष्ण वायु होती है। शिशिर ऋतु में पेडों के पत्ते झड़ चुके होते हैं, जबकि वसंत ऋतु के आगमन से पेडों में कोंपलें अर्थात नए कोमल पत्ते उग आते हैं, पेड-पौधे हरे-भरे दिखाई देते हैं । कोयल की कूक सुनाई देती है। इस प्रकार भगवान श्रीकृष्णजी की विभूतिस्वरूप वसंत ऋतु के आरंभ का यह दिन है।

वर्षारंभ मनाने का ऐतिहासिक कारण

- शकोंने हूणोंको पराजित कर विजय प्राप्त की एवं भारतभूमि पर हुए आक्रमण को मिटा दिया - शालिवाहन राजा ने शत्रु पर विजय प्राप्त की और इस दिन से शालिवाहन पंचांग प्रारंभ किया

हिन्दू नववर्ष का महत्व, विशेषताएं और मनाने का तरीका

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को सृष्टि का निर्माण हुआ था था, इसलिए इस दिन हिन्दू नववर्ष के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन को संवत्सरारंभ, गुडीपडवा, युगादी, वसंत ऋतु प्रारंभ दिन आदी नामों से भी जाना जाता है। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को नववर्ष मनाने के नैसर्गिक, ऐतिहासिक एवं आध्यात्मिक कारण हैं। सनातन संस्था की ओर से जारी लेख में हिन्दू नववर्ष के महत्व और इस त्यौहार के बारे में विस्तार से बताया गया है।

चैत्र प्रतिपदा को वर्षारंभ दिन अर्थात नववर्ष क्यों मनाए?

वर्षारंभ का दिन अर्थात नववर्ष दिन। इसे कुछ अन्य नामों से भी जाना जाता है, जैसे- संवत्सरारंभ, विक्रम संवत् वर्षारंभ, वर्षप्रतिपदा, युगादि, गुडीपडवा इत्यादि। इसे मनाने के अनेक कारण हैं।

वर्षारंभ मनाने का नैसर्गिक कारण
भगवान श्रीकृष्ण अपनी विभूतियों के संदर्भ में बताते हुए श्रीमद्भगवद्गीता में कहते हैं
बृहत्साम तथा साम्नां गायत्री छन्दसामहम् । मासानां मार्गशीर्षोऽहमृतूनां कुसुमाकरः ।। (श्रीमद्भगवद्गीता – 10.35)
इसका अर्थ है, 'सामों में बृहत्साम मैं हूं। छंदों में गायत्री छंद मैं हूं। मासों में अर्थात्‌ महीनों में मार्ग शीर्ष मास मैं हूं और ऋतुओं में वसंतऋतु मैं हूं।'

सर्व ऋतुओं में बहार लानेवाली ऋतु है, वसंत ऋतु। इस काल में उत्साहवर्धक, आह्लाददायक एवं समशीतोष्ण वायु होती है। शिशिर ऋतु में पेडों के पत्ते झड़ चुके होते हैं, जबकि वसंत ऋतु के आगमन से पेडों में कोंपलें अर्थात नए कोमल पत्ते उग आते हैं, पेड-पौधे हरे-भरे दिखाई देते हैं । कोयल की कूक सुनाई देती है। इस प्रकार भगवान श्रीकृष्णजी की विभूतिस्वरूप वसंत ऋतु के आरंभ का यह दिन है।

वर्षारंभ मनाने का ऐतिहासिक कारण

- शकोंने हूणोंको पराजित कर विजय प्राप्त की एवं भारतभूमि पर हुए आक्रमण को मिटा दिया - शालिवाहन राजा ने शत्रु पर विजय प्राप्त की और इस दिन से शालिवाहन पंचांग प्रारंभ किया

वर्षारंभ मनाने का पौराणिक कारण

- इस दिन भगवान श्रीराम ने बाली का वध किया था
वर्षारंभ का अतिरिक्त विशेष महत्व
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन अयोध्या में श्रीरामजी का विजयोत्सव मनाने के लिए अयोध्यावासियों ने घर-घर के द्वार पर धर्मध्वज फहराया। इसके प्रतीकस्वरूप भी इस दिन धर्मध्वज फहराया जाता है। महाराष्ट्र में इसे गुडी कहते हैं।

नववर्षारंभ दिन मनाने का आध्यात्मिक कारण

भिन्न-भिन्न संस्कृति अथवा उद्देश्य के अनुसार नववर्ष का आरंभ भी विभिन्न तिथियों पर मनाया जाता हैं। उदाहरणार्थ, ईसाई संस्कृति के अनुसार इसवी सन् 01 जनवरी से आरंभ होता है, जबकि हिंदू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से आरंभ होता है। आर्थिक वर्ष 01 अप्रैल से आरंभ होता है, शैक्षिक वर्ष जून से आरंभ होता है, जबकि व्यापारी वर्ष कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा से आरंभ होता है। इन सभी वर्षारंभों में से अधिक उचित नववर्ष का आरंभ दिन है, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा।

