Do these yogas of the horoscope make a person mad ?



क्या कुंडली के ये योग बनाते हैं इंसान को पागल?

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
ज्योतिष शास्त्र में ग्रह व नक्षत्रों के बारे में बहुत कुछ बताया गया है। इसी के साथ इसकी मदद से कोई भी व्यक्ति अपनी कुंडली से संबंधित हर तरह की जानकारी ले सकता है। यही कारण है लोग ज्योतिष शास्त्रों के पास जाते हैं और अपने भविष्य के बार में जानते हैं। इतना ही नहीं ज्योतिष शास्त्र की मदद से कुंडली के उन योगों के बारे में भी पता लगाया जा सकता है कि किन हालातों में व्यक्ति पागल बनता है। जी हां, ऐसा कहा जाता है कि कुंडली में कुछ ऐसे योग होते हैं जिस कारण व्यक्ति के पागल बनाने की संभावना अधिक बढ़ जाती है।

कहा जाता है किसी को पागलपन की बीमारी बचपन से होती है तो किसी को उम्र के बढ़ने पर इस परेशानी का सामना करना पड़ता है। मगर ज्योतिष शास्त्र की मानें तो कुंडली में ये योग बनते हैं तो कोई न कोई संकेत ज़रूर मिलते हैं। ऐसे में अगर कुछ खास बातों का ध्यान रखा जाए तो ऐसे लोगों को सावधान रहने की ज़रूरत होती है।

आमतौर पर बात करें तो कुंडली में सभी नौ ग्रह अपनी-अपनी प्रकृति के अनुसार किसी न किसी रोग की सूचना देते हैं, लेकिन कुंडली में दो या दो से अधिक ग्रहों कि युति अपना अलग प्रभाव प्रकट करती है। जिसक बारे में कम ही लोग जानते हैं। ऐसा कहा जाता है कि यह युति रोगों को और जटिल बना देती है। हम आपको कुंडली में ग्रहों के कुछ ऐसे योग बताएंगे जो पागलपन की बीमारी के योग बताते हैं।

ज्योतिष के अनुसार कुंडली में कुछ ऐसे योग होते हैं जो व्यक्ति के पागल होने की संभावना बताते हैं। पागलपन की बीमारी किसी को बचपन से ही रहती है तो किसी को बड़ी उम्र में इस परेशानी का सामना करना पड़ता है। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में पागल होने के योग बन रहे हैं तो ऐसे लोगों को सावधान रहने की जरुरत होती है। ऐसे योगों के अशुभ प्रभावों को दूर करने के लिए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बताए गए उपाय अपनाने चाहिए। वैसे तो कुंडली में सभी नौ ग्रह अपनी-अपनी प्रकृति के अनुसार किसी ना किसी रोग की सूचना देते हैं, लेकिन कुंडली में दो या दो से अधिक ग्रहों कि युति अपना अलग प्रभाव प्रकट करती है। यह युति रोगों को और जटिल बना देती है। हम आपको कुंडली में ग्रहों के कुछ ऐसे योग बताएंगे जो पागलपन की बीमारी के योग बताते हैं।

1. जब किसी व्यक्ति की कुंडली में यदि बुध-मंगल एक साथ हों तो ऐसे व्यक्ति को खून से जुड़ा रोग होता है। साथ ही जब मंगल के कारण बुध ज्यादा खराब हो तो यह ब्‍लड प्रेशर की परेशानी देता है। मंगल-बुध दोनों के बहुत अधिक खराब होने की स्‍थिति में व्यक्ति को पागलपन की बीमारी हो जाती है।

2. यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में चंद्र, बुध की युति केंद्र स्थान में बन रही हो या यह दोनों ग्रह लग्न भाव में स्थित हो तो व्यक्ति उन्मादी या अल्पबुद्धि वाला हो सकता है।

3.जब व्यक्ति की कुंडली के भाग्य एवं संतान भाव में सूर्य, चंद्र हो तो व्यक्ति का मानसिक विकास ठीक से तरिके से नहीं हो पाता और वह मानसिक रुप से कमजोर रह जाता है।

4. यदि कुंडली में मंगल सप्तम स्थान में हो तथा लग्न में गुरु हो तो व्यक्ति के किसी सदमे के कारण पागल होने की आशंका होती है।

5. यदि कुंडली में गुरु और शनि केंद्र में स्थित हो और शनिवार या मंगलवार का जन्म हो तो व्यक्ति पागल हो सकता है।

6. यदि कुंडली में सूर्य-मंगल एक साथ हों अथवा सूर्य-शनि एक साथ हो या फिर सूर्य-शनि और मंगल एक साथ हों तो ऐसे व्यक्ति को क्रोध बहुत अधिक आता है। और इस स्थिती में वह व्यक्ति अपने गुस्से को कंट्रोल नहीं कर पाते। कुंडली के इन योगों के साथ कुछ परिस्थितियों में दूसरे ग्रहों के प्रभाव ये अशुभ फल अपने आप ही नष्ट हो जाते हैं। पूरी कुंडली व ग्रहों का अध्ययन किए बिना कीसी भी कुंडली के व्यक्ति की भविष्यवाणी नहीं की जा सकती।

ये हैं पागलपन से बचने के कुछ उपाय

1. किसी विशेषज्ञ ज्योतिषी से परामर्श लेकर अशुभ योगों का ज्योतिषीय उपचार करवाना चाहिए।
2. प्रतिदिन गौमूत्र का सेवन करना अच्छा होगा।
3. बुध के मंत्रों का जाप करें।
4. हर दिन शिवजी की विधि-विधान से पूजा करें इससे मानसिक शांति मिलती है।
5. बुधवार के दिन गाय को चारा खिलाएं।
6. हनुमान चालीसा का पाठ करने से अच्छे परिणाम मिलते हैं।

इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट       
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

Do these yogas of the horoscope make a person mad?

Talk of scriptures, learn with religion
A lot has been told about the planets and constellations in astrology.  Along with this, with the help of this, any person can get all kinds of information related to his horoscope.  This is the reason people go to astrologers and know about their future.  Not only this, with the help of astrology, those yogas of the horoscope can also be found out, under which circumstances a person becomes mad.  Yes, it is said that there are some such yogas in the horoscope due to which the chances of making a person mad increases.

It is said that someone has the disease of insanity since childhood, while someone has to face this problem in old age.  But if we believe in astrology, then these yogas are formed in the horoscope, then one or the other indication is definitely found.  In such a situation, if some special things are taken care of, then such people need to be careful.

Generally speaking, all the nine planets in the horoscope give information about one or the other disease according to their nature, but the alliance of two or more planets in the horoscope reveals its different effect.  About which very few people know.  This combination is said to make diseases more complicated.  We will tell you some such combinations of planets in the horoscope, which tell the yoga of insanity.

According to astrology, there are some yogas in the horoscope which show the possibility of a person becoming insane.  If someone has the disease of insanity since childhood, then someone has to face this problem in old age.  If there are chances of being mad in a person's horoscope, then such people need to be careful.  To remove the inauspicious effects of such yogas, the measures mentioned according to astrology should be adopted.  Although all the nine planets in the horoscope give information about one or the other disease according to their nature, but the combination of two or more planets in the horoscope reveals its different effect.  This combination makes diseases more complicated.  We will tell you some such combinations of planets in the horoscope, which tell the yoga of insanity.

1. When Mercury-Mars are together in a person's horoscope, then such a person has a disease related to blood.  Also, when Mercury is bad due to Mars, it gives problems of blood pressure.  If both Mars and Mercury are very bad, the person becomes insanity.

2. If the combination of Moon and Mercury is being formed in the center of a person's horoscope or both these planets are situated in the Ascendant house, then the person may be insane or short-sighted.

3. When there is Sun and Moon in the horoscope of a person's fate and children, then the person's mental development does not happen properly and he remains mentally weak.

4. If Mars is in the seventh house in the horoscope and Jupiter is in the ascendant, then there is a possibility of the person going mad due to some shock.

5. If Guru and Saturn are located in the center of the horoscope and the person is born on Saturday or Tuesday, then the person can become insane.

6. If Sun-Mars are together in the horoscope or Sun-Saturn are together or Sun-Saturn and Mars are together, then such a person gets very angry.  And in this situation that person cannot control his anger.  With these yogas of the horoscope, under certain circumstances, the effects of other planets, these inauspicious results are automatically destroyed.  Without studying the complete horoscope and planets, the person of any horoscope cannot be predicted.

Here are some ways to avoid madness

1. Astrological treatment of inauspicious yogas should be done after consulting an expert astrologer.
2. It would be good to consume cow urine daily.
3. Chant the mantras of Mercury.
4. Worship Lord Shiva every day with rituals, it gives mental peace.
5. Feed fodder to the cow on Wednesday.
Reciting 6. Hanuman Chalisa gives good results.

Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance