What is Venus and Malavya Yoga ?
शुक्र एवं मालव्य योग क्या है ?
सुख, संपन्नता, समृद्धि और वैभव की तमन्ना तो हर किसी को होती है, लेकिन उस वक्त मिलता है जब इंसान की कुंडली में शुक्र बलवान हो. कुंडली का शुक्र ही आपके सुख और वैभव का कारक है यानि अगर किसी इंसान को सुखी जीवन जीना हो तो सबसे पहले उसे अपनी कुंडली में शुक्र की दशा के बारे में जानना जरूरी है. बता दें, शुक्र और मंगल का षडाष्टक योग बना हुआ है. मंगल से शुक्र आठवें भाव में है और शुक्र से मंगल छठे भाव में है. शुक्र सूर्य की सिंह राशि के मघा नक्षत्र में है. शुक्र को बलवान करने से भरपूर धन की प्राप्ति हो सकती है.
शुक्र से होने वाले लाभ
- शुक्र ग्रह इस हिंदी के साल सम्वत 2075 का मेघेश है.
- मेघ पानी बरसाता है और पानी को धन का कारक माना जाता है.
- शुक्र धन की वर्षा करेगा.
- शुक्र कमाल का काम करेगा.
- शुक्र किस्मत चमकाएगा.
जीना हो तो सबसे पहले उसे अपनी कुंडली में शुक्र की दशा के बारे में जानना जरूरी है. बता दें, शुक्र और मंगल का षडाष्टक योग बना हुआ है. मंगल से शुक्र आठवें भाव में है और शुक्र से मंगल छठे भाव में है. शुक्र सूर्य की सिंह राशि के मघा नक्षत्र में है. शुक्र को बलवान करने से भरपूर धन की प्राप्ति हो सकती है.
शुक्र से होने वाले लाभ
- शुक्र ग्रह इस हिंदी के साल सम्वत 2075 का मेघेश है.
- मेघ पानी बरसाता है और पानी को धन का कारक माना जाता है.
- शुक्र धन की वर्षा करेगा.
- शुक्र कमाल का काम करेगा.
- शुक्र किस्मत चमकाएगा.
ज्योतिष में ऐश्वर्या, सौंदर्य, ग्लैमर, प्रेम, रोमांस, विलासिता, प्रतिभा और सुख-समृद्धि का प्रतीक माने जाने वाले शुक्र ग्रह 15 फरवरी 2023 को अपनी उच्च मीन राशि में आकर ज्योतिष में सबसे पावरफुल और शुभ माना जाने वाला मालव्य योग बनाएंगे। जो कई राशियों की किस्मत पलट देगा। ज्योतिष शास्त्र में यह योग बहुत ही शुभ माना जाता है। इस योग में जन्म लेने वाले व्यक्ति धनवान बनते हैं। पंच महापुरुष राजयोगों में मालव्य राजयोग भी एक है। मालव्य राजयोग को सुख-सुविधा, धन-ऐश्वर्य बढ़ाने वाला माना जाता है।
साल 2023 में शुक्र तीन बार मालव्य योग बनाएगा। पहला 15 फरवरी को मीन राशि में प्रवेश करके, दूसरा 6 अप्रैल को वृष राशि में प्रवेश करके और तीसरा 29 नवंबर 2023 को तुला राशि में प्रवेश करके मालव्य राजयोग बनाएगा।
ज्योतिष में शुक्र को प्रेम का, सौंदर्य का, ऐश्वर्या का, भौतिक शौहरत का, कला और प्रतिभा का, रोमांस का, काम-वासना और फैशन-डिजाइनिंग का कारक ग्रह माना जाता है। जीवन के भौतिक सुखों यानी मैटेरियलिस्टिक लाइफ का कारक भी माना गया है। अंग्रेजी में इसे वीनस कहा गया है। यानी सौंदर्य की देवी।
वृषभ राशि व तुला राशि शुक्र की अपनी राशियां है। मीन राशि में शुक्र उच्च के होते हैं जबकि कन्या राशि में शुक्र नीच के माने जाते हैं। जिस किसी व्यक्ति की कुंडली में शुक्र मजबूत स्थिति में होते हैं, उसे जीवन में प्रेम और धन दोनों चीजें प्रदान करते हैं और जीवन में सुख-सुविधाओं की बरसात करते हैं। प्रेम रस से लेकर जीवन के सारे रस हमें प्रदान करते हैं। शुक्र एक ऐसे ग्रह हैं जो हमारे जीवन को सर्वाधिक प्रभावित करते हैं।
शुक्र ग्रह हमें आर्टिस्ट नेचर देते हैं। हमें सौंदर्य प्रेमी बनाते हैं। हमें स्त्री सुख, वाहन सुख और धन का सुख प्रदान करते हैं। यानी पूरी विलासिता देते हैं। अगर ज्योतिष में बृहस्पति ग्रह को नवग्रहों में देव गुरु का दर्जा हासिल है तो शुक्र को असुरों का गुरु माना जाता है। जन्म कुंडली में शुक्र के प्रभाव से ऐश्वर्य प्राप्त होता है। शुक्र के प्रभाव वाले लोग पेंटिंग, डांस, आर्ट, थियेटर व सिनेमा जैसे क्रिएटिव सेक्टर से ताल्लुक रखते हैं। शुक्र देव के शुभ होने पर व्यक्ति का भाग्योदय हो जाता है।
15 फरवरी को रात 8 बजकर 12 मिनट पर शुक्र अपनी उच्च मीन राशि में आएंगे तो मीन राशि में शुक्र और गुरु की युति भी बनेगी। शुक्र ग्रह मालव्य योग भी बनाएंगे। मालव्य योग से जिन राशियों को छप्पर फाड़ मिलेगा और जिनके लिए शुक्र का गोचर बेहद शुभ रहेगा, उनमें सबसे पहली राशि मिथुन राशि है।
शुक्र गोचर के बाद बन रहे मालव्य राजयोग से मिथुन राशि के जातकों को जबरदस्त फायदा होगा और आकस्मिक धन लाभ के साथ ही नई जॉब का प्रस्ताव भी मिल सकता है। इसके अलावा वर्कप्लेस पर तारीफ होगी और बॉस खुश रहेंगे। इसके अलावा प्रमोशन और इंक्रीमेंट के भी योग बन रहे हैं। अविवाहित लोगों को शादी का प्रस्ताव मिल सकता है।
दूसरी भाग्यशाली राशि कन्या राशि है। हालांकि शुक्र ग्रह की यह नीच राशि है लेकिन इसके बावजूद शुक्र ग्रह द्वारा बनाए जा रहे मालव्य राजयोग से कन्या राशि के जातकों को पारिवारिक और आर्थिक दोनों लाभ के योग बन रहे हैं। कन्या राशि वालों को वैवाहिक जीवन और पार्टनरशिप में बड़ी सफलता मिल सकती है। कन्या राशि के लोगों को वैवाहिक जीवन में सुख प्राप्त होगा और अविवाहित लोगों को शादी का प्रस्ताव मिल सकता है। इसके अलावा पार्टनरशिप में काम शुरू करने के योग बन रहे हैं, जो फायदेमंद साबित होंगे।
तीसरी भाग्यशाली राशि तुला राशि है। तुला राशि वालों को शत्रुओं पर विजय मिल सकती है। वहीं कोर्ट-कचहरी जैसे मामलों में आपको सफलता मिल सकती है। इस समय आपके करियर में प्रगति होगी और आपको कारोबार में भी लाभ हो सकता है। नई जॉब का ऑफर भी मिल सकता है और प्रमोशन के पूरे योग बनेंगे।
चौथी भाग्यशाली राशि धनु राशि है। शुक्र ग्रह के अपनी उच्च मीन राशि में आने के बाद धनु राशि वालों को वाहन और प्रॉपर्टी का सुख मिल सकता है, क्योंकि शुक्र गोचर के बाद बन रहे मालव्य राजयोग से अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। धनु राशि वालों को माता का सहयोग मिलेगा। नौकरी करने वालों को नई नौकरी के प्रस्ताव आ सकते हैं, वहीं व्यापारी अपने बिजनेस का विस्तार भी कर सकते हैं।
पांचवी भाग्यशाली राशि मीन राशि है। जिसमें शुक्र गोचर करेंगे और यह शुक्र की अपनी उच्च राशि है इसलिए सबसे ज्यादा फायदे में मीन राशि वाले रहेंगे। लव पार्टनर और जीवनसाथी के साथ आपके संबंधों में मधुरता बढ़ेगी। साथ ही जो लोग अविवाहित हैं, उनको विवाह का प्रस्ताव आ सकता है। प्रमोशन के योग भी बनेंगे। नया वाहन या फ्लैट भी खरीदने के योग बनेंगे। इसके अलावा जो कारोबारी हैं, वो लोग अपने व्यापार का विस्तार कर सकते हैं।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
What is Venus and Malavya Yoga?
Everyone has a desire for happiness, prosperity, prosperity and splendor, but it is achieved when Venus is strong in a person's horoscope. Venus of the horoscope is the factor of your happiness and prosperity, that is, if a person wants to live a happy life, then first of all it is necessary to know about the condition of Venus in his horoscope. Tell me, Venus and Mars have a shadashtak yoga. Venus is in the eighth house from Mars and Mars is in the sixth house from Venus. Venus is in Magha Nakshatra of Sun's Leo. By strengthening Venus, you can get a lot of money.
benefits of venus
Venus is the Megesh of this Hindi year Samvat 2075.
- Clouds rain water and water is considered a factor of wealth.
- Venus will rain money.
Venus will do amazing work.
Venus will shine luck.
If you want to live, first of all it is necessary to know about the condition of Venus in your horoscope. Tell me, Venus and Mars have a shadashtak yoga. Venus is in the eighth house from Mars and Mars is in the sixth house from Venus. Venus is in Magha Nakshatra of Sun's Leo. By strengthening Venus, you can get a lot of money.
benefits of venus
Venus is the Megesh of this Hindi year Samvat 2075.
- Clouds rain water and water is considered a factor of wealth.
- Venus will rain money.
Venus will do amazing work.
Venus will shine luck.
In astrology, the planet Venus, considered a symbol of wealth, beauty, glamour, love, romance, luxury, brilliance and happiness-prosperity, will enter its exalted Pisces sign on February 15, 2023 and form the most powerful and auspicious Malavya Yoga in astrology. Which will turn the fortunes of many zodiac signs. This yoga is considered very auspicious in astrology. People born in this yoga become rich. Malavya Raja Yoga is also one of the Panch Mahapurush Raj Yogas. Malavya Raja Yoga is considered to increase happiness-convenience, wealth-prosperity.
In the year 2023, Venus will form Malavya Yoga three times. The first will form Malavya Raja Yoga by entering Pisces on February 15, the second by entering Taurus on April 6 and the third by entering Libra on November 29, 2023.
In astrology, Venus is considered to be the planet of love, beauty, opulence, material fame, art and talent, romance, sex-lust and fashion-designing. It has also been considered as the factor of materialistic life i.e. materialistic life. In English it is called Venus. Means the goddess of beauty.
Taurus and Libra are the own zodiac signs of Venus. Venus is exalted in Pisces while Venus is considered debilitated in Virgo. A person in whose horoscope Venus is in a strong position, gives him both love and money in life and rains happiness in life. He gives us all the juices of life from the juice of love. Venus is such a planet which affects our life the most.
Venus gives us artist nature. Make us beauty lovers. Gives us female happiness, vehicle happiness and money happiness. That is, they give complete luxury. In astrology, if the planet Jupiter has the status of Dev Guru among the nine planets, then Venus is considered the Guru of Asuras. Wealth is attained by the influence of Venus in the birth chart. People with the influence of Venus belong to creative sectors like painting, dance, art, theater and cinema. When Venus is auspicious, a person gets lucky.
On February 15, at 8.12 pm, Venus will enter its exalted Pisces sign, then a conjunction of Venus and Jupiter will also be formed in Pisces. Venus will also form Malavya Yoga. The zodiac signs for which the roof will be torn apart by Malavya Yoga and for whom the transit of Venus will be very auspicious, the first zodiac sign is Gemini.
The natives of Gemini will be greatly benefited by the Malavya Rajyoga being formed after the transit of Venus and may get a new job offer along with accidental monetary gains. Apart from this, there will be praise at the workplace and the boss will be happy. Apart from this, chances of promotion and increment are also being made. Unmarried people can get marriage proposal.
The second lucky zodiac sign is Virgo. Although this is the debilitated sign of the planet Venus, but despite this, due to the Malavya Raja Yoga created by the planet Venus, the natives of Virgo zodiac are getting both family and economic benefits. Virgo sign people can get great success in married life and partnership. Virgo sign people will get happiness in married life and unmarried people can get marriage proposal. Apart from this, there are chances of starting work in partnership, which will prove to be beneficial.
The third lucky zodiac sign is Libra. People of Libra can get victory over their enemies. On the other hand, you can get success in matters like court. At this time there will be progress in your career and you can also get profit in business. You can also get a new job offer and there will be chances of promotion.
The fourth lucky zodiac sign is Sagittarius. After the arrival of Venus in its exalted Pisces sign, the people of Sagittarius can get the pleasure of vehicle and property, because good days can start from Malavya Raja Yoga formed after the transit of Venus. People of Sagittarius will get the support of mother. Employed people can get new job offers, while businessmen can also expand their business.
The fifth lucky zodiac sign is Pisces. In which Venus will transit and this is its own exalted zodiac sign, so people with Pisces will be benefited the most. Sweetness will increase in your relationship with your love partner and spouse. Also, those who are unmarried may get marriage proposals. There will also be chances of promotion. There will be chances of buying a new vehicle or flat. Apart from this, those who are businessmen can expand their business.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment