Astro Medical & Health
बच्चों में मानसिक रोग उत्पन्न किन ग्रहों के कारण होता है ?
एस्ट्रो मेडिकल और स्वास्थ्य
एस्ट्रो मेडिकल के अनुसार प्रत्येक ग्रह का संबंध व्यक्ति के किसी न किसी अंग से है और इन ग्रहों का प्रभाव व्यक्ति के स्वास्थ्य पर पड़ता है। हिन्दू ज्योतिष के अनुसार जब कोई पीड़ित ग्रह लग्न, लग्नेश, षष्ठम भाव अथवा अष्टम भाव से सम्बन्ध बनाता है तो ग्रह से संबंधित अंग रोग से प्रभावित हो सकता है। एस्ट्रो मेडिकल के अनुसार छठे भाव के स्वामी का सम्बन्ध लग्न भाव लग्नेश या अष्टमेश से होना स्वास्थ्य के पक्ष से शुभ नहीं माना जाता है। जब छठे भाव का स्वामी एकादश भाव में हो तो रोग अधिक होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। इसी प्रकार छठे भाव का स्वामी अष्टम भाव में हो तो व्यक्ति को लंबी अवधि के रोग होने की अधिक संभावनाएं रहती हैं। यदि लग्नेश छठे या आठवें भाव में हो तो इस स्थिति में भी शारीरिक कष्ट रहने की संभावना रहती है।
एस्ट्रो मेडिकल में मानसिक विकार और कारक ग्रहों का विस्तृत वर्णन प्राप्त होता है। ज्योतिष एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा आधुनिक विज्ञान भी मानसिक रोगी की मनोदशा भी समझ सकता है। आज इस देश में मानसिक रोग एक बड़ी समस्या बन चुका है, ऐसे में हम ज्योतिष के योगदान को नकारते है तो यह बड़ी भूल होगी।
एस्ट्रो मेडिकल के विद्वानों ने एक मत से यह माना है कि चन्द्रमा जल का कारक होने के कारण मनुष्य की भावुकता को काबू करता है, क्योंकि शरीर में सबसे अधिक जल है। चंद्र नक्षत्र देखकर ही हम कोई शुभ काम करते हैं इसलिए इसकी भूमिका रहती है। इसके अलावा बुध को बुद्धि का कारक माना गया है। बुध एक युवा ग्रह है और वाणी का कारक होने के कारण चंद्र के बाद बुध की भूमिका सबसे अधिक मानी गई है।
इसके अलावा चौथा भाव हृदय को और पंचम भाव मस्तिष्क को दर्शाता है ऐसे में इन दोनों भावों का पीड़ित होना भी मानसिक कष्ट देता है। जब व्यक्ति अपनी भावनाओं को किसी से कह नहीं पाता या प्रकट नहीं कर पाता तो एक उथल पुथल सी मच जाती है। चंद्र और शनि की युति के कारण मनुष्य अंदर ही अंदर पीड़ित होता रहता है और अंत में रोगी हो जाता है। यह एक चीज और ध्यान देने लायक है और वो है राहु चंद्र की युति !
सिर्फ पीड़ित होना ही रोगी नहीं बनाता है ! कई बार जीवन में हवा हवाई सपने देखना और उन सपनों को पूरा नहीं होते देखना भी रोग का कारण बनाता है। राहु छल का कारक है और आलसी है ! ऐसे में चंद्र के साथ आकर जातक को सपने दिखाने लगता है ! ऐसा व्यक्ति बस सपने ही देखता है और लोगों को झूठी बातें कहता है। ऐसे में जब राहु दशा अन्तर्दशा में अपना फल दिखाता है तो जातक मानसिक रोगी हो जाता है।
अगर इसी के दूसरे पहलु पर विचार करें तो कुछ ऐसे लोग होते हैं जो कुछ भी कहते रहते हैं। उनकी वाणी और उनका कर्म कभी एक दिशा में नहीं जाता है ! वो कहते कुछ और है करते कुछ और हैं। ऐसे लोगों का बुध केतु और चौथा भाव पीड़ित होता है। विद्वानों के मत के अनुसार बुध पीड़ित होने पर गंभीर मानसिक विकार जातक को हो सकते हैं। ऐसा व्यक्ति नशा भी बहुत करेगा। मानसिक विकार के लिए कुछ विद्वान शनि को भी उत्तरदायी मानते हैं। अगर शनि मंगल चंद्र छठे, आठवे और बारहवें भाव में हो तो व्यक्ति का मन कच्चा होता है। वो अपनी बात कहने से डरता है और धीरे 2 उसे डरने की बीमारी होती है।
आज आधुनिक विज्ञान को मानने वाले कई चिकित्सक ज्योतिष के विद्वानों की मदद लेकर मनुष्य के मानसिक विकारों को ठीक कर रहे है। अगर आपने किसी रोग को समझ कर समय पर उपचार कर दिया तो ही आपका ज्ञान उत्तम है ऐसा विद्वानों का मत है।
घर में की यह गलती तो झेलेंगे बीमारी-तनाव, और इसका सर्वाधिक प्रभाव बच्चों पर पड़ता है तथा जरूर जान लें ये अहम बातें
आज हम लोग चर्चा करेंगे कि वास्तु दोष हमारे शरीर पर कैसा प्रभाव डालता है. हर स्थान का अपना स्वभाव और कारकत्व होते हैं. वस्तुओं को गलत जगह पर रखने से घर का वास्तु बिगड़ जाता है. प्रतिकूल जगह रखी वस्तुओं के कारण शरीर को कई तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं.
घर में देवस्थान या पूजा घर के स्थान यानी कि ईशान कोण (उत्तर-पूर्व) में यदि टॉयलेट बना हो तो घर के लोगों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है. घर के मुखिया के निर्णय अक्सर गलत साबित होने लगते हैं. देखा गया है कि ऐसे घर में निवास करने वालों की उन्नति भी रुक जाती है. यदि लोग ईशान कोण में सोएं तो उन्हें अनिद्रा, बुरे सपने आने, याददाश्त कम होने समेत कई तरह के मानसिक विकारों का सामना करना पड़ता है साथ ही बच्चों पर इसका सबसे अधिक दुष्प्रभाव पड़ता है.
ईशान कोण में किचन का होना भी गलत
वहीं ईशान कोण में रसोई घर का होना अनेकानेक तनाव और व्याधियों का कारण होता है. ईशान कोण की रसोई घर में बरकत नहीं देती है तथा घर के लोगों को पेट एवं वायु रोगों से पीड़ित करती रहती है. ईशान कोण में दोष हो जाने घर के पुरुष वर्ग को स्त्रियों के अपेक्षा अधिक हानि उठानी पड़ती है. इसी तरह से दक्षिण में वास्तु दोष आ जाने पर महिला वर्ग को पुरुषों से अधिक हानि उठानी पड़ती है.
आग्नेय में जल देता है आंत का रोग
दक्षिण-पूर्व यानी आग्नेय कोण में अग्नि तत्वों की प्रचुरता रहती है. यहां पर आग जलाने से विशेष लाभ होता है. इस पर स्थान पर जल स्त्रोत बनवाने से या फिल्टर रखने से आंत, आमाशय, फेफड़े संबंधित के रोग होने की आशंका बहुत अधिक रहती है.
वायव्य में भारी सामान देता है हड्डी रोग
उत्तर-पश्चिम यानी वायव्य कोण में वायु की प्रबलता सदा बनी रहती है. इस कोण में भारी सामान रखने की व्यवस्था हानिकारक साबित होती है. वायु पीड़ा, हड्डी के रोग और मानसिक विकार भारी सामान इस कोण में रखने से उत्पन्न हो सकते हैं. जिनके यहां पर वायव्य में बहुत लम्बे समय से वजनी सामान रखा हो उनके यहां सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस, साइटिका और स्लिप डिस्क की समस्या हो सकती है.
नैऋत्य बिगड़ा तो रहता है मन अशांत
दक्षिण-पश्चिम यानी नैऋत्य कोण में पृथ्वी तत्व प्रधान होती है. यह दिशा खाली रहती है तो घर के सदस्यों में तनाव, गुस्सा अधिक होता है. इस स्थान पर भारी सामान रखना चाहिए. ऐसा करने से घर के लोगों का मन शांत रहता है. यदि इसके विपरीत स्थिति हो तो मन अशांत होता है. रक्तचाप की समस्या का सामना करना पड़ता है. नैऋत्य से यदि भूखण्ड में पानी का रिसाव हो तो घर के मुखिया को असाध्य रोग हो जाते हैं और धीरे-धीरे सेहत गिरती जाती है.
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Mental illness in children
Which planets cause it?
Astro Medical & Health
According to Astro Medical, each planet is related to one or the other part of the person and these planets have an impact on the health of the person. According to Hindu astrology, when an afflicted planet forms a relation with the ascendant, lord of the ascendant, sixth house or eighth house, then the organ related to the planet may be affected by disease. According to Astro Medical, the relationship of the lord of the sixth house with the lord of the ascendant or the Lord of the eighth house is not considered auspicious from the health side. When the lord of the sixth house is in the eleventh house, then the chances of diseases increase. Similarly, if the lord of the sixth house is in the eighth house, then the person has more chances of getting long term diseases. If the Ascendant lord is in the sixth or eighth house, then there is a possibility of physical pain in this situation also.
Detailed description of mental disorders and causative planets is available in Astro Medical. Astrology is such a medium through which even modern science can understand the mood of a mental patient. Today, mental illness has become a big problem in this country, so it would be a big mistake if we ignore the contribution of astrology.
Astro medical scholars have unanimously agreed that Moon, being a factor of water, controls the emotionality of a human being, because there is maximum water in the body. We do some auspicious work only after seeing the moon constellation, so it plays a role. Apart from this, Mercury has been considered the factor of intelligence. Mercury is a young planet and due to being the factor of speech, the role of Mercury has been considered the most after Moon.
Apart from this, the fourth house represents the heart and the fifth house represents the brain, in such a situation, the suffering of these two houses also gives mental distress. When a person is unable to tell or express his feelings to anyone, then there is an upheaval. Due to the combination of Moon and Saturn, a person keeps on suffering from inside and eventually becomes a patient. This is one more thing worth noting and that is Rahu Chandra conjunction!
Mere suffering does not make a patient. Many times in life, dreaming of airy dreams and seeing those dreams not being fulfilled also causes disease. Rahu is the cause of deceit and is lazy! In such a situation, coming with the moon, the person starts showing dreams. Such a person only dreams and tells lies to people. In such a situation, when Rahu Dasha shows its results in Antardasha, then the person becomes mentally ill.
If we consider the other aspect of this, then there are some people who keep saying whatever they want. His words and his deeds never go in one direction! They say something else and do something else. Mercury, Ketu and the fourth house of such people are afflicted. According to the opinion of scholars, if Mercury is afflicted, the person may suffer from serious mental disorders. Such a person will also take a lot of intoxication. Some scholars consider Shani also responsible for mental disorders. If Saturn, Mars, Moon are in the sixth, eighth and twelfth house, then the person's mind becomes raw. He is afraid to say his words and gradually he gets a disease of fear.
Today, many doctors who believe in modern science are curing the mental disorders of human beings by taking the help of astrologers. If you understand a disease and treat it on time, only then your knowledge is perfect, according to scholars.
If you make this mistake at home, then you will have to face illness and stress, definitely know these important things
Today we will discuss how Vaastu Dosha affects our body. Every place has its own nature and effect. Placing things at the wrong place spoils the Vastu of the house. Due to the things kept in an unfavorable place, many types of diseases start affecting the body.
If a toilet is built in the place of Devasthan or worship house i.e. Ishan angle (North-East) in the house, then the people of the house have to face mental stress. The decisions of the head of the house often turn out to be wrong. It has been seen that the progress of the people living in such a house also stops. If people sleep in the northeast, they have to face many types of mental disorders including insomnia, nightmares, loss of memory, and children have the most side effects.
Having a kitchen in the northeast is also wrong.
On the other hand, having a kitchen in the northeast is the cause of many stress and diseases. The kitchen in the north-east corner does not give blessings to the house and keeps the people of the house suffering from stomach and air diseases. If there is a defect in the north-east, then the male part of the house has to suffer more losses than the female part. In the same way, due to Vaastu defects in the South, women face more losses than men.
Intestinal disease gives water in fire
There is abundance of fire elements in the south-east i.e. the southeast angle. Lighting a fire here has special benefits. By making a water source at this place or keeping a filter, there is a lot of possibility of diseases related to intestines, stomach and lungs.
Heavy luggage gives bone disease
The predominance of air always remains in the north-west i.e. north-west angle. Keeping heavy things in this angle proves harmful. Air pain, bone diseases and mental disorders can arise from keeping heavy things in this angle. Those who have kept heavy goods in the north for a long time, they may have problems of cervical spondylitis, sciatica and slip disc.
When the southwest is disturbed, the mind remains restless
The earth element is dominant in the south-west i.e. southwest angle. If this direction remains empty then there is more tension and anger among the family members. Heavy things should be kept at this place. By doing this, the mind of the people of the house remains calm. If the situation is opposite to this, then the mind becomes restless. Have to face the problem of blood pressure. If there is leakage of water in the plot from the southwest, then the head of the house gets incurable diseases and his health gradually declines.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment