Do not offer these things including vermilion to Lord Shiva, it may be inauspicious


भगवान शिव को भूलकर भी ना चढ़ाएं सिंदूर समेत ये चीज़ें, हो सकता है अशुभ

भगवान भोलेनाथ पर एक लोटा जल चढ़ाकर भी उन्हें प्रसन्न किया जा सकता है, परंतु कई चीज़ें ऐसी हैं, जिन्हें भोलेनाथ पर अर्पित नहीं किया जाता. जाने-अनजाने में अगर आप उन चीज़ों को भगवान शिव पर अर्पित कर देते हैं तो इसके लिए आप माफी मांग सकते हैं. जानें, कौन सी चीज़ों को चढ़ाने से हमेशा बचना चाहिए.

हिंदू धर्म में भगवान शिव को विशेष स्थान प्राप्त है. भोलेनाथ के बड़ी संख्या में भक्त हैं, जो उन्हें प्रसन्न करने के लिए सभी तरह के जतन करते हैं. भगवान शिव भी अपने भक्तों से बहुत जल्दी प्रसन्न होकर, उन्हें सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करते हैं, परंतु कई बार ऐसा होता है कि जाने-अनजाने में भक्त अपने देवता को कुछ ऐसी चीजें अर्पित कर देते हैं, जो उन्हें चढ़ाना वर्जित होता है. उन्हीं में से कुछ चीज़ें हैं, जिन्हें भगवान शिव पर नहीं चढ़ाना चाहिए. 

हिंदू धर्म के अनुसार सभी देवी-देवताओं को प्रसन्न करने के लिए कई तरीके अपनाए जाते हैं। देवताओं को प्रसन्न करने के लिए उनकी पूजा व आराधना में कुछ सामग्रियां और कई प्रकार की विधि उपयोग की जाती है। हम सभी देवताओं को उनकी मन पसंद चीज़ों को उनके समक्ष रखते हैं। जिससे प्रसन्न होकर वे हमें मनवांछित फल देते हैं। सभी देवों में भोलेनाथ बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं व जल्दी वरदान भी देते हैं। भगवान शिव जितना जल्दी प्रसन्न होते हैं उतना जल्दी ही उन्हें क्रोध भी आ जाता है। भगवान शिव का रौद्र रूप काफी भयभीत करने वाला होता है। भगवान शिव को भांगधतूरे का चढ़ावा बहुत पसंद है, पर कुछ ऐसी वस्तुएं भी हैं जिनका उपयोग शिव आराधना के दौरान बिल्कुल नहीं करना चाहिए। शिवपुराण के अनुसार शिव भक्तों को कभी भी भगवान शिव को तुलसी, हल्दी और सिंदूर सहित ये उन्य वस्तु नहीं चढ़ाना चाहिए। आइए जानते हैं कौन सी हैं वो वस्तुएं।

शंख से जल

भगवान शिव की पूजा में शंख का उपयोग वर्जित होता है। दैत्य शंखचूड़ के अत्याचारों से देवता परेशान थे। भगवान शंकर ने त्रिशुल से उसका वध किया था, जिसके बाद उसका शरीर भस्म हो गया। शंखचूड़ के भस्म से ही शंख की उत्पत्ति हुई थी। यही कारण है की शिवजी की पूजा में शंख का उपयोग नहीं किया जाता और शिव जी को कभी भी शंख से जल अर्पित नहीं किया जाता है।

नारियल का पानी

शिवलिंग पर नारियल अर्पित किया जाता है लेकिन इससे अभिषेक नहीं करना चाहिए। इसलिए शिव पर नारियल का जल नहीं चढ़ाना चाहिए। भगवान शिव की पूजा में नारियल प्रयोग नहीं किया जाता है और नारियल को लक्ष्‍मी का रूप माना गया है, इसलिए भगवान शिव को छोड़कर सभी शुभ कार्यों में नारियल का प्रयोग होता है।

तुलसी की पत्ती

वैसे तो तुलसी की पत्तियां पूजा में काम आती है, लेकिन भगवान शिव की पूजा के लिए नहीं करना चाहिए। कहा जाता है की भगवान शिव ने जालंधर नामक राक्षस का वध किया था और जालंधर की पत्‍नी वृंदा तुलसी का पौधा बन गई थी। इसलिए वृंदा ने भगवान शिव की पूजा में तुलसी के प्रयोग वर्जित है।

केतकी के फूल

पौराणिक कथा के अनुसार केतकी फूल ने ब्रह्मा जी के झूठ में साथ दिया था, जिससे नाराज होकर भोलनाथ ने केतकी के फूल को श्राप दिया। शिव जी ने कहा कि शिवलिंग पर कभी केतकी के फूल को अर्पित नहीं किया जाएगा। इसी श्राप के बाद से शिव को केतकी के फूल अर्पित किया जाना अशुभ माना जाता है।

कुमकुम या सिंदूर

सिंदूर, विवाहित स्त्रियों का गहना माना गया है। सिंदूर या कुमकुम हिंदू महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए लगाती हैं। जैसा की हम जानते हैं कि भगवान शिव विध्वंसक के रूप में जाने जाते हैं इसलिए शिवलिंग पर कुमकुम नहीं चढ़ाया जाता है।

हल्दी ना चढ़ाएं

शिवजी के अतिरिक्त लगभग सभी देवी-देवताओं को पूजन में हल्दी गंध और औषधि के रूप में प्रयोग की जाती है। शिवलिंग पर हल्दी कभी नहीं चढ़ाई जाती है क्योंकि यह महिलाओं की सुंदरता को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल होती है। और शिवलिंग भगवान शिव का प्रतीक है।

इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट       
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

Do not offer these things including vermilion to Lord Shiva, it may be inauspicious

Lord Bholenath can also be pleased by offering a glass of water to him, but there are many things which are not offered to Bholenath.  Knowingly or unknowingly, if you offer those things to Lord Shiva, then you can apologize for it.  Know, which things should always be avoided from offering.

Lord Shiva has a special place in Hinduism.  Bholenath has a large number of devotees, who do all kinds of rituals to please him.  Lord Shiva is also pleased with his devotees very quickly and blesses them with happiness and prosperity, but many times it happens that knowingly or unknowingly the devotees offer some such things to their deity, which is forbidden to offer them.  .  There are some things among them, which should not be offered to Lord Shiva.

According to Hindu religion, many methods are adopted to please all the Gods and Goddesses.  To please the deities, some materials and many types of methods are used in their worship and worship.  We keep all the gods their favorite things in front of them.  Being pleased with that, they give us the desired results.  Among all the gods, Bholenath is pleased very quickly and also gives boons very quickly.  The sooner Lord Shiva is pleased, the sooner he gets angry.  The fierce form of Lord Shiva is very intimidating.  Lord Shiva loves the offering of cannabis, but there are some things which should not be used at all during Shiva worship.  According to Shivpuran, devotees of Shiva should never offer these other things including Tulsi, Turmeric and Vermilion to Lord Shiva.  Let us know which are those things.

conch shell water

The use of conch is prohibited in the worship of Lord Shiva.  The deities were troubled by the atrocities of the demon Shankhchud.  Lord Shankar killed him with the Trishul, after which his body was reduced to ashes.  The conch shell originated from the ashes of conch shell.  This is the reason why conch shell is not used in the worship of Lord Shiva and water is never offered to Lord Shiva from conch shell.

Coconut water

Coconut is offered on Shivling but it should not be used for anointing.  That's why coconut water should not be offered to Shiva.  Coconut is not used in the worship of Lord Shiva and coconut is considered as the form of Lakshmi, therefore coconut is used in all auspicious works except Lord Shiva.

basil leaves

Although Tulsi leaves are useful in worship, but should not be used for the worship of Lord Shiva.  It is said that Lord Shiva killed a demon named Jalandhar and Jalandhar's wife Vrinda became a Tulsi plant.  That's why Vrinda prohibited the use of Tulsi in the worship of Lord Shiva.

ketki flowers

According to the legend, the Ketaki flower had supported Brahma ji in his lie, due to which Bholnath cursed the Ketaki flower.  Shiv ji said that Ketaki flower will never be offered on Shivling.  Since this curse, offering Ketaki flowers to Shiva is considered inauspicious.

kumkum or vermilion

Vermilion is considered to be the jewel of married women.  Sindoor or kumkum is applied by Hindu women for the long life of their husbands.  As we know that Lord Shiva is known as the destroyer, therefore kumkum is not offered on the Shivling.

don't offer turmeric

Turmeric is used as fragrance and medicine in the worship of almost all the gods and goddesses except Lord Shiva.  Turmeric is never offered on Shivling as it is used to enhance the beauty of women.  And Shivling is the symbol of Lord Shiva.

Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance