What is the importance of Mahashivaratri ?


महाशिवरात्रि का क्या महत्व है ?

सत्य ही शिव हैं और शिव ही सुंदर है। तभी तो भगवान आशुतोष को सत्यम शिवम सुंदर कहा जाता है। भगवान शिव की महिमा अपरंपार है। भोलेनाथ को प्रसन्न करने का ही महापर्व है...शिवरात्रि...जिसे त्रयोदशी तिथि, फाल्गुण मास, कृष्ण पक्ष की तिथि को प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है। महाशिवरात्रि पर्व की विशेषता है कि सनातन धर्म के सभी प्रेमी इस त्योहार को मनाते हैं।

महाशिवरात्रि के दिन भक्त जप, तप और व्रत रखते हैं और इस दिन भगवान के शिवलिंग रूप के दर्शन करते हैं। इस पवित्र दिन पर देश के हर हिस्सों में शिवालयों में बेलपत्र, धतूरा, दूध, दही, शर्करा आदि से शिव जी का अभिषेक किया जाता है। देश भर में महाशिवरात्रि को एक महोत्सव के रुप में मनाया जाता है क्योंकि इस दिन देवों के देव महादेव का विवाह हुआ था।

 हमारे धर्म शास्त्रों में ऐसा कहा गया है कि महाशिवरात्रि का व्रत करने वाले साधक को मोक्ष की प्राप्ति होती है। जगत में रहते हुए मुष्य का कल्याण करने वाला व्रत है महाशिवरात्रि। इस व्रत को रखने से साधक के सभी दुखों, पीड़ाओं का अंत तो होता ही है साथ ही मनोकामनाएं भी पूर्ण होती है। शिव की साधना से धन-धान्य, सुख-सौभाग्य,और समृद्धि की कमी कभी नहीं होती। भक्ति और भाव से स्वत: के लिए तो करना ही चाहिए सात ही जगत के कल्याण के लिए भगवान आशुतोष की आराधना करनी चाहिए। मनसा...वाचा...कर्मणा हमें शिव की आराधना करनी चाहिए। भगवान भोलेनाथ..नीलकण्ठ हैं, विश्वनाथ है।

 हिंदू धर्म शास्त्रों में प्रदोषकाल यानि सूर्यास्त होने के बाद रात्रि होने के मध्य की अवधि, मतलब सूर्यास्त होने के बाद के 2 घंटे 24 मिनट की अवधि प्रदोष काल कहलाती है। इसी समय भगवान आशुतोष प्रसन्न मुद्रा में नृत्य करते है। इसी समय सर्वजनप्रिय भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। यही वजह है, कि प्रदोषकाल में शिव पूजा या शिवरात्रि में औघड़दानी भगवान शिव का जागरण करना विशेष कल्याणकारी कहा गया है। हमारे सनातन धर्म में 12 ज्योतिर्लिंग का वर्णन है। कहा जाता है कि प्रदोष काल में महाशिवरात्रि तिथि में ही सभी ज्योतिर्लिंग का प्रादुर्भाव हुआ था।

महाशिवरात्रि का वैज्ञानिक महत्व

महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ का विवाह माता पार्वती के साथ हुआ था एवं यह दिन बहुत ही पवित्र भी माना जाता है भक्तो के द्वारा शिव बारात निकाली जाती है तथा जगह जगह प्रसाद वितरण किया जाता है। इस दिन शंकर भगवान की पूजा की जाती है तथा शिवलिंग का जलाभिषेक किया जाता है और भगवान से हर मनोकामना पूर्ण करने की कामना की जाती है, भगवान शंकर को प्रसन्न करने का यह सबसे शुभ दिन माना गया है, इस दिन शंकर भगवान हर किसी की प्रार्थना सुनते हैं। महाशिवरात्रि पर व्रत रखने , शिव जी की पूजा करने तथा दान धर्म करने से भविष्य में आने वाली आपदा से भगवान शिव आपकी रक्षा करते हैं।

हिन्दू धर्म में हर त्यौहार का सम्बन्ध किसी न किसी देवता से अवश्य होता है और साथ ही उनका वैज्ञानिक महत्व भी होता है। उसी प्रकार महाशिवरात्रि का भी वैज्ञानिक महत्व महत्व है। कहा जाता है कि इस रात्रि को पृथ्वी के उत्तरी गोलार्द्ध की स्थित ऐसी होती है कि वह मनुष्य के अंदर की ऊर्जा को प्राकृतिक तौर पर ऊपर की तरफ ले जाने का कार्य करती है। प्रकृति का असर इस प्रकार होता है कि मनुष्य को उसके आध्यात्मिक शिखर तक जाने के सारे मार्ग सुगम हो जाते है। महाशिवरात्रि की रात्रि में अगर कोई सीधा बैठ कर ध्यान करता है तो उसकी ऊर्जा में बढ़ावा होता है तथा सकारात्मक परिमाण मिलते हैं।

शिवरात्रि के दिन सपने में आते हैं भगवान शिव, तो जानें इसका महत्व और राशि से क्या है संबंध

शिवरात्रि के दौरान भगवान शिव के सपनों की व्याख्या भी आपकी राशि से जुड़ी हुई है। प्रत्येक राशि चिन्ह कुछ गुणों और विशेषताओं से जुड़ा होता है, और स्वप्न की व्याख्या उसी के अनुसार अलग-अलग होगी। यहां आपकी राशि के आधार पर भगवान शिव के सपनों के महत्व का संक्षिप्त विवरण दिया गया है

मेष: यदि आप भगवान शिव के बारे में सपने में देखते हैं, तो यह इस बात का संकेत है कि आप अपने रास्ते में आने वाली किसी भी बाधा को साहस और दृढ़ संकल्प के साथ पार कर लेंगे।

वृष: भगवान शिव को सपने में देखना इस बात का संकेत है कि आपको और अधिक धैर्य रखने और खुद को पेश करने के लिए सही मौके का इंतजार करने की जरूरत है।

मिथुन: यदि आप भगवान शिव के बारे में सपना देखते हैं, तो यह इस बात का संकेत है कि आपको अपने अंतर्ज्ञान पर ध्यान देने और अपनी प्रवृत्ति पर भरोसा करने की आवश्यकता है।

कर्क: भगवान शिव को सपने में देखना सौभाग्य का संकेत है और इस बात का संकेत है कि आपकी मेहनत जल्द ही रंग लाएगी।

सिंह: यदि आप भगवान शिव के बारे में सपना देखते हैं, तो यह इस बात का संकेत है कि आपको व्यक्तिगत लाभ की तलाश करने के बजाय विनम्र होने और दूसरों की सेवा करने पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है।

कन्या: भगवान शिव के बारे में सपने संकेत करते हैं कि आपको अपनी पूर्णतावाद को छोड़ने की जरूरत है और स्वीकार करें कि सब कुछ नियंत्रित नहीं किया जा सकता है।

तुला: यदि आप भगवान शिव के बारे में सपना देखते हैं, तो यह इस बात का संकेत है कि आपको अपने जीवन में संतुलन खोजने और अपनी भावनात्मक भलाई का ख्याल रखने पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

वृश्चिक: भगवान शिव को सपने में देखना इस बात का संकेत है कि आगे बढ़ने के लिए आपको बदलाव को अपनाने और अतीत को भूलने की जरूरत है।

धनु: यदि आप भगवान शिव के बारे में सपना देखते हैं, तो यह इस बात का संकेत है कि आपको अपने आध्यात्मिक विकास पर ध्यान केंद्रित करने और अपने जीवन में गहरे अर्थ तलाशने की आवश्यकता है।

मकर: भगवान शिव को सपने में देखना इस बात का संकेत है कि आपको अपने कठोर तरीकों को छोड़ना होगा और नई संभावनाओं के लिए खुले रहना होगा।

कुम्भ: यदि आप भगवान शिव के बारे में सपना देखते हैं, तो यह इस बात का संकेत है कि आपको खुद के प्रति सच्चे रहने और दूसरों की खातिर अपने मूल्यों से समझौता नहीं करने की आवश्यकता है।

मीन: भगवान शिव को सपने में देखना इस बात का संकेत है कि आपको अपने अंतर्ज्ञान पर भरोसा करने और अपने दिल की सुनने की जरूरत है, भले ही इसके लिए जोखिम उठाना पड़े।

पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

महाशिवरात्रि 2023 पूजा का शुभ मुहूर्त

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार महाशिवरात्रि की पूजा पूरे दिन कभी भी की जा सकती है. लेकिन रात्रि के चार प्रहर में भोलेनाथ का पूजन करना अत्यधिक शुभ माना गया गया है.

प्रथम प्रहर पूजा मुहूर्त: शाम 06:13 बजे से रात 09:24 बजे तक

द्वितीय प्रहर पूजा मुहूर्त: रात 09:24 बजे से देर रात 12:35 बजे तक

तृतीय प्रहर पूजा मुहूर्त: देर रात 12:35 बजे से अगली सुबह 03:46 बजे तक

चतुर्थ प्रहर पूजा मुहूर्त: 19 फरवरी, सुबह 03:46 बजे से 06:56 बजे तक

महाशिवरात्रि पूजन विधि

महाशिवरात्रि के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद मंदिर स्वच्छ करें और हाथ में जल लेकर व्रत का संकल्प करें. इस दिन मंदिर में जाकर शिवलिंग पर जल चढ़ाया जाता है. ध्यान रखें जल में थोड़ा दूध और कुछ दाने चीनी के अवश्य मिलाएं. इसके बाद भोलेनाथ को चंदन का तिलक करें और मां पार्वती को सिंदूर का तिलक लगाएं. फिर दोनों को कलावे से बांधे. महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा, भांग, फूल और फल अर्पित करना शुभ माना जाता है. इस दिन गंगाजल, गन्ने के रस और शहद से भी भगवान शिव का अभिषेक किया जाता है.

इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट       
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

What is the importance of Mahashivaratri?

Truth is Shiva and Shiva is beautiful.  That's why Lord Ashutosh is called Satyam Shivam Sundar.  The glory of Lord Shiva is limitless.  It is a great festival to please Bholenath... Shivratri... which is celebrated every year on Trayodashi date, Falgun month, Krishna Paksha date.  The specialty of Mahashivratri festival is that all the lovers of Sanatan Dharma celebrate this festival.

On the day of Mahashivaratri, devotees observe chanting, penance and fasting and on this day they see the form of Lord Shiva.  On this auspicious day, Shiva is anointed with belpatra, datura, milk, curd, sugar etc. in pagodas in every part of the country.  Mahashivratri is celebrated as a festival across the country because on this day the marriage of Lord Mahadev took place.

It has been said in our religious scriptures that the seeker who fasts on Mahashivaratri attains salvation.  Mahashivratri is the fast which does welfare of the person while living in the world.  By observing this fast, all the sorrows and pains of the seeker end, as well as the wishes are also fulfilled.  There is never a shortage of money-grains, happiness-good luck, and prosperity by worshiping Shiva.  One should definitely do it for the self with devotion and emotion; Lord Ashutosh should be worshiped for the welfare of the seven worlds.  Manasa...Vacha...Karmana We should worship Shiva.  Lord Bholenath.. is Neelkanth, is Vishwanath.

In Hindu scriptures, Pradosh Kaal i.e. the period between nightfall after sunset, means the period of 2 hours 24 minutes after sunset is called Pradosh Kaal.  At the same time Lord Ashutosh dances in a happy posture.  It was at this time that the marriage of the popular Lord Shiva and Mother Parvati took place.  This is the reason why worshiping Lord Shiva in Pradosh Kaal or awakening Lord Shiva in Shivratri has been said to be very auspicious.  There is a description of 12 Jyotirlingas in our Sanatan Dharma.  It is said that all the Jyotirlingas had emerged on the date of Mahashivratri in the Pradosh period.

Scientific significance of Mahashivaratri

Lord Bholenath was married to Mother Parvati on the day of Mahashivratri and this day is also considered very sacred. Shiva processions are taken out by the devotees and prasad is distributed everywhere.  On this day Lord Shankar is worshiped and Shivling is worshipped, and God is wished to fulfill every wish, it is considered the most auspicious day to please Lord Shankar, on this day Lord Shankar blesses everyone.  Hear prayer.  By observing fast on Mahashivratri, worshiping Lord Shiva and doing charity, Lord Shiva protects you from future calamities.

In Hinduism, every festival is definitely related to some or the other deity and at the same time they also have scientific significance.  Similarly, Mahashivaratri also has scientific significance.  It is said that on this night, the position of the northern hemisphere of the earth is such that it works to naturally move the energy inside the human being upwards.  The effect of nature is in such a way that all the ways for a man to reach his spiritual peak become easy.  If someone meditates sitting straight on the night of Mahashivratri, then his energy gets boosted and positive results are obtained.

Lord Shiva comes in dreams on the day of Shivratri, then know its importance and what is its relation with zodiac

The interpretation of Lord Shiva's dreams during Shivratri is also linked to your zodiac sign.  Each zodiac sign is associated with certain qualities and characteristics, and the dream interpretation will vary accordingly.  Here is a brief description of the significance of Lord Shiva dreams based on your zodiac sign

Aries: If you dream about Lord Shiva, it is a sign that you will overcome any obstacle that comes your way with courage and determination.

Taurus: Seeing Lord Shiva in your dream is a sign that you need to be more patient and wait for the right opportunity to present itself.

Gemini: If you dream about Lord Shiva, it is a sign that you need to pay attention to your intuition and trust your instincts.

Cancer: Seeing Lord Shiva in a dream is a sign of good fortune and indicates that your hard work will soon pay off.

Leo: If you dream about Lord Shiva, it is a sign that you need to be humble and focus on serving others instead of seeking personal gains.

Virgo: Dreams about Lord Shiva indicate that you need to let go of your perfectionism and accept that not everything can be controlled.

Libra: If you dream about Lord Shiva, it is a sign that you need to focus on finding balance in your life and taking care of your emotional well-being.

Scorpio: Seeing Lord Shiva in your dream is a sign that you need to embrace change and forget the past in order to move forward.
Sagittarius: If you dream about Lord Shiva, it is a sign that you need to focus on your spiritual growth and find deeper meaning in your life.

Capricorn: Seeing Lord Shiva in your dream is a sign that you have to shed your rigid ways and be open to new possibilities.

Aquarius: If you dream about Lord Shiva, it is a sign that you need to stay true to yourself and not compromise on your values ​​for the sake of others.

Pisces: Seeing Lord Shiva in your dream is a sign that you need to trust your intuition and listen to your heart, even if it means taking a risk.

Auspicious time of worship and method of worship

Mahashivaratri 2023 auspicious time for worship

According to religious beliefs, worship of Mahashivaratri can be done anytime throughout the day.  But worshiping Bholenath in the four hours of the night is considered very auspicious.

First Prahar Puja Muhurat: 06:13 PM to 09:24 PM

Second Prahar Puja Muhurat: 09:24 PM to late night 12:35 AM

Third Prahar Puja Muhurta: Late Night 12:35 AM to Next Morning 03:46 AM

Chaturth Prahar Puja Muhurta: February 19, from 03:46 am to 06:56 am

mahashivratri worship method

On the day of Mahashivratri, after getting up early in the morning after taking bath etc., clean the temple and take water in hand and make a resolution to fast.  On this day, going to the temple, water is offered to the Shivling.  Keep in mind that add some milk and a few grains of sugar to the water.  After this apply sandalwood tilak to Bholenath and apply vermilion tilak to Maa Parvati.  Then tie both of them with kalawa.  On the day of Mahashivaratri, offering Belpatra, Dhatura, Bhang, flowers and fruits on Shivling is considered auspicious.  On this day Lord Shiva is also anointed with Ganges water, sugarcane juice and honey.

Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance