Worried about financial crisis? So know what is the reason ?
आर्थिक तंगी से हो गए हैं परेशान!
तो जानिए क्या कारण है ?
कोरोना वायरस की वजह से कई लोग बेरोजगार हो गए हैं और कइयों की आर्थिक स्थिति डगमगा गई है। लॉकडाउन तो खुल गया है लेकिन स्थिति अभी भी संतुलित नहीं हो पा रही हैं। ऐसे में सपनों को पूरा करना ईद का चांद की तरह हो गया है। हर कोई सफलता प्राप्त करना चाहता है और धन संबंधित समस्याओं से छुटकारा चाहता है। लेकिन चाहत को हकीकत में बदलना बहुत मुश्किल होता जा रहा है। शास्त्रों में ऐसी स्थिति से बचने के लिए या फिर सबकुछ संतुलित करने के लिए कुछ विशेष बातों के बारे में बताया गया है। इन बातों का ध्यान रखने से धन और वैभव की देवी लक्ष्मी माता की विशेष कृपा प्राप्त होती है। आइए हम आपको बताते हैं कि शास्त्रों में किन बातों के बारे में बताया गया है
इनका कभी नहीं टिकता पैसा
शास्त्रों के अनुसार, दांतों को दांतों से नहीं रगड़ना नहीं चाहिए, ऐसा अपशगुन होता है। साथ ही चिंता और स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां का भी सूचक माना जाता है। ऐसा करने से दुख की प्राप्ति होती है और आर्थिक स्थिति बिगड़ने लगती है। देवी-देवताओं की कृपा प्राप्ति के लिए दान करना बहुत शुभ माना जाता है। दान केवल धन से ही नहीं बल्कि मदद करके भी की जा सकती है। जो व्यक्ति दानी या उदार नहीं होता, उसके पास धन कभी नहीं टिकता।
ऐसा करने से विकास में आती है बाधा
दरवाजे के पास बैठना भी एक बड़ा दोष बताया गया है। वास्तु विज्ञान में भी घर का द्वारा मुख होता है और उसके पास बैठने से प्रगति बाधित होती है। वहीं मलीन या गंदे कपड़े नहीं पहनने चाहिए, ऐसा करने से स्वास्थ्य और मन दोनों ही प्रभावित होते हैं। इससे व्यक्ति का विकास में भी बाधा आती है।
इस तरह से बढ़ने लगता है कर्ज
घर में कभी भी मकड़ी के जाले नहीं लगने देने चाहिए। मान्यता है कि इससे घरवालों की चिंता और उलझनें बढ़ने लगती हैं। साथ ही आर्थिक मामलों में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं बहुत से लोग याद रखने के लिए भूमि पर लिख देते हैं, जो कि सही नहीं है। मान्यता है कि इससे भी धन की हानि होती है और कर्ज भी बढ़ने लगता है।
इससे लक्ष्मी माता होती हैं नाराज
कभी भी सूर्योदय के बाद और सूर्यास्त के समय सोने से बचना चाहिए। साथ ही घर में झाड़ू-पोंछा नहीं लगाना चाहिए। शास्त्रों में बताया गया है कि इससे ना केवल धन और आयु की हानि होती है बल्कि देवी-देवताओं की नाराजगी का सामना करना पड़ता है। वहीं बहुत से लोगों में आदत होती है कि जूठे बर्तन कहीं भी रख देते हैं और रात के जूठे बर्तनों को सुबह धोते हैं, यह सही नहीं है। ऐसा करने से लक्ष्मी माता नाराज हो जाती हैं और धन का हानि का सामना करना पड़ता है।
हमेशा मनमानी करने से बचें
हमेशा बिना जरूरत के खर्च करते रहना और हर काम में मनमानी करना अच्छी बात नहीं है। धन और खर्च के मामले में ज्यादा मनमानी नहीं करना चाहिए। धन को हमेशा संचित रखना चाहिए ताकि आपके धनवान बनने की उम्मीदों को पर लगें। इसमें निजी संपत्ति का भी ध्यान रखना चाहिए। साथ ही यह भी ध्यान रखें कि केवल माता लक्ष्मी की पूजा न करें बल्कि भगवान विष्णु की भी पूजा करें। दोनों की साथ में पूजा करने से विशेष कृपा प्राप्ति होती है।
हर व्यक्ति खुशहाल जीवन यापन करना चाहता है। जिसके लिए वह दिन-रात कड़ी मेहनत भी करता है लेकिन फिर भी पारिवारिक सदस्यों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। दरअसल व्यक्ति अपनी दिनचर्या में ऐसे काम कर लेता है जिसके कारण देवी लक्ष्मी रुठ जाती हैं अौर परिवार को परेशानियों झेलनी पड़ती हैं। यहां ऐसी कुछ बातों के बारे में बताया गया है जो देवी लक्ष्मी को अप्रिय हैं। जिन घरों में इन कामों को किया जाता है, वहां पर देवी लक्ष्मी की कृपा कभी नहीं बनती।
जब भी कहीं बाहर से आते हैं तो घर के अंदर प्रवेश करने से पहले पैरों को पानी से धोकर साफ कर लेना चाहिए। यदि ऐसा नहीं करते तो नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश कर सकती है।
पुरुष को कभी भी पराई स्त्री पर बुरी नजर नहीं डालनी चाहिए। इस प्रवृति के इंसान को ग्रंथों में दानव के समान माना गया है। इस प्रकार के लोगों पर देवी लक्ष्मी की कृपा कभी भी नहीं बनती।
महिलाएं घर की लक्ष्मी के समान होती हैं। जो महिलाएं घर में अंशाति फैलाती हैं और लड़ाई-झगड़े करती हैं, वहां पर धीरे-धीरे दरिद्रता का वास होने लगता है।
जिन घरों में बुजुर्ग, महिलाओं और मेहमानों का अपमान होता है, वहां पर देवी लक्ष्मी की कृपा कभी नहीं बनती।
भूलकर भी किसी प्रतिमा या पूजा की सामग्री को सीधे जमीन पर नहीं रखना चाहिए। यदि कभी प्रतिमा जमीन पर रखने की आवश्यकता हो तो उसके नीचे कोई वस्त्र अवश्य रखे दें।
ढलते सूर्य या चंद्रमा को नहीं देखना चाहिए। इन को ढलते हुए देखना अशुभ होता है। इससे व्यक्ति की सेहत के साथ-साथ धन पर भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
रविवार के दिन कांसे के बर्तन में न तो भोजन और न ही पानी पीना चाहिए। ऐसा करना घर-परिवार की तरक्की और सम्मान के लिए शुभ नहीं होता है।
सूर्यास्त या दिन के समय दंपति को शारीरिक संबंध नहीं बनाने चाहिए। इससे धन की देवी लक्ष्मी रूठ जाती हैं। जिसके कारण पारिवारिक सदस्यों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Worried about financial crisis?
So know what is the reason?
Due to Corona virus, many people have become unemployed and the economic condition of many has been shaken. The lockdown has opened but the situation is still not balanced. In such a situation, fulfilling dreams has become like the moon of Eid. Everyone wants to achieve success and get rid of money related problems. But it is becoming very difficult to convert desire into reality. Some special things have been told in the scriptures to avoid such a situation or to balance everything. By taking care of these things, the special blessings of Lakshmi Mata, the goddess of wealth and prosperity, are received. Come, let us tell you what things have been mentioned in the scriptures.
their money never lasts
According to the scriptures, the teeth should not be rubbed with the teeth, it is a bad omen. Along with this, it is also considered an indicator of anxiety and health related problems. Doing this brings sorrow and the economic situation starts deteriorating. It is considered very auspicious to donate to get the blessings of the Gods and Goddesses. Donation can be done not only with money but also by helping. The person who is not charitable or generous, money never stays with him.
Doing this hinders development
Sitting near the door is also said to be a major fault. In Vastu science also, the door of the house is the face and sitting near it hinders progress. At the same time, dirty or dirty clothes should not be worn, doing so affects both health and mind. This also hinders the development of the person.
This is how debt starts increasing
Spider webs should never be allowed in the house. It is believed that this increases the worries and confusions of the family members. Along with this, problems have to be faced in financial matters as well. At the same time, many people write on the ground to remember, which is not correct. It is believed that this also leads to loss of money and debt also increases.
Goddess Lakshmi gets angry with this.
Avoid sleeping anytime after sunrise and at sunset. Along with this, sweeping should not be done in the house. It has been told in the scriptures that this not only causes loss of wealth and age but also has to face the displeasure of the Gods and Goddesses. On the other hand, many people have a habit that they keep the false utensils anywhere and wash the false utensils of the night in the morning, this is not right. By doing this Lakshmi Mata gets angry and has to face loss of money.
always avoid being arbitrary
It is not a good thing to keep spending unnecessarily and to be arbitrary in everything. There should not be too much arbitrariness in the matter of money and expenditure. Money should always be accumulated so that your hopes of becoming rich are fulfilled. Private property should also be taken care of in this. Also keep in mind that not only worship Goddess Lakshmi but also worship Lord Vishnu. Worshiping both together gives special blessings.
Every person wants to lead a happy life. For which he also works hard day and night but still the family members have to face financial crisis. Actually, a person does such things in his daily routine, due to which Goddess Lakshmi gets angry and the family has to face problems. Here are some of the things that are displeasing to Goddess Lakshmi. The houses where these works are done, Goddess Lakshmi's grace never gets there.
Whenever coming from outside, before entering inside the house, the feet should be washed and cleaned with water. If this is not done then negative energy can enter the house.
A man should never cast an evil eye on a stranger's woman. A person of this tendency has been considered like a demon in the scriptures. Goddess Lakshmi's blessings never fall on such people.
Women are like Lakshmi of the house. The women who spread peace and fight in the house, slowly poverty starts to reside there.
The houses where elders, women and guests are insulted, Goddess Lakshmi's grace never comes there.
Even by mistake, no idol or worship material should be kept directly on the ground. If ever there is a need to keep the idol on the ground, then put some cloth under it.
The setting sun or moon should not be seen. It is inauspicious to see them declining. This can have a bad effect on a person's health as well as money.
Neither food nor water should be consumed in a bronze vessel on Sunday. Doing this is not auspicious for the progress and respect of the family.
The couple should not make physical relations at sunset or during the day. This enrages Lakshmi, the goddess of wealth. Due to which the family members have to face financial crisis.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment