Good life partner


जन्मपत्रिका में सुयोग हो तो सुंदर
एवं गुणवान जीवनसंगिनी मिलती है

सभी लड़कों की चाहत होती है कि उनकी होनी वाली पत्नी सुंदर हो। जन्म कुंडली देखकर इस बारे में बहुत कुछ जाना जा सकता है। जिन लोगों की जन्म कुंडली में कुछ विशेष योग होते हैं, उनकी ये इच्छा जरूर पूरी होती है।

विवाह जीवन का ऐसा दौर होता है, जिसमें व्यक्ति को न सिर्फ अपनी बल्कि दूसरे व्यक्ति की भावनाओं का भी उतना ही ख्याल रखना होता है। हर व्यक्ति को एक अच्छे जीवनसाथी की तलाश होती है। जिस तरह महिलाएं एक सुयोग्य वर चाहती हैं उसी तरह पुरुष भी एक समझदार, सुलक्षण और संस्कारवान जीवनसाथी चाहते हैं। जो उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए प्रेम और समर्पण से जीवन व्यतीत करने में यकीन रखती हो। आइए जानते हैं कि एक जातक की जन्म पत्रिका में ऐसे कौन-कौन से विशिष्ट ग्रहयोग होते हैं जो एक सर्वगुण, समझदार जीवनसंगिनी दिलाने के कारक होते हैं।

सभी लड़कों की चाहत होती है कि उनकी होनी वाली पत्नी सुंदर हो। जन्म कुंडली देखकर इस बारे में बहुत कुछ जाना जा सकता है।

जिन लोगों की जन्म कुंडली में कुछ विशेष योग होते हैं, उनकी ये इच्छा जरूर पूरी होती है। जानिए ये योग कौन-कौन से हैं...

1. यदि किसी व्यक्ति की कुंडली के सप्तम भाव में वृषभ या तुला राशि होती है तो उसे सुंदर पत्नी मिलती है।

2. यदि कुंडली के सप्तम भाव का स्वामी सौम्य ग्रह होता है और वह स्वराशि होकर सप्तम भाव में ही स्थित होता है तो व्यक्ति को सुंदर और भाग्यशाली पत्नी प्राप्त होती है।

3. जब सप्तम भाव का स्वामी सौम्य ग्रह हो और वह नवम भाव में हो तो व्यक्ति को गुणवती और सुंदर पत्नी प्राप्त होती है। इस योग से व्यक्ति का भाग्योदय विवाह के बाद होता है।

4. सप्तम भाव का स्वामी एकादश भाव में उपस्थित हो तो व्यक्ति की पत्नी रूपवती, संस्कारी, मीठा बोलने वाली और सुंदर होती है। विवाह के पश्चात व्यक्ति की आय में वृद्धि होती है या पत्नी के माध्यम से भी लाभ प्राप्त होते हैं।

5. यदि व्यक्ति की कुंडली के सप्तम भाव में वृष या तुला राशि होती है तो व्यक्ति को चतुर, मीठा बोलने वाली, सुंदर, शिक्षित, संस्कारी, तीखे नयन-नक्ष वाली, गौरी, संगीत कला आदि में दक्ष पत्नी प्राप्त होती है।

6. यदि कुंडली के सप्तम भाव में मिथुन या कन्या राशि हो तो व्यक्ति को कोमल, आकर्षक व्यक्तित्व वाली, भाग्यशाली, मीठा बोलने वाली श्रेष्ठ पत्नी प्राप्त होती है।

7. जिस व्यक्ति की कुंडली के सप्तम भाव में कर्क राशि है, उसे अत्यंत सुंदर, भावुक, कल्पनाप्रिय, मधुरभाषी, लंबे कद वाली, तीखे नयन-नक्ष वाली, भाग्यशाली पत्नी प्राप्त होती है।

8. यदि कुंडली के सप्तम भाव में कुंभ राशि हो तो ऐसे व्यक्ति की पत्नी गुणवान, धार्मिक, आध्यात्मिक कार्यों में गहरी रुचि रखने वाली एवं दूसरों का सहयोग करने वाली होती है।

ये योग बताते हैं शादी के बाद मिलता है अमीर ससुराल, जानें आपकी कुंडली में क्या है...

कहते हैं जो पहले दुख भोगता है वो बाद में सुख भी भोगता है,यहीं जीवन चक्र है। कि मनुष्य की किस्मत बदलती रहती है। कुछ शादी से पहले दुख और गरीबी का जीवन बसर करते हैं,लेकिन शादी के बाद किस्मत पलट जाती है और अमीर होते है।

शादी के बाद अमीर

ज्योतिष के अनुसार कुंडली में ऐसे योग होते हैं जो बताते हैं कि व्यक्ति की शादी किसी अमीर घर में हो सकती है और उसे ससुराल से धन लाभ हो सकता है। ससुराल की मदद सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी और हर काम में लाभ मिलने की संभावनाएं बढ़ सकती हैं।

जानते हैं कुंडली के उन योगों के बारे में जो ससुराल से लाभ मिलने का संकेत देते है..
 
पहला योग, जब कुंडली मेंचतुर्थ भाव का स्वामी या द्वितीयेश (द्वितीय भाव का स्वामी) सप्तम भाव में हो और उस पर शुक्र की दृष्टि या शुक्र साथ हो तो व्यक्ति की ससुराल से अप्रत्याशित लाभ मिलता है।

*दूसरा योग,  कुंडली में सप्तमेश मतलब सप्तम भाव का स्वामी एवं धनेश (द्वितीय भाव का स्वामी) एक ही राशि में हो और उन पर शुक्र की दृष्टि पड़ रही हो तो ससुराल से मदद मिलती है।

*तीसरा योग, कुंडली में चंद्रमा सप्तम भाव का स्वामी हो या चंद्रमा धन भाव (दूसरा भाव) में हो तो ससुराल धनी होता है।

चौथा योग, द्वितीय भाव का स्वामी सप्तम भाव में हो और उस पर शुक्र की दृष्टि पड़ रही हो तो ससुराल से फायदा मिलता है।

*पांचवां योग, कुंडली के चतुर्थ भाव का स्वामी सप्तम में तथा सप्तम भाव का स्वामी चतुर्थ भाव में हो तो ससुराल से लाभ होता है।
ध्यान रखें कि योग कुंडली के अन्य ग्रह योगों के प्रभाव से बदल भी सकते हैं। कुंडली के दोषों की वजह से शुभ ग्रहों का असर कम हो सकता है।
 
धन के सुख का योग है या नहीं..
 
*कुंडली में धन के सुख का योग है अथवा नहीं ? दिन में जन्म लेने वाले जातक का चन्द्रमा अपने नवांश में हो तथा उसे गुरु देख रहा हो तो प्राप्त धन के सुख का योग बनता है ।

*रात्रि में जन्म हो और चंद्रमा को शुक्र देख रहा हो तो धन से सुख प्राप्ति होती है । भाग्य के स्वामी का लाभ के स्वामी के साथ योग हो तो प्राप्त धन से सुख मिलता है । चौथे घर का मालिक भाग्येश के साथ बैठा हो तो भी सुख होता है ।।

*जन्म कुण्डली में भाग्येश और पंचमेश का योग हो, भाग्येश और द्वितीयेश का योग हो, दशमेश और लाभेश एक साथ हों अथवा दशमेश और चतुर्थेश २, ४, ५ या ९वें घर में एक साथ बैठे हो तो धन से सुख मिलता है ।।

* कुण्डली में धनेश और पंचमेश का योग हो, लग्न का स्वामी चौथे घर स्वामी के साथ बैठा हो, लाभेश और चतुर्थेश का कुण्डली में योग हो अथवा लाभेश और धनेश का योग हो तो धन से सुख मिलता है ।।

*जन्म कुण्डली में लाभेश और लग्नेश का योग हो, लग्नेश और धनेश का योग हो अथवा लग्न का स्वामी पांचवें स्थान के स्वामी के साथ बैठा हो तो जीवन में प्राप्त धन का सुख जातक को प्राप्त होता है । अन्यथा कई लोग कमाते-कमाते ही हाय-हाय करके मर जाते हैं और प्राप्त धन का सुख कभी नहीं मिलता ।।

इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट       
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

If there is good luck in the horoscope, then it is beautiful.and get a good life partner

All boys want that their future wife should be beautiful.  A lot can be known about this by looking at the birth chart.  Those who have some special yoga in their birth chart, their wish is definitely fulfilled.

Marriage is such a phase of life, in which one has to take care not only of one's own but also of the other person's feelings equally.  Every person is looking for a good life partner.  Just as women want a suitable groom, similarly men also want an intelligent, graceful and cultured life partner.  Who believes in living life with love and dedication while respecting their feelings.  Let us know what are the special planetary combinations in a person's birth chart, which are factors in getting an all-rounded, intelligent life partner.

All boys want that their future wife should be beautiful.  A lot can be known about this by looking at the birth chart.

  Those who have some special yoga in their birth chart, their wish is definitely fulfilled.  Know which are these yogas...

1. If a person has Taurus or Libra in the seventh house of his horoscope, then he gets a beautiful wife.

2. If the lord of the seventh house of the horoscope is a benign planet and it is in its own sign and is situated in the seventh house, then the person gets a beautiful and lucky wife.

3. When the lord of the seventh house is a benign planet and it is in the ninth house, then the person gets a quality and beautiful wife.  With this yoga, a person's fortune rises after marriage.

4. If the lord of the seventh house is present in the eleventh house, then the person's wife is beautiful, cultured, sweet-spoken and beautiful.  After marriage, the person's income increases or benefits are also received through the wife.

5. If Taurus or Libra is in the seventh house of a person's horoscope, then the person gets a clever, sweet-spoken, beautiful, educated, cultured, sharp-eyed, Gauri, skilled in music etc. wife.

6. If there is Gemini or Virgo sign in the seventh house of the horoscope, then the person gets the best wife with soft, attractive personality, lucky, sweet speaking.

7. The person who has cancer in the seventh house of the horoscope, gets a very beautiful, emotional, imaginative, sweet-spoken, tall, sharp-eyed, lucky wife.

8. If there is Aquarius in the seventh house of the horoscope, then the wife of such a person is virtuous, deeply interested in religious, spiritual works and cooperative to others.

This yoga tells that you get rich in-laws after marriage, know what is in your horoscope...

It is said that the one who suffers first, also experiences happiness later, this is the cycle of life.  That man's luck keeps changing.  Some lead a life of misery and poverty before marriage, but after marriage their fortunes turn and they become rich.

rich after marriage

According to astrology, there are such yogas in the horoscope, which tell that the person can get married in a rich house and he can get money from his in-laws.  With the help of in-laws, all the problems will go away and the chances of getting profit in every work can increase.

Let us know about those yogas of the horoscope which indicate benefits from in-laws.

The first yoga, when the lord of the fourth house or second lord (lord of the second house) is in the seventh house and aspected by Venus or Venus, then the person gets unexpected benefits from his in-laws house.

*Second Yoga, in the horoscope, Saptamesh means lord of seventh house and Dhanesh (lord of second house) are in the same sign and Venus is aspecting them, then help comes from in-laws.

*Third yoga, if the Moon is the lord of the seventh house in the horoscope or the Moon is in the house of wealth (second house), then the in-laws will be rich.

Fourth yoga, if the lord of the second house is in the seventh house and Venus is aspecting it, then in-laws get benefits.

* The fifth yoga, if the lord of the fourth house of the horoscope is in the seventh house and the lord of the seventh house is in the fourth house, then there is benefit from the in-laws house.
Keep in mind that other planets in the horoscope can also change due to the influence of yogas.  Due to the defects of the horoscope, the effect of auspicious planets can be reduced.

Is there a sum of happiness of money or not..

* Is there a sum of happiness of money in the horoscope or not?  If the Moon is in its navamsa for a person born during the day and is being aspected by the Jupiter, then there is a possibility of the happiness of the money received.

* If born in the night and Venus is aspecting the Moon, then wealth brings happiness.  If the lord of fortune is combined with the lord of profit, then the wealth obtained gives happiness.  There is happiness even if the lord of the fourth house is sitting with Bhagyesh.

* If there is a combination of Bhagyesh and fifth lord in the birth chart, if there is a yoga of Bhagyesh and second lord, Dashmesh and Labhesh are together or Dashmesh and Chaturthesh are sitting together in 2nd, 4th, 5th or 9th house, then wealth gives happiness.

* If there is a combination of Dhanesh and Panchmesh in the horoscope, the lord of the ascendant is sitting with the lord of the fourth house, if there is a yoga of Labhesh and Chaturthesh in the horoscope or if there is a combination of Labhesh and Dhanesh, then wealth gives happiness.

* If there is a combination of Labhesh and Lagnesh, Lagnesh and Dhanesh in the horoscope of birth or the lord of the lagna is sitting with the lord of the fifth place, then the person gets the happiness of the money obtained in life.  Otherwise, many people die crying while earning and never get the happiness of the money they get.

Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Poor relationship with parents If you do, the planet will be destroyed .

share market according to astrology

Astrological reason for hair loss?