ब्रह्मांड की निर्मिति का दिन

ब्रह्मदेव ने इसी दिन ब्रह्मांड की निर्मिति की। उनके नाम से ही ‘ब्रह्मांड’ नाम प्रचलित हुआ। सत्ययुग में इसी दिन ब्रह्मांड में विद्यमान ब्रह्मतत्त्व पहली बार निर्गुण से निर्गुण-सगुण स्तर पर आकर कार्यरत हुआ तथा पृथ्वी पर आया।

सृष्टि के निर्माण का दिन

ब्रह्मदेव ने सृष्टि की रचना की, तदूपरांत उसमें कुछ उत्पत्ति एवं परिवर्तन कर उसे अधिक सुंदर अर्थात परिपूर्ण बनाया। इसलिए ब्रह्मदेवद्वारा निर्माण की गई सृष्टि परिपूर्ण हुई, उस दिन गुडी अर्थात धर्मध्वजा खडी कर यह दिन मनाया जाने लगा।

साढ़े तीन मुहूर्तों में से एक

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, अक्षय तृतीया एवं दशहरा, प्रत्येक का एक एवं कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा का आधा, ऐसे साढ़े तीन मुहूर्त होते हैं। इन साढ़े तीन मुहूर्तों की विशेषता यह है कि अन्य दिन शुभकार्य करने के लिए मुहूर्त देखना पड़ता है; परंतु इन चार दिनों का प्रत्येक क्षण शुभ मुहूर्त ही होता है।

नववर्षारंभ कैसे मनाएं ? 
(ब्रह्मध्वजा खड़ी करना)

- ब्रह्मध्वजा सूर्योदय के उपरांत, तुरंत मुख्य द्वार के बाहर; परंतु देहली (दहलीज) के पास (घर में से देखें तो) दाईं बाजू में भूमि पर पीढा रखकर उसपर खड़ी करें।
- ब्रह्मध्वजा खड़ी करते समय उसकी स्वस्तिक पर स्थापना कर आगे से थोडी झुकी हुई स्थिति में ऊंचाई पर खड़ी करें।
- सूर्यास्त पर गुड़ का नैवेद्य अर्पित कर ब्रह्मध्वज निकालें
- वर्तमान आपातकाल में नववर्षारंभ इस प्रकार मनाएं

इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

Importance, characteristics and way of celebrating Hindu New Year

Features of Hindu New Year

The Hindu New Year has been one of the most sacred and important days of the Hindu religion for thousands of years.  New Year is considered a symbol of newness in Hindu religion and on this occasion there is a tradition of worshiping and doing various auspicious works.  The Hindu New Year is celebrated on the basis of the Vikram Samvat calendar, which began in 58 BC to commemorate the victory of the Shakas by Vikramaditya, the great ruler of Ujjain.  (58 B.C) was done.
The Vikram Samvat calendar prepared scientifically is completely based on scientific calculations where the new year is celebrated every year in the month of Chaitra.  In the month of Chaitra, enthusiasm and beauty are displayed all around in nature and the arrival of spring.  On the occasion of Hindu New Year, the whole nature seems ready to welcome the new year.  From the spiritual point of view also, the Hindu New Year is celebrated as a very holy day.

The universe was created on Chaitra Shukla Pratipada, hence this day is celebrated as Hindu New Year.  This day is also known by other names like Samvatsarambh, Gudipadwa, Yugadi, Spring season start day etc.  There are natural, historical and spiritual reasons for celebrating Chaitra Shukla Pratipada as New Year.  In the article released by Sanatan Sanstha, the importance of Hindu New Year and this festival has been explained in detail.

Why should Chaitra Pratipada be celebrated as the beginning of the rainy season i.e. New Year?

The day of the beginning of the rainy season means New Year's Day.  It is also known by some other names, such as Samvatsarambh, Vikram Samvat Varsharambh, Varshapratipada, Yugadi, Gudipadwa etc.  There are many reasons to celebrate it.

natural reason to celebrate the beginning of the rainy season
Lord Shri Krishna says in the Srimad Bhagavadgita while referring to his Vibhutis
Brihatsam and Samnan Gayatri Chandasamham.  मासानां मर्गशिर्षोहमृतुनां कुसुमाकरः।  (Shrimad Bhagavad Gita – 10.35)

This means,

  'I am Brihatsama among all.  Gayatri verses in verses I am.  Among the months, that is, among the months I am the head of the road, and among the seasons I am the spring season.'

Among all seasons, the season that brings spring is spring.
In this period, there is encouraging, pleasant and temperate air.  In winter, the leaves of the trees have fallen, whereas with the arrival of spring, new tender leaves grow in the trees, trees and plants look green.  The cuckoo's cooing is heard.  In this way, this day is the beginning of the spring season in the form of Lord Krishna.

Historical reason for celebrating the beginning of the year

- The Shakas won by defeating the Huns and destroyed the invasion of India - The Shalivahan king conquered the enemy and started the Shalivahan calendar from this day

  Importance, characteristics and way of celebrating Hindu New Year

The universe was created on Chaitra Shukla Pratipada, hence this day is celebrated as Hindu New Year.  This day is also known by other names like Samvatsarambh, Gudipadwa, Yugadi, Spring season start day etc.  There are natural, historical and spiritual reasons for celebrating Chaitra Shukla Pratipada as New Year.  In the article released by Sanatan Sanstha, the importance of Hindu New Year and this festival has been explained in detail.

Why should Chaitra Pratipada be celebrated as the beginning of the rainy season i.e. New Year?

The day of the beginning of the rainy season means New Year's Day.  It is also known by some other names, such as Samvatsarambh, Vikram Samvat Varsharambh, Varshapratipada, Yugadi, Gudipadwa etc.  There are many reasons to celebrate it.

natural reason to celebrate the beginning of the rainy season
Lord Shri Krishna says in the Srimad Bhagavadgita while referring to his Vibhutis
Brihatsam and Samnan Gayatri Chandasamham.  मासानां मर्गशिर्षोहमृतुनां कुसुमाकरः।  (Shrimad Bhagavad Gita – 10.35)
It means, 'I am Brihatsama among demons.  Gayatri verses in verses I am.  Among the months, that is, among the months I am the head of the road, and among the seasons I am the spring season.'

Among all seasons, the season that brings spring is spring.  In this period, there is encouraging, pleasant and temperate air.  In winter, the leaves of the trees have fallen, whereas with the arrival of spring, new tender leaves grow in the trees, trees and plants look green.  The cuckoo's cooing is heard.  In this way, this day is the beginning of the spring season in the form of Lord Krishna.

Historical reason for celebrating the beginning of the year

- The Shakas won by defeating the Huns and destroyed the invasion of India - The Shalivahan king conquered the enemy and started the Shalivahan calendar from this day

mythological reason for celebrating the beginning of the year

- On this day Lord Rama killed Bali.
extra special significance of rain
On the day of Chaitra Shukla Pratipada, the people of Ayodhya hoisted the religious flag at the door of every house to celebrate the victory of Shriramji in Ayodhya.  As a symbol of this, the religious flag is also hoisted on this day.  In Maharashtra it is called Gudi.

Spiritual reason for celebrating New Year's Day

The beginning of the new year is also celebrated on different dates according to different culture or purpose.  For example, according to Christian culture, the year AD starts from January 01, while the Hindu New Year starts from Chaitra Shukla Pratipada.  The financial year starts from April 01, the academic year starts from June, while the merchant year starts from Kartik Shukla Pratipada.  Of all these beginnings of the year, the most appropriate is the beginning day of the new year, Chaitra Shukla Pratipada.

creation day of the universe

Brahmadev created the universe on this day.  The name 'universe' became popular by his name only.  On this day in Satyayuga, the Brahmatattva present in the universe, for the first time from Nirguna to Nirguna-Saguna level, became active and came to earth.

day of creation

Brahmadev created the universe, after that by making some origin and changes in it, made it more beautiful i.e. perfect.  That's why the creation created by Brahmadev was completed, on that day this day was celebrated by raising the Gudi i.e. the flag of religion.

one of the three and a half moments

Chaitra Shukla Pratipada, Akshaya Tritiya and Dussehra, one each and half of Kartik Shukla Pratipada, there are three and a half Muhurtas.  The specialty of these three and a half Muhurtas is that to do auspicious work on other days, Muhurtas have to be seen;  But every moment of these four days is an auspicious time.

How to celebrate new year?
(raising the brahmadhwaja)

- Brahmadhwaja after sunrise, immediately outside the main gate;  But near the Dehli (threshold) (if seen from the house) on the right side, put a seed on the ground and stand on it.
- While erecting the Brahma flag, establish it on the swastika and erect it at a height in a slightly inclined position from the front.
- Take out the Brahma flag by offering jaggery at sunset
Celebrate the new year in this way in the current emergency

Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance