colors in holiWhat is the importance of Krishna ji ?
होली मैं रंगों एवं
कृष्ण क्या महत्व है?
होलिका को दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है, वहीं होली को खुशियों के उत्सव के रूप में देशभर में मनाया जाता है। इस दिन सभी लोग आपसी भेदभाव को भूलकर गुलाल और अबीर से होली खेलते हैं।
भगवान श्री कृष्ण की नगरी ब्रज में इस पर्व को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। यहां होली पर्व की शुरुआत 40 दिन पहले से हो जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रंग वाली होली की शुरुआत कब हुई थी? आइए आज हम जानेंगे इस पर्व से जुड़ी
पौराणिक कथा और वैज्ञानिक कारण।कैसे हुई थी रंग वाली होली की शुरुआत?
पौराणिक कथा एवं पुराणों के अनुसार रंग वाली होली खेलने का संबंध भगवान श्रीकृष्ण और ब्रज की किशोरी राधा रानी से है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार श्री कृष्ण ने ग्वालों के संग मिलकर होली खेलने की प्रथा शुरू की थी। यही कारण है कि आज भी ब्रज में धूमधाम से होली खेली जाती है। लड्डू होली, फूलों की होली, लट्ठमार होली, रंग और अबीर की खेली जैसे कई नामों से इस उत्सव को मनाया धूमधाम से जाता है।
पौराणिक कथा
प्राचीन किंवदंतियों के अनुसार भगवान श्री कृष्ण का रंग सांवला था और राधा रानी गोरी थीं। इस बात की शिकायत श्री कृष्ण ने मैया यशोदा से कई बार की और मैया उन्हें समझा-बुझाकर टालती रहीं। लेकिन जब वह नहीं माने तो मैया ने यह सुझाव दिया कि जो तुम्हारा रंग है, उसी रंग को राधा के चेहरे पर भी लगा दो। तब तुम्हारा और राधा का रंग एक जैसा हो जाएगा। नटखट कृष्ण को मैया का यह सुझाव बहुत पसंद आया और उन्होंने मित्र ग्वालों के संग मिलकर कुछ अनोखे रंग तैयार किए और ब्रज में राधा रानी को रंग लगाने पहुंच गए। श्री कृष्ण ने साथियों के साथ मिलकर राधा और उनकी सखियों को जमकर रंग लगाया। ब्रज वासियों को उनकी यह शरारत बहुत पसंद आई और तब से रंग वाली होली का चलन शुरू हो गया। जिसे आज भी उसी उत्साह के साथ खेला जाता है।
होली पर्व का वैज्ञानिक महत्व
जैसा कि हम जानते हैं कि रंग वाली होली से एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है। शास्त्रों में बताया गया है कि पवित्र अग्नि जलाने से वातावरण शुद्ध हो जाता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। साथ ही इससे कई कीटाणु नष्ट हो जाते हैं और होलिका दहन की अग्नि से नई ऊर्जा का प्रभाव वातावरण में फैल जाता है, जिसे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है।
नवग्रहों के नौ रंग, होली खेलिए इनके संग
होली का त्योहार प्रत्येक वर्ष फाल्गुन मास की पूर्णिमा से प्रतिपदा के मध्य मनाया जाता है। जो सुसमृद्ध, गौरवशाली भारतीय संस्कृति का ऐसा अनूठा रंगों का त्योहार है जो हमारे निकट सम्पूर्ण वातावरण को विशेष सकारात्मक बनाता है। रंग हमें केवल लुभाते ही नहीं, बल्कि हमारे मन और शरीर पर प्रत्यक्ष रूप से असर भी डालते हैं।
सूरज की लाली, धरती की हरियाली, चंदा की चांदनी और गगन मंडल में सतरंगी इंद्रधनुष का आकर्षण मानव के पंच महाभूत स्थूल शरीर को सदैव लुभाता रहता है। सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड में विविध प्रकार के रंग समाहित हैं। इस पंचभूत शरीर में भी कई तरह के रंगों का मिश्रण है। जैसे-पृथ्वी तत्व का रंग बैंगनी व नारंगी, जल का हरा एवं नीला, पावक (अग्नि) का लाल, व पीला, हवा का बैंगनी और आकाश का रंग प्रायः नीला है।
नवग्रह व बारह राशियां भी विविध प्रकार के रंगों व तत्वों की होती हैं। जैसे- सूर्य का रक्त (लाल) वर्ण, नारंगी व सुनहला तथा चंद्रमा का सफेद, मंगल का लाल, बुध का हरा, शुक्र का रंग सफेद, बृहस्पति (गुरु) का पीला, शनि का काला व नीला, राहु का काला और केतु का रंग चितकबरा होता है।
इस रंगीले होली के पावन पर्व में सभी नौ ग्रह चलते हुए एक-दूसरे पर रंग डालते हैं। मंगल व शुक्र का मिलन बड़ा ही रोचक होता है। मंगल हमें जोश व उत्साह प्रदान करता है। शुक्र हमें सांसारिक खुशियां प्रदान कर जीवन व मन को प्रसन्न बनाता है। बुध का रंग हरा है जो उन्नति और प्रसन्नता का सूचक है, यह रिश्तों में प्रेम और चाहत को बनाए रखने हेतु प्रेरित करता है तथा रिश्तों को घनिष्ठता के सूत्र में पिरो के रखता है। उन्हें टूटने नहीं देता और मजबूती तथा आपसी विश्वास को भी बढ़ाता है। शत्रुता और आपसी कलह व अर्न्तविरोधों का अंत करता है। दिलों को मिला उनमें हंसी-खेल व मित्रता की भावना को बढ़ाता है। हमारे चेहरे पर सुन्दरता का नूर खिलाता है। यह तंत्रिका तंत्र का स्वामी है।
शुक्र का सफेद रंग मानसिक शांति का और मंगल का लाल रंग जोश व उमंग का सूचक है। होली के दिन यह वयोवृद्धों में भी विशेष जोश का संचार कर देता है।
सूर्य विश्व आत्मा का कारक ग्रह है यह हमारे जीवन को ओज और ऊर्जा से भर देता है। इसका रंग नारंगी व सुनहला है जो हमारे आपसी संबंधों को मजबूती प्रदान कर चेहरे को खिला देता है।
चंद्रमा का रंग सफेद है। यह हमारी कल्पनाशक्ति व मानसिक शक्ति का स्वामी है। यह मन की शांति व खूबसूरती का सूचक ग्रह है। यह हमारे मनोभावों तथा मनोकामनाओं को साकार करने के द्वार खोलता है। दो दिलों में मेल कराता है उन्हें आपस में जोड़ता है यह मन का स्वामी है।
बृहस्पति (गुरु) का रंग पीला होता है। यह ग्रह वैभव व समृद्धि का सूचक है। इसे बुद्धि का स्वामी तथा विवेक का रंग भी कहा जाता है। भारतीय वांग्मय में शुभ कार्यों में पीले वस्त्र का विशेष महत्व है। इस रंग से खुशियां बढ़ती हैं। ज्ञान प्राप्त होता है व ऊर्जा मिलती है। सौभाग्य तथा बुद्धि में अद्भुत वृद्धि होती है।
शनि का रंग काला व नीला होता है। नीला रंग प्रसन्नता व शांति का सूचक है। नीला रंग हमें शान्ति ही नहीं देता, बल्कि हमारी चेतना शक्ति को भी प्रभावित करता है। शनि ग्रह रात का स्वामी है काली रात में हल्के नीले रंग के बल्ब का प्रयोग शयन कक्ष में किया जाए तो सुखद व गहरी नींद भी आती है। यह रंग सिर्फ नींद ही नहीं देता बल्कि हमारे जीवन के अति विशिष्ट रिश्तों को मधुरता और मजबूती प्रदान कर उनमें मिठास घोल देता है।
शनि कालपुरुष की कुण्डली में दशम व एकादश भाव का स्वामी होता है। यह ग्रह हमारे अंदर मजबूती व गंभीरता को जागृति करता है। अभिलाषाओं की पूर्ति कर भाग्य को भी मजबूत बनाता है।
हमारे शरीर में रंग सदैव एक विशेष प्रभाव व उत्साह छोड़ते हैं। चाहे वह होली के रंग हो या फिर किसी मांगलिक कार्यक्रमों के, दुल्हन की बिंदिया या चूड़ी के रंग हो, या फिर बहन-भाई के रक्षा सूत्रों के रंग, खाने के रंग हो या फिर घर सजाने के रंग हो, सभी रंग हमारे शरीर और मन को प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करते हैं।
सफेद रंग शरीर में महत्वाकांक्षा को, केसरिया व भगवा रंग बलिदान व त्याग को, लाल रंग उत्तेजना को, काला रंग चिंतन व रहस्य को उत्पन्न करता है।
पीला रंग ताप उत्पन्न करता है और हरा रंग शरीर में सर्दी व गर्मी के संतुलन को बनाए रखता है। नीला रंग मन को शांत तथा गंभीर बनाता है। लाल रंग जीवन में ऊर्जा शक्ति का विशेष संचार करता है।
अतः होली के पावन अवसर पर नवग्रहके अनुसार रंगों का प्रयोग आपके जीवन में अधिक से अधिक उत्साह ऊर्जा शक्ति तथा मधुरता घोलेगा। तत्वों, रंगों व गुणों की विविधता होते हुए भी नवग्रह समूह एक दूसरे पर परस्पर प्रेम रंगों की बरसात कर सकते हैं, तो क्या आप भी मानव जीवन में प्रेम रंगों की ऐसी सजीव बरसात नहीं कर सकते...जो सुख, आनंद, उत्साह व माधुर्य से भर दें।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
colors in holi
What is the importance of Krishna?
The burning of Holika is considered a symbol of the victory of good over evil, while Holi is celebrated across the country as a festival of happiness. On this day everyone forgets mutual discrimination and plays Holi with Gulal and Abir.
This festival is celebrated with great enthusiasm in Braj, the city of Lord Shri Krishna. Here Holi festival starts 40 days in advance. But do you know when Rang Wali Holi started? Come, today we will know about this festival
Mythology and scientific reasons. How did Holi with colors begin?
According to mythology and Puranas, playing Holi with colors is related to Lord Shri Krishna and Kishori Radha Rani of Braj. According to religious beliefs, Shri Krishna started the practice of playing Holi with the cowherds. This is the reason why even today Holi is played with pomp in Braj. This festival is celebrated with many names like Laddu Holi, Phoolon ki Holi, Lathmar Holi, Rang and Abir ki Kheli.
mythology
According to ancient legends, Lord Shri Krishna was dark in complexion and Radha Rani was fair. Shri Krishna complained about this to Maiya Yashoda many times and Maiya kept avoiding him by persuading him. But when he did not agree, Maiya suggested that whatever color you have, apply the same color on Radha's face. Then you and Radha's color will be same. Naughty Krishna liked this suggestion of Maiya very much and he prepared some unique colors along with his friend Gwalas and reached Braj to paint Radha Rani. Shri Krishna, along with his companions, fiercely painted Radha and her friends. The people of Braj liked this mischief of his and since then the trend of Holi with colors started. Which is played with the same enthusiasm even today.
Scientific importance of Holi festival
As we know that Holika Dahan is done a day before Rang Wali Holi. It has been told in the scriptures that by lighting the holy fire, the atmosphere becomes pure and positive energy is transmitted. Along with this, many germs are destroyed and the effect of new energy from the fire of Holika Dahan spreads in the atmosphere, which is considered very good for physical and mental health.
Nine colors of nine planets, play Holi with them
The festival of Holi is celebrated every year between the full moon and Pratipada of Falgun month. Which is such a unique festival of colors of rich, glorious Indian culture which makes the entire environment near us special positive. Colors not only fascinate us, but also have a direct effect on our mind and body.
The attraction of the redness of the sun, the greenery of the earth, the moonlight of the moon and the multicolored rainbow in the sky always tempts the physical body of the human being. Various types of colors are included in the entire universe. This Panchabhoot body also has a mixture of many types of colors. For example, the color of the earth element is violet and orange, water is green and blue, Pavak (fire) is red and yellow, air is purple and the color of the sky is often blue.
Navagraha and twelve zodiac signs are also of different types of colors and elements. For example, Sun's blood (red), orange and golden and Moon's white, Mars's red, Mercury's green, Venus's color white, Jupiter's (Guru's) yellow, Saturn's black and blue, Rahu's black and Ketu's The color is pied.
In the auspicious festival of this colorful Holi, all the nine planets while walking put colors on each other. The meeting of Mars and Venus is very interesting. Mars gives us enthusiasm and enthusiasm. Venus makes life and mind happy by giving us worldly happiness. The color of Mercury is green which is an indicator of progress and happiness, it inspires to maintain love and longing in relationships and keeps relationships in the thread of closeness. Does not let them break and also increases strength and mutual trust. Puts an end to enmity and mutual discord and contradictions. The union of hearts enhances the sense of laughter and play and friendship. The light of beauty feeds on our face. It is the master of the nervous system.
The white color of Venus is an indicator of mental peace and the red color of Mars is an indicator of enthusiasm and enthusiasm. On the day of Holi, it infuses special enthusiasm even among the elderly.
Sun is the causative planet of the world soul, it fills our life with ooze and energy. Its color is orange and golden which strengthens our mutual relations and feeds the face.
The color of the moon is white. It is the master of our imagination and mental power. It is a sign of peace and beauty of the mind. It opens the doors for the realization of our passions and desires. He reconciles two hearts, connects them together, he is the master of the mind.
The color of Jupiter (Guru) is yellow. This planet is an indicator of splendor and prosperity. It is also called the master of intelligence and the color of discretion. Yellow clothes have special importance in auspicious works in Indian literature. Happiness increases with this color. Knowledge is gained and energy is gained. There is a wonderful increase in good fortune and intelligence.
Saturn's color is black and blue. Blue color is an indicator of happiness and peace. Blue color not only gives us peace, but also affects our consciousness power. Saturn is the master of the night. If a light blue bulb is used in the bedroom during the black night, then one gets a pleasant and sound sleep. This color not only gives sleep but also adds sweetness to the very special relationships of our life by providing sweetness and strength to them.
Shani is the lord of the tenth and eleventh house in the horoscope of Kaalpurush. This planet awakens strength and seriousness in us. By fulfilling desires, it also strengthens luck.
Colors always leave a special effect and excitement in our body. Whether it is the colors of Holi or any auspicious events, the colors of the bride's Bindiya or bangle, or the colors of the sister-brother's protection formulas, the colors of food or the colors of decorating the house, all the colors on our body and directly affect the mind.
White color generates ambition in the body, saffron and saffron color sacrifice and renunciation, red color excitement, black color contemplation and mystery.
Yellow color generates heat and green color maintains the balance of cold and heat in the body. Blue color makes the mind calm and serious. Red color gives special communication of energy power in life.
Therefore, on the auspicious occasion of Holi, the use of colors according to the Navagrahas will add more and more enthusiasm, energy, power and sweetness to your life. Despite the diversity of elements, colors and qualities, the Navagraha groups can shower colors of love on each other, so can't you also shower such live colors of love in human life...which brings happiness, joy, enthusiasm and Fill it with sweetness.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment