Why is the flag hoisted on the top of the temples?
मंदिरों के शिखर पर ध्वज क्यों लगाया जाता है ?
मंदिर ऊंचे बनाने और उनपर शिखर लगाने का ये कारण होता है कि लोग आसानी से मंदिर के शिखर को देख पाएं। माना जाता है कि जब भी मंदिर के बाहर से गुजरें तो ध्वज और कलश को प्रणाम जरुर करना चाहिए। ... इससे मंदिर में जाने जितना ही पुण्य प्राप्त होता है।
मंदिर एक ऐसा स्थान हैं जहां पर जप साधना करने से सकारात्मक जीवन से धरती में एक विशेष दैवीय ऊर्जा उत्पन्न हो जाती है। शास्त्रों में ऐसा माना जाता है कि शब्दधनी से किसी भी स्थान पर ऊर्जा उत्पन्न की जाती है जिसे प्राण कहा जाता है। इष्ट को साकार रुप देने के बाद ही उनके सामने किया गए पूजन से पूरा क्षेत्र दिव्य ऊर्जा से भर जाता है। इसी को मूर्ति में प्राण-प्रतिष्ठा करना कहा जाता है और इसके बाद आम जन प्रतिमा से ऊर्जा महसूस करते हैं। इसी को मंदिर कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि मंदिर में लोगों की साधना और सात्विक व्यवहार ही ऊर्जा उत्पन्न करता है।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार हर दिन लोग मंदिर जाकर भगवान की पूजा करते हैं लेकिन किसी कारण से मंदिर नहीं जा पाते हैं तो शास्त्रों में उनके लिए भी उपाय बताया गया है कि मंदिर ना जाने से भी मंदिर जाने का पुण्य मिलता है। माना जाता है कि मंदिर के अंदर नहीं जा पा रहे हैं तो बाहर से ही मंदिर के शिखर को प्रणाम कर सकते हैं। माना जाता है कि शिखर दर्शन से भी उतना पुण्य मिलता है जितना मंदिर में प्रतिमा के दर्शन करने से मिलता है। शास्त्रों में कई जगह लिखा गया है कि शिखर दर्शनम पाप नाशम। इसका अर्थ है कि शिखर के दर्शन कर लेने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं।
मंदिर ऊंचे बनाने और उनपर शिखर लगाने का ये कारण होता है कि लोग आसानी से मंदिर के शिखर को देख पाएं। माना जाता है कि जब भी मंदिर के बाहर से गुजरें तो ध्वज और कलश को प्रणाम जरुर करना चाहिए। शिखर के दर्शन करते हुए आंखें बंद करके अपने इष्ट देव को अवश्य याद करना चाहिए। इससे मंदिर में जाने जितना ही पुण्य प्राप्त होता है।
सनातन हिन्दू धर्म में ऐसा माना जाता है कि बिना ध्वजा (ध्वज, पताका, झण्डा) के मन्दिर में असुर निवास करते है इसलिए मन्दिर में सदैव ध्वजा लगी होनी चाहिए. सनातन धर्म की चार पीठों में से एक द्वारका पीठ भारत का एक मात्र ऐसा मन्दिर है जहां पर 52 गज की ध्वजा दिन में तीन बार चढ़ाई जाती है.
यह रक्षा ध्वज है जो मन्दिर और नगर की रक्षा करता है. ऐसा माना जाता है कि ध्वजा नवग्रह को धारण किये होती है, जो रक्षा कवच का काम करती है. मंदिर के शिखर पर लगभग 84 फुट लंबी विभिन्न प्रकार के रंग वाली, लहराती धर्म ध्वजा को देखकर दूर से ही श्रीकृष्ण-भक्त उसके सामने अपना शीश झुका लेते हैं.
कब से शुरू हुई मन्दिर में ध्वजा लगाने की परम्परा ?
प्राचीनकाल में देवताओं और असुरों में भीषण युद्ध हुआ. उस युद्ध में देवताओं ने अपने-अपने रथों पर जिन-जिन चिह्नों को लगाया, वे उनके ध्वज कहलाये. तभी से ध्वजा लगाने की परम्परा शुरु हुई. जिस देवता का जो वाहन है, वही उनकी ध्वजा पर भी अंकित होता है.
किस देवता की ध्वजा पर है कौन-सा चिह्न ?
प्रत्येक देवता के ध्वज पर उनको सूचित करने वाला चिह्न (वाहन) होता है. जैसे
विष्णु—विष्णुजी की ध्वजा का दण्ड सोने का व ध्वज पीले रंग का होता है. उस पर गरुड़ का चिह्न अंकित होता है.
शिव—शिवजी की ध्वजा का दण्ड चांदी का व ध्वज सफेद रंग का होता है. उस पर वृषभ का चिह्न अंकित होता है.
ब्रह्माजी—ब्रह्माजी की ध्वजा का दण्ड तांबे का व ध्वज पद्मवर्ण का होता है. उस पर कमल (पद्म) का चिह्न अंकित होता है.
गणपति—गणपति की ध्वजा का दण्ड तांबे या हाथीदांत का व ध्वज सफेद रंग का होता है. उस पर मूषक का चिह्न अंकित होता है.
सूर्यनारायण—सूर्यनारायण की ध्वजा का दण्ड सोने का व ध्वज पचरंगी होता है. उस पर व्योम का चिह्न अंकित होता है.
गौरी—गौरी की ध्वजा का दण्ड तांबे का व ध्वज बीरबहूटी के समान अत्यन्त रक्त वर्ण का होता है. उस पर गोधा का चिह्न होता है.
भगवती/देवी/दुर्गा—देवी की ध्वजा का दण्ड सर्वधातु का व ध्वज लाल रंग का होता है. उस पर सिंह का चिह्न अंकित होता है.
चामुण्डा—चामुण्डा की ध्वजा का दण्ड लोहे का व ध्वज नीले रंग का होता है. उस पर मुण्डमाला का चिह्न अंकित होता है.
कार्तिकेय—कार्तिकेय की ध्वजा का दण्ड त्रिलौह का व ध्वज चित्रवर्ण का होता है. उस पर मयूर का चिह्न अंकित होता है.
बलदेवजी—बलदेवजी की ध्वजा का दण्ड चांदी का व ध्वज सफेद रंग का होता है. उस पर हल का चिह्न अंकित होता है.
कामदेव—कामदेव की ध्वजा का दण्ड त्रिलौह का (सोना, चांदी, तांबा मिश्रित) व ध्वज लाल रंग का होता है. उस पर मकर का चिह्न अंकित होता है.
यम—यमराज की ध्वजा का दण्ड लोहे का व ध्वज कृष्ण वर्ण का होता है. उस पर महिष (भैंसे) का चिह्न अंकित होता है.
इन्द्र—इन्द्र की ध्वजा का दण्ड सोने का व ध्वज अनेक रंग का होता है. उस पर हस्ती (हाथी) का चिह्न अंकित होता है.
अग्नि—अग्नि की ध्वजा का दण्ड सोने का व ध्वज अनेक रंग का होता है. उस पर मेष का चिह्न अंकित होता है.
वायु—वायु की ध्वजा का दण्ड लौहे का व ध्वज कृष्ण वर्ण का होता है. उस पर हरिन का चिह्न अंकित होता है.
कुबेर—कुबेर की ध्वजा का दण्ड मणियों का व ध्वज लाल रंग का होता है. उस पर मनुष्य के पैर का चिह्न अंकित होता है.
वरुण की ध्वजा पर कच्छप चिह्न होता है.
ऋषियों की ध्वजा पर कुश का चिह्न अंकित होता है.
प्राय: लोग किसी मनोकामना पूर्ति के लिए हनुमानजी या देवी के मन्दिर में ध्वजा लगाने की मन्नत रखते हैं. हनुमानजी व देवी की पूजा बिना ध्वजा-पताका के पूरी नहीं होती है. देवी का तो पौषमास की शुक्ल नवमी को ध्वजा नवमी व्रत होता है जिसमें उनको ध्वजा अर्पण की जाती है.
प्रश्न यह है कि मन्दिर में ध्वजारोपण से कैसे हमारी मनोकामना पूरी हो जाती है ? इसका उत्तर हमें नारद-विष्णु पुराण में मिलता है जिसमें कहा गया है कि—
भगवान विष्णु के मन्दिर में ध्वजा चढ़ाने का महत्व यह है कि जितने क्षणों तक ध्वजा की पताका वायु के वेग से फहराती है, ध्वजा चढ़ाने वाले मनुष्य की उतनी ही पापराशियां नष्ट हो जाती हैं. जब पाप नष्ट हो जाते हैं तो पुण्य का पलड़ा भारी हो जाता है और मनुष्य की मनचाही वस्तु उसे प्राप्त हो जाती है.
मन्दिर में ध्वजा चढ़ाने से मनुष्य की सम्पत्ति की सदा वृद्धि होती रहती है.
ध्वजारोपण से मनुष्य इस लोक में सभी प्रकार के सुख भोग कर परम गति को प्राप्त होता है.
जिस प्रकार मन्दिर की ध्वजा दूर से ही दिखाई पड़ जाती है, उसी प्रकार ध्वज अर्पण करने से मनुष्य हर क्षेत्र में विजयी होता है और उसकी यश-पताका चारों ओर फहराती है.
ध्वजारोपण के लिए पहले सुन्दर ध्वजा का निर्माण करायें. फिर शुभ मुहुर्त में जिस देवता को ध्वजा चढ़ानी है, उन भगवान का पूजन करें. इसके बाद ध्वजा का पंचोपचार (रोली, चावल, पुष्प, धूप-दीप और नैवेद्य से) पूजन करें. फिर ब्राह्मण द्वारा स्वस्तिवाचन करा कर मंगल वाद्य आदि बजाकर उसका मन्दिर में आरोहण करें. हो सके तो उस देवता के मन्त्र से 108 आहुति का हवन करें. ब्राह्मण को वस्त्र दक्षिणा देकर भोजन कराएं.
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Why is the flag hoisted on the top of the temples?
The reason for making the temples high and putting shikhara on them is that people can easily see the shikhara of the temple. It is believed that whenever you pass outside the temple, you must salute the flag and the urn. By doing this one gets as much virtue as going to the temple.
Temple is such a place where a special divine energy is generated in the earth by positive life by chanting. It is believed in the scriptures that energy is generated at any place from the wealth of words which is called Prana. The whole area is filled with divine energy by the worship done in front of the deity only after giving it a real form. This is called consecrating the idol and after that common people feel the energy from the idol. This is called a temple. It is believed that the spiritual practice and virtuous behavior of the people in the temple generates energy.
According to mythological beliefs, every day people go to the temple and worship God, but due to some reason they are not able to go to the temple, then in the scriptures, a solution has been told for them that even without going to the temple, they get the virtue of going to the temple. It is believed that if you are not able to go inside the temple, then you can bow down to the peak of the temple from outside. It is believed that darshan of Shikhar gives as much virtue as one gets from seeing the idol in the temple. It has been written in many places in the scriptures that Shikhar Darshanam Paap Nasham. It means that all sins are destroyed by seeing the peak.
The reason for making the temple high and putting a shikhara on it is that people can easily see the shikhara of the temple. It is believed that whenever you pass outside the temple, you must salute the flag and the urn. While gazing at the peak, one must remember one's favorite deity by closing one's eyes. By doing this one gets as much virtue as going to the temple.
In Sanatan Hindu religion, it is believed that without a flag (flag, ensign, flag) demons reside in the temple, so there should always be a flag in the temple. Dwarka Peeth, one of the four Peeths of Sanatan Dharma, is the only temple in India where a 52-yard flag is hoisted three times a day.
This is the defense flag that protects the temple and the city. It is believed that the flag is holding the Navagraha, which acts as a protective shield. On seeing the 84-feet-long flag of different colours, waving on the top of the temple, the devotees of Shri Krishna from a distance bow their heads before it.
Since when did the tradition of hoisting the flag in the temple start?
In ancient times, there was a fierce war between the gods and the demons. The symbols that the gods put on their respective chariots in that war are called their flags. Since then the tradition of hoisting the flag started. The deity whose vehicle it is, is also marked on its flag.
Which symbol is on the flag of which deity?
On the flag of each deity there is a symbol (Vahan) indicating them. like
Vishnu-Vishnuji's flag's punishment is of gold and the flag is of yellow color. The symbol of Garuda is marked on it.
Shiv-Shivji's flag's penalty is silver and the flag is white. The symbol of Taurus is marked on it.
Brahmaji-The punishment of the flag of Brahmaji is of copper and the flag of Padmavarna. The symbol of lotus (Padma) is marked on it.
Ganapati- The pen of the flag of Ganapati is made of copper or ivory and the flag is of white colour. There is a sign of mouse on it.
Suryanarayan - The pen of the flag of Suryanarayan is of gold and the flag is five-coloured. The symbol of Vyom is marked on it.
Gauri-Gauri's flag's rod is of copper and the flag is of very blood color like Birbahuti. There is a mark of an iguana on it.
Bhagwati/Devi/Durga-The pole of the flag of the goddess is made of all metals and the flag is of red colour. The symbol of a lion is marked on it.
Chamunda-The rod of Chamunda's flag is made of iron and the flag is of blue colour. The symbol of Mundamala is marked on it.
Kartikeya-The penalty for the flag of Kartikeya is of trilouha and the flag is of Chitravarna. Peacock symbol is marked on it.
Baldevji-The punishment of Baldevji's flag is silver and the flag is white. The symbol of the plow is marked on it.
Kamadeva-The rod of Kamadeva's flag is tri-iron (gold, silver, copper mixed) and the flag is of red colour. The symbol of Capricorn is marked on it.
Yama-Yamraj's flag's punishment is iron and the flag is of black color. The symbol of Mahish (buffalo) is marked on it.
Indra-The pen of the flag of Indra is made of gold and the flag is of many colors. The symbol of Hasti (Elephant) is marked on it.
Agni-The pen of the flag of fire is made of gold and the flag is of many colors. The sign of Aries is marked on it.
Air-The punishment of the flag of air is of iron and the flag is of black color. The mark of a deer is marked on it.
Kuber-The rod of Kuber's flag is made of gems and the flag is of red colour. There is a mark of a human foot on it.
There is a tortoise symbol on the flag of Varuna.
The symbol of Kush is inscribed on the flag of sages.
Often people keep a vow to put a flag in the temple of Hanumanji or Goddess for the fulfillment of any wish. The worship of Hanumanji and Devi is not complete without the flag and flag. The Dhwaja Navami Vrat is observed on the Shukla Navami of Paushmas of the Goddess, in which the flag is offered to her.
The question is, how do our wishes get fulfilled by hoisting the flag in the temple? We find the answer to this in Narada-Vishnu Purana which states that—
The importance of offering the flag in the temple of Lord Vishnu is that for as long as the flag of the flag flutters with the speed of the wind, the sins of the person who hoisted the flag are destroyed. When the sins are destroyed, then the merit becomes heavy and the person gets the desired thing.
By hoisting the flag in the temple, the wealth of man always increases.
By hoisting the flag, man attains the ultimate speed by enjoying all kinds of happiness in this world.
Just as the flag of the temple is visible from a distance, in the same way, by offering the flag, a man becomes victorious in every field and his flag of fame is hoisted everywhere.
For flag hoisting, first make a beautiful flag. Then in an auspicious time, worship the deity to whom the flag is to be offered. After this, worship the flag with Panchopachar (Roli, rice, flowers, incense-lamp and naivedya). Then, after chanting Swastiva by a Brahmin, take him to the temple by playing auspicious instruments etc. If possible, perform a Havan of 108 oblations with the mantra of that deity. Give clothes and dakshina to a Brahmin and feed him.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Comments
Post a Comment