What is the relation between water and astrology ?
जल एवं ज्योतिष का क्या संबंध है ?
जल और ज्योतिष शास्त्र: जल तत्व राशियों की विशेषता और अवगुण-जान लें सबकुछ!
हम शायद जिस जल के महत्व को आजतक समझ ही नहीं पाए हैं उसके महत्व का वर्णन करते हुए हमारे ऋषि-मुनियों ने हजारों वर्षों पहले ही कहा था कि, “वृक्षाद् वर्षति पर्जन्य: पर्जन्यादन्न सम्भव:”, अर्थात वृक्ष जल है, जल अन्न है, और अन्न ही जीवन है।
साथ ही महाभारत में वर्णित एक श्लोक के अनुसार,,
पानीयं परमं लोके जीवानां जीवनं समृतम्।
पानीयस्य प्रदानेन तृप्तिर्भवति पाण्डव।
पानीयस्य गुणा दिव्याः परलोके गुणावहाः।।
अर्थात: इस संसार में जल से ही सभी प्राणियों को जीवन मिलता है। इसके अलावा जल का दान करने से प्राणियों की तृप्ति होती है। जल में अनेकों दिव्य गुण मौजूद होते हैं और यह गुण परलोक में भी लाभ प्रदान करते हैं।
जल के महत्व को समझाने के लिए और हमारे जीवन में जल को संरक्षित करने की सीख देने के लिए समय-समय पर ढेरों कैंपेन आदि शुरू किए जाते हैं। हिंदू धर्म में कई ऐसे व्रत और त्योहार भी होते हैं जो हमें हमारे जीवन में जल के महत्व को बताते हैं।
आज अपने इस विशेष ब्लॉग में हम जानेंगे कौन से हैं वो व्रत और त्योहार, साथ ही जानेंगे जल और ज्योतिष शास्त्र का संबंध। इसके साथ ही जल तत्व की राशि पर
हिंदू व्रत त्योहार सिखाते हैं जल का महत्व
सनातन धर्म के तमाम ऐसे व्रत और त्योहार होते हैं जो हमें जल का महत्व बताते हैं। हिंदू कैलेंडर का ज्येष्ठ माह जल के महत्व को समझाने के लिए समर्पित माना गया है। कहा जाता है कि ज्येष्ठ महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन यदि व्यक्ति बिना अन्न और जल के निर्जला एकादशी का व्रत करे तो उसके जीवन में सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
इस व्रत का महत्व बताते हुए पद्मपुराण में लिखा गया है कि, ‘पानी की अहमियत समझाने और उसका दुरुपयोग रोकने के लिए निर्जला एकादशी का व्रत बेहद ही उत्तम होता है।’ इसके साथ यहां इस बात का विशेष ध्यान रखना होता है क्योंकि यह व्रत भीषण गर्मी के दौरान किया जाता है और इस दिन पानी नहीं पीना होता है ऐसे में कहीं ना कहीं यह व्रत इस बात की सीख भी देता है कि जल के बिना रहना कितना कठिन होता है इसीलिए हमें पानी को बचाने की सीख मिलती है।
महाभारत, स्कंद पुराण, और पद्मा पुराण में भी कहा गया है कि, ‘निर्जला एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति के जीवन में हर तरह के पाप और दुख दूर होते हैं, सुख समृद्धि बढ़ती है, और मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस दिन तिल और जल दान का विशेष महत्व बताया गया है।
सिर्फ निर्जला एकादशी ही नहीं, ये हिन्दू पर्व भी समझाते हैं जल का महत्व
हिंदू संस्कृति में मनाए जाने वाले तीज, त्योहार, और व्रत आदि की विशेषता यही होती है कि इनसे हमारे जीवन में भगवान का आशीर्वाद तो मिलता ही है साथ ही हमारे जीवन में खुशियां आती हैं और यह हमें हमारे पर्यावरण और आसपास की प्रकृति के प्रति सजग भी बनाते हैं। ऐसे में हमने अभी तक बात की निर्जला एकादशी पर जल के महत्व की, आइए अब आपको बताते हैं 10 ऐसे भारतीय पर्वों के बारे में जो हमें जल के महत्व को समझाते हैं:
वरुथिनी एकादशी:
इस दिन जल दान का महत्व बताया गया है। साथ ही क्योंकि यह एकादशी वैशाख माह में आती है ऐसे में इस दिन प्याऊ लगवाने से महायज्ञ के समान फल की प्राप्ति होती है।
अक्षय तृतीया:
इस दिन जल की मटकी का दान का विशेष महत्व बताया गया है। अक्षय तृतीया के दिन जल दान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।
निर्जला एकादशी:
निर्जला एकादशी का व्रत पंचतत्व के प्रमुख तत्व जल की महत्वता को निर्धारित करने वाला सबसे उत्तम व्रत माना गया है।
प्रदोष व्रत:
इस दिन शिवजी को जल चढ़ाया जाता है और हमारे लेखों में वर्णित है कि शिव ने स्वयं यह संदेश दिया था कि, “मैं स्वयं जल हूँ”।
गंगा सप्तमी: गंगा सप्तमी व्रत को सबसे अधिक पवित्र और जीवनदायिनी माना जाता है।
गंगा दशहरा: ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाने वाला गंगा दशहरा भी हमें जल के महत्व को बताता है। इस दिन निर्जला एकादशी का व्रत किया जाता है और साथ ही इस पूरे महीने में जल दान का महत्व बताया गया है।
सूर्य देव की पूजा:
सूर्यदेव की पुजा में भी जल का महत्व होता है। कहते हैं सूर्य देवता को अर्घ्य समर्पित करने से व्यक्ति के रोग दूर होते हैं।
वैशाख पूर्णिमा:
वैशाख पूर्णिमा के दिन पितरों के तर्पण के रूप में जल का महत्व बताया गया है। इस दिन जल दान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।
केवट जयंती:
निषाद और मछुआरे समाज के लोग श्री राम के साथ ही इस दिन जल की पूजा भी करते हैं।
वट सावित्री व्रत:
वट सावित्री व्रत के दिन बरगद की पूजा की जाती है और उसमें जल अर्पित करने का विशेष महत्व बताया गया है।
जल और ज्योतिष शास्त्र
ज्योतिष में जिन 12 राशियों का जिक्र होता है उन्हें अलग-अलग तत्वों के आधार पर चार भागों में बांटा गया है। यह 4 तत्व अग्नि, पृथ्वी, वायु, और जल होते हैं। माना जाता है कि जो राशि जिस भी तत्व में आती है उसका स्वभाव उसी तत्व के गुण के अनुसार होने लगता है।
बात करें जल तत्व की राशियों की तो 12 में से 3 राशियां कर्क राशि, वृश्चिक राशि, और मीन राशि जल तत्व की राशि है।
जल तत्व राशियों की विशेषता
सबसे पहले बात करें जल तत्व की इन 3 राशियों के गुण और विशेषता की तो इन राशियों का स्वभाव जल की तरह होता है। यह राशियां आत्म विश्लेषण, खोज, एवं चीजों को ग्रहण करने की विशेष क्षमता से भरपूर होती हैं। साथ ही इन राशियों का चंद्रमा से भी गहरा संबंध होता है। यह राशियां ज्ञान, उदारता, और कल्पना शक्ति से भी लबरेज होती हैं। वैदिक ज्योतिष के अनुसार माना जाता है कि यह 3 राशियां जिस भी काम में जुट जाती है उसमें सफलता अवश्य प्राप्त करती हैं।
वैदिक ज्योतिष के अनुसार कहा जाता है कि, जल केवल व्यक्ति के जीवन का आधार ही नहीं होता बल्कि व्यक्ति की भावनाओं और क्षमता और आध्यात्मिकता को निर्धारित करने के लिए भी जाना जाता है। ऐसे में यदि व्यक्ति के अंदर जल तत्व की कमी होने लगे तो इससे आलस्य और तनाव उत्पन्न होने लगता है। इसके लिए कुछ उपाय बताए जाते हैं उन्हें करने से व्यक्ति के जीवन में स्थिरता और समृद्धि पुनः आने लगती है।
ग्रहों के शुभ परिणाम दिलाएँगे ये अचूक उपाय
आपके घर में जो भी आए उसे पानी अवश्य पिलाएं। ऐसा करने से राहु शुभ फल प्रदान करते हैं।
रोज सुबह उठने के बाद घर में लगे पौधों में पानी डालें। ऐसा करने से कुंडली में मौजूद बुध, शुक्र, सूर्य, और चंद्रमा ग्रह शुभ परिणाम देते हैं।
घर का मंदिर कभी भी गंदा नहीं रखें।
सूर्य के शुभ परिणाम प्राप्त करने के लिए रोजाना स्नान के बाद सूर्यदेव को अर्घ्य अवश्य दें।
अनावश्यक पानी बर्बाद करने से चंद्रमा रुष्ट हो जाते हैं। ऐसे में इस बात का ध्यान रखें।
जल तत्व की 3 राशियों की विशेषता और अवगुण
कर्क राशि: (राशि स्वामी चंद्रमा)- इस राशि के जातक कल्पनाशील होते हैं, दयालु प्रवृत्ति के होते हैं, सुंदर होते हैं, और ज्ञान से परिपूर्ण होते हैं। हालांकि इनका वैवाहिक और प्रेम जीवन कुछ खास अच्छा नहीं होता है। साथ ही यह लोग बेहद ही भावनात्मक स्वभाव के होते हैं। आप किसी जानकार व्यक्ति से परामर्श करके ओपल या मोती रत्न धारण कर सकते हैं। इससे आपको शुभ परिणाम मिलेंगे।
वृश्चिक राशि: (राशि स्वामी मंगल)- इस राशि के जातक कला, लेखन, शिक्षा, और राजनीति में अच्छा नाम कमाते हैं। इसके अलावा ये लोग अच्छे डॉक्टर भी साबित होते हैं। हालांकि इनके जीवन में कई बार माता का सुख नहीं मिल पाता है। इस राशि के जातक जिद्दी, स्वाभिमानी और क्रूर होते हैं। इस राशि के जातकों को जीवन साथी बेहद ही अच्छे मिलते हैं। आप किसी विद्वान पंडित से परामर्श करके माणिक्य, या मूंगा रत्न धारण कर सकते हैं।
मीन राशि: (राशि स्वामी गुरु बृहस्पति)- जल तत्व की तीसरी राशि में नस के जातक ज्ञान कला शिक्षा में अच्छा ज्ञान रखते हैं वही ऐसे लोग जीवन में सही करियर अपना कर खूब तरक्की भी हासिल करते हैं। हालांकि अवगुण की बात करें तो इस राशि के जातकों का दिल हर छोटी बड़ी चीज पर आ जाता है जो कई बार इनके लिए परेशानी की वजह भी बन सकता है।
आप ज्योतिषीयसलाह पर पुखराज,
मोती या पन्ना रत्न धारण कर सकते हैं।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जल का इस ग्रह से है गहरा नाता, प्रयोग के नियम भी जान लें
जीवन के निर्माण के लिए पांच तत्वों की आवश्यकता होती है. उसमे से एक महत्वपूर्ण तत्व, जल तत्त्व है. जल मूर्त वस्तुओं में सबसे ज्यादा मूल्यवान और चमत्कारी है. जल से केवल व्यक्ति का जीवन ही नहीं चलता, बल्कि उसकी भावनाएं, उसकी क्षमता और उसकी आध्यात्मिकता निर्धारित होती है.
जीवन के निर्माण के लिए पांच तत्वों की आवश्यकता होती है. उसमे से एक महत्वपूर्ण तत्व, जल तत्त्व है. जल मूर्त वस्तुओं में सबसे ज्यादा मूल्यवान और चमत्कारी है. जल से केवल व्यक्ति का जीवन ही नहीं चलता, बल्कि उसकी भावनाएं, उसकी क्षमता और उसकी आध्यात्मिकता निर्धारित होती है.
जल को जादुई या चमत्कारी क्यों माना जाता है?
- जल,सकारात्मक और नकारात्मक, दोनों उर्जाओं को सोख सकता है.
- यही वजह है कि जल को मंत्र से अभिमंत्रित करने की क्रिया की जाती है.
- शरीर का जल तत्त्व ही आपको शक्तिशाली और दिव्य बना सकता है.
- जल के प्रयोग से वास्तविक और काल्पनिक दोनों समस्याएं दूर की जा सकती हैं.
- जीवन में जल का सही और संतुलित प्रयोग आपको स्वस्थ और विषमुक्त रखता है.
- यह भावनाओं को बहने से नियंत्रित करता है और आपको आध्यात्मिक बनाता है.
जल के प्रयोग के नियम और सावधानियां क्या हैं ?
- जल का अधिक से अधिक प्रयोग करने से आप स्वस्थ रह सकेंगे.
- दिन के समय ज्यादा जल और रात के समय कम पानी पीयें.
खड़े होकर और एक बार में ढेर सारा जल न पीयें.
- सामान्य तापमान का जल ही औषधि और जीवन की भांति कार्य करता है.
- जल की रक्षा और संरक्षण करने से चंद्रमा और मन दोनों ही मजबूत होते हैं.
- अगर जल की बर्बादी की जाए, उसका दुरूपयोग किया जाए तो आर्थिक और मानसिक दोनों तरह की क्षतियां होती हैं.
- जिन लोगों के घर में जल की बर्बादी होती है, जल बहता रहता है या टपकता रहता है, वहां पर मानसिक समस्याएं और आर्थिक समस्याएं खूब आती हैं.
जल का ज्योतिष में किस ग्रह से सम्बन्ध है?
- जल मुख्य रूप से चन्द्रमा और शुक्र से सम्बन्ध रखता है.
- कुछ मात्रा में इसका सम्बन्ध मंगल से भी होता है.
- जल का सही प्रयोग करके चन्द्रमा और शुक्र को मजबूत किया जा सकता है.
- अगर जल का सही प्रयोग न किया जाए तो चन्द्रमा और शुक्र दोनों खराब हो सकते हैं.
चन्द्रमा को मजबूत करने के लिए और मानसिक शांति के लिए किस प्रकार करें जल का प्रयोग ?
घर में ढेर सारे फूलों के पौधे लगाएं.
- नियमित रूप से उनमे जल डालें.
- बरसात का पानी एक कांच के बोतल में भरकर अपने बेडरूम में रखें.
- चांदी के गिलास में पानी पीने से भी चन्द्रमा काफी मजबूत होता है.
- चन्द्रमा की मजबूती के लिए स्नान करते समय पहले नाभि पर पानी डालकर स्नान करें.
शुक्र को मजबूत करने के लिए कैसे करें जल का प्रयोग?
- जहां तक हो सके दोनों वेला स्नान करें.
- नियमित रूप से सुगन्धित जल से स्नान करें.
- कांच के गिलास से जल पीयें.
- शुक्र खराब हो तो पानी के बर्तन कभी भी किसी को उपहार में न दें.
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
What is the relation between water and astrology?
Water and Astrology: Characteristics and demerits of water element zodiac signs - know everything!
Describing the importance of water, the importance of which we probably have not understood till date, our sages had said thousands of years ago, “Vrikshaad Varshati Parjanya: Parjanyadanna Sambhavah”, which means tree is water, water is food. , and food is life.
Also, according to a verse mentioned in the Mahabharata,
Paaniyam Param Loke Jivanam Jivanam Samritam.
Paniyasya Praden Triptirbhavati Pandav.
Paniyasya Guna Divya: Parloke Gunavahaah.
Means: In this world, all the living beings get life from water only. Apart from this, donating water gives satisfaction to the living beings. Many divine qualities are present in water and these qualities provide benefits in the hereafter as well.
Many campaigns etc. are started from time to time to explain the importance of water and to teach us how to conserve water in our lives. There are many such fasts and festivals in Hinduism which tell us the importance of water in our lives.
Today in this special blog, we will know which are those fasts and festivals, as well as the relation between water and astrology. Along with this, on the amount of water element
Hindu fasting festival teaches importance of water
There are many such fasts and festivals of Sanatan Dharma which tell us the importance of water. The Jyeshtha month of the Hindu calendar is dedicated to explain the importance of water. It is said that if a person fasts on Nirjala Ekadashi without food and water on the Ekadashi day of Shukla Paksha of the month of Jyestha, then all his wishes are fulfilled in his life.
Explaining the importance of this fast, it has been written in Padmapurana that, 'Nirjala Ekadashi fast is very good to explain the importance of water and to stop its misuse.' It is done during summer and there is no drinking of water on this day, in such a way this fast also teaches us how difficult it is to live without water, that is why we learn to save water.
It is also said in Mahabharata, Skanda Purana, and Padma Purana that, 'By observing Nirjala Ekadashi fast, all kinds of sins and sorrows in a person's life are removed, happiness and prosperity increases, and salvation is attained. The special importance of sesame and water donation has been told on this day.
Not only Nirjala Ekadashi, these Hindu festivals also explain the importance of water
The specialty of Teej, festivals, and fasts etc. celebrated in Hindu culture is that they not only bring blessings of God in our lives, but also bring happiness in our lives and it makes us aware of our environment and the nature around us. They also make So far we have talked about the importance of water on Nirjala Ekadashi, now let us tell you about 10 such Indian festivals which make us understand the importance of water:
Varuthini Ekadashi:
The importance of water donation has been told on this day. Along with this, because this Ekadashi falls in the month of Vaishakh, in such a situation, by getting a pyau on this day, one gets the same result as a Mahayagya.
Third day of Akshaya:
The special importance of donating a pot of water has been told on this day. Donating water on the day of Akshaya Tritiya gives Akshay Punya.
Nirjala Ekadashi:
The fast of Nirjala Ekadashi is considered the best fast to determine the importance of water, the main element of Panchatatva.
Pradosh fast:
On this day water is offered to Lord Shiva and it is described in our scriptures that Lord Shiva himself gave the message that, "I am water".
Ganga Saptami: Ganga Saptami Vrat is considered most pious and life-giving.
Ganga Dussehra: Ganga Dussehra, which is celebrated on the tenth day of Shukla Paksha of Jyestha month, also tells us the importance of water. Nirjala Ekadashi fast is observed on this day and also the importance of donating water has been told in this whole month.
Worship of Sun God:
Water is also important in the worship of Sun God. It is said that by offering Arghya to the Sun God, a person's diseases go away.
Vaishakh Purnima:
On the day of Vaishakh Purnima, the importance of water as an offering to ancestors has been told. Donating water on this day leads to salvation.
Kevat Jayanti:
Along with Shri Ram, the people of Nishad and fishermen community also worship water on this day.
Vat Savitri fast:
Banyan is worshiped on the day of Vat Savitri fast and the special importance of offering water to it has been told.
water and astrology
The 12 zodiac signs mentioned in astrology are divided into four parts on the basis of different elements. These 4 elements are fire, earth, air, and water. It is believed that whatever element the zodiac comes in, its nature starts to be according to the qualities of that element.
Talking about the zodiac signs of water element, then 3 out of 12 zodiac signs are Cancer, Scorpio, and Pisces are the zodiac signs of water element.
characteristics of water signs
First of all talk about the quality and specialty of these 3 zodiac signs of water element, then the nature of these zodiac signs is like water. These zodiac signs are full of self-analysis, discovery, and special ability to accept things. Along with this, these zodiac signs also have a deep connection with the Moon. These zodiac signs are also full of knowledge, generosity, and imagination. According to Vedic astrology, it is believed that these 3 zodiac signs get success in whatever work they engage in.
According to Vedic astrology, it is said that water is not only the basis of a person's life but is also known to determine a person's emotions and potential and spirituality. In such a situation, if there is a lack of water element inside the person, then laziness and tension starts arising from it. Some measures are given for this, by doing them, stability and prosperity starts coming back in the life of a person.
These surefire remedies will give auspicious results of the planets
Make sure to give water to whoever comes to your house. By doing this Rahu gives auspicious results.
Every morning after waking up, pour water on the plants in the house. By doing this, the planets Mercury, Venus, Sun, and Moon present in the horoscope give auspicious results.
Never keep the temple of the house dirty.
To get the auspicious results of Sun, do offer Arghya to Sun God after daily bath.
Wasting unnecessary water makes the moon angry. In such a situation, keep this thing in mind.
Characteristics and demerits of 3 zodiac signs of water element
Cancer: (Rashi lord Moon)- The natives of this zodiac are imaginative, compassionate, beautiful, and full of knowledge. However, their marital and love life is not particularly good. Also, these people are very emotional in nature. You can wear opal or pearl gemstone after consulting a knowledgeable person. This will give you auspicious results.
Scorpio: (Rashi Swami Mangal) - The people of this zodiac earn a good name in art, writing, education, and politics. Apart from this, these people also prove to be good doctors. However, many times in their life they do not get the happiness of the mother. The people of this zodiac are stubborn, self-respecting and cruel. The people of this zodiac get very good life partners. You can wear ruby, or coral gemstone after consulting a learned pundit.
Pisces: (Rashi Swami Guru Brihaspati) – In the third zodiac sign of water element, the natives of the vein have good knowledge in knowledge, art and education, and such people also achieve a lot of progress by adopting the right career in life. However, talking about demerits, the heart of the people of this zodiac comes on every small and big thing, which can sometimes become a cause of trouble for them.
Topaz on you astrological advice,
You can wear pearl or emerald gemstone.
According to astrology, water has a deep connection with this planet, also know the rules of its use.
Five elements are required for the creation of life. One of the important elements is the water element. Water is the most valuable and miraculous of all tangible things. Water not only sustains a person's life, but also determines his feelings, his potential and his spirituality.
Five elements are required for the creation of life. One of the important elements is the water element. Water is the most valuable and miraculous of all tangible things. Water not only sustains a person's life, but also determines his feelings, his potential and his spirituality.
Why is water considered magical or miraculous?
Water can absorb both positive and negative energies.
- This is the reason why the process of inviting water with mantra is done.
Only the water element of the body can make you powerful and divine.
- Both real and imaginary problems can be solved by using water.
Correct and balanced use of water in life keeps you healthy and poison free.
- It controls the overflowing of emotions and makes you spiritual.
What are the rules and precautions for the use of water?
By using water more and more, you will be able to stay healthy.
Drink more water during the day and less water at night.
Do not drink a lot of water while standing and at one go.
- Water of normal temperature acts like medicine and life.
- By protecting and conserving water, both the moon and the mind become strong.
- If water is wasted, if it is misused, then there are both economic and mental damages.
- Those people in whose house there is wastage of water, water keeps flowing or dripping, there are a lot of mental problems and economic problems.
With which planet is water related in astrology?
Water is mainly related to Moon and Venus.
To some extent it is also related to Mars.
Moon and Venus can be strengthened by proper use of water.
- If water is not used properly, then both Moon and Venus can be bad.
How to use water to strengthen the moon and for mental peace?
Plant a lot of flowering plants in the house.
- Add water to them regularly.
Fill rain water in a glass bottle and keep it in your bedroom.
Even drinking water in a silver glass makes the moon very strong.
- For the strength of the moon, while taking a bath, first pour water on the navel and take a bath.
How to use water to strengthen Venus?
- As far as possible, both of them take bath.
- Take bath with scented water regularly.
- Drink water from a glass tumbler.
- If Venus is bad, never gift water utensils to anyone.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment