What are the main factors for getting respect and prosperity in the society ?
समाज में मान सम्मान एवं समृद्धि प्राप्त करने के लिए मुख्य ग्रह कौन से कारक हैं ?
जीवन में मान-सम्मान, उच्च पद आखिर कौन नहीं चाहता है। लेकिन क्या सभी को यह मिल पाता है? इस सवाल का जवाब है- नहीं। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, अगर हम इस प्रश्न के मूल पर जाएं तो पता चलता है कि जीवन में प्राप्त होने वाला मान-सम्मान और राजसी जीवन का संबंध सूर्य ग्रह से है। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली सूर्य शुभ हो तो उस व्यक्ति को सरकारी सेवा में उच्च पद की प्राप्ति होती है। साथ ही उसे अन्य प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं।
गरीब हो या अमीर हर छोटा-बड़ा व्यक्ति यह कामना रखता है कि उसे समाज में वैसा मान-सम्मान प्राप्त हो जैसा वो चाहता है। कुछ लोगों का तो ये सपना पूरा हो जाता है परंतु बहुत से ऐसे भी लोग होते हैं जो यश, कीर्ति पाने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं। मगर सब कुछ होने के बाद भी उन्हें इसकी प्राप्ति नहीं हो पाती। मगर ऐसा क्यों होता है, ये प्रश्न उनके ज़हन में घूमता रहता है। जिसका जवाब न उन्हें अपने आप से मिल पाता है और न ही किसी और से। तो आख़िर इसका जवाब है किसके पास? हम बताते हैं, असल में इस प्रश्न का उत्तर है ज्योतिष शास्त्र के पास। जी हां, ज्योतिष शास्त्र मे बताया गया है जातक की कुंडली में मौज़ूद ग्रहों की दशा कभी-कभी हमें वो सब नहीं दिलवा पाते जिसकी हमें कामना होता है। हम जानत हैं अब आप यकीनन सोच रहे होंगे कि आख़िर वो कौन सा ग्रह है जिसका वजह मान-सम्मान मिलने के सभी मार्ग बंद होने लगते हैं। तो चलिए आपके इस प्रश्न का भी उत्तर दिए ही देते हैं।
ज्योतिष शास्त्र की मानें तो जिस व्यक्ति के पास हर जायज़ कारण होने के बाद भी उसे मान-सम्मान नहीं मिल पाता, तो उसका कारण होता है कुंडली में मौज़ूद राहू ग्रह। कहा जाता है कि इसकी वजह से ही कारण व्यक्ति को अपने जीवन में मान-सम्मान, धन वैभव अनेक प्रयास के बाद भी नहीं मिल पाते।
कॉन्फिडेंस की कमी, ऑफिस में वैल्यू नहीं, बीमार भी हैं...इस ग्रह का करें उपाय...!
आप बार-बार बीमार होते हैं, दोस्तों और ऑफिस में सम्मान नहीं मिलता, तो इस ग्रह का उपाय जरूर करें। यदि यह ग्रह शुभ है, तो लाइफ ही बदल जाएगी। बना रहेगा हमेशा लोगों में रुतबा..!
यदि आप बार-बार बीमार होते हैं, आपको दोस्तों और अपने ऑफिस में सम्मान नहीं मिलता, मान-प्रतिष्ठा में कमी रहती है, तो आपको कुंडली में इस ग्रह का उपाय जरूर करना चाहिए। कहते हैं यदि कुंडली में यह ग्रह शुभ स्थिति में है, तो जातक के जीवन को भाग्य, लक्ष्मी, आरोग्य, मान सम्मान, यश और कीर्ति से भर देता है, लेकिन यदि ये खराब है, तो अपनी अशुभ स्थिति के चलते जातक को न केवल रोगी बना देता है, बल्कि मान सम्मान, आत्म विश्वास में भी कमी देता है। आइए जानते हैं कौन सा है ग्रह और क्या है इसे ठीक करने के उपाय ?
यदि आप बार-बार बीमार हो रहे हैं, दोस्तों और अपने ऑफिस में प्रॉपर रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है, तो आपकी कुंडली में इस ग्रह की स्थिति जरूर देखें।
ज्योतिष शास्त्र में इस ग्रह का बहुत ही महत्व है। दरअसल, यह सभी नौ ग्रहों में राजा है और मनुष्य की आत्मा का कारक है। यह मनुष्य के आरोग्य और मान सम्मान का भी कारक है।
ज्योतिष शास्त्र के इस सबसे महत्वपूर्ण ग्रह का नाम सूर्य है। पुराणों के अनुसार सूर्य देवता के पिता का नाम महर्षि कश्यप व माता का नाम अदिति है। इनकी पत्नी का नाम संज्ञा है, जो विश्वकर्मा की पुत्री है। संज्ञा से यम नामक पुत्र और यमुना नामक पुत्री तथा इनकी दूसरी पत्नी छाया से इनको एक महान प्रतापी पुत्र हुए जिनका नाम शनि है।
ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रह के चंद्र, गुरु और मंगल ग्रह मित्र हैं, जबकि शुक्र, राहु और शनि इसके शत्रु हैं। वहीं दूसरी ओर बुध और केतु मध्यम। सूर्य ग्रह मेष में उच्च और तुला में नीच के होते हैं।
सूर्य का बलवान होना सभी तरह के अनिष्टों को नष्ट कर देता है। यदि सूर्य जो आरोग्य और शरीर में कई व्याधियों का कारक है यदि खराब है तो कई तरह के रोग हो सकते हैं।
यदि कुंडली में सूर्य की स्थिति ठीक नहीं है, तो आप विशेषज्ञ से सलाह ले सकते हैं। कोई भी जातक कुंडली में सूर्य की अशुभ स्थिति का सुधारने और बुरा प्रभाव कम करने के लिए सलाहनुसार उपाय कर सकता है।
ज्योतिष में सूर्य ग्रह
सूर्य ग्रह सभी ग्रहों का राजा है। वैदिक ज्योतिष में इसे आत्मा, मान-सम्मान, राजा, उच्च पद, सरकारी सेवा, लीडरशिप आदि का कारक माना जाता है। सूर्य ग्रह सिंह राशि का मालिक है। यह तुला राशि में नीच का होता है। जबकि मेष राशि में यह उच्च का होता है। शनि और शुक्र इसके शत्रु ग्रह हैं। वहीं चंद्र मंगल और गुरु इसके मित्र ग्रह हैं।
बलवान सूर्य दिलाता है सरकारी जॉब
अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य ग्रह मजबूत हो तो उस व्यक्ति को सरकारी सेवा में उच्च पद की प्राप्ति होती है। अन्य सरकारी जॉब के लिए भी सूर्य जिम्मेदार है। इसके अलावा व्यक्ति एक राजा के समान अपना जीवन व्यतीत करता है। उसके अंदर गजब की नेतृत्व क्षमता विकसित होती है। समाज में उसका मान-सम्मान और प्रसिद्धि मिलती है। अगर आपकी कुंडली में सूर्य मजबूत नहीं है तो ज्योतिष में इसे शक्तिशाली बनाने के भी उपाय बताए गए हैं।
सूर्य को बलवान बनाने के उपाय
रविवार के दिन केसरिया रंग के वस्तर धारण करें।
रविवार को सूर्य देव की उपासना करें।
रविवार का व्रत रखें।
सूर्य देव के लिए गुड़, लाल पुष्प, तांबा, गेहूं आदि का दान करें।
सूर्य की मजबूती के लिए माणिक्य रत्न पहनें।
बेल मूल की जड़ी धारण करें।
एक मुखी रुद्राक्ष धारण करें।
सूर्य आराधना के समय ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः मंत्र का 108 बार जाप करें।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
What are the main factors for getting respect and prosperity in the society?
After all, who doesn't want respect and high position in life. But does everyone get it? The answer to this question is- no. According to Vedic astrology, if we go to the root of this question, then it is known that the respect and royal life achieved in life is related to the planet Sun. If Sun is auspicious in a person's horoscope, then that person gets a high position in government service. Along with this, he gets other types of benefits.
Whether poor or rich, every small or big person wishes that he gets the respect he wants in the society. For some people, this dream comes true, but there are many people who make every possible effort to get fame and fame. But even after everything, they are not able to get it. But why does this happen, this question keeps roaming in his mind. Whose answer they can neither get from themselves nor from anyone else. So who has the answer after all? We tell, in fact astrology has the answer to this question. Yes, it has been told in astrology that the condition of the planets present in the horoscope of the person sometimes does not give us all that we wish for. We know that now you must be wondering that which planet is it because of which all the ways of getting respect start getting closed. So let us answer this question of yours as well.
According to astrology, the person who does not get respect even after having every valid reason, then the reason for that is the planet Rahu present in the horoscope. It is said that because of this, a person is not able to get respect, wealth and glory in his life even after many efforts.
Lack of confidence, no value in office, sick too... Remedy for this planet...!
If you fall ill again and again, do not get respect in friends and office, then definitely do the remedy of this planet. If this planet is auspicious, then life itself will change. Status will always remain among people..!
If you fall ill frequently, you do not get respect from friends and in your office, there is a lack of prestige, then you must do the remedy of this planet in the horoscope. It is said that if this planet is in auspicious position in the horoscope, then the life of the person is filled with fortune, Lakshmi, health, respect, fame and fame, but if it is bad, then due to its inauspicious condition, the person not only Makes patient, but also gives lack of respect, self-confidence. Let's know which is the planet and what are the ways to cure it?
If you are falling ill frequently, not getting proper response from friends and in your office, then do check the position of this planet in your horoscope.
This planet has great importance in astrology. Actually, it is the king among all the nine planets and is the factor of the human soul. It is also a factor of health and respect of man.
The name of this most important planet of astrology is Surya. According to the Puranas, the name of the Sun God's father is Maharishi Kashyap and mother's name is Aditi. His wife's name is Sangya, who is the daughter of Vishwakarma. By noun, a son named Yama and a daughter named Yamuna and by his second wife Chhaya, he had a great glorious son whose name is Shani.
In astrology, Moon, Jupiter and Mars are friends of Sun, whereas Venus, Rahu and Saturn are its enemies. On the other hand, Mercury and Ketu are moderate. Sun is exalted in Aries and debilitated in Libra.
The strength of the Sun destroys all kinds of evils. If the sun which is the cause of health and many diseases in the body, if it is bad, then many types of diseases can occur.
If the position of Sun in the horoscope is not good, then you can consult an expert. One can take appropriate measures to rectify the inauspicious position of the Sun in the horoscope and reduce its ill effects.
sun planet in astrology
The Sun planet is the king of all the planets. In Vedic astrology, it is considered to be the factor of soul, respect, king, high position, government service, leadership etc. The planet Sun is the owner of Leo. It is debilitated in Libra. While it is high in Aries. Saturn and Venus are its enemy planets. On the other hand, Moon, Mars and Jupiter are its friendly planets.
Strong sun gives government job
If the planet Sun is strong in a person's horoscope, then that person gets a high position in government service. Sun is also responsible for other government jobs. Apart from this, the person spends his life like a king. Amazing leadership potential develops in him. He gets respect and fame in the society. If the Sun is not strong in your horoscope, then astrology has also given ways to make it powerful.
ways to make sun strong
Wear saffron colored clothes on Sundays.
Worship Sun God on Sunday.
Keep fast on Sunday.
Donate jaggery, red flowers, copper, wheat etc. to the Sun God.
Wear Manikya Ratna for the strength of Sun.
Wear the herb of vine root.
Wear one faced Rudraksha.
At the time of sun worship, chant Om Hran Hrin Hran Sah Suryaya Namah Mantra 108 times.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment