There is moon defect in the horoscope, then many diseases get caught
कुंडली में है चंद्र दोष तो जकड़ लेती हैं कई बीमारियां
ज्योतिष के अनुसार, कुंडली में स्थित सभी नौ ग्रहों का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर अलग-अलग तरह से पड़ता है. व्यापार में उतार-चढ़ाव, घर में कलह क्लेश, शिक्षा क्षेत्र में असफलता और स्वास्थ्य समस्याओं से जुड़ी सभी तरह की परेशानियों का संबंध ग्रह दोषों से होता है. बात करें चंद्र ग्रह कि तो ज्योतिष में चंद्र ग्रह को मन का कारक माना जाता है. चंद्रमा सीधे व्यक्ति के मन, मस्तिष्क और भावनाओं को प्रभावित करता है. यदि किसी जातक की कुंडली में चंद्र दोष होता है तो उसे कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ता है और जातक को कई गंभीर बीमारियां भी जकड़ सकती हैं.
आज के समय में हर व्यक्ति किसी न किसी बीमारी से घिरा हुआ है. फिर चाहे उसका कारण आनुवांशिकता हो या फिर खराब लाइफस्टाइल. हर कोई अपने सेहत के लिए डॉक्टरों के चक्कर काटते ही नजर आएगा. लेकिन कई बार अच्छे से अच्छे डॉक्टर या सही ट्रिटमेंट के बाद भी आराम नहीं आता, तो उसमें व्यक्ति के ग्रह नक्षत्र भी वजह हो सकते हैं.
ज्योतिष के अनुसार कुछ बीमारियों की वजह हमारे ग्रहों की खराब स्थितियां होती हैं.ज्योतिष अनुसार जब कोई ग्रह हमारी कुंडली में खराब दशा में होता है, तो उसके नकारात्मक प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ते हैं. इन नकारात्मक प्रभावों के कारण व्यक्ति को कई रोग घेर लेते हैं. कई बार कुडंली में चंद्र कमजोर होता है. जिस कारण व्यक्ति को फेफड़ों की परेशानी का सामना करना पड़ता है.
कुंडली में कमजोर चंद्रमा से जातक को होते हैं ये रोग, इन उपायों से दूर होगा चंद्र दोष
ज्योतिषियों का मानना है कि चंद्र ग्रह का संबंध जल और मन से है. ऐसे में चंद्र के कमजोर होने पर व्यक्ति को खांसी-जुकाम, अस्थमा, आईएलडी आदि सांस या फेफड़ों से संबंधित बीमारियां परेशान करती हैं. इसके अलावा तनाव, डिप्रेशन, एकाग्रता की कमी, नींद न आना और दिमाग को विचलित करने वाली सभी समस्याओं की वजह भी चंद्र का कमजोर होना ही है. अगर आप या कोई जानकार भी इस समस्या से जूझ रहा है, तो इन उपायों तो करने से चंद्र को मजबूत किया जा सकता है.
सूर्य के बाद धरती के उपग्रह चन्द्र का प्रभाव धरती पर पूर्णिमा के दिन सबसे ज्यादा रहता है। जिस तरह मंगल के प्रभाव से समुद्र में मूंगे की पहाड़ियां बन जाती हैं और लोगों का खून दौड़ने लगता है उसी तरह चन्द्र से समुद्र में ज्वार-भाटा उत्पत्न होने लगता है ।
जितने भी दूध वाले वृक्ष हैं सभी चन्द्र के कारण उत्पन्न हैं। चन्द्रमा बीज, औषधि, जल, मोती, दूध, अश्व और मन पर राज करता है। लोगों की बेचैनी और शांति का कारण भी चन्द्रमा है।
चन्द्रमा माता का सूचक और मन का कारक है। कुंडली में चन्द्र के अशुभ होने पर मन और माता पर प्रभाव पड़ता है। लाल किताब के अनुसार कुंडली में चन्द्र के दोषपूर्ण या खराब होने की स्थिति के बारे में विस्तार से बताया गया है। यहां जानिए संक्षिप्त जानकारी।
कैसे होता चन्द्र खराब ?
* घर का वायव्य कोण दूषित होने पर भी चन्द्र खराब हो जाता है।
* घर में जल का स्थान-दिशा यदि दूषित है तो भी चन्द्र मंदा फल देता है।
* पूर्वजों का अपमान करने और श्राद्ध कर्म नहीं करने से भी चन्द्र दूषित हो जाता है।
* माता का अपमान करने या उससे विवाद करने पर चन्द्र अशुभ प्रभाव देने लगता है।
* शरीर में जल यदि दूषित हो गया है तो भी चन्द्र का अशुभ प्रभाव पड़ने लगता है।
* गृह कलह करने और पारिवारिक सदस्य को धोखा देने से भी चन्द्र मंदा फल देता है।
* राहु, केतु या शनि के साथ होने से तथा उनकी दृष्टि चन्द्र पर पड़ने से चन्द्र खराब फल देने लगता है।
शुभ चन्द्र व्यक्ति को धनवान और दयालु बनाता है। सुख और शांति देता है। भूमि और भवन के मालिक चन्द्रमा से चतुर्थ में शुभ ग्रह होने पर घर संबंधी शुभ फल मिलते हैं।
कैसे जानें कि चन्द्र खराब है...
* दूध देने वाला जानवर मर जाए।
* यदि घोड़ा पाल रखा हो तो उसकी मृत्यु भी तय है, किंतु आमतौर पर अब लोगों के यहां ये जानवर नहीं होते।
* माता का बीमार होना या घर के जलस्रोतों का सूख जाना भी चन्द्र के अशुभ होने की निशानी है।
* महसूस करने की क्षमता क्षीण हो जाती है।
* राहु, केतु या शनि के साथ होने से तथा उनकी दृष्टि चन्द्र पर पड़ने से चन्द्र अशुभ हो जाता है।
* मानसिक रोगों का कारण भी चन्द्र को माना गया है।
चंद्र ग्रह से होती ये बीमारी:
* चन्द्र में मुख्य रूप से दिल, बायां भाग से संबंध रखता है।
* मिर्गी का रोग।
* पागलपन।
* बेहोशी।
* फेफड़े संबंधी रोग।
* मासिक धर्म गड़बड़ाना।
* स्मरण शक्ति कमजोर हो जाती है।
* मानसिक तनाव और मन में घबराहट।
* तरह-तरह की शंका और अनिश्चित भय।
* सर्दी-जुकाम बना रहता है।
* व्यक्ति के मन में आत्महत्या करने के विचार बार-बार आते रहते हैं।
चंद्र ग्रह के उपाय:
* प्रतिदिन माता के पैर छूना।
* शिव की भक्ति। सोमवार का व्रत।
* पानी या दूध को साफ पात्र में सिरहाने रखकर सोएं और सुबह कीकर के वृक्ष की जड़ में डाल दें।
* चावल, सफेद वस्त्र, शंख, वंशपात्र, सफेद चंदन, श्वेत पुष्प, चीनी, बैल, दही और मोती दान करना चाहिए।
* मोती धारण करना।
* दो मोती या दो चांदी के टुकड़े लेकर एक टुकड़ा पानी में बहा दें तथा दूसरे को अपने पास रखें।
* कुंडली के छठे भाव में चन्द्र हो तो दूध या पानी का दान करना मना है।
* सोमवार को सफेद वस्तु जैसे दही, चीनी, चावल, सफेद वस्त्र,1 जोड़ा जनेऊ, दक्षिणा के साथ दान करना और 'ॐ सोम सोमाय नमः' का 108 बार नित्य जाप करना श्रेयस्कर होता है।
* यदि चन्द्र 12वां हो तो धर्मात्मा या साधु को भोजन न कराएं और न ही दूध पिलाएं।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
There is moon defect in the horoscope, then many diseases get caught
According to astrology, all the nine planets located in the horoscope have different effects on a person's life. Ups and downs in business, discord in the house, failure in education and all kinds of problems related to health problems are related to planetary defects. Talking about the Moon, in astrology, the Moon is considered to be the factor of the mind. Moon directly affects the mind, brain and emotions of a person. If there is Moon defect in a person's horoscope, then he has to face many problems and the person can also suffer from many serious diseases.
In today's time, every person is surrounded by one or the other disease. Then whether its reason is heredity or bad lifestyle. Everyone will be seen visiting doctors for their health. But sometimes there is no relief even after the best doctor or proper treatment, then the person's planetary constellations can also be the reason.
According to astrology, the cause of some diseases are the bad conditions of our planets. According to astrology, when a planet is in bad condition in our horoscope, it has negative effects on our life. Due to these negative effects many diseases surround the person. Sometimes the moon is weak in the horoscope. Due to which the person has to face the problem of lungs.
Jatak gets these diseases due to weak moon in the horoscope, these measures will remove lunar defect
Astrologers believe that the planet Moon is related to water and mind. In such a situation, when the Moon is weak, diseases related to cough and cold, asthma, ILD etc., bother the person. Apart from this, the weakness of Moon is also the cause of stress, depression, lack of concentration, sleeplessness and all the problems that distract the mind. If you or any knowledgeable person is also struggling with this problem, then by doing these measures, the moon can be strengthened.
After the Sun, the Moon, the satellite of the Earth, has the maximum effect on the Earth on the full moon day. Just as coral hills are formed in the sea due to the effect of Mars and people's blood starts running, in the same way tides start to arise in the sea from the moon.
All the milk trees are born because of the moon. Moon rules over seeds, medicine, water, pearls, milk, horse and mind. Moon is also the reason for people's restlessness and peace.
Moon is the significator of the mother and the factor of the mind. If the moon is inauspicious in the horoscope, it affects the mind and the mother. According to Lal Kitab, the position of the malefic or malefic Moon in the horoscope has been explained in detail. Know the brief details here.
How would the moon be bad?
* Even if the north-west corner of the house is contaminated, the moon gets spoiled.
* Even if the place-direction of water in the house is contaminated, the moon gives slow results.
* Insulting ancestors and not performing Shraddha rituals also pollutes the moon.
* The moon starts giving inauspicious effects on insulting the mother or arguing with her.
* Even if the water in the body has become contaminated, the inauspicious effect of the moon starts.
* The moon also gives bad results due to discord in the house and cheating the family member.
* By being with Rahu, Ketu or Shani and their sight falling on the moon, the moon starts giving bad results.
Auspicious moon makes a person wealthy and kind. Gives happiness and peace. If there is an auspicious planet in the fourth from the Moon, the owner of land and building, then you get auspicious results related to the house.
How to know that the moon is bad...
* The animal giving milk should die.
* If a horse is kept, then its death is also certain, but usually now people do not have these animals.
* Sickness of the mother or drying up of the water sources of the house is also a sign of inauspiciousness of the moon.
* The ability to feel becomes impaired.
* Moon becomes inauspicious if Rahu, Ketu or Shani are with it and their vision falls on the moon.
* Moon has also been considered the cause of mental diseases.
This disease is caused by the moon planet:
* Moon mainly relates to the heart, the left side.
* Epilepsy disease.
* Madness.
* fainting
* Lung related diseases.
* Menstrual disturbances.
* Memory power becomes weak.
* Mental tension and nervousness in the mind.
* Various doubts and uncertain fears.
* Cold and flu persists.
* Thoughts of committing suicide keep coming again and again in the person's mind.
Remedies for Moon Planet:
* Touching mother's feet everyday.
* Devotion to Shiva. Monday's fast
* Sleep by keeping water or milk in a clean vessel on the pillow and put it in the root of the kikar tree in the morning.
Donate rice, white cloth, conch shell, family tree, white sandalwood, white flowers, sugar, ox, curd and pearls.
* Wearing pearls.
* Take two pearls or two silver pieces and float one piece in water and keep the other with you.
Donation of milk or water is prohibited if Moon is in the sixth house of the horoscope.
* On Monday it is better to donate white things like curd, sugar, rice, white cloth, 1 pair of Janeu, along with Dakshina and chant 'Om Som Somay Namah' 108 times daily.
* If the moon is in the 12th, then do not give food or milk to a religious person or a saint.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment