Do not leave fake food in the plate even by mistake ?
थाली में गलती से भी न छोड़ें जूठा भोजन
शास्त्रों में भोजन से संबंधित कुछ नियमों का जिक्र किया गया है, जिनका पालन करने से घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती है। शास्त्रों के अनुसार कभी भी थाली में जूठा भोजन नहीं छोड़ना चाहिए। ऐसा करने से मां अन्नपूर्णा और लक्ष्मी जी नाराज हो जाती हैं।
हमारे देश में कई तरह की मान्यताएं प्रचलित हैं। कई चीजों को लोग शुभ-अशुभ संकेत से जोड़ कर देखते हैं। इसी तरह भोजन या अन्न को लेकर भी कुछ मान्यता है। अन्न को मां अन्नपूर्णा का आशीर्वाद माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार जिस घर में अन्न का अपमान होता है वहां मां अन्नपूर्णा और देवी लक्ष्मी विराजमान नहीं होती हैं। इसलिए कहा जाता है कि गलती से भी अन्न का अपमान नहीं करना चाहिए। यही वजह है कि शास्त्रों में भोजन से संबंधित कुछ नियमों का जिक्र किया गया है, जिनका पालन करने से घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती है। शास्त्रों के अनुसार कभी भी थाली में जूठा भोजन नहीं छोड़ना चाहिए। ऐसा करने से मां अन्नपूर्णा और लक्ष्मी जी नाराज हो जाती हैं। चलिए जानते हैं थाली में जूठा भोजन क्यों नहीं छोड़ना चाहिए.
जूठा भोजन छोड़ने से झेलने पड़ सकते हैं गंभीर परिणाम
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, थाली में जूठा भोजन छोड़ना मां अन्नपूर्णा और मां लक्ष्मी का अपमान माना जाता है। ऐसा करने से आर्थिक स्थिति कमजोर होती है। साथ ही घर आती लक्ष्मी भी रूठ कर चली जाती है।
जूठा भोजन छोड़ने से बच्चे पढ़ाई में कमजोर होते चले जाते हैं। मन पढ़ाई से धीरे धीरे पूरी तरह हट जाता है। इसलिए बच्चे पहली बार में जितना खा सकते हैं उतना ही परोसें।
थाली में जूठा भोजन छोड़ने से शनि का प्रकोप झेलना पड़ सकता है। इसके साथ ही चंद्रमा की भी अशुभ दृष्टि व्यक्ति के जीवन पर पड़ने लग जाती है। चंद्रमा की भी अशुभ दृष्टि की वजह से मानसिक बीमारियां भी व्यक्ति को घेर लेती हैं।
इसके अलावा यदि आप यात्रा के दौरान जूठा भोजन फेंकते हैं तो आपके काम कभी नहीं बनते या बनते काम भी बिगड़ने शुरू हो जाते हैं।
थाली में जूठा भोजन छोड़ने से व्यक्ति पाप का भागी बनता है। इसलिए थाली में खाना उतना ही लेना चाहिए जितना खा सकें और कोशिश करें कि कभी भी खाना व्यर्थ न हो। यदि किसी कारण वश भोजन थाली में छूट जाता है तो हाथ जोड़कर मां अन्नपूर्णा से माफी मांगे।
अकसर हम भूलवश कुछ ऐसे कार्य करते हैं, जिनकी वजह से हमारे जीवन में परेशानियां लगातार बनी रहती हैं। आज बात करते हैं भोजन झूठा छोड़ने की। किसी पार्टी, होटल, दोस्त के घर या अपने ही घर में हम भोजन करते समय अपनी थाली में जूठन छोड़ देते हैं। दरअसल अन्न में देवी अन्नपूर्णा का निवास है। अतः इसका अपमान करने से मां भगवती का अपमान होता है। इसे झूठा छोड़ने वाला महापाप का भागी होता है।
थाली में झूठा भोजन छोड़ना बिलकुल भी सहीं नहीं है। जन्म कुंडली में जब बुध और बृहस्पति अच्छा न हो तो व्यक्ति भोजन के प्रति लापरवाह हो जाता है भोजन का सम्मान नहीं करता है। साथ ही किसी न किसी मुसीबत में उलझा रहता है।
प्रायः देखने में आता है कि लोग खाते कम है और झूठन के रूप में अन्न की बर्बादी ज्यादा करते है। जानते हैं क्या होता हें जब आप अपने घर में झूठा भोजन छोड़ देते है..
यदि आप अपने घर में भोजन का जूठन छोड़ते है तो आपकी आर्थिक स्थिति पर प्रभाव पड़ेगा, बच्चों के पढाई और स्वास्थ्य पर भी दुष्प्रभाव पड़ेगा, साथ ही साथ आप के घर में कलह का वातावरण बना रहेगा, मानसिक उलझन बनी रहेगी। इससे बचने के लिए आप भोजन करते समय अपने थाली में से अग्रासन निकाले अर्थात अपने थाली में से कुछ भोजन गाय या कुत्ता या पंछियो के लिए निकाले इससे आप को लाभ होगा।
खाना खाने के बाद बर्तनों को झूठा छोड़ने के कारण आपको समस्याओं का शिकार होना पड़ सकता है। यह समस्याएं आपको शनि दोष का शिकार बना सकती हैं और साथ ही चंद्रमा की भी अशुभ दृष्टि रहती है। यह काम समस्याओं को हावी कर सकता है और आपको ग्रहों से जुड़े अशुभ परिणाम प्रभावित कर सकते हैं।
दोस्तों के घर पर भोजन का जूठन छोड़ना आपको अविश्वसनीय व्यक्ति बनाता है। आप पर कोई भरोसा नहीं करेगा और अगर आप व्यापारी हैं, तो उसमें नुकसान होना शुरू हो जाता है। लाभ के रास्ते रुक जाते है। इससे बचने के लिए, आप भगवान गणपति की स्तुति करें और भोजन करने से पहले गणपति जी का ध्यान अवश्य करें।
दावत में जूठन छोड़ने का आपके जीवन पर बहुत ज्यादा दुष्प्रभाव पड़ता है। आप विशेष तौर पर मानसिक उलझन में उलझते है सामाजिक तौर पर आप का कोई साथ नहीं देता है। अकस्मात मौके पर आप का कोई साथ नहीं देता है। आप की सफलता रुक जाती है। इससे बचने के लिए आप जब भी किसी दावत में जाएं, भोजन करने से पहले हनुमान जी का ध्यान करें।
जब आप होटल में भोजन करते वहां जूठन छोड़ते है तो आप कहीं न कहीं बहुत बड़े कर्जे को न्योता देते हैं। साथ ही आप अपने रिश्तेदारों से दूर होते हैं। आप जब भी होटल में भोजन करने जाएं तो भोजन करने से पहले आप भगवान विष्णु का ध्यान कर भोजन करना आरम्भ करें
यात्रा के दौरान भोजन छोड़ना या फेंकना खतरनाक दुष्प्रभाव देता है। आप किसी भी मकसद के लिए यात्रा पर निकलते है तो वो मकसद सफल नहीं होता है तथा आप के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव देता है। इससे बचने के लिए आप यात्रा के दौरन भगवान राम का नाम लेकर यात्रा आरम्भ करें और यात्रा के दौरान भोजन का जो पदार्थ बच जाएं उसको इकठा कर आप किसी पशु या कुत्ते को डाल दें, इससे आप कि यात्रा सफल और सुखद होगी।
इन बातों का भी रखें विशेष ध्यान:
पलंग यानी बेड पर बैठकर कभी भोजन नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से जीवन में पैसों की कमी बनी रहती है।
जब भी घर कोई याचक यानी भिखारी आए तो उसे खाली हाथ न लौटाएं। ज्यादा कुछ संभव न हो तो उसे खाने के लिए कुछ जरूर दें।
रात में अपने रसोई घर मे कभी-भी झूंठे बर्तन बिना धोए नहीं छोड़ना चाहिए। इससे परिवार में वाद-विवाद की स्थिति बनी रहती है।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Do not leave waste food in the plate even by mistake
Some rules related to food have been mentioned in the scriptures, following which there is never a shortage of food in the house. According to the scriptures, one should never leave false food in the plate. Mother Annapurna and Lakshmi ji get angry by doing this.
Many types of beliefs are prevalent in our country. People associate many things with auspicious and inauspicious signs. Similarly, there is some recognition regarding food or food. Food is considered to be the blessing of Maa Annapurna. According to the scriptures, Mother Annapurna and Goddess Lakshmi do not reside in a house where food is insulted. That's why it is said that food should not be insulted even by mistake. This is the reason why some rules related to food have been mentioned in the scriptures, following which there is no shortage of food in the house. According to the scriptures, one should never leave false food in the plate. Mother Annapurna and Lakshmi ji get angry by doing this. Let us know why false food should not be left in the plate.
Skipping junk food can have serious consequences
According to astrology, leaving false food in the plate is considered an insult to Maa Annapurna and Maa Lakshmi. By doing this the economic condition becomes weak. At the same time, Lakshmi who comes home gets angry and goes away.
By giving up junk food, the children become weak in studies. Slowly the mind completely withdraws from studies. Therefore, serve only as much as the child can eat at first.
Leaving fake food in the plate can lead to Saturn's wrath. Along with this, the inauspicious sight of the moon also starts falling on the person's life. Due to the inauspicious sight of the moon, mental diseases also surround the person.
Apart from this, if you throw junk food during the journey, then your work never gets done or even the work done starts getting spoiled.
By leaving false food in the plate, a person becomes a part of sin. That's why food in the plate should be taken only as much as you can eat and try not to waste food. If for some reason the food is left in the plate, then with folded hands, apologize to Mother Annapurna.
Often we do some such things by mistake, due to which problems continue to persist in our lives. Today let's talk about skipping meals. In a party, hotel, friend's house or in our own house, we leave lies in our plate while eating. Actually, Goddess Annapurna resides in food. Therefore, by insulting it, mother Bhagwati is insulted. The one who leaves it falsely is a part of great sin.
It is not right at all to leave false food on the plate. When Mercury and Jupiter are not good in the horoscope, then the person becomes careless about food, does not respect food. At the same time, he gets entangled in some trouble or the other.
It is often seen that people eat less and waste more food in the form of falsehood. Do you know what happens when you leave fake food in your home?
If you leave food in your home, then your economic condition will be affected, children's education and health will also be affected, as well as there will be an atmosphere of discord in your house, mental confusion will remain. To avoid this, take out Agrasan from your plate while eating food, that is, take out some food from your plate for cow or dog or birds, it will benefit you.
You may have to face problems due to leaving the utensils lying after eating. These problems can make you a victim of Shani dosha and at the same time the Moon also has an inauspicious aspect. This work can dominate the problems and inauspicious results related to planets can affect you.
Leaving leftovers at friends' houses makes you an unreliable person. No one will trust you and if you are a businessman, then losses start. The path of profit stops. To avoid this, you should praise Lord Ganapati and meditate on Ganapati before eating food.
Leaving lies in the feast has a lot of side effects on your life. You especially get entangled in mental confusion, no one supports you socially. No one supports you by accident. Your success stops. To avoid this, whenever you go to a feast, meditate on Hanuman ji before eating.
When you leave a lie while eating in a hotel, you invite a huge debt somewhere. Also you stay away from your relatives. Whenever you go to eat in the hotel, before eating, start eating by meditating on Lord Vishnu.
Leaving or throwing food while traveling gives dangerous side effects. If you go on a journey for any purpose, then that purpose is not successful and gives side effects on your health. To avoid this, start the journey by chanting the name of Lord Rama during the journey and collect the leftover food items and feed them to any animal or dog, this will make your journey successful and enjoyable.
Pay special attention to these things as well:
One should never eat while sitting on the bed. By doing this there remains a shortage of money in life.
Whenever a beggar comes home, do not return him empty-handed. If not much is possible, give him something to eat.
False utensils should never be left unwashed in your kitchen at night. Due to this, there remains a situation of debate in the family.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment