Based on Vastu Where should the mirror be ?
वास्तु के आधार पर
दर्पण कहां होना चाहिए ?
वास्तु के अनुसार घर में रखी सभी चीजें आपके जीवन में काफी प्रभाव डालती हैं। किसी भी वस्तु की खरीददारी करते समय या उसे अपने घर में लगाते समय यह पता होना चाहिए कि वह आपके जीवन पर कैसा प्रभाव डालने वाली है। वास्तु के अनुसार बहुत सी चीजें ऐसी होती है जो आपके घर और जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आती है। वहीं कुछ चीजें ऐसी भी होती है जिन्हें सही जगह पर घर में न लगाने से कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में रखा शीशा आपकी किस्मत को चुटकियों में बदल सकता है। घर में शीशा लाने और उसे लगाने से पहले आपको कुछ बातों की जानकारी होना बहुत जरूरी है। अगर आप गलत दिशा में दर्पण लगाते हैं तो इससे नकारात्मकता के साथ आर्थिक समस्याएं भी आने लगती हैं।
घर में हर चीज या कमरों के लिए वास्तु नियम बनाए गए हैं और इनकी अनदेखी वास्तु दोष का कारण बन जाती है. इन चीजों में घर में मौजूद शीशा भी शामिल है, जिसे भी व्यवस्थित या लगाने के लिए वास्तु में नियम निर्धारित किए गए हैं.
हर व्यक्ति कहीं न कहीं एक हैप्पी और स्टेबल लाइफ की चाहत रखता है. वह कोशिश करता है कि उसके जीवन में किसी भी तरह की परेशानियां न आए और इसके लिए ज्यादातर लोग कड़ी मेहनत और लगन से कोशिशों में जुटे रहते हैं. लेकिन ऐसा भी देखा गया है कि कड़ी मेहनत और लगन के बावजूद भी लोगों को समस्याओं का लगातार सामना करना पड़ता है. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिनमें से एक वास्तु दोष भी है. इसकी वजह से प्रभावित व्यक्ति को आर्थिक और शारीरिक दोनों तंगियों को झेलना पड़ जाता है. परिवार के मुखिया समेत अन्य सदस्यों को हेल्थ ईशूज होने लगते हैं.
दरअसल, घर में हर चीज या कमरों के लिए वास्तु नियम बनाए गए हैं और इनकी अनदेखी वास्तु दोष का कारण बन जाती है. इन चीजों में घर में मौजूद शीशा भी शामिल है, जिसे भी व्यवस्थित या लगाने के लिए वास्तु में नियम निर्धारित किए गए हैं. जानें घर में किस दिशा में शीशा लगाना शुभ माना जाता है.
वास्तु शास्त्र में घर में रखी हर चीज की एक निश्चित दिशा बताई गई है जो घर में सकारात्मक ऊर्जा लाती है. वास्तु के नियमों का पालन ना करने पर घर के सदस्यों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वास्तु में घर में लगे आईने को भी बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. घर की दीवारों में लगाए गए शीशे का संबंध हमारे सुख और सौभाग्य से जुड़ा होता है.
सही दिशा में लगा शीशा घर में खुशियां लाता है वहीं गलत दिशा में शीशा दुर्भाग्य का कारण बन सकता है. आइए जानते हैं कि घर में शीशा लगाते समय वास्तु के किन नियमों का पालन करना चाहिए.
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में हमेशा आयताकार, वर्गाकार या अष्टभुजाकार शीशा लगाना चाहिए. अगर बाथरूम में शीशा लगा रहे हैं तो इस बात का पूरा ख्याल रखें कि यह दरवाजे के ठीक सामने न हो.
घर में नुकीले आकार वाला शीशा लगाना अशुभ माना जाता है. कहीं से टूटे या फिर धुंधला दर्पण भी ना तो लगाना चाहिए और न ही इसे घर में रखना चाहिए. वास्तु के अनुसार टूटा या चटका हुआ शीशा घर में मुसीबत लेकर आता है.
वास्तु के अनुसार बेडरूम में शीशा नहीं लगाना चाहिए. वास्तु के अनुसार बेडरूम में लगे हुए शीशे से दोष बनता है और इसकी वजह से दांपत्य जीवन में खटास आती है. अगर जगह की कमी के चलते बेडरूम में शीशा लगाना ही है तो उस पर एक हल्का पर्दा लगा दें. इससे प्रतिबिंब नहीं बनता है और दोष से मुक्ति मिलती है.
घर के भीतर कभी भी पश्चिम या दक्षिण दिशा की कर शीशा नहीं लगाना चाहिए. वास्तु शास्त्र में दीवार की तरफ शीशा लगाने के लिए यह दिशा अशुभ मानी गई है. वास्तु के अनुसार शीशा हमेशा पूर्व और उत्तर दिशा में ही लगाना शुभ होता है.
घर पर इन 6 जगह न टांगे शीशा, होंगे ये नुकसान
घर पर शीशा लगाना एक आवश्यक चीज है। हम सभी अपने हिसाब से अपने घरों में सुंदर और अच्छे दर्पण लगाते हैं लेकिन कम लोग जानते हैं कि शीशा घर पर लगाते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। आपके घर में गलत जगह पर रखा हुआ शीशा आपको नुकसान पहुंचा सकता है। वास्तु और फेंगशुई के अनुसार, घर में लगा हुआ दर्पण अलग अलग तरीकों से ऊर्जा का स्थानांतरण करता है यह ऊर्जा सकरात्मक और नकारात्मक दोनों रूप में हो सकती है। हम अपने हिसाब से अपनी सुविधानुसार लगाते हैं। वास्तुशास्त्र के अनुसार, गलत जगह लगाया गया शीशा नकारात्मक ऊर्जा भी दे सकता है। आइए जानते हैं घर की वह 5 जगह जहां शीशा लगाने से बचना चाहिए।
बेड के चारों ओर
वास्तु और फेंगशुई के अनुसार, बेड के चारों ओर कभी भी शीशा नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने से आपके रिश्ते में किसी तीसरे के आने की संभावना है। यह तीसरा पक्ष एक व्यक्ति, काम या फिर कोई नकरात्मक ऊर्जा भी हो सकती है। इसलिए फेंगशुई के अनुसार अपने बेड के आसपास शीशा लगाना नुकसानदायक हो सकता है।
जुड़ी हुई दीवार पर
दो जुड़ी हुई ऐसी दीवारें जो बांध की तरह जोड़ने का काम करती प्रतीत हों, पर भी कभी दर्पण नहीं लगाना चाहिए। दो दीवारों के बीच शीशा लगाना फेंगशुई के मुताबिक अशुभ होता है।
प्रतिबिंबित दीवार पर
सही मायने में दर्पण वस्तुओं को प्रतिबिंबित करते हैं और इसलिए शीशे में हर चीज दोगुना दिखती है। उदाहरण के लिए, यदि एक दर्पण के सामने एक अव्यवस्थित किताब की अलमारी दिखती है, तो इस तरह अब दो अव्यवस्थित किताब की अलमीरा दिखेगी। इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि जिस जगह शीशा लगाएं वहां आपका दर्पण क्या प्रतिबिंबित कर रहा है। कमरे के दीवारों पर आमने सामने शीशा नहीं लगाना चाहिए, इससे सदस्यों के बीच में उलझन पैदा होती है।
इस दिशा में न लगाएं
घर पर दक्षिण पूर्व दिशा में शीशा नहीं लगाना चाहिए क्योंकि अग्नि की दिशा होती है। वास्तुशास्त्र के अनुसार, अगर आप इस दिशा में शीशा लगाते हैं, तो आपके परिवार में झगड़े और मनमुटाव होने की संभावना बढ़ सकती है। इसलिए इस दिशा में शीशा लगाने से बचें।
यह भी पहुंचाता है नुकसान
घर में कभी भी पश्चिम दिशा में भी शीशा नहीं रखना चाहिए क्योंकि पश्चिम दिशा में शीशा रखने से कई तरह के रोग और भगवान के गुस्सा का सामना आपको करना पड़ सकता है। इस दिशा में घर में कई तरह की समस्याओं से घिर सकते हैं।
यह भी पहुंचाता है नुकसान
घर में कभी भी पश्चिम दिशा में भी शीशा नहीं रखना चाहिए क्योंकि पश्चिम दिशा में शीशा रखने से कई तरह के रोग और भगवान के गुस्सा का सामना आपको करना पड़ सकता है। इस दिशा में घर में कई तरह की समस्याओं से घिर सकते हैं।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Based on Vastu
Where should the mirror be?
According to Vastu, all the things kept in the house have a great impact in your life. While buying any item or installing it in your home, it should be known that how it is going to affect your life. According to Vastu, there are many things which bring happiness and prosperity in your home and life. At the same time, there are some things which can face many problems if they are not placed at the right place in the house. According to Vastu Shastra, a mirror kept in the house can change your luck in a pinch. It is very important to know some things before bringing and applying the mirror in the house. If you put a mirror in the wrong direction, it also brings negativity and financial problems.
Vastu rules have been made for everything or rooms in the house and ignoring them becomes the cause of Vastu defect. These things also include the mirror present in the house, rules have been laid down in Vastu to arrange or install it.
Every person somewhere wants a happy and stable life. He tries not to face any kind of problems in his life and for this most of the people are engaged in efforts with hard work and dedication. But it has also been seen that despite hard work and dedication, people have to face problems continuously. There can be many reasons behind this, one of which is Vastu defect. Because of this, the affected person has to face both financial and physical difficulties. Other members including the head of the family start having health issues.
Actually, Vastu rules have been made for everything or rooms in the house and ignoring them becomes the cause of Vastu defects. These things also include the mirror present in the house, rules have been laid down in Vastu to arrange or install it. Know in which direction glass is considered auspicious in the house.
In Vastu Shastra, a certain direction has been given for everything kept in the house which brings positive energy in the house. If the rules of Vastu are not followed, the members of the house have to face many problems. In Vastu, the mirror installed in the house is also considered very important. The glass installed in the walls of the house is related to our happiness and good fortune.
A mirror placed in the right direction brings happiness in the house, whereas a mirror placed in the wrong direction can cause misfortune. Let us know which rules of Vastu should be followed while installing glass in the house.
According to Vastu Shastra, rectangular, square or octagonal glass should always be installed in the house. If you are installing a mirror in the bathroom, then take full care that it should not be right in front of the door.
It is considered inauspicious to have a pointed shaped mirror in the house. Neither should a broken or foggy mirror be installed nor should it be kept in the house. According to Vastu, broken or cracked glass brings trouble in the house.
According to Vastu, there should be no mirror in the bedroom. According to Vastu, the mirror installed in the bedroom creates defects and because of this, there is sourness in the married life. If you have to put a mirror in the bedroom due to lack of space, then put a light curtain on it. This does not create reflection and gets rid of the defect.
The mirror should never be placed in the west or south direction inside the house. In Vastu Shastra, this direction is considered inauspicious for placing a mirror on the wall. According to Vastu, it is always auspicious to place the mirror in the east and north directions.
Do not hang mirrors at these 6 places at home, there will be losses
Glazing is an essential thing at home. We all put beautiful and nice mirrors in our homes according to our own, but few people know that some things should be kept in mind while installing mirrors at home. A mirror placed in the wrong place in your home can harm you. According to Vastu and Feng Shui, mirrors installed in the house transfer energy in different ways, this energy can be both positive and negative. We apply according to our convenience. According to Vastu Shastra, a wrongly placed mirror can also give negative energy. Let us know those 5 places in the house where glass should be avoided.
around the bed
According to Vastu and Feng Shui, mirrors should never be placed around the bed. By doing this, there is a possibility of a third person entering your relationship. This third party can be a person, work or even some negative energy. Therefore, according to Feng Shui, placing a mirror around your bed can be harmful.
on the attached wall
Two connected walls that seem to be connecting like a dam should never be fitted with a mirror. Placing glass between two walls is inauspicious according to Feng Shui.
mirrored on the wall
Mirrors truly reflect objects and hence everything appears double in the mirror. For example, if a cluttered bookcase appears in front of a mirror, this is how two cluttered bookcases would now appear. So keep in mind that what your mirror is reflecting at the place where you place the mirror. Mirrors should not be placed face to face on the walls of the room, this creates confusion among the members.
do not point in this direction
There should not be a mirror in the south-east direction of the house because it is the direction of fire. According to Vastu Shastra, if you place a mirror in this direction, chances of quarrels and discord may increase in your family. That's why avoid mirroring in this direction.
it also harms
The mirror should never be kept in the west direction in the house because by keeping the mirror in the west direction, you may have to face many diseases and anger of God. In this direction, you can be surrounded by many problems at home.
it also harms
The mirror should never be kept in the west direction in the house because by keeping the mirror in the west direction, you may have to face many diseases and anger of God. In this direction, you can be surrounded by many problems at home.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment