Which yoga is responsible for premature death in birth chart


अकाल मृत्यु के लिए जन्म कुंडली में कौन सा योग है जिम्मेदार

मृत्यृ जीवन का अंतिम सत्य माना जाता है। यह एक ऐसा सच है जिसका सामना धरती पर मौजूद हर प्राणी को करना होता है। वहीं इसके लिए कोई उपाय, दवा आदि नही बनी है जिसकी सहायता से व्यक्ति इससे बच सकता है। साथ ही कोई भी व्यक्ति इस सच से किनारा नही कर सकता है। जिस जातक ने इस धरती पर जन्म लिया है उस जातक मौत अवश्य ही होगी। यह सृष्टि का नियम है जिससे कोई अलग नही है। लेकिन कई बार कुछ लोग अकाल मृत्यु के शिकार हो जाते है, जिसके कारण उनके सभी परिजनों का इस बात पर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल होता है।

आपको बता दें कि ईश्वर ने सभी को एक तय उम्र दी है। और जिसमें आप अच्छे कर्म करके जन्म-जन्मांतर के चक्र से मुक्ती पा सकते है। साथ ही मौत जीवन का अटल सच है, जो कभी टाला नही जा सकता है। लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अकाल मृत्यु को टाला जा सकता है। इसके लिए आपको कुछ ज्योतिष की मदद लेनी चाहिए। चलिए जानते है ज्योतिष शास्त्र के उपायों से कैसे अकाल मृत्यु को टाला जा सकता है-

ज्योतिष शास्त्र और मृत्यृ

ज्योतिष में मौत से जुडे कई प्रावधान है। आपको बता दें कि ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति इस धरती पर रहकर अच्छे कर्म करता है, तो उसे मृत्यृ के बाद मोक्ष प्राप्त होता है। साथ ही वह जातक जन्म-जन्मांतर के चक्र से भी छुटकारा पा लेता है। और वह ईश्वर को पा लेता है। 

साथ ही किसी भी जातक की जन्म कुंडली को देखकर उस जातक के रोग एवं उसकी मृत्यु के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है। वहीं उस जातक की मृत्यु किस रोग से होगी। इस बात का अंदाजा भी ज्योतिष शास्त्र के माध्यम से लगाया जा सकता है। आपको बता दें कि ज्योतिष शास्त्र में कुंडली में छठा भाव रोग तथा आठवाँ भाव मृत्यु और बारहवाँ भाव शारीरिक व्यय व पीड़ा का भाव माना जाता है।

जन्म कुंडली के इन 7 योगों से जानिए कब और कैसे बनते हैं अकाल मृत्यु के योग

1. जिसकी कुंडली के लग्न में मंगल हो और उस पर सूर्य या शनि की अथवा दोनों की दृष्टि हो तो दुर्घटना में मृत्यु होने की आशंका रहती है।

2. राहु-मंगल की युति अथवा दोनों का समसप्तक होकर एक-दूसरे को देखना भी  दुर्घटना में मृत्यु होने का कारण हो सकता है।

3. छठे भाव का स्वामी पापग्रह से युक्त होकर छठे या आठवे भाव में हो तो दुर्घटना में मृत्यु होने का भय रहता है।

4. ज्योतिष शास्त्र के अऩुसार, लग्न भाव, दूसरे भाव तथा बारहवें भाव में अशुभ ग्रह की स्थिति हत्या का कारण हो सकती है।

5. दसवे भाव की नवांश राशि का स्वामी राहु अथवा केतु के साथ स्थित हो तो व्यक्ति की मृत्यु अस्वभाविक होती है।

6. लग्नेश तथा मंगल की युति छठे, आठवें या बारहवें भाव में हो तो व्यक्ति की मृत्यु शस्त्र से वार से हो सकती है।

7. मंगल दूसरे, सातवें या आठवें भाव में हो और उस पर सूर्य की पूर्ण दृष्टि हो तो व्यक्ति की मृत्यु आग से हो सकती है।

अकाल मृत्यु के लक्षण: मौत का समय नजदीक आते ही शरीर देने लगता है 
ये सात संकेत

अकाल मृत्यु के लक्षण: जो धरती पर आया है उसे अपने शरीर को छोड़कर एक न एक दिन जाना जरूर है क्योंकि यह धरती मृत्यु लोक है यानी यहां पर मृत्यु का साम्राज्य है। लेकिन मृत्यु के लिए हर व्यक्ति का समय निर्धारित है और उसी समय उसे जाना होता है।

अकाल मृत्यु के लक्षण: कठोपनिषद् और गरुड़ पुराण से लेकर शिव पुराण तक सभी में बताया गया है कि जो धरती पर आया है उसे अपने शरीर को छोड़कर एक न एक दिन जाना जरूर है क्योंकि यह धरती मृत्यु लोक है यानी यहां पर मृत्यु का साम्राज्य है। लेकिन मृत्यु के लिए हर व्यक्ति का समय निर्धारित है और उसी समय उसे जाना होता है।

अकाल मृत्यु ईश्वर का दंड माना गया है जिसमें व्यक्ति का शरीर छीन जाता है लेकिन उसकी आत्मा को परलोक में प्रवेश की इजाजत नहीं दी जाती है और जब तक उसकी वास्तविक मृत्यु का समय नहीं आता वह बिना शरीर के भटकता रहता है।

शिव पुराण में कामदेव की कथा का जिक्र है जिसमें शिव जी द्वार भष्म किए जाने के बाद कामदेव अशरीर होकर भटकते रहते हैं। लेकिन जिनकी कुदरती मृत्यु होती है उन्हें मृत्यु से पहले कुछ संकेत मिल जाते हैं और यह काम नहीं कर पाते हैं।

अपनी नाक के अगले हिस्से को नहीं देख पा रहे हैं तो यह संकेत है मृत्यु धीरे-धीरे पास आ रही है।

आपकी परछाई आपको नहीं दिख रही है तो यह मृत्यु करीब आने के सूचक माने गए हैं।

सब कुछ ठीक होते हुए भी आइने में अपना चेहरा साफ नहीं दिखना या आइने में अपने को देखकर भी खुद को नहीं पहचान पाना।
शिव पुराण में बताया गया है कि मृत्यु के 6 महीने पहले व्यक्ति की जीभ उचित प्रकार से काम करना बंद कर देती है व्यक्ति को भोजन का सही स्वाद नहीं मिलता। बोलने में भी परेशानी आने लगती है।

जीभ के अलावा मुंह, कान, आंख भी सही से काम करना बंद कर देते हैं। शरीर के ये ज्ञानेन्द्रियां एक साथ काम करना बंद कर दे तो यह संकेत है कि मृत्यु बहुत करीब है।

तारों भरी आकाश में भी जब तारे नहीं दिखें तो संकेत है कि जीवन के बस कुछ ही महीने बचे हैं।

मृत्यु के करीब आने पर व्यक्ति चांद सूरज सामान्य नजर नहीं आते चांद तारों के चारों तरफ काले या लाल घेरे नजर आने लगते हैं।

इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट       
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

Which yoga is responsible for premature death in birth chart

Death is considered the ultimate truth of life.  This is a reality that every living being on earth has to face.  At the same time, no remedy, medicine etc. has been made for this, with the help of which a person can avoid it.  Also, no one can run away from this truth.  The person who has taken birth on this earth will surely die.  This is the law of creation from which no one is different.  But many times some people become victims of premature death, due to which it is very difficult for all their relatives to believe this.

Let us tell you that God has given everyone a fixed age.  And in which you can get freedom from the cycle of birth after birth by doing good deeds.  At the same time, death is the invariable truth of life, which can never be avoided.  But according to astrology, premature death can be avoided.  For this you should take the help of some astrology.  Let us know how premature death can be avoided by the measures of astrology-

astrology and death

There are many provisions related to death in astrology.  Let us tell you that it is believed that the person who does good deeds while living on this earth, gets salvation after death.  At the same time, that person also gets rid of the cycle of birth and birth.  And he finds God.

Also, looking at the birth chart of any person, it can be estimated about the disease and death of that person.  And from which disease will that person die.  This thing can also be estimated through astrology.  Let us tell you that in astrology, the sixth house in the horoscope is considered to be disease and the eighth house is death and the twelfth house is considered to be the house of physical expenditure and pain.

Know from these 7 yogas of birth horoscope, when and how the yogas of untimely death are formed

1. The one who has Mars in his ascendant and is aspected by Sun or Saturn or both, then there is a possibility of death in an accident.

2. The combination of Rahu-Mars or both seeing each other being in conjunction can also be the reason for death in an accident.

3. If the lord of the sixth house is conjoined with a malefic planet and is in the sixth or eighth house, then there is a fear of death in an accident.

4. According to astrology, the position of inauspicious planets in the ascendant house, second house and twelfth house can be the cause of murder.

5. If the lord of the ninth house of the tenth house is situated with Rahu or Ketu, then the person's death is unnatural.

6. If the alliance of Lagnesh and Mars is in the sixth, eighth or twelfth house, then the death of a person can be caused by attack with a weapon.

7. If Mars is in the second, seventh or eighth house and the Sun has full aspect on it, then the person may die due to fire.

Symptoms of premature death: As soon as the time of death approaches, the body starts giving
these seven signs

Symptoms of premature death: The one who has come on earth has to leave his body and go one day or the other because this earth is Mrityu Lok i.e. there is the kingdom of death.  But every person's time is fixed for death and at that time he has to go.

Symptoms of Premature Death: From Kathopanishad and Garuda Purana to Shiva Purana, it has been told in all that the one who has come on earth has to leave his body and go one day or the other because this earth is Mrityu Lok i.e. here is the kingdom of death.  .  But every person's time is fixed for death and at that time he has to go.

Premature death is considered a punishment from God in which a person's body is taken away but his soul is not allowed to enter the afterlife and wanders without a body until the time of his actual death comes.

There is mention of the story of Kamadeva in Shiv Purana, in which Kamadeva wanders incorporeally after being burnt to ashes by Lord Shiva.  But those who die a natural death get some signs before death and are not able to do this work.

If you are not able to see the tip of your nose, then it is a sign that death is slowly approaching.

If you are not able to see your shadow, then it is considered an indicator of near death.

Despite everything being fine, not seeing your face clearly in the mirror or not being able to recognize yourself even after seeing yourself in the mirror.
It has been told in Shiv Purana that 6 months before death, a person's tongue stops working properly, the person does not get the right taste of food.  There is also difficulty in speaking.

Apart from the tongue, the mouth, ears, eyes also stop working properly.  If these sense organs of the body stop working together, then it is a sign that death is very near.

When stars are not visible even in the starry sky, it is a sign that only a few months of life are left.

When the person comes near to death, the moon, the sun does not look normal, black or red circles start appearing around the moon and stars.

Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance