Diseases caused by Rahu
राहु से होने वाले रोग
हिन्दू ज्योतिष के अनुसार स्वरभानु नाम के दानव का कटा हुआ सिर है, जो ग्रहण के समय सूर्य और चंद्रमा का ग्रहण करता है। इसे कलात्मक रूप में बिना धड़ वाले नाग के रूप में दिखाया जाता है, जो रथ पर आरूढ़ है और रथ आठ श्याम वर्णी कुत्तों द्वारा खींचा जा रहा है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार राहु को नवग्रह में एक स्थान दिया गया है। दिन में राहुकाल नामक मुहूर्त (२४ मिनट) की अवधि होती है जो अशुभ मानी जाती है।
समुद्र मंथन के समय स्वरभानु नामक एक दानव ने धोखे से दिव्य अमृत की कुछ बूंदें पी ली थीं। सूर्य और चंद्र ने उसे पहचान लिया और मोहिनी अवतार में भगवान विष्णु को बता दिया। इससे पहले कि अमृत उसके गले से नीचे उतरता, विष्णु जी ने उसका गला सुदर्शन चक्र से काट कर अलग कर दिया। परंतु तब तक उसका सिर अमर हो चुका था। यही सिर राहु और धड़ केतु ग्रह बना और सूर्य- चंद्रमा से इसी कारण द्वेष रखता है। इसी द्वेष के चलते वह सूर्य और चंद्र को ग्रहण करने का प्रयास करता है। ग्रहण करने के पश्चात सूर्य राहु से और चंद्र केतु से,उसके कटे गले से निकल आते हैं और मुक्त हो जाते हैं।
कुंडली में ग्रहों की खराब स्थिति के कारण जीवन में कई तरह की समस्याएं आती हैं. इन ग्रहों के दुर्बल या खराब स्थिति के कारण ही व्यक्ति को कई प्रकार रोग भी हो जाते हैं. जब किसी व्यक्ति के जीवन में अचानक से सब कुछ खराब होने लगता है, तो शनि , राहु और केतु की स्थिति सबसे पहले देखी जाती है. आज हम आपको बताने वाले हैं कि खराब राहु के कारण क्या नुकसान होता है, आप किन लक्षणों को देखकर जान सकते हैं कि आपका राहु खराब है या हो रहा है. आइए जानते हैं इन लक्षणों के बारे में.
1. जब राहु खराब होता है तो धन की बर्बादी या आर्थिक नुकसान होने लगता है. यह खराब राहु का संकेत माना जाता है.
2. जिन लोगों की कुंडली में राहु दोष होता है या राहु खराब होता है, वे छोटी छोटी बातों पर बहुत गुस्सा करते हैं. स्वयं का नियंत्रण खो देते हैं.
3. यदि आपके हाथों के नाखून स्वयं टूटने लगें, तो यह भी खराब राहु का संकेत है.
4. राहु खराब होने पर भ्रम की स्थिति होती है. व्यक्ति अपनी योग्यताओं और क्षमताओं पर ही शक करने लगता है.
5. खराब राहु के कारण व्यक्ति दूसरों को बेवजह ही भला-बुरा कहने लगता है. संबंध खराब होने लगते हैं.
6. खराब राहु के कारण मस्तिष्क रोग, कब्ज, अतिसार, चेचक, कुष्ठ, कैंसर, गठिया, हृदय रोग, त्वचा रोग, हड्डी टूटना जैसी समस्याएं होने लगती हैं.
7. कई बार लोगों को भूत-प्रेत का डर लगता है, यह राहु के कारण होता है.
8. राहु के खराब होने से व्यक्ति की स्मरण शक्ति कमजोर हो जाती है. भूख और प्यास से जुड़ी भी समस्याएं होती हैं.
राहु के उपाय:
राहु को मजबूत करने के लिए ये कुछ उपाय किये जा सकते है.
राहु ग्रह के बीज मन्त्र: ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं स: राहवे नम: का 108 बार रोजाना जाप करना चाहिए।
व्यक्ति को हनुमान जी या सरस्वती माता की पूजा करनी चाहिए।
ससुराल पक्ष से व्यक्ति संबंध अच्छे रखने चाहिए।
व्यक्ति को बजरंग बाण या हनुमान चालीसा का पाठ प्रतिदिन करना चाहिए।
जन्मकुंडली का विश्लेषण कराकर गोमेद धारण करना चाहिए।
व्यक्ति को तिल और जौ किसी हनुमान मंदिर में दान करने चाहिए।
राहु दोष से मुक्ति पाने के लिए व्यक्ति को दुर्गा चालीसा का पाठ प्रतिदिन करना चाहिए।
पक्षियों को रोजाना बाजरा खिलाना चाहिए।
भोलेनाथ का हर सोमवार रुद्राभिषेक करना चाहिए।
तामसिक आहार व मदिरापान ना करें।
प्रतिदिन सुबह के समय चंदन का टीका लगाएं।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Diseases caused by Rahu
According to Hindu astrology, it is the severed head of a demon named Swarabhanu, who eclipses the Sun and the Moon at the time of an eclipse. It is artistically depicted as a headless serpent mounted on a chariot pulled by eight black dogs. According to Vedic astrology, Rahu has been given a place in Navagraha. There is a period of Muhurta (24 minutes) called Rahukaal in the day which is considered inauspicious.
At the time of the churning of the ocean, a demon named Swarabhanu fraudulently drank a few drops of the divine nectar. Surya and Chandra recognized her and told Lord Vishnu in Mohini avatar. Before the nectar could descend down his throat, Lord Vishnu severed his throat with the Sudarshan Chakra. But by then his head had become immortal. This head became the planet Rahu and torso Ketu and for this reason keeps enmity with the Sun and the Moon. Because of this malice, he tries to eclipse the Sun and the Moon. After eclipse, Sun comes out from Rahu and Moon from Ketu, his cut throat and becomes free.
Due to the bad position of the planets in the horoscope, there are many problems in life. Due to the weak or bad condition of these planets, a person also gets many types of diseases. When everything suddenly starts going bad in a person's life, then the condition of Shani, Rahu and Ketu is seen first. Today we are going to tell you what is the harm caused by bad Rahu, by looking at the symptoms you can know whether your Rahu is bad or is happening. Let's know about these symptoms.
1. When Rahu is bad then there is wastage of money or economic loss. This is considered a sign of bad Rahu.
2. People who have Rahu Dosh in their horoscope or Rahu is bad, they get very angry on small things. lose control of themselves.
3. If the nails of your hands start breaking on their own, then this is also a sign of bad Rahu.
4. There is a state of confusion when Rahu is bad. A person starts doubting his abilities and capabilities.
5. Due to bad Rahu, a person starts saying bad things to others without any reason. Relations start deteriorating.
6. Due to bad Rahu problems like brain disease, constipation, diarrhoea, small pox, leprosy, cancer, arthritis, heart disease, skin disease, bone fracture start to occur.
7. Sometimes people are afraid of ghosts, it is because of Rahu.
8. A person's memory power becomes weak due to the bad effect of Rahu. There are also problems related to hunger and thirst.
Remedies for Rahu:
These are some of the measures that can be taken to strengthen Rahu.
The seed mantra of Rahu planet: Om Bhraam Bhraam Bhraam Sa: Rahave Namah should be chanted 108 times daily.
One should worship Hanuman ji or Saraswati Mata.
Good personal relations should be maintained with the in-laws side.
One should recite Bajrang Baan or Hanuman Chalisa daily.
Onyx should be worn after getting the horoscope analyzed.
One should donate sesame seeds and barley in a Hanuman temple.
To get rid of Rahu Dosh, one should recite Durga Chalisa daily.
Birds should be fed millet daily.
Rudrabhishek of Bholenath should be done every Monday.
Don't eat vindictive food and alcohol.
Apply sandalwood tika daily in the morning.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment