Diseases caused by Saturn ?
शनि से होने वाले रोग ?
शारीरिक कमजोरी, पेट दर्द, टी. बी, कनपटी की नसों में दर्द बना, समय पूर्व ही सिर के बाल झड़ जाते हैं, फेफड़े सिकुड़ने लगते हैं और तब सांस लेने में तकलीफ होती है,
हड्डियां कमजोर होने लगती हैं, तब जोड़ों का दर्द भी पैदा हो जाता है। रक्त की कमी और रक्त में बदबू बढ़ जाती है, पेट का फूलना, सिर की नसों में तनाव.
आत्मादयो गगनगैं बलिभिर्बलक्तराः।
दुर्बलैर्दुर्बलाः ज्ञेया विपरीत शनैः फलम्॥
अर्थात
कुण्डली में शनि की स्थिति अधिक विचारणीय है। इसका अशुभ होकर किसी भाव में उपस्थित होना उस भाव एवं राशि सम्बन्धित अंग में दुःख अर्थात् रोग उत्पन्न करेगा।
गोचर में भी शनि एक राशि में सर्वाधिक समय तक रहता है जिससे उस अंग-विशेष की कार्यशीलता में परिवर्तन आना रोग को न्योता देना है। कुछ विशेष योगों में शनि भिन्न-भिन्न रोग देता है।
आइये जानकारी सर्वाधिक पीड़ादायक वात रोग ..
1. छठा भाव रोग भाव है। जब इस भाव या भावेश से शनि का सम्बन्ध बनता है तो वात रोग होता है।
2. लग्नस्थ बृहस्पति पर सप्तमस्थ शनि की दृष्टि वात रोग कारक है।
3. त्रिकोण भावों में या सप्तम में मंगल हो व शनि सप्तम में हो तो गठिया होता है ।
4. शनि क्षीण चंद्र से द्वादश भाव में युति करे तो आर्थराइटिस होता है।
5. छठे भाव में शनि पैरों में कष्ट देता है।
6. शनि की राहु मंगल से युति एवं सूर्य छठे भाव में हो तो पैरों से विकल होता है।
7. छठे या आठवें भाव में शनि, सूर्य चंद्र से युति करे तो हाथों में वात विकार के कारण दर्द होता है।
9. द्वादश स्थान में मंगल शनि की युति वात रोग कारक है।
10. षष्ठेश व अष्टमेश की लग्न में शनि से युति वात रोग कारक है।
11. चंद्र एवं शनि की युति हो एवं शुभ ग्रहों की दृष्टि नहीं हो तो जातक को पैरों में कष्ट होता है।
रोग को दूर करने का ज्योतिषीय उपाय
शनि देव के बीज मंत्र का जप जातक से करवाया जाएं।
उडद जो शनि का प्रिय अनाज है, उसकी दाल का प्रयोग करवाया खाने में उपयोग में लाएं।,
चने का प्रयोग करें। लोहे के बर्तन में खाना खाएं। उन्माद रोग से मुक्ति मिलेगी।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Diseases caused by Saturn ?
Physical weakness, abdominal pain, T. B, pain in the nerves of the temple, hair falls prematurely, lungs start shrinking and then there is difficulty in breathing.
Bones start becoming weak, then joint pain also arises. Deficiency of blood and foul smell in the blood increases, flatulence, tension in the nerves of the head.
Atmadayo Gagangain Balibhirbalaktara:.
दुबलैरदुरबलाः ज्येया विपित शनैः फलम॥
In other words
The position of Saturn in the horoscope is more to be considered. Being inauspicious, its presence in any house will cause pain or disease in the organ related to that house and zodiac sign.
Even in transit, Saturn stays in a zodiac sign for the longest time due to which any change in the functioning of that particular organ is an invitation to disease. Saturn gives different diseases in some special yogas.
Come let's know about the most painful arthritis.
1. The sixth house is disease. When Saturn is associated with this house or Bhavesh, then arthritis occurs.
2. The sight of Saturn in the seventh house on the ascendant Jupiter is a cause of gout.
3. If there is Mars in the triangle or in the seventh house and Saturn is in the seventh house, arthritis occurs.
4. If Shani conjuncts the waning Moon in the twelfth house, arthritis occurs.
5. Saturn in the sixth house gives pain in the feet.
6. If Saturn's Rahu is conjunct with Mars and Sun is in the sixth house, then the feet are disturbed.
7. Saturn in the sixth or eighth house, if the Sun conjuncts the Moon, then there is pain in the hands due to arthritis.
9. The combination of Mars and Saturn in the twelfth place is a cause of gout.
10. Combination of Saturn in the ascendant of sixth and eighth house is a cause of gout.
11. If there is a conjunction of Moon and Saturn and there is no aspect of auspicious planets, then the person suffers from leg pain.
astrological remedy for disease
Jatak should be made to chant the seed mantra of Shani Dev.
Urad, which is Saturn's favorite grain, get its pulse used and use it in food.
Use gram. Eat food in iron utensils. Will get freedom from dementia disease.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment