Importance of worship :according to the Puranas Somvati Amavasya.


सोमवती अमावस्या

आज सोमवती अमावस्या है। सोमवार को पड़ने वाली अमावस्या को सोमवती अमावस्या  कहते हैं। यह अमावस्या हिन्दू धर्म में विशेष धार्मिक महत्व रखती है। इस अवसर पर जहां  हजारों श्रद्धालु शिप्रा, हरिद्वार कुंभ में डुबकी लगाएंगे, वहीं देश के सभी मंदिरों में भी  आस्थावानों का तांता लगेगा। ज्योतिष तथा धर्मशास्त्रों में सोमवती अमावस्या व शिप्रा  स्नान का विशेष महत्व बताया गया है।

 सोमवती अमावस्या के दिन नदी, तट, तीर्थक्षेत्र में स्नान तथा दान आदि करने से अक्षय  फल की प्राप्ति होती है। सूर्योदय से लेकर दोपहर पश्चात नदी स्नान किया जा सकता है।  इस दिन विशेषकर गायों को चारा खिलाने तथा वस्त्र आदि दान देने का महत्व शास्त्रों में  उल्लेखित है। इसके अलावा स्नानार्थी तीर्थ पुरोहितों से भाल पर तिलक लगवाएंगे, वहीं  स्नान के समय श्लोक भी गूंजेंगे। तीर्थ पुरोहितों के अनुसार शिप्रा में स्नान करने से  मनोकामनाओं की सिद्धि होती है।

 वहीं उज्जैन के सोम तीर्थ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को विशेष फल मिलता है। उज्जैन  ही ऐसा शहर है, जो तीर्थस्थल कहा जाता है तथा यहीं सोमतीर्थ कुंड विद्यमान है।

इस दिन सुहागन महिलाओं द्वारा अपने पति की दीर्घायु की कामना के लिए व्रत रखने का  विधान है। इस दिन मौन व्रत रहने से सहस्र गोदान का फल प्राप्त होता है, ऐसा पुराणों में  वर्णित है। विशेषकर सोमवार को भगवान शिवजी का दिन माना जाता है इसलिए सोमवती  अमावस्या पर शिवजी की आराधना, पूजन-अर्चना उन्हीं को समर्पित होती है। इसीलिए  सुहागन महिलाएं पति की दीर्घायु की कामना करते हुए पीपल के वृक्ष में शिवजी का वास  मानकर उसकी पूजा और परिक्रमा करती हैं।

 पूजन का महत्व :

 पुराणों के अनुसार सोमवती अमावस्या पर स्नान-दान करने की भी  परंपरा है। वैसे तो इस दिन गंगा स्नान का विशिष्ट महत्व माना गया है, परंतु जो लोग  गंगा स्नान करने नहीं जा पाते, वे किसी भी नदी या सरोवर तट आदि में स्नान कर सकते  हैं तथा शिव-पार्वती और तुलसीजी का पूजन कर सोमवती अमावस्या का लाभ उठा सकते  हैं। 

 सोमवती अमावस्या को इस विधि से करें स्नान-दान, अक्षय फल की होगी प्राप्ति

सोमवती अमावस्या पर करें स्नान-दान
धार्मिक मान्यता अनुसार सोमवती अमावस्या के दिन पवित्र नदी में स्नान करने के बाद किए गए दान से अक्षय फल की प्राप्ति होती है. इस दिन स्नान करने के पश्चात् गरीबों को जरूरत की चीजें और जानवरों को चारा खिलाना बेहद लाभदायक होता है. जो व्यक्ति किसी पवित्र नदी में स्नान नहीं कर सकते हैं वो घर पर ही पवित्र नदी के जल को मिलाकर स्नान कर सकते हैं.

 पौराणिक मान्यता अनुसार सोमवारी अमावस्या के दिन गंगा नदी में स्नान करने के बाद दान करने से मनुष्य के सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है. माना जाता है की पीपल के पेड़ में पितरों का वास होता है. इसलिए इस दिन पीपल के पेड़ में जल में दूध और काले तिल मिलाकर चढ़ाने और पीपल के पेड़ की 108 बार परिक्रमा करने से पितृदोष से मुक्ति मिलती है.  

सोमवती अमावस्या पर जानें पूजा का शुभ मुहूर्त, साथ ही तर्पण का महत्व

सोमवती अमावस्या 20 फरवरी 2023, सोमवार को साल की पहली सोमवती अमावस्या मनाई जाएगी. इस दिन गंगा नदी और किसी में पवित्र नदी में स्नान करने का विशेष महत्व होता है. इस दिन पितरों का तर्पण और दान भी किया जाता है. हिन्दू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास अंतिम मास होता है, इसलिए इस मास में मंत्र जप और तप का विशेष महत्व होता है.

इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और पीपल के पेड़ की परिक्रमा करती हैं. इस तिथि के स्वामी पितृ माने जाते हैं. इस दिन स्नान-दान करने से पितृ दोष, कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है.पूर्वजों की कृपा से परिवार में खुशहाली और समृद्धि आती है. 

2023 में तीन सोमवती अमावस्या का बनेगा योग
पहला योग 20 फरवरी को, 
दूसरा योग 17 जुलाई को,
तीसरा योग 13 नवंबर को.

फाल्गुन सोमवती अमावस्या का मुहूर्त
तिथि आरंभ - 19 फरवरी 2023 , समय - शाम 04.18 बजे

तिथि समापन - 20 फरवरी 2023, समय - दोपहर 12.35 बजे

दान मुहूर्त - 20 फरवरी सुबह 07.00 - सुबह 08.25 

पूजा मुहूर्त - 20 फरवरी सुबह 09.50 - सुबह 11.15 

शिव योग - 20 फरवरी 2023 सुबह 11.03 बजे से 21 फरवरी 2023 सुबह 06.57 बजे तक

अमावस्या पर करें तर्पण

सोमवती अमावस्या के दिन पवित्र स्नान एवं दान के साथ-साथ तर्पण आदि का भी विशेष महत्व है. इस दिन स्नान के बाद पितरों के आत्मा की शांति के लिए तर्पण आदि जरूर करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है और पितर प्रसन्न होते हैं. साथ ही इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना करने से सभी मनोकामना पूर्ण हो जाती है और जीवन में सभी दुखों का नाश हो जाता है. इसके साथ साधकों को कई प्रकार के दोष से मुक्ति प्राप्त हो जाती है. इस दिन पीपल वृक्ष की पूजा का भी विशेष महत्व है.

आप भी पति की लंबी आयु के लिए सोमवती आमावस्या के व्रत को रखकर सुख- समृद्धि की कामना कर सकती हैं. 

सोमवती अमावस्या पर दूर करें कालसर्प व पितृ दोष, इन उपायों से होगी धन वृद्धि भी

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सोमवती अमावस्या की तिथि पर कालसर्प दोष और पितृ दोष से मुक्ति के लिए उपाय किए जाते हैं। मान्यता है कि इस तिथि पर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से उनका आशीर्वाद मिलता है और कुछ ज्योतिषीय उपाय करने ना सिर्फ कालसर्प और पितृ दोष से मुक्ति मिलती है। साथ ही सुख-समृद्धि में भी वृद्धि के योग बनते हैं। आइए जानते हैं सोमवती अमावस्या पर कालसर्प और पितृ दोष से मुक्ति के उपाय.

इस उपाय से पितृ दोष से मिलती है मुक्ति

सोमवती अमावस्या की तिथि पर पीपल के वृक्ष पर जल और दूध चढ़ाएं। इसके बाद पांच तरह की मिठाई अर्पित करें। फिर भगवान विष्णु का ध्यान करते हुए एक जनेऊ भी पीपल को अर्पित करें और दीपक जलाएं। इसके बाद 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का जप करते हुए 108 बार परिक्रमा करें। फिर पेड़ पर बैठे कौओं और मछलियों को चावल व घी से बनाए लड्डू खिलाएं। ऐसा करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है और जीवन में तरक्की के मार्ग खुलते हैं।

इस उपाय से पितृ दोष में आती है कमी

सोमवती अमावस्या की तिथि पर दक्षिण दिशा में कंडे की धूनी लगाकर केसर युक्त खीर उस पर अर्पित करें और हाथ जोड़ते हुए जाने-अनजाने अपराधों की क्षमा मांगे। ऐसा करने पितृदोष में कमी आती है और उत्तम फलों की प्राप्ति होती है।

इस उपाय से कालसर्प दोष से मिलती है मुक्ति

सोमवती अमावस्या के दिन सुबह भगवान शिव की पूजा की विधिवत पूजा-अर्चना करते हुए रुद्राभिषेक करें। इसके बाद किसी तीर्थ स्थान पर जाकर चांदी के बने नाग-नागिन के जोड़ों की पूजा करें। फिर नाग-नागिन के जोड़े को नदी की धारा में प्रवाहित कर दें। फिर हाथ जोड़कर कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए प्रार्थना करें। ऐसा करने से ना सिर्फ कालसर्प दोष मुक्ति मिलेगी बल्कि धन-धान्य में वृद्धि होगी।

इस उपाय से परेशानियां होती हैं दूर

जीवन में कष्ट और परेशानियां चल रही हैं तो सोमवती अमावस्या की तिथि पर तुलसी माता की पूजा अवश्य करें। तुलसी पूजा में तुलसी को जल अर्पित करें और धूप-दीप जलाकर सुहाग का सामान भी दें। फिर श्रीहरि, श्रहरि मंत्र का जप करते हुए 108 बार परिक्रमा करें। परिक्रमा करने के बाद पितरों के नाम पर दान पुण्य करें। ऐसा करने से जीवन की मुसीबतें दूर होती हैं और धन समृद्धि में आने वाली अड़चन दूर होती हैं।

इस उपाय से आरोग्य की होती है प्राप्ति

रोगों से मुक्ति के लिए सोमवती अमावस्या तिथि पर रोगी सूत से अपने नाप के बराबर एक सूत काट लें और फिर उसको पीपल पर लपेट दें, यह प्रचलित मान्यता है। ऐसा करने से आरोग्य की प्राप्ति होती है और शनि दोष भी दूर होता है। साथ ही जीवन नौकरी व व्यापार में तरक्की के योग बनते हैं।

इस उपाय से आती है आर्थिक संपन्नता

जीवन में आर्थिक संपन्नता और पितृ दोष से मुक्ति के लिए पांच रंग की मिठाई को पीपल के पत्ते पर रखकर पीपल के वृक्ष के पास रख दें। इसके बाद पितरों का ध्यान करें और तर्पण भी करें। फिर उस प्रसाद को गरीब व ब्राह्मण को दे दें या बच्चों में बांट दें। ऐसा करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है और परिवार में समृद्धि होती है।

इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट       
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

Somvati Amavasya

Today is Somvati Amavasya.  Amavasya falling on Monday is called Somvati Amavasya.  This Amavasya holds special religious significance in Hinduism.  On this occasion, where thousands of devotees will take a dip in Shipra, Haridwar Kumbh, there will be an influx of believers in all the temples of the country.  The special importance of Somvati Amavasya and Shipra bath has been told in astrology and theology.

On the day of Somvati Amavasya, bathing and donating in river, bank, pilgrimage area etc. gives renewable fruit.  River bath can be taken from sunrise to afternoon.  The importance of feeding fodder to cows and donating clothes etc. is mentioned in the scriptures on this day.  Apart from this, the bathers will get the pilgrims to apply tilak on the spear, while the verses will also be echoed at the time of bath.  According to pilgrimage priests, taking a bath in Shipra fulfills one's wishes.

On the other hand, devotees who bathe in Som Tirtha of Ujjain get special fruits.  Ujjain is the only city which is called a place of pilgrimage and Somtirtha Kund exists here.

On this day there is a law for married women to keep fast for the long life of their husbands.  By observing a silent fast on this day, one gets the fruit of thousands of cows, it is described in the Puranas.  Especially Monday is considered to be the day of Lord Shiva, so on Somvati Amavasya, worship and worship of Lord Shiva is dedicated to him only.  That's why married women wish for the long life of their husbands and worship and circumambulate the Peepal tree considering Lord Shiva as his abode.

Importance of worship:

According to the Puranas, there is also a tradition of bathing and donating on Somvati Amavasya.  By the way, bathing in the Ganges is considered to be of special importance on this day, but those who are not able to go to bathe in the Ganges, they can take bath in any river or lake etc. and worship Shiva-Parvati and Tulsiji and take advantage of Somvati Amavasya  Can

Bathe and donate with this method on Somvati Amavasya, you will get renewable fruit

Donate bath on Somvati Amavasya
According to religious belief, donations made after bathing in the holy river on the day of Somvati Amavasya give renewable fruits.  After taking bath on this day, it is very beneficial to feed the needy things to the poor and fodder to the animals.  Those people who cannot take bath in any holy river, they can take bath at home by mixing the water of the holy river.

According to mythological belief, after taking a bath in the river Ganges on Monday, on the day of Amavasya, donation increases the happiness and prosperity of a person.  It is believed that ancestors reside in the Peepal tree.  That's why on this day offering milk and black sesame mixed with water in the Peepal tree and circumambulating the Peepal tree 108 times gives freedom from Pitridosh.

Know the auspicious time of worship on Somvati Amavasya, as well as the importance of Tarpan

Somvati Amavasya 20 February 2023, the first Somvati Amavasya of the year will be celebrated on Monday.  On this day, there is a special significance of taking a bath in the river Ganga or any other holy river.  On this day, offerings and donations are also made to ancestors.  According to the Hindu calendar, Falgun month is the last month, therefore chanting mantras and penance have special importance in this month.

On this day married women observe a fast for the long life of their husbands and circumambulate the Peepal tree.  The lord of this date is considered as Pitra.  By taking a bath on this day, one gets freedom from Pitra Dosh, Kalsarp Dosh. With the grace of the ancestors, happiness and prosperity comes in the family.

In 2023 three Somvati Amavasyas will be formed.
First Yoga on February 20,
Second Yoga on July 17,
Third yoga on 13 November.

Falgun Somvati Amavasya Muhurat
Start date - 19 February 2023, Time - 04.18 pm

Date closing - 20 February 2023, Time - 12.35 pm

Donation Muhurta - February 20 morning 07.00 am - 08.25 am

Puja Muhurta - February 20 morning 09.50 am - 11.15 am

Shiva Yoga - 20 February 2023 from 11.03 am to 21 February 2023 at 06.57 am

Do Tarpan on Amavasya

On the day of Somvati Amavasya, holy bath and donation as well as tarpan etc. have special importance.  On this day, after bath, tarpan etc. must be done for the peace of the soul of the ancestors.  It is believed that by doing this one gets the blessings of happiness and prosperity in life and the forefathers are pleased.  Also, by worshiping Lord Shiva and Mother Parvati on this day, all wishes are fulfilled and all sorrows in life are destroyed.  With this, sadhaks get freedom from many types of defects.  Worship of Peepal tree also has special importance on this day.

You can also wish for happiness and prosperity by keeping the fast of Somvati Amavasya for the long life of your husband.

Remove Kalsarp and Pitra Dosh on Somvati Amavasya, money will also increase with these measures

According to astrology, on the date of Somvati Amavasya, measures are taken to get rid of Kalsarpa Dosha and Pitra Dosha.  It is believed that worshiping Lord Shiva and Mother Parvati on this date gives their blessings and doing some astrological remedies not only gives freedom from Kalsarp and Pitra Dosh.  Along with this, chances of increase in happiness and prosperity are also created.  Let's know the measures to get rid of Kalsarp and Pitra Dosh on Somvati Amavasya.

This remedy gives freedom from Pitra Dosh

Offer water and milk on the Peepal tree on the date of Somvati Amavasya.  After this offer five types of sweets.  Then while meditating on Lord Vishnu, offer a sacred thread to Peepal tree and light a lamp.  After this, while chanting the mantra 'Om Namo Bhagavate Vasudevaya', circumambulate 108 times.  Then feed laddoos made of rice and ghee to the crows and fishes sitting on the tree.  By doing this, one gets freedom from Pitra Dosh and opens the way for progress in life.

Pitra Dosha reduces with this remedy

On the date of Somvati Amavasya, offer kheer containing saffron on the south side by applying fumigation of Kande and ask for forgiveness for known and unknowing crimes with folded hands.  By doing this there is a reduction in Pitrudosh and best results are obtained.

With this remedy, one gets freedom from Kalsarp Dosh.

On the day of Somvati Amavasya, perform Rudrabhishek while worshiping Lord Shiva in the morning.  After this, go to a pilgrimage place and worship the pairs of snakes made of silver.  Then let the pair of snakes and snakes flow in the stream of the river.  Then pray with folded hands to get rid of Kalsarp Dosh.  By doing this, not only will you get rid of Kalsarp Dosha, but also there will be an increase in wealth.

Problems go away with this remedy

Suffering and troubles are going on in life, then worship Tulsi Mata on the date of Somvati Amavasya.  Offer water to Tulsi in Tulsi Puja and also give items of Suhaag by lighting incense-lamps.  Then do parikrama 108 times while chanting Shreehari, Shreehari mantra.  After circumambulation, do charity in the name of ancestors.  By doing this the troubles of life go away and the hindrances in wealth and prosperity go away.

Health is achieved by this remedy

To get rid of diseases, on the date of Somvati Amavasya, cut a thread equal to your measurement from the patient's thread and then wrap it on the Peepal tree, this is a popular belief.  By doing this, health is attained and Shani dosha is also removed.  Along with this, there are chances of progress in life, job and business.

Economic prosperity comes from this remedy

For financial prosperity in life and freedom from Pitra Dosh, keep five colored sweets on a Peepal leaf and keep it near the Peepal tree.  After this, meditate on the ancestors and also do tarpan.  Then give that Prasad to the poor and Brahmins or distribute it among the children.  By doing this one gets freedom from Pitra Dosha and there is prosperity in the family.

Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance