This combination of planets makes a hit in politics, you get .
ग्रहों का ये संयोग बनाता है राजनीति में हिट, मिलता है
राजसत्ता या राजनीति से जोड़ने में सूर्य, चन्द्र, राहु और शनि मुख्य माने गए हैं। वैदिक ज्योतिष में सूर्य को राजा तो चन्द्रमा को राजमाता की उपाधि दी गई है। वहीं राहु को सभी ग्रहों में नीति कारक ग्रह का दर्जा दिया गया है
एक ओर राजनीति जहां व्यक्ति को सत्ता-सुख, प्रसिद्धि, विशेष सामाजिक पहचान देती है। वहीं इसमें सेवा व जनमानस कल्याण का भाव भी निहित है। आज के समय में बड़ी मात्रा में युवा वर्ग राजनीति को करियर के रूप में देख रहा है। अन्य करियर की भांति ही राजनीति में प्रवेश करने वालों की कुंडली में भी विशेष ज्योतिष योग होते हैं।
राजनीति करना सबके बस की बात नहीं होती है। यही कारण है कि ऐसे व्यक्तियों की जन्म कुंडली में ग्रहों का विशिष्ट संयोग देखा गया है। राजसत्ता या राजनीति से जोड़ने में सूर्य, चन्द्र, राहु और शनि मुख्य माने गए हैं। वैदिक ज्योतिष में सूर्य को राजा तो चन्द्रमा को राजमाता की उपाधि दी गई है। वहीं राहु को सभी ग्रहों में नीति कारक ग्रह का दर्जा दिया गया है।
राजनीति और जन्म कुंडली के भाव
वैदिक ज्योतिष में जन्म कुंडली के दसवें घर को राजनीति का घर व सत्ता का स्थान कहा गया है। जन्म कुंडली का चतुर्थ भाव जनता के बीच जाकर चुनाव लड़ने का भाव है इसलिए चतुर्थ भाव जनता और चुनाव को दर्शाता है। जन्म कुंडली का ग्यारहवां भाव राजनीति से धन लाभ को दर्शाता है।
राजनीति क्षेत्र से संबंधित ग्रह
राहु: राहु को राजनीति का ग्रह माना जाता है।
राहू कूटनीतिज्ञ तो है ही साथ ही छल कपट भी करवाता है। राहू की महादशा में कई महापुरुषों को राजनीति में उच्च पद प्राप्त करते देखा गया है। सफल राजनेताओं की जन्म कुंडली में राहू का संबंध सातवें, दसवें एवं ग्यारहवें घर से देखा गया है।
सूर्य: नौ ग्रहों में सूर्य को राजा माना गया है। सूर्य साम्राज्य, वर्चस्व और तेज को दर्शाता है। यही कारण है जन्म कुंडली में सूर्य लग्न, चतुर्थ, नवम या दशम भाव में हो तो राजनीति में सफलता दिलाने की संभावना बनाता है।
शनि: जनता का हितैषी शनि राजनीति का प्रमुख कारक ग्रह माना गया है। शनि केन्द्र में, उच्च के, स्वराशि व मूल त्रिकोण में हो तो राजनीति में व्यक्ति लंबी पारी खेलता है और लंबे समय तक सरकार में रहता है।
राजनीति मे सफल व्यक्तियों की जन्मकुंडली मे प्राय कुछ विशेष योग देखे गए हैं जो इस प्रकार है:
सूर्य एवं राहु बली होना व केंद्र और दशमेश मे होना।
चतुर्थेश, नवमेश और दशमेश केंद्र या त्रिकोण में होना।
दशम भाव में उच्च का ग्रह होना।
शनि का दशम भाव में या दशमेश से संबध होना।
राजनीति मे हिट है कर्क लग्न
राजनीति में नेतृत्व के लिए कर्क लग्न सबसे अच्छा माना गया है। कर्क लग्र में उत्पन्न जातक अधिकांशत: नेतृत्व गुण वाले होते हैं। वैदिक ज्योतिष का सबसे बड़ा ग्रह बृहस्पति केवल कर्क लग्न में ही उच्च का होता है। कर्क लग्न के व्यक्ति को राजसत्ता मिलने की सम्भावना अधिक होती है। भारत देश में सर्वाधिक प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री वा कद्दावर नेता कर्क लग्न में ही जन्मे हैं जिनमें पं.जवाहरलाल नेहरू, श्रीमती इंदिरा गांधी, श्री इन्द्र कुमार गुजराल, श्रीमती सोनिया गांधी, श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह, श्री एच.डी.देवेगौड़ा, एम करूणानिधि, मुलायम सिंह, शीला दीक्षित, मायावती आदि अनेकानेक ऐसे बड़े राजनेता हैं जो कर्क लग्न में जन्मे हैं और भारत की राजनीति में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है।
जन्मकुंडली में सूर्य: सूर्य की तरह जीवन में ऐसे चमकते हैं कुछ लोग
वैदिक ज्योतिष के अनुसार आदिकाल में सूर्यदेव के पास सभी राशियों का आधिपत्य था किन्तु कालांतर में इन्होंने सिंह राशि अपने पास रखा और कर्क राशि का आधिपत्य चंद्रमा को दे दिया। बाकी के पाँच ग्रहों मंगल, बुध, गुरु, शुक्र तथा शनि को दो-दो राशियों का अधिपति नियुक्त किया। सृष्टि सृजन में सूर्य की विशेष महत्ता है। इनकी अमृतरूपी रश्मियों के द्वारा ही जीव की उत्पत्ति होती है। ज्योतिष में इन्हें आत्मा का कारक, शोध परक कार्य करने वाला, राजयोग प्रदान करने वाला, नेत्रों का स्वामी, कुशल प्रशासक, यश तथा कीर्ति प्रदान करने वाले ग्रह के रूप में जाना जाता है। जन्म कुंडली में इनकी स्थिति जातक के जीवन की दशा-दिशा बदलने में पूर्णतः सहायक होती है। व्यक्ति के जीवन की सफलता और असफलता का ग्राफ काफी कुछ सूर्य की स्थिति पर निर्भर करता है। इसलिए जन्मकुंडली विश्लेषण के समय सूर्य किस भाव में हैं इसका गहनता से विवेचन करना चाहिए। जातक की जन्मकुंडली के सभी बारह भावों में सूर्य का फल किस प्रकार रहता है इसका ज्योतिषीय विश्लेषण करते हैं।
जन्मकुंडली में सूर्य: सूर्य की तरह जीवन में ऐसे चमकते हैं कुछ लोग
वैदिक ज्योतिष के अनुसार आदिकाल में सूर्यदेव के पास सभी राशियों का आधिपत्य था किन्तु कालांतर में इन्होंने सिंह राशि अपने पास रखा और कर्क राशि का आधिपत्य चंद्रमा को दे दिया। बाकी के पाँच ग्रहों मंगल, बुध, गुरु, शुक्र तथा शनि को दो-दो राशियों का अधिपति नियुक्त किया। सृष्टि सृजन में सूर्य की विशेष महत्ता है। इनकी अमृतरूपी रश्मियों के द्वारा ही जीव की उत्पत्ति होती है। ज्योतिष में इन्हें आत्मा का कारक, शोध परक कार्य करने वाला, राजयोग प्रदान करने वाला, नेत्रों का स्वामी, कुशल प्रशासक, यश तथा कीर्ति प्रदान करने वाले ग्रह के रूप में जाना जाता है। जन्म कुंडली में इनकी स्थिति जातक के जीवन की दशा-दिशा बदलने में पूर्णतः सहायक होती है। व्यक्ति के जीवन की सफलता और असफलता का ग्राफ काफी कुछ सूर्य की स्थिति पर निर्भर करता है। इसलिए जन्मकुंडली विश्लेषण के समय सूर्य किस भाव में हैं इसका गहनता से विवेचन करना चाहिए। जातक की जन्मकुंडली के सभी बारह भावों में सूर्य का फल किस प्रकार रहता है इसका ज्योतिषीय विश्लेषण करते हैं।
प्रथम भाव
जिन जातकों की जन्म कुंडलियों में सूर्य प्रथम भाव में रहते हैं उनके चेहरे पर एक विशेष तरह की आभा रहती है। सूर्य बलवान हो तो ऐसा व्यक्ति समाज में अलग से पहचाना जाता है। जातक को सरकारी सर्विस मिलने की सर्वाधिक संभावना रहती है छोटे स्तर से कार्य आरम्भ करके भी व्यक्ति अपनी पहचान बनाने में सफल रहता है। ऐसे लोगों में गजब की पूर्वाभास शक्ति रहती है। क्रूर ग्रहों की दृष्टि पड़ने पर ऐसे लोग थोड़ा जिद्दी स्वभाव के हो जाते हैं। सूर्य कमजोर हो तो हृदय संबंधी विकार उत्पन्न होने की संभावना रहती है।
द्वितीय भाव
जन्म कुंडली के इस भाव में इस सूर्य की स्थिति जातक के लिए मिले जुले फल प्रदान करने वाली होती है। स्वास्थ्य की दृष्टि इन्हें दाहिनी आंख तथा सर्वाइकल से संबंधित बीमारियों की संभावना रहती है। जातक को सभी भौतिक सुख प्राप्त होते हैं किंतु पारिवारिक कलह और मानसिक अशांति के कारण कोई न कोई उलझन बनी रहती है। यदि सूर्य के साथ पाप ग्रह हों अथवा पाप ग्रहों की दृष्टि हों तो ऐसे लोग जिद्दी और कटु भाषा का प्रयोग करने वाले होते हैं। अध्यात्म की ओर झुकाव रखने वाले लोगों के लिए इनका फल अति शुभ रहता है।
तृतीय भाव
किसी भी जातक की जन्मकुंडली में यदि सूर्य तृतीय भाव में हों तो ऐसा व्यक्ति अदम्य साहसी और पराक्रमी होता है। अपनी ऊर्जा शक्ति के बलपर कठिन से कठिन हालात को नियंत्रित कर लेता है। उसके द्वारा लिए गए निर्णय और किए गए कार्यों की सराहना भी होती है। बड़े भाई का सुख कम रहता है या तो होते नहीं और होते भी हैं तो कोई न कोई विवाद रहता है। ऐसे लोग कठोर निर्णय लेने वाले कुशल प्रशासक तथा जनप्रिय होते हैं। समाज के प्रति इनका समर्पण भाव इन्हें और लोगों से अलग पंक्ति में खड़ा करता है।
चतुर्थ भाव
जिनकी जन्म कुंडलियों में सूर्य देव चतुर्थ भाव में रहते हैं ऐसे लोग माता-पिता में से किसी एक के सुख-सहयोग से वंचित रहते हैं। मित्रों तथा संबंधियों के द्वारा ऐसे लोग शोषित होते हैं और कहीं न कहीं धोखे का शिकार भी होते हैं। कर्ज के लेन-देन के मामलों में भी ऐसे लोगों को सावधान रहना चाहिए। यदि शुभ ग्रह साथ हों अथवा इनकी दृष्टि भी पड़ जाए तो ऐसे लोगों को राजकीय शिष्टाचार और अपने द्वारा अर्जित वैभव तथा सम्मान प्राप्त होता है। मकान-वाहन का पूर्ण सुख मिलता है। स्वास्थ्य की दृष्टि से इन्हें भी हृदय विकार से सावधान रहना चाहिए।
पंचम भाव
जिनकी जन्म कुंडली में सूर्य पांचवे भाव में विराजमान हों ऐसे लोग अल्पसंतान वाले होते हैं किंतु इनकी संताने कुलदीपक होती हैं। शिक्षा प्रतियोगिता में अपने खानदान का नाम ऊँचा करती हैं। शोधपरक तथा आविष्कार करने वाले क्षेत्रों में ऐसे लोग पूर्ण सफल रहते हैं। समाज में पद प्रतिष्ठा के साथ-साथ नेतृत्व की भी जिम्मेवारी मिलती है। चुनाव संबंधी किसी मामले में भी ऐसे लोग पूर्ण सफल रहते हैं। सूर्य की पाप ग्रहों से युति अथवा दृष्टि शिक्षा के क्षेत्र में रुकावटों का संकेत तो देती ही है ऐसे में लोग गलत संगति का शिकार भी हो सकते हैं।
छठा भाव
इस भाव में सूर्य अति प्रभावशाली ग्रह माने गए हैं। ऐसा व्यक्ति महापराक्रमी उच्चकार्य करने वाला, सफल उद्यमी होता है। सूर्य के शुभ प्रभाव के फलस्वरूप ऐसे लोग नौसेना अथवा प्रशासनिक सर्विस में उच्च पदों तक पहुंचते हैं। इनमें गजब की नेतृत्व शक्ति होती है। संगठनात्मक कार्यों में भी ऐसे लोग अपनी अलग पहचान बनाते हैं। कोर्ट कचहरी के मामलों में सफलता मिलती है और शत्रुओं पर हमेशा हावी रहते हैं। मानसिक रूप से पूर्ण मजबूत रहते हुए ऐसे लोग जीवन में आने वाली कठिनाइयों एवं संघर्षों पर सफलतापूर्वक विजय प्राप्त करते हैं।
सप्तम भाव
जिन जातकों की जन्म कुंडली में सूर्य सप्तम भाव में रहते हैं ऐसे लोगों को दांपत्य जीवन में कहीं न कहीं कठिनाइयों का सामना करना ही पड़ता है, एक से अधिक विवाह का योग भी बनता है। कार्य-व्यापार के क्षेत्र में ऐसे लोगों के खिलाफ कोई न कोई षड्यंत्र भी चलता रहता है। कई बार देखा गया है कि कोर्ट कचहरी के चक्कर भी लगाने पड़ते हैं। घूमने फिरने के शौकीन ऐसे लोग उच्चाधिकारियों एवं शासन सत्ता से लाभ उठाने में सफल रहते हैं। सूर्य की अशुभ ग्रहों की युति हो अथवा दृष्टि हो तो ऐसे लोगों को साझा व्यापार करने से बचना चाहिए।
अष्टम भाव-
जिन जातकों की जन्म कुंडली में सूर्य अष्टम भाव में हो उनके जीवन में अलग-अलग तरह के मिले-जुले फल दिखाई देंगे। स्वास्थ्य की दृष्टि से इन्हें अग्नि, विष तथा दवाओं के रिएक्शन का खतरा बना रहता है किन्तु आयु लम्बी होती है। इस भाव में बलवान सूर्य जातक को प्रतापी बनाते हैं। अपने स्वयं के बलपर ऐसा व्यक्ति यश और कीर्ति प्राप्त करता है। गूढ़ विषयों में रूचि रखने वाला ऐसा जातक आध्यात्मिक क्षेत्र में अच्छी सफलता अर्जित करता है। परिवार के लिए समर्पित होता है किंतु परिवार वाले उसकी भावना समझ नहीं पाते।
नवम भाव
जिन जातकों की जन्म कुंडली में सूर्य नवम भाव में विराजमान रहते हैं ऐसे लोग तीक्ष्ण बुद्धि रखने वाले, कार्य व्यापार में पूर्ण सफल रहने वाले, स्वअर्जित धन का सदुपयोग करने वाले, प्रखर वक्ता तथा कठिन साधनाओं की ओर अग्रसर रहने वाले होते हैं। धर्म-कर्म के मामलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और दान पुण्य भी करते हैं। इनके जीवन में माता-पिता से दूर रहने अथवा विदेश प्रवास का योग निरंतर बना रहता है, ऐसे लोगों को विदेशी नागरिकता बड़ी सहजता से मिल जाती है। अशुभ ग्रहों की युति अथवा दृष्टि भी हो ऐसे लोगों में अहंकार अधिक आ जाता है।
दशम भाव
जिन जातकों की जन्म कुंडली में सूर्य दशम भाव में रहते हैं ऐसा व्यक्ति राजसत्ता का पूर्ण सुख भोगता है। विदेशी कंपनियों में भी ऐसे लोग उच्चपदों पर आसीन होते देखे गए हैं। जातक कई तरह के कार्य-व्यापार करके समाज में मान प्रतिष्ठा पाता है। ऐसे व्यक्तियों के जन्म के समय से पिता ही के जीवन में सफलताओं का सिलसिला तेजी से बढ़ जाता है। धर्म शास्त्रों में पारंगत ऐसा व्यक्ति राजनीतिज्ञों तथा समाजसेवियों के रूप में भी अच्छी प्रतिष्ठा पाता है। सूर्य की अशुभ ग्रहों के साथ युति अथवा दृष्टि इनके कार्य में बाधा तो लाती है किंतु ऐसे लोग अंततः सफल ही रहते हैं।
एकादश भाव-
जिन जातकों की जन्म कुंडली में सूर्य एकादश भाव में रहते हैं ऐसे व्यक्तियों के जीवन में ये वरदान की तरह फल देते हैं जातकों को धनवान तो बनाते ही हैं शिक्षा प्रतियोगिता में भी पूर्ण रूप से कामयाब करते हुए सूर्य ऐसे लोग को अपने कार्य व्यापार में भी मनोनुकूल सफलता हासिल कराते हैं। सरकार द्वारा घोषित पुरस्कार प्राप्ति की भी संभावना रहती है। जातक शत्रु मर्दी होता है और कोर्ट कचहरी के मामलों में विजयश्री प्राप्त करता है। हो सकता है कि बड़े भाइयों के सुख अथवा सहयोग से वंचित रहना पड़े किंतु शुभचिंतकों की संख्या अधिकाधिक रहती है।
बारहवें भाव
जिन जातकों की जन्म कुंडली में सूर्य बारहवें भाव में रहते हैं ऐसे लोगों को जीवन में काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है। स्वास्थ्य की दृष्टि से इन्हें बाई आंख से संबंधित रोग तथा शरीर में कैल्शियम की कमी ना हो इससे सावधान रहना चाहिए। कई बार देखा गया है कि ऐसे लोगों को दांपत्य जीवन में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जिसके परिणाम स्वरूप उन्हें कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इन्हें विदेशी कंपनियों में सर्विस हेतु प्रयास करना अथवा विदेशी नागरिकता हासिल करके उस देश में भाग्य आजमाना ज्यादा सफलता दायक रहता है।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
This combination of planets makes a hit in politics, you get
Sun, Moon, Rahu and Shani are considered important in connecting with royalty or politics. In Vedic astrology, Sun has been given the title of King and Moon has been given the title of Queen Mother. On the other hand, Rahu has been given the status of policy factor among all the planets.
On the one hand, politics gives power, fame, special social identity to a person. At the same time, there is also a sense of service and public welfare in it. In today's time, a large number of young people are looking at politics as a career. Like other careers, there are special astrological yogas in the horoscope of those who enter politics.
Doing politics is not in everyone's capability. This is the reason why a special combination of planets has been observed in the horoscope of such persons. Sun, Moon, Rahu and Shani are considered important in connecting with royalty or politics. In Vedic astrology, Sun has been given the title of King and Moon has been given the title of Queen Mother. On the other hand, Rahu has been given the status of policy factor among all the planets.
Politics and Horoscope
In Vedic astrology, the tenth house of the birth chart has been called the house of politics and the place of power. The fourth house of the horoscope is the house of contesting elections among the public, therefore the fourth house represents the public and elections. The eleventh house of the birth chart shows monetary gains from politics.
planets related to politics
Rahu: Rahu is considered the planet of politics.
Rahu is not only a diplomat, but at the same time he also gets deceit done. In the Mahadasha of Rahu, many great men have been seen attaining high positions in politics. In the horoscope of successful politicians, the relation of Rahu has been seen with the seventh, tenth and eleventh house.
Sun: Sun is considered the king among the nine planets. Sun represents empire, supremacy and glory. This is the reason why if the sun is in the ascendant, fourth, ninth or tenth house in the birth chart, it creates the possibility of success in politics.
Shani: Shani, the benefactor of the public, has been considered as the major factor in politics. If Saturn is in Kendra, exalted, own sign and original triangle, then the person plays long innings in politics and stays in the government for a long time.
Some special yogas have often been seen in the horoscope of successful people in politics, which are as follows:
Sun and Rahu being sacrificed and being in Kendra and Dashmesh.
Chaturthesh, Navamesh and Dashmesh to be in the center or triangle.
Having an exalted planet in the tenth house.
Saturn in the tenth house or related to Dashmesh.
Cancer ascendant is a hit in politics
Cancer ascendant is considered best for leadership in politics. The people born in Cancer ascendant are mostly of leadership quality. Jupiter, the biggest planet of Vedic astrology, is exalted only in Cancer ascendant. Cancer Ascendant has more chances of getting royalty. In India, most Prime Ministers, Chief Ministers or strong leaders were born in Cancer ascendant, including Pt. Jawaharlal Nehru, Mrs. Indira Gandhi, Mr. Indra Kumar Gujral, Mrs. Sonia Gandhi, Mr. Vishwanath Pratap Singh, Mr. H.D. Deve Gowda, M. Karunanidhi, Mulayam Singh, Sheila Dixit, Mayawati etc. are many big politicians who were born in Cancer ascendant and have made their own distinct identity in Indian politics.
Sun in horoscope: Some people shine like the sun in life
According to Vedic astrology, in the beginning, Suryadev had the supremacy of all zodiac signs, but later he kept Leo with him and gave the supremacy of Cancer to Moon. The rest of the five planets, Mars, Mercury, Guru, Venus and Saturn were appointed as rulers of two zodiac signs each. Sun has special importance in creation. The creature is born only through their nectar-like rays. In astrology, he is known as the factor of the soul, the one who does research work, the one who gives Raja Yoga, the master of the eyes, the skilled administrator, the one who gives fame and fame. Their position in the birth chart is completely helpful in changing the direction of the life of the person. The graph of success and failure of a person's life depends a lot on the position of the Sun. That's why at the time of horoscope analysis, in which house the Sun is, it should be discussed deeply. Astrological analysis of how Sun's fruit remains in all the twelve houses of the birth chart of the Jatak.
Sun in horoscope: Some people shine like the sun in life
According to Vedic astrology, in the beginning, Suryadev had the supremacy of all zodiac signs, but later he kept Leo with him and gave the supremacy of Cancer to Moon. The rest of the five planets, Mars, Mercury, Guru, Venus and Saturn were appointed as rulers of two zodiac signs each. Sun has special importance in creation. The creature is born only through their nectar-like rays. In astrology, he is known as the factor of the soul, the one who does research work, the one who gives Raja Yoga, the master of the eyes, the skilled administrator, the one who gives fame and fame. Their position in the birth chart is completely helpful in changing the direction of the life of the person. The graph of success and failure of a person's life depends a lot on the position of the Sun. That's why at the time of horoscope analysis, in which house the Sun is, it should be discussed deeply. Astrological analysis of how Sun's fruit remains in all the twelve houses of the birth chart of the Jatak.
first rate
The people whose birth charts have Sun in the first house have a special kind of aura on their face. If the Sun is strong then such a person is recognized separately in the society. The person has the most chances of getting government service, even after starting work at a small level, the person is successful in making his identity. Such people have amazing foresight power. Such people become a bit stubborn when aspected by malefic planets. If the Sun is weak, there is a possibility of heart related disorders.
second rate
The position of this Sun in this house of the birth chart gives mixed results to the native. From the point of view of health, there is a possibility of diseases related to the right eye and cervical. The native gets all materialistic pleasures but due to family discord and mental disturbance, some or the other confusion remains. If there are malefic planets with the Sun or aspected by malefic planets, then such people are stubborn and use harsh language. Its fruit is very auspicious for people who are inclined towards spirituality.
third rate
If the Sun is in the third house in the horoscope of any person, then such a person is indomitable, courageous and mighty. Controls the most difficult situations on the strength of his energy power. The decisions taken by him and the work done are also appreciated. The happiness of the elder brother is less, either it is not there and even if it is there is some dispute or the other. Such people who take tough decisions are skilled administrators and popular. His dedication towards the society makes him stand in a different line from other people.
fourth sense
In whose horoscopes the Sun God resides in the fourth house, such people remain deprived of the happiness and cooperation of either of the parents. Such people are exploited by friends and relatives and somewhere they also become victims of deception. Such people should be careful even in matters of loan transactions. If auspicious planets are with them or they are also seen, then such people get royal courtesy and the glory and respect they have earned. You get complete happiness of house and vehicle. From the point of view of health, they should also be careful of heart disorders.
fifth house
Those who have Sun in the fifth house in their birth chart, such people have few children, but their children are Kuldeepak. Raises the name of her family in the education competition. Such people are completely successful in the fields of research and invention. Along with the prestige of the position in the society, there is also the responsibility of leadership. Such people are completely successful in any matter related to elections. Sun's conjunction or vision with malefic planets not only indicates obstacles in the field of education, in such a situation people can also become victims of wrong association.
sixth sense
Sun is considered to be a very influential planet in this house. Such a person is a mighty high achiever, a successful entrepreneur. Due to the auspicious effect of the Sun, such people reach high positions in the navy or administrative service. They have amazing leadership power. Such people make their own identity even in organizational work. You get success in court cases and always dominate your enemies. Being mentally strong, such people successfully overcome difficulties and struggles in life.
seventh house
Those people in whose birth chart Sun resides in the seventh house, such people have to face difficulties somewhere in their married life, more than one marriage is also possible. In the field of work-business, some conspiracy against such people also goes on. It has been seen many times that one has to go round the court. Such people who are fond of traveling are successful in taking benefits from high officials and government power. If the Sun is conjunct or aspected by inauspicious planets, then such people should avoid doing joint business.
Eighth Bhav-
The people whose birth chart has the Sun in the eighth house will see mixed results of different types in their lives. From the point of view of health, they remain at risk of reaction to fire, poison and medicines, but their life span is long. In this sense, the strong sun makes the person majestic. Such a person achieves fame and fame on his own strength. Such a person who is interested in esoteric subjects earns good success in the spiritual field. He is devoted to the family but the family members do not understand his feelings.
ninth house
The people in whose horoscope the Sun is placed in the ninth house, such people have sharp intelligence, are completely successful in work and business, make good use of their self-earned money, are strong speakers and move towards difficult practices. They take an active part in religious matters and also do charity. In their life, the possibility of staying away from their parents or traveling abroad remains constant, such people get foreign citizenship very easily. Even if there is a conjunction or vision of inauspicious planets, such people have more ego.
tenth house
In whose birth chart, Sun resides in the tenth house, such a person enjoys the full happiness of royalty. Such people have been seen occupying high positions in foreign companies as well. The person gets respect and prestige in the society by doing many types of work and business. From the time of birth of such persons, the process of success in the life of the father increases rapidly. Such a person well versed in religious scriptures also gets good reputation as politicians and social workers. Sun's alliance or vision with inauspicious planets brings obstacles in their work, but such people remain successful in the end.
Eleventh Bhav-
In whose birth chart, the sun is in the eleventh house, it gives fruits like a boon in the lives of such people, not only makes the natives rich, but also makes them completely successful in the education competition, the sun makes such people successful in their work and business as well. You achieve success according to your mind. There is also a possibility of getting the award announced by the government. The person is a Mardi to the enemy and gets Vijayashree in the matters of the court. It may be that one has to be deprived of the happiness or cooperation of elder brothers, but the number of well-wishers remains maximum.
twelfth house
Those people in whose birth chart Sun resides in the twelfth house, such people have to face a lot of ups and downs in life. From the point of view of health, they should be careful not to suffer from diseases related to the left eye and lack of calcium in the body. It has been seen many times that such people have to face difficulties in their married life as well, as a result of which they have to go around the courts. It is more successful for them to try for service in foreign companies or try their luck in that country by obtaining foreign citizenship.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment