How to please jupiter.
बृहस्पति को प्रसन्न कैसे करें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में बैठे हर ग्रह का जातक के जीवन पर सीधा असर पड़ता है. ज्योतिष में नौ ग्रह माने जाते हैं. इसमें गुरु को सबसे शुभ ग्रह माना गया है. जीवन के सभी क्षेत्रों में सफलता के पीछे गुरू ग्रह की स्थिति बेहद महत्वपूर्ण मानी गई है. धार्मिक शास्त्रों के अनुसार बृहस्पति को सभी देवों के गूरु के तौर पर भी जाना जाता है. जातक की कुंडली में अगर गुरु मजबूत स्थिति में होता है तो उसका सफल होना लगभग तय होता है, वहीं अगर गुरु कमजोर हो तो जीवन में परेशानियां बढ़ जाती हैं.
किसी भी काम में सफलता नहीं मिल पाती है और आर्थिक तौर पर भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में यह जानना बेहद अहम हो जाता है कि अगर किसी का गुरु कमजोर है तो उसे कैसे मजबूत किया जा सकता है.
गुरु के दोष को दूर करें
बृहस्पति देव अन्य सभी देवताओं के गुरु हैं, इस कारण इन्हें देव गुरु भी कहा जाता है। कुंडली में यदि गुरु कमज़ोर या नीच स्थान में बैठा हो तो उस जातक के विवाह में देरी और भाग्य से संबंधित समस्याएं आती हैं।
गुरु विवाह का कारक है इसलिए गुरु के कमज़ोर होने पर व्यक्ति के वैवाहिक जीवन पर सबसे ज्यादा असर पड़ता है।
इस दोष को दूर करने के लिए आपको गुरुवार के दिन कुछ विशेष उपाय करने चाहिए।
ज्योतिषशास्त्र में गुरु सबसे बड़ा, शक्तिशाली और उदार ग्रह है। गुरु ग्रह नकारात्मक एवं बुरी चीज़ों को जीवन से निकाल फेंकता है। बृहस्पति आध्यात्मिकता, दिव्यता, ज्ञान, वेद और शास्त्रों का ज्ञान, धर्म, दर्शन, संस्कृति, पूजा, यात्रा, सम्मान, दया और शक्ति का प्रतीक है।
अगर कुंडली में गुरु कमज़ोर है तो उस जातक को मूर्ख और अति आशावादी बनाता है। ऐसा व्यक्ति दूसरों की आलोचना करता है। उसे मधुमेह की समस्या और मानहानि का सामना करना पड़ता है।
गुरु के दोष – कब करें गुरु को प्रसन्न
कुंडली में कमज़ोर गुरु को प्रसन्न कर उससे अच्छे प्रभाव पाने के लिए ज्योतिष में कई उपायों के बारे में बताया गया है।
गुरुवार का दिन बृहस्पति देव को समर्पित है इसलिए इन्हें प्रसन्न करने के लिए सप्ताह का चौथा दिन यानि गुरुवार का दिन शुभ रहता है।
ज्योतिषशास्त्र में गुरु को प्रसन्न करने के लिए चमत्कारिक उपायों के बारे में बताया गया है। तो चलिए जानते हैं कि गुरु के शुभ प्रभाव पाने के लिए क्या उपाय करने चाहिए।
– गुरु को प्रसन्न करने के लिए अपने गुरु, माता-पिता और ब्राह्मणों का सम्मान करें और उनका आशीर्वाद प्राप्त करें।
गुरु यंत्र की पूजा
गुरु को प्रसन्न करने के लिए आप गुरु यंत्र की पूजा भी कर सकते हैं। गुरु यंत्र की पूजा करने से आपके घर-परिवार में सकारात्मकता आती है और गुरु से संबंधित सभी दोष दूर हो जाते हैं।
दान का महत्व
– किसी मंदिर में चने की दाल और केसर का दान करें। माथे पर केसर का तिलक भी लगाएं।
– किसी जरूरतमंद व्यक्ति या बच्चे को ज्ञानवर्द्धक किताबें दान में दें।
– केले से ब्रह्मा जी का पूजन करें।
उपाय
गुरु ग्रह के दोष को शांत करने के लिए गुरुवार के दिन स्नान करते समय अपने पानी में एक चुटकी हल्दी डाल दें। अब इस पानी से स्नान करें। स्नान के पश्चात् ‘ऊं नमो भगवते वासुदेवाय’ नम: मंत्र का जाप करते हुए केसर का तिलक लगाएं। अब केले के वृक्ष पर जल अर्पित करें और उसे धूप-दीप दें।
पीले हकीक की माला से जाप
देवों के गुरु बृहस्पति देव की कृपा पाने के लिए पीले हक़ीक की माला सबसे उत्तम मानी जाती है। पीले हकीक की माला से “ऊँ ह्रीं ह्रीं श्रीं श्रीं लक्ष्मी वासुदेवाय नम:” मंत्र का जाप करें। पीले हक़ीक की माला के प्रभाव में जातक निडर बनता है और उसमें मुश्किलों से लड़ने की ताकत आती है।
न करें ये काम
बृहस्पतिवार के दिन शरीर पर साबुन लगाना, बाल धोना और कटवाना अशुभ माना जाता है। इस नियम के पीछे ज्योतिषीय और वैज्ञानिक दोनों ही कारण हैं। गुरुवार के दिन ये सब काम करने से धन की हानि, आर्थिक कष्ट और ज्ञान में कमी आती है।
– किसी गरीब ब्राह्मण को पीले रंग के वस्त्र, हल्दी, केसर, पीले रंग की दाल आदि का दान करें।
पुखराज रत्न
पुखराज गुरु ग्रह का रत्न है तथा गुरु को कालपुरुष के नवम स्थान का कारक कहा जाता है। ज्योतिष शास्त्र में नवम भाव को भाग्य स्थान की संज्ञा प्राप्त है। पुखराज के प्रयोग से गुरु के दोषो को दूर कर भाग्य वृद्धि की जा सकती है। यह भाग्य बढाने वाला रत्न हैं। पुखराज का धारण करना मान सम्मान में वृद्धि करता है साथ ही इस रत्न को धारण करने से गुरु ग्रह भी प्रसन्न रहते हैं।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
how to please jupiter
According to astrology, every planet sitting in the horoscope has a direct impact on the life of the person. Nine planets are considered in astrology. In this, Guru is considered the most auspicious planet. The position of the planet Jupiter has been considered very important behind success in all spheres of life. According to religious scriptures, Brihaspati is also known as the Guru of all the gods. If the Jupiter is in a strong position in the horoscope of the native, then his success is almost certain, whereas if the Jupiter is weak then the problems in life increase.
Success is not achieved in any work and difficulties have to be faced financially as well. In such a situation, it becomes very important to know that if someone's Guru is weak, then how can he be strengthened.
Remove Guru's Dosh
Brihaspati Dev is the teacher of all other deities, that is why he is also called Dev Guru. If the Jupiter is sitting in a weak or debilitated position in the horoscope, then there will be delay in the marriage of that person and problems related to luck.
Jupiter is the significator of marriage, so a person's married life is affected the most when Jupiter is weak.
To remove this defect, you should take some special measures on Thursday.
Jupiter is the biggest, powerful and benevolent planet in astrology. Jupiter removes negative and bad things from life. Jupiter is a symbol of spirituality, divinity, knowledge, knowledge of Vedas and Shastras, religion, philosophy, culture, worship, travel, respect, mercy and power.
If the Jupiter is weak in the horoscope, then it makes that person foolish and overly optimistic. Such a person criticizes others. He has to face the problem of diabetes and defamation.
Guru's defects - when to please the Guru
In order to please a weak Jupiter in the horoscope and get good effects from it, many measures have been explained in astrology.
Thursday is dedicated to Lord Jupiter, so to please him, the fourth day of the week i.e. Thursday is auspicious.
In astrology, miraculous measures have been told to please the Guru. So let us know what measures should be taken to get the auspicious effect of the Guru.
To please the Guru, respect your Guru, parents and Brahmins and get their blessings.
worship of guru yantra
You can also worship Guru Yantra to please the Guru. Worshiping Guru Yantra brings positivity in your home and family and removes all the defects related to Guru.
importance of charity
Donate gram dal and saffron in a temple. Also apply saffron tilak on the forehead.
Donate informative books to a needy person or child.
- Worship Lord Brahma with bananas.
Measure
To pacify the malefic effects of Jupiter, put a pinch of turmeric in your water while taking a bath on Thursday. Now take bath with this water. After bathing, apply saffron tilak while chanting the mantra 'Om Namo Bhagwate Vasudevay'. Now offer water on the banana tree and give incense and lamps to it.
Chanting with the garland of yellow hakeek
To get the blessings of Lord Brihaspati Dev, the Guru of the Gods, the garland of Yellow Hakeek is considered the best. Chant the mantra "Om Hree Hree Shree Shree Lakshmi Vasudevaya Namah" with a garland of Yellow Hakeek. The person becomes fearless under the influence of yellow hakeek rosary and gets the strength to fight against difficulties.
don't do this
It is considered inauspicious to apply soap on the body, wash and cut hair on Thursday. There are both astrological and scientific reasons behind this rule. Doing all these things on Thursday leads to loss of money, financial distress and loss of knowledge.
Donate yellow clothes, turmeric, saffron, yellow lentils etc. to a poor Brahmin.
Topaz Gemstone
Topaz is the gem of the planet Jupiter and Jupiter is said to be the factor of the ninth house of Kaalpurush. In astrology, the ninth house is known as the place of luck. With the use of Pukhraj, luck can be increased by removing the defects of the Guru. This is a gem that increases luck. Wearing Pukhraj increases one's respect, along with wearing this gem, Jupiter also remains happy.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment