Importance of Bathing on Maghi Purnima
माघी पूर्णिमा पर स्नान का महत्व
माघ मास भगवान विष्णु को अतिप्रिय है। शास्त्रों के अनुसार माघ पूर्णिमा के दिन श्री हरि गंगाजल में वास करते हैं इसलिए इस दिन गंगा में स्नान करने का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दिन गंगाजल का स्पर्श करने मात्र से भी मनुष्य को वैकुण्ठ लोक की प्राप्ति होती है। आज के दिन सुबह सूर्योदय से पूर्व किसी पवित्र नदी या घर पर ही मन में गंगा मैया का ध्यान कर स्नान करके के बाद भगवान विष्णु एवं माता लक्ष्मी की पूजा करने से व्यक्ति को सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार माघ पूर्णिमा पर ही गंगा स्नान करने से पूरे वर्ष की साधना का फल मिल जाता है। इस दिन गंगा आदि सहित अन्य पवित्र नदियों में स्नान करने से पाप एवं संताप का नाश होता है, मन एवं आत्मा शुद्ध होती है। इस दिन किया गया महास्नान समस्त रोगों का नाश करके दैहिक,दैविक और भौतिक कष्टों से मुक्ति दिलाता है। स्नान और दान के वक्त ' ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः' का मानसिक जप करते रहना चाहिए। यदि आप गंगा स्नान नहीं कर पा रहे हैं तो गंगाजल के छींटे मारकर पुण्य लाभ ले सकते हैं।
इस बार माघ पूर्णिमा 5 फरवरी की है। यह पूरे माघ महीने के स्नान,दान,पुण्य,जप एवं तप का आखिरी दिन है। वे हज़ारों-लाखों लोग जो प्रयागराज में गंगा के तट पर कल्पवासी होते हैं। यह उनके कल्पवास की पूर्णता का दिन है। शास्त्रों के अनुसार इस दिन चन्द्रदेव अपनी सोलह कलाओं से परिपूर्ण होकर पृथ्वी पर अमृत की वर्षा करते हैं। इस दिन वाग्देवी यानि सरस्वती के स्वरुप ललिता महाविद्या की जयंती भी है। इसी दिन महान संत गुरु रविदास का जन्म हुआ था। उन्होंने 'मन चंगा तो कठौती में गंगा' कहते हुए मन की शुद्धता पर जोर दिया है। होली से एक महीने पूर्व इस पूर्णिमा पर ही होली का डांडा लगाया जाता है इसलिए इसे होलिका डांडा रोपणी पूर्णिमा भी कहा जाता है।
माघ पूर्णिमा तिथि
माघ माह पूर्णिमा तिथि 4 फरवरी को रात्रि 09 :29 मिनट से शुरू होकर 5 फरवरी रात्रि 11: 58 मिनट तक रहेगी। उदया तिथि के अनुसार माघ पूर्णिमा 5 फरवरी 2023 को मनाई जाएगी।
माघ पूर्णिमा को स्नान करने से शरीर को बल और शक्ति की होती है प्राप्ति
माघ महीने में दान करने वाले व्यक्ति के जीवन के सभी दुख हो जाते हैं खत्म
शास्त्रों में माघ पूर्णिमा का विशेष महत्व बताया गया है. 5 फरवरी 2023 को माघ पूर्णिमा है. माघी पूर्णिमा इस साल चार दुर्लभ योग में मनाई जाएगी. लोग इस दिन गंगा, यमुना और सरस्वती नदी के संगम स्थल प्रयाग में पवित्र स्नान करते हैं. इसके अलावा अन्य नदियों में भी स्नान किया जाता है. मान्यता है कि इस दिन पवित्र स्नान करने से सारे पाप धूल जाते हैं. पौष पूर्णिमा से शुरू होने वाला दैनिक स्नान माघ पूर्णिमा पर समाप्त होता है. ऐसा माना जाता है कि इस दौरान किए गए सभी दान कार्य आसानी से फलित होते हैं. इसलिए लोग अपनी क्षमता के अनुसार जरूरतमंदों को दान देते हैं. आइए माघी पूर्णिमा की सही तिथि, मुहूर्त और महत्व के बारे में जानते हैं.
पूर्णिमा तिथि
1. माघ माह पूर्णिमा तिथि आरंभ 4 फरवरी 2023 को रात 09 बजकर 29 मिनट से.
2. माघ माह पूर्णिमा तिथि समाप्त 5 फरवरी 2023 को रात 11 बजकर 58 मिनट पर.
3. उदया तिथि के अनुसार माघ पूर्णिमा 5 फरवरी 2023 को मनाई जाएगी.
शुभ योग
1. रवि पुष्य योग 5 फरवरी 2023 को सुबह 07:10 से दोपहर 12:13 बजे तक.
2. आयुष्मान योग 4 फरवरी 2023 को दोपहर 01 बजकर 53 से 5 फरवरी 2023 को दोपहर 02 बजकर 42 मिनट तक.
3. सौभाग्य योग 5 फरवरी 2023 को दोपहर 02 बजकर 42 मिनट से 6 फरवरी 2023 को दोपहर 03 बजकर 26 मिनट तक.
4. सर्वार्थ सिद्धि योग 5 फरवरी 2023 को सुबह 07:10 बजे से दोपहर 12 बजकर 13 मिनट तक.
पूजा विधि
1. माघी पूर्णिमा के दिन सुबह सूर्योदय से पहले किसी पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए.
2. स्नान के बाद सूर्य मंत्र का जाप करते हुए सूर्य देव को अर्घ्य देना चाहिए.
3. गरीब, जरूरतमंद और ब्राह्मणों को भोजन कराकर दान-दक्षिणा देनी चाहिए.
4. तिल और काले तिल को विशेष रूप से दान में देना चाहिए.
5. माघ मास में काले तिल से हवन करना चाहिए और काले तिल से पितरों का तर्पण करना चाहिए.
माघ पूर्णिमा पर करें ये खास उपाय
माघ पूर्णिमा के दिन श्री सूक्त का पाठ, कनकधारा स्त्रोत और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करने से मां लक्ष्मी की असीम कृपा प्राप्त होती है।
माघ पूर्णिमा के दिन पीपल में दूध मिलाकर जल अर्पित करें। इसके साथ ही घी का दीपक जलाएं।
माघ पूर्णिमा के दिन 11 पीले रंग की कौड़ियां लेकर इन्हें लाल या फिर पीले कपड़े में बांधकर उसे मां लक्ष्मी के समक्ष रखकर विधिवत पूजा करें। फिर उन्हें उठाकर तिजोरी या फिर अलमारी में रख लें। इससे धन लाभ होगा।
दांपत्य जीवन में ज्यादा क्लेश है तो माघ पूर्णिमा के दिन पति-पत्नी स्नान आदि करने के बाद पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी से सुखी वैवाहिक जीवन के लिए प्रार्थना करें।ऐसा करने से जीवन में मधुरता लौटेगी।
इन बातों का भी रखें ध्यान
माघ पूर्णिमा के दिन स्नान के बाद सूर्य देव को अर्घ्य दें।
इसके बाद ध्यान और भगवान विष्णु के पूजन के बाद ही कुछ ग्रहण करें।
यदि आप इस दिन व्रत रखें तो उत्तम होगा।
रात्रि में चंद्रोदय के बाद लक्ष्मी जी का पूजन करें और शिवजी की भी उपासना करें।
साथ ही चंद्रमा को जल में सफेद फूल डालकर अर्घ्य दें।
माघ पूर्णिमा के मौके पर स्नान और पूजन के बाद दान करने का भी महत्व है।
श्रद्धालु इस दिन यथाशक्ति गरीब, जरूरतमंद और ब्राह्मणों में अन्न , वस्त्र, तिल, कपास, भोजन, गुड़, फल, कंबल, घी जैसी चीजों का दान करते हैं।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Importance of Bathing on Maghi Purnima
Magh month is very dear to Lord Vishnu. According to the scriptures, Shri Hari resides in the water of the Ganges on the day of Magha Purnima, hence there is special significance of bathing in the Ganges on this day. It is believed that even by just touching the water of the Ganges on this day, a person attains Vaikunth Lok. On this day, worshiping Lord Vishnu and Mother Lakshmi after taking a bath in a holy river or at home before sunrise, meditating on Mother Ganga in the mind, a person gets happiness and good fortune. According to religious beliefs, taking a bath in the Ganges on Magha Purnima gives the fruits of the whole year's meditation. On this day, taking a bath in other holy rivers including the Ganges destroys sins and anger, purifies the mind and soul. The great bath done on this day destroys all the diseases and gives relief from physical, divine and material sufferings. At the time of bath and charity, 'Om Namo Bhagavate Vasudevaya Namah' should be chanted mentally. If you are not able to bathe in the Ganges, then you can reap the benefits of virtue by sprinkling the water of the Ganges.
This time Magh Purnima is on 5 February. This is the last day of bath, donation, charity, chanting and penance of the entire Magh month. Those thousands and lakhs of people who are Kalpavasis on the banks of the Ganges in Prayagraj. This is the day of fulfillment of his Kalpavas. According to the scriptures, on this day the moon god, being full of his sixteen arts, showers nectar on the earth. This day is also the birth anniversary of Lalita Mahavidya in the form of Vagdevi i.e. Saraswati. The great saint Guru Ravidas was born on this day. He has emphasized on the purity of mind by saying 'Man Changa to Kathoti Mein Ganga'. One month before Holi, Holi Danda is planted on this full moon, hence it is also known as Holika Danda Roopni Purnima.
magha purnima date
Magh month full moon date will start from 09:29 minutes on 4th February till 11:58 minutes on 5th February. According to Udaya Tithi, Magh Purnima will be celebrated on 5 February 2023.
By taking a bath on Magha Purnima, the body gets strength and power.
All the sorrows in the life of the person who donates in the month of Magh end.
The special importance of Magh Purnima has been told in the scriptures. Magh Purnima is on 5 February 2023. Maghi Purnima will be celebrated in four rare yogas this year. On this day, people take a holy bath at Prayag, the confluence of the rivers Ganga, Yamuna and Saraswati. Apart from this, bathing is also done in other rivers. It is believed that taking a holy bath on this day washes away all sins. The daily bath that starts on Paush Purnima ends on Magh Purnima. It is believed that all the charity work done during this time gets fruitful easily. That's why people donate to the needy according to their ability. Let us know about the exact date, auspicious time and importance of Maghi Purnima.
full moon date
1. Magh month full moon date starts on February 4, 2023 from 09.29 pm.
2. Magh month full moon date ends on 5 February 2023 at 11.58 pm.
3. Magha Purnima will be celebrated on 5 February 2023 according to Udaya Tithi.
auspicious yoga
1. Ravi Pushya Yoga on February 5, 2023 from 07:10 am to 12:13 pm.
2. Ayushman Yoga on February 4, 2023 at 01:53 pm to February 5, 2023 at 02:42 pm.
3. Saubhagya Yoga on February 5, 2023 from 02:42 pm to February 6, 2023 at 03:26 pm.
4. Sarvartha Siddhi Yoga on February 5, 2023 from 07:10 am to 12.13 pm.
worship method
1. On the day of Maghi Purnima, one should bathe in a holy river before sunrise.
2. Arghya should be offered to Sun God while chanting Surya Mantra after bath.
3. The poor, needy and Brahmins should be fed and given charity.
4. Sesame and black sesame should be especially donated.
5. In the month of Magh, havan should be performed with black sesame seeds and ancestors should be offered with black sesame seeds.
Do this special remedy on Magha Purnima
Reciting Shri Sukta, Kanakadhara Stotra and Vishnu Sahastranam on the day of Magha Purnima gives immense blessings of Mother Lakshmi.
On the day of Magh Purnima, offer water mixed with Peepal tree. Along with this, light a lamp of ghee.
On the day of Magh Purnima, take 11 yellow shells, tie them in red or yellow cloth and keep them in front of Mother Lakshmi and worship them duly. Then pick them up and keep them in the safe or cupboard. This will benefit money.
If there is more trouble in married life, then on the day of Magha Purnima, husband and wife should offer water to the Peepal tree after bathing etc. and pray to Lord Vishnu and Mother Lakshmi for a happy married life. By doing this, sweetness will return in life.
keep these things in mind
On the day of Magha Purnima, offer Arghya to the Sun God after bathing.
After this, take something only after meditation and worship of Lord Vishnu.
If you keep fast on this day then it will be better.
After moonrise in the night, worship Lakshmi ji and also worship Lord Shiva.
Also offer Arghya to the moon by putting white flowers in the water.
There is also importance of donating after bathing and worshiping on the occasion of Magha Purnima.
Devotees donate things like food, clothes, sesame, cotton, food, jaggery, fruits, blankets, ghee to the poor, needy and Brahmins on this day.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment