Girls of these zodiac signs are very lucky for their father


इन राशियों की लड़कियां अपने पिता के लिए होती हैं बेहद ही भाग्यशाली

ज्योतिष शास्त्र एक ऐसी विद्या है जिसकी मदद से हम अपने भविष्य से जुड़ी हुई बहुत सी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियां बताई गई हैं और हर राशि का अपना अलग-अलग महत्व होता है। राशियों के माध्यम से हम किसी भी व्यक्ति के स्वभाव, व्यक्तित्व और उसके भविष्य के बारे में पहले से अनुमान लगा सकते हैं।

मेष राशि- इस राशि की लड़कियों की किस्मत काफी तेज मानी जाती हैं। ये मेहनती होती हैं। किसी भी कार्य में सफलता पाकर ही दम लेती हैं। ये साहसी, बुद्धिमान और निडर होती हैं। दिल की साफ मानी जाती हैं। इनके मन में जो आता है ये कह देती हैं। इन पर मंगल का विशेष प्रभाव होता है।

इन्हें हर जगह मान-सम्मान मिलता है। पिता के लिए ये बहुत भाग्य शाली मानी जाती है। इनके जन्म के बाद से ही इनके घर-परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलता है।

कर्क राशि- इस राशि की लड़कियां काफी गुणवान मानी जाती हैं। ये पारिवारिक होती हैं। हर समय अपने परिवार की खुशियों के बारे में सोचती रहती हैं। ये बातचीत में माहिर होती हैं। किसी का भी दिल आसानी से जीत लेती हैं। ये अपने साथ-साथ अपने पिता और पति के लिए भी भाग्यशाली मानी जाती हैं।

 राशि- इस राशि की लड़कियां किस्मत की धनी मानी जाती हैं। जिस घर में इनका जन्म होता है वहां धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती। ये अपने पिता के लिए काफी लकी साबित होती हैं। इनके जन्म के बाद से ही इनके पिता को करियर में जबरदस्त तरक्की मिलने लगती है। इनका स्वभाव काफी मिलनसार होता है। ये मेहनती होती हैं और लाइफ में अपने दम पर कुछ करना चाहती हैं।

पिता के लिए भाग्यशाली मानी जाती हैं इन चार बर्थ डेट वाली लड़कियां

अंक ज्योतिष के अनुसार जन्म की तारीख का जीवन में बहुत ही ज्यादा महत्व होता है। जिस तरह वैदिक ज्योतिष में नवग्रहों और नक्षत्रों आदि से किसी भी व्यक्ति के भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, कुछ वैसे ही अंकशास्त्र की मदद से आप अपने जीवन से जुड़े शुभ या अशुभ समय को जान सकते हैं। जन्म तारीख किसी भी व्यक्ति के लिए खास होती है, क्योंकि उस तारीख को वो इंसान इस दुनिया में अपना पहला कदम रखाता है। वहीं जन्म तारीख के अनुसार मूलांक भी बनता है, जिसका व्यक्ति के जीवन में खास महत्व होता है। आज हम बात करेंगे एक खास मूलांक वाली लड़कियों के बारे में। इस मूलांक वाली लड़कियां पिता के लिए बेहद खास होती हैं। वो है मूलांक 3। जिन लड़कियों की जन्म तारीख 3, 12, 21 और 30 होती है उनका मूलांक 3 होता है। आइए जानते हैं मूलांक 3 वाली लड़कियों के बारे में खास बातें

मूलांक 3 वाली लड़कियों की खास बातें 

मूलांक 3 वाली लड़कियां मजबूत इरादों वाली होती हैं। ऐसी लड़कियों की एकाग्र शक्ति काफी अच्छी होती है, जिस वजह से वो कभी भी अपने मार्ग से नहीं भटकतीं। कहा जाता है कि ऐसी लड़कियां एक बार जिस काम को करने की सोच लेती हैं उसे करके ही मानती हैं। 

जानकारों के मुताबिक ऐसी लड़कियां समाज में अपनी अलग पहचान बनाती हैं। ये ज्ञानी और मेहनती होती हैं। इनके तेज दिमाग की हर जगह प्रशंसा होती है। 
ये अपने माता-पिता का नाम खूब रोशन करती हैं। कहा जाता है कि ऐसी लड़कियां अपने पिता की किस्मत चमकाने वाली होती हैं। जिस घर में इनके शुभ कदम रहते हैं वहां धन और समृद्धि की कमी नहीं होती। 

परिवार में ऐसी लड़कियों को भरपूर मान-सम्मान मिलता है। इन पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहती है। जिस वजह से इनके पास धन-दौलत की कभी कमी नहीं होती। करियर में ये बहुत ऊंचा मुकाम हासिल करती हैं। इनके अच्छे स्वाभाव की वजह से दोस्त भी जल्दी बन जाते हैं। प्रभावशाली व्यक्तित्व वजह से इनकी तरफ कोई भी जल्दी आकर्षित हो जाता है।

इस मूलांक की लड़कियां अपने घर-परिवार के लोगों को खुश रखने के लिए हर संभव कोशिश करती हैं। साथ ही लाइफ में आने वाली हर चुनौती का ये डटकर सामना करती हैं और उनमें विजय भी प्राप्त करती हैं। ये साहसी और निडर भी होती हैं।  

जन्म से हैं अगर ऐसे निशान तो वो स्त्री होती है सौभाग्यशाली

यूं तो हर बेटी अपने माता-पिता के लिये लकी ही होती है। लेकिन सामुद्रिक शास्त्र में सौभाग्यशाली महिलाओं की कुछ विशेषताएं बतायी गयी हैं।

हिन्दू समाज में स्त्री को घर की लक्ष्मी का दर्जा दिया गया है। किसी घर में अगर बच्ची का जन्म होता है तो यही कहा जाता है कि घर में लक्ष्मी आई है। उसी प्रकार शादी के बाद जब घर की बहू घर में प्रवेश करती है तो उसे भी घर की लक्ष्मी का दर्जा दिया जाता है। यूं तो हर बेटी अपने माता-पिता के लिये लकी ही होती है। लेकिन सामुद्रिक शास्त्र में सौभाग्यशाली महिलाओं की कुछ विशेषताएं बतायी गयी हैं। स्पीकिंग ट्री के अनुसार आइये आपको बताते हैं कि कौन सी है वो खासियत जो महिलाओं को उनके माता-पिता, प्रेमी, पति और परिवार के लिये लकी बनाता है।

गुलाबी पांव

ऐसी महिलाएं जिनके पैर बहुत सॉफ्ट, रंग में गुलाबी और पूरी तरह विकसित होते हैं, अपने पति या प्रेमी को बेहद खुश रखती हैं, शारीरिक सम्बन्धों में उनकी रुचि कुछ इस कदर होती है कि उनका साथी उनसे हमेशा नजदीकी बनाए रखता है।

जिस महिला के पांव की हर अंगुली समान लंबाई की होती है वह महिला अपनी पूरी जिंदगी में सिर्फ खुशियां ही हासिल करती है और अपने परिवार को भी हमेशा खुशहाल रखती है।

पैरों के तलवे

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन महिलाओं के पैरों के तलवों के नीचे त्रिकोण का निशान होता है वे बुद्धिमान और सूझ-बूझ वाली होती हैं। वे अपनी समझ और ज्ञान से अपने पूरे परिवार की हर संभव सहायता करती हैं और परिवार में खुशहाली रखती हैं।

ईश्वर की कृपा

जिन महिलाओं के पैरों के तलवे सर्पाकार होते हैं उनकी किस्मत हमेशा उनके साथ रहती है। उन्हें जीवन में बहुत ही कम मुश्किलों से गुजरना पड़ता है। ऐसी महिलाओं पर ईश्वर की कृपा हमेशा बनी रहती है।

तलवों पर शंख

महिलाओं के पैरों के तलवों पर शंख, कमल या चक्र बना हो तो वह महिला किस्मत की धनी होती है। या तो वे स्वयं या फिर उनके पति किसी बड़े ओहदे पर विराजमान होते हैं।

नाक के पास तिल

महिला की नाक के अगले हिस्से पर तिल या मस्सा होना स्वयं ये बताता है कि किस्मत उस पर कितनी मेहरबान है।

नाभि

जिन महिलाओं की नाभि के आसपास या ठीक नीचे तिल या मस्सा होता है तो वे अपने परिवार के लिए बहुत भाग्यशाली होती हैं। उनका जीवन सुख और सम्पन्नता से व्यतीत होता है।

पैर का अंगूठा

जिन महिलाओं के पैर का अंगूठा अधिक लंबा होता है उसे अपने जीवन में बार-बार परेशानी उठानी पड़ती है, लेकिन जिस महिला का अंगूठा चौड़ा, गोल और लालिमा लिए होता है वह स्त्री बेहद भाग्यशाली होती है।

गहरी नाभि

ऐसी स्त्रियां जिनकी नाभि गहरी तो होती है लेकि न अंदर की ओर से उठी हुई नहीं होती, वे अपने जीवन में सिर्फ और सिर्फ सुख ही भोगती हैं।

कोमल जीभ

लाल और कोमल जीभ वाली स्त्रियाँ जीवन में खुद भी सुख भोगती हैं और अपने परिवार को भी सिर्फ सुख ही देती हैं।

बड़ी-बड़ी आँखें

हिरणी की तरह बड़ी-बड़ी आँखों वाली स्त्रियों केजीवन में प्रेम और सुख हमेशा बना रहता है। इसके अलावा जिन महिलाओं की आँखों के सफेद भाग के अंत में लाल रंग दिखाई देता है वे अपने परिवार के लिए बहुत लकी होती हैं।

शरीर पर तिल

जिस महिला की देह के बाएं हिस्से पर ज्यादा तिल या मस्से होते हैं, सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार वे महिलाएं अपने परिवार के लिए लकी साबित होती है।

माथे पर तिल

जिस महिला के माथे के बीचोंबीच तिल होता है उसका विवाह अत्याधिक धनी और सम्पन्न व्यक्ति से होता है।

धूल उडऩा

महिला जब चलती है, अगर उसके कदमों से लगातार धूल उड़ती है तो ऐसी महिला अपने परिवार के लिए शर्मिंदगी का कारण बनती है।

गोल एड़ी

जिस महिला के पांव की एड़ी गोलाकार और कोमल होती है वह आजीवन सुख-सुविधाओं का आनंद उठाती है और उसका परिवार भी प्रसन्न रहता है।

दांत

लंबे दांतों वाली महिलाओं को कभी भी धन से जुड़ी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता

अंगुलियों का जुडऩा

जिस महिला के पैरों की अंगुलियां एक दूसरे से जुड़ी रहती हैं, ऐसी महिलाएं धनी और कोमल स्वभाव की होती हैं।
बाएं गाल पर तिल
जिस महिला के बाएं गाल पर तिल होता है वह महिला खाने की बहुत शौकीन होती है और हर तरह के व्यंजन का लुत्फ उठाती है। वह बहुत अच्छी कुक भी होती है जिसकी वजह से उसका परिवार उससे खुश रहता है।

चमकते नाखून

गुलाबी रंग के चमकते नाखून वाली लड़कियां अच्छी सेहत और अच्छे चरित्र वाली होती हैं।
दुर्भाग्यशाली
जिस महिला के पांव की मध्यमा अंगुली अपेक्षाकृत बढ़ी होती है वह बहुत दुर्भाग्यशाली होती हैं, ऐसी महिला से विवाह करने से पहले बहुत बार सोचना चाहिए।

अगर आप भी विवाह बंधन में बंधने वाले हैं तो लड़की पसंद करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें। हो सकता है आपकी पत्नी भी आपके लिये भाग्यशाली साबित हो।

इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट       
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

Girls of these zodiac signs are very lucky for their father

Astrology is such a science, with the help of which we can get a lot of information related to our future.  A total of 12 zodiac signs have been described in astrology and each zodiac sign has its own importance.  Through zodiac signs, we can predict the nature, personality and future of any person in advance.

Aries- The luck of girls of this zodiac is considered very fast.  They are hardworking.  She takes breath only after getting success in any work.  They are courageous, intelligent and fearless.  They are considered pure of heart.  They say whatever comes in their mind.  Mars has a special effect on them.

  They get respect everywhere.  It is considered very lucky for the father.  Since his birth, the economic condition of his family is seen to improve.

Cancer- Girls of this zodiac are considered very talented.  They are family.  She always thinks about the happiness of her family.  They are experts in conversation.  She easily wins anyone's heart.  She is considered lucky for herself as well as for her father and husband.

Zodiac- The girls of this zodiac are considered rich in luck.  There is never any shortage of money and grains in the house where they are born.  She proves to be very lucky for her father.  Right from his birth, his father starts getting tremendous progress in his career.  Their nature is very sociable.  They are hardworking and want to do something in life on their own.

Girls with these four birth dates are considered lucky for their father.

According to numerology, the date of birth has great importance in life.  Just as in Vedic astrology, the future of any person can be known from Navagrahas and Nakshatras etc., in the same way, with the help of numerology, you can know the auspicious or inauspicious time associated with your life.  The date of birth is special for any person, because on that date that person takes his first step in this world.  At the same time, Radix is ​​also formed according to the date of birth, which has special importance in a person's life.  Today we will talk about girls with a special radix.  Girls with this number are very special for their father.  That is Radix 3.  Girls whose date of birth is 3, 12, 21 and 30 have radix 3.  Let's know the special things about girls with Radix 3

Special things of girls with Radix 3

Girls with Radix 3 are strong-willed.  The concentration power of such girls is very good, due to which they never deviate from their path.  It is said that such girls, once they think of doing the work, believe it only after doing it.

According to experts, such girls make their own identity in the society.  They are knowledgeable and hardworking.  His sharp mind is praised everywhere.
They bring glory to the name of their parents.  It is said that such girls are supposed to brighten their father's fortune.  There is no dearth of wealth and prosperity in the house where his auspicious steps reside.

Such girls get a lot of respect in the family.  Mother Lakshmi's special blessings remain on them.  Because of which they never have shortage of wealth.  They achieve a very high position in their career.  Because of their good nature, friends are also made quickly.  Because of his impressive personality, anyone gets attracted towards him very quickly.

The girls of this number do everything possible to keep their family members happy.  At the same time, she firmly faces every challenge that comes in life and also gets victory in them.  They are also courageous and fearless.

If such marks are from birth then that woman is lucky

As such, every daughter is lucky for her parents.  But in Samudrik Shastra some characteristics of fortunate women have been described.

In Hindu society, women have been given the status of Lakshmi of the house.  If a girl child is born in a house, it is said that Lakshmi has entered the house.  Similarly, when the daughter-in-law of the house enters the house after marriage, she is also given the status of Lakshmi of the house.  As such, every daughter is lucky for her parents.  But in Samudrik Shastra some characteristics of fortunate women have been described.  According to the Speaking Tree, let us tell you what is that specialty that makes women lucky for their parents, lover, husband and family.

pink feet

Such women whose feet are very soft, pink in color and fully developed, keep their husband or lover very happy, their interest in physical relations is such that their partner always keeps close to them.

The woman whose every toe is of equal length, that woman achieves only happiness in her whole life and also keeps her family happy always.

soles of feet

According to Samudrika Shastra, women who have a triangle mark under the soles of their feet are intelligent and sensible.  With her understanding and knowledge, she helps her entire family in every possible way and keeps the family happy.

god's grace

Women whose soles are serpentine, their luck is always with them.  They have to go through very few difficulties in life.  God's grace is always on such women.

seashells on the soles

If conch, lotus or chakra is made on the soles of women's feet, then that woman is rich in luck.  Either they themselves or their husbands occupy a high position.

mole near the nose

Having a mole or wart on the front of a woman's nose itself tells how kind luck is on her.

Navel

Women who have mole or wart around or just below the navel are very lucky for their family.  His life is spent with happiness and prosperity.

toe

Women whose toe is longer, they have to face trouble again and again in their life, but the woman whose toe is wide, round and red, that woman is very lucky.

deep navel

Such women whose navel is deep but not raised from inside, they enjoy only and only happiness in their life.

soft tongue

Women with red and soft tongue enjoy happiness themselves in life and also give only happiness to their family.

big eyes

Love and happiness always remain in the life of women with big eyes like a deer.  Apart from this, women who have red color at the end of the white part of their eyes are very lucky for their family.

mole on body

The woman who has more moles or warts on the left side of her body, according to Samudrik Shastra, those women prove to be lucky for their family.

mole on forehead

A woman who has a mole in the middle of her forehead gets married to a very rich and prosperous person.

blowing dust

When a woman walks, if dust constantly blows from her steps, then such a woman becomes a cause of embarrassment for her family.

round heel

A woman whose heels are round and soft, enjoys lifelong comforts and her family is also happy.

Teeth

Women with long teeth never face money related problems

interlocking fingers

The women whose toes are connected to each other, such women are of rich and soft nature.
mole on the left cheek
A woman who has a mole on her left cheek is very fond of food and relishes all kinds of dishes.  She is also a very good cook which makes her family happy with her.

glitter nails

Girls with bright pink colored nails are said to have good health and good character.
unfortunate
A woman whose middle toe is relatively elongated is very unfortunate, one should think many times before marrying such a woman.

If you too are about to get married, then keep these things in mind before liking a girl.  May be your wife will also prove to be lucky for you.

Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance