The relation of curd, cheese with this planet has been told ?


दही, पनीर का इस ग्रह से बताया गया है संबंध ?

दही और पनीर हम सबके भोजन का अहम हिस्सा हैं। सेहत के लिहाज से इन्हें बेहतर बताया गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दही और पनीर का किन ग्रहों से संबंध है? और इनके सेवन से किन ग्रहों की दशा मजबूत होती है? यदि नहीं तो आज हम आपको इस बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। मालूम हो कि ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को जीवन में सुख-शांति का कारक माना गया है। कहते हैं कि जिस व्यक्ति की कुंडली में शुक्र की दशा कमजोर होती है उन्हें उनके प्रयासों में सफलता नहीं मिलती। दिलचस्प बात यह है कि दही और पनीर का संबंध शुक्र ग्रह से बताया गया है। दरअसल दही और पनीर का रंग सफेद होता है और शुक्र का पसंदीदा रंग भी सफेद बताया गया है।

ज्योतिष शास्त्र की मानें तो दही और पनीर खाने से कुंडली में शुक्र ग्रह की दशा मजबूत होती है। ऐसा होने से जीवन में समृद्धि आने की मान्यता है। दही और पनीर खाने के अलावा इनका दान करने को भी शुभ माना गया है। कहते हैं कि इससे शुक्र ग्रह की दशा सही रहती है और व्यक्ति के रिश्तों में मजबूती आती है। मालूम हो कि माता लक्ष्मी का पसंदीदा रंग भी सफेद बताया गया है। ऐसे में दही और पनीर से बने खाद्य पदार्थों का सेवन करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होने की भी मान्यता है।

बता दें कि उच्च शिक्षा और करियर में सफलता पाने के लिए दिन के समय ही दही और पनीर का सेवन करने को शुभ माना गया है। ज्योतिष की मानें तो जिन लोगों की कुंडली में चंद्रमा दसवें भाव में होता है, उन्हें रात के समय दूध से बनी चीजों को सेवन नहीं करना चाहिए। ज्योतिष में ऐसा माना जाता है कि मेष लग्न वालों को शारीरिक ऊर्जा की ज्यादा जरूरत होती है। इसलिए इन्हें ज्यादा से ज्यादा दूध से बनी चीजों का सेवन करने के लिए कहा गया है।

अक्सर देखा जाता है कि ज्यादातर लोगों को दही और पनीर खाना बेहद होता है। यह दोनों पदार्थ पौष्टिक आहार की सूची में शामिल हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्योतिष शास्त्र में इन्हें खाने की कुछ हिदायतें दी गई है। ज्योतिष शास्त्र में इंसान के जीवन की हर चीज़ का गहरा संबंध है। इसीलिए हम क्या खाते हैं, क्या पहनते हैं इन सबका असर हमारे जीवन पर पड़ता है। ऐसा कहा जाता है कि पनीर खाने से कुंडली में चंद्रमा और शुक्र की दशा मज़बूत होती है। हालांकि जिन लोगों की कुंडली में शुक्र ग्रह की दशा कमज़ोर होती है, उन्हें देर रात पनीर खाने के लिए मना किया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि शुक्र कमज़ोर होने की स्थिति में पनीर खाने से शरीर में चर्बी की मात्रा काफी बढ़ जाती है।

ज्योतिष शास्त्र के जानकारों का कहना है कि जिन लोगों का शुक्र कमजोर हो उन्हें पनीर का सेवन ज़रूर करना चाहिए। बता दें कि संतान सुख की प्राप्ति के लिए पनीर से जुड़ा एक उपाय भी किया जाता है। 

शुक्रवार के दिन आटे की लोई में पनीर मिलाकर गाय को खिलाना बहुत अच्छा माना जाता है। कहते हैं कि यह उपाय करने से जल्द ही खुशखबरी सुनने को मिलती है।

आहार के हिसाब से दही और पनीर के सेवन के लिए दिन का समय ही उचित माना गया है। रात के समय इनका सेवन करने से परहेज करना चाहिए। 

रावण संहिता के अनुसार कुंडली में शुक्र की दशा मज़बूत करने के लिए नियमित रूप से शरीर पर दही का लेप लगाकर स्नान करना बहुत अच्छा होता है। ज्योतिष के मुताबिक जिनका शुक्र कमजोर होता है, उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। परीक्षा देने से पहले गुड़ और दही खाकर जाना काफी शुभ माना गया है। इससे बेहतर परीक्षा परिणाम आने की मान्यता है।

इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट       
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

The relation of curd, cheese with this planet has been told?

Curd and paneer are an important part of our diet.  They have been told better in terms of health.  But do you know which planets are related to curd and cheese?  And the condition of which planets gets strengthened by their consumption?  If not, today we are going to tell you about it in detail.  It is known that in astrology, the planet Venus has been considered the factor of happiness and peace in life.  It is said that the person whose dasha of Venus is weak in his horoscope does not get success in his endeavours.  Interestingly, curd and paneer are said to be associated with the planet Venus.  Actually the color of curd and cheese is white and the favorite color of Venus is also said to be white.

According to astrology, eating curd and cheese strengthens the condition of the planet Venus in the horoscope.  This is believed to bring prosperity in life.  Apart from eating curd and cheese, donating them is also considered auspicious.  It is said that this keeps the condition of the planet Venus right and strengthens a person's relationships.  It is known that the favorite color of Mata Lakshmi is also said to be white.  In such a situation, eating foods made of curd and cheese is also believed to strengthen the economic condition.

Let us tell you that to get success in higher education and career, it is considered auspicious to consume curd and cheese during the day.  According to astrology, people who have the Moon in the tenth house in their horoscope should not consume milk products at night.  In astrology, it is believed that Aries ascendant people need more physical energy.  That's why they have been asked to consume more and more milk products.

It is often seen that most people like to eat curd and cheese.  Both these substances are included in the list of nutritious food.  But do you know that in astrology some instructions have been given to eat them.  Astrology has a deep connection with everything in human life.  That's why what we eat, what we wear, all these have an impact on our lives.  It is said that eating paneer strengthens the condition of Moon and Venus in the horoscope.  However, people who have a weak dasha of Venus in their horoscope are forbidden to eat paneer late at night.  It is said that eating paneer in the event of a weak Venus increases the amount of fat in the body.

Experts of astrology say that people whose Venus is weak must consume paneer.  Let us tell you that a remedy related to cheese is also done to get the happiness of children.

It is considered very auspicious to feed a cow by mixing paneer in flour dough on Friday.  It is said that by doing this remedy, one gets to hear good news soon.

According to the diet, the time of day is considered appropriate for the consumption of curd and cheese.  Avoid consuming them at night.

According to Ravana Samhita, to strengthen the condition of Venus in the horoscope, it is very good to bathe regularly by applying curd paste on the body.  According to astrology, those whose Venus is weak have to face financial problems.  It is considered very auspicious to go after eating jaggery and curd before giving the exam.  It is believed that better exam results will come.

Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance