Which disease is caused by the defect of Venus ?


शुक्र का ज्योतिषीय प्रभाव एवं से होने वाले रोग क्या है ?

अगर आपकी कुंडली में ग्रह दोष है तो उसके कारण आपको शारीरिक तौर पर कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। 

शुक्र के कारण होने वाले रोग

वीर्य दोष, प्रमेह, शुगर, मूत्र दोष और नेत्र दोष होते हैं। शुक्र जब अशुभ फल देता है, तो जातक का अंगूठा बिना किसी बीमारी के बेकार हो जाता है। स्वप्न-दोष बार-बार होने लगता है एवं त्वचा में विकार (त्वचा संबंधी रोग) होने लगता है।

आपकी कुंडली में कहीं कमजोर तो नहीं शुक्र?

वैदिक ज्योतिष में शु्क्र ग्रह को सुख, संपदा और ऐश्वर्य का कारक माना जाता है। जिन जातकों की कुंडली में शु्क्र मजबूत भाव में बैठे होते हैं उन्हें सभी तरह की सुख समृद्धि और ऐशो-आराम की जिन्दगी मिलती है
अगर आपकी कुंडली में शुक्र देव मजबूत स्थिति में हैं, तो ये समय आपके लिए बहुत शुभ है और धन, संपत्ति वाहन और दांपत्य जीवन का पूरा सुख मिलेगा। लेकिन अगर कुंडली में शुक्र की स्थिति अच्छी नहीं है, तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंडली में कमजोर शुक्र चर्म रोग, अंगूठे में दर्द और आंखों से जुड़े रोगों का कारक है। वहीं आर्थिक स्थिति और आराम में भी बाधा आती है।

लक्षण से जानिए शुक्र की स्थिति

अगर आपके पास कुंडली ना हो या आपको ग्रहों की स्थिति के बारे में जानकारी ना हो, तो भी आप अपने जीवन में होनेवाली घटनाओं से अंदाजा लगा सकते हैं कि आपकी जन्म-कुंडली में शुक्र मजबूत स्थिति में है या नहीं। चलिए आपको बताते हैं कमजोर 

शुक्र के लक्षण 

अगर जातक की कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर हो तो जातक भौतिक सुख-सुविधाओं से वंचित रहता है। उसे भोग-विलास का मौका नहीं मिलता और जीवन में आराम से बैठना नसीब नहीं होता।

कमजोर शुक्र होने पर व्यक्ति धर्म और अध्यात्म की तरफ जाता है। उसका खाने-पीने, गीत-संगीत या भोग विलास में मन नहीं लगता।
कुंडली में शुक्र ग्रह के कमजोर होने पर प्रेम संबंधों में बाधा आती है। रिश्ते बनते ही नहीं या बनते-बनते रह जाते हैं।

कुंडली में शुक्र ग्रह के कमजोर होने पर जातक का वैवाहिक जीवन सुखमय नहीं रहता और व्यक्ति संतान सुख से वंचित रह सकता है।

शुक्रवार को लक्ष्मी की पूजा

कुंडली में शुक्र ग्रह के नकारात्मक प्रभाव को कम करने के लिए शुक्रवार को उपवास रखें और माता लक्ष्मी की पूजा करें। इससे आपके धन और कारोबार पर कमजोर शुक्र का प्रभाव नहीं पड़ेगा। साथ ही इससे संबंधित बीमारियों से भी राहत मिलेगी।

मंत्र का करें नियमित जाप

शुक्रवार के दिन सफेद रंग के वस्त्र धारण करें और स्फटिक की माला लेकर ''ॐ द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम:'' मंत्र का उच्चारण करें। ये उपाय करने कंडली में कमजोर शुक्र प्रबल होगा। रोजाना ''ॐ शुं शुक्राय नम:” का कम से कम 108 बार जाप भी फायदेमंद साबित होगा।

शुक्र यंत्र की स्थापना

आर्थिक समस्या आ रही हो तो घर या दुकान में शुक्रवार के दिन विधिवत रूप से शुक्र यंत्र की स्थापना करवाएं। सफेद फूल से इसकी नियमित पूजा करने से शुक्र ग्रह से जुड़ी मुश्किलें दूर होती हैं।
इन वस्तुओं का करें दान
सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को व्रत रखें और सफेद वस्तु जैसे दूध,मोती,दही,चीनी,आटा और दूध,घी आदि का दान करें।

इन उपायों से भी लाभ

शुक्र को मजबूत करने के लिए गाय को रोज सुबह रोटी खिलाएं। साथ ही महिलाओं के साथ सम्मान से पेश आएं और घर की महिलाओं का कभी अपमान न करें।

इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट       
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

What is the astrological effect of Venus and the diseases caused by it?

If there is a planetary defect in your horoscope, then due to that you may have to face some difficulties physically.

 Which disease is caused by the defect of Venus?



There are semen defects, discharge, sugar, urine defects and eye defects.  When Venus gives inauspicious results, the thumb of the native becomes useless without any disease.  Defects in dreams occur again and again and skin disorders (skin related diseases) start to occur.

Is Venus weak in your horoscope?

In Vedic astrology, the planet Venus is considered to be the factor of happiness, wealth and opulence.  The people in whose horoscope Venus is sitting in a strong sense, they get all kinds of happiness, prosperity and a life of luxury.
If Venus is in a strong position in your horoscope, then this time is very auspicious for you and you will get wealth, property vehicle and complete happiness of married life.  But if the position of Venus in the horoscope is not good, then you may have to face problems.  According to astrology, weak Venus in the horoscope is the cause of skin diseases, pain in the thumb and diseases related to the eyes.  At the same time, there is an obstacle in the economic condition and comfort.

Know the position of Venus by symptoms

Even if you do not have a horoscope or do not know about the positions of the planets, you can still judge from the events in your life whether Venus is in a strong position in your birth chart or not.  let's tell you weak

signs of venus

If the planet Venus is weak in a person's horoscope, then the person remains deprived of material comforts.  He does not get a chance to indulge in luxury and does not get the chance to sit comfortably in life.

When Venus is weak, a person goes towards religion and spirituality.  He doesn't feel like eating, drinking, singing or enjoying.
When the planet Venus is weak in the horoscope, there is an obstacle in love relations.  Relationships don't get formed or they keep getting formed.

When the planet Venus is weak in the horoscope, the married life of the native does not remain happy and the person may be deprived of the happiness of children.

Lakshmi Puja on Friday

To reduce the negative effects of Venus in the horoscope, keep a fast on Fridays and worship Goddess Lakshmi.  Due to this, weak Venus will not affect your money and business.  Along with this, there will be relief from diseases related to it.

Chant the mantra regularly

Wear white clothes on Fridays and chant the mantra “Om Dran Drin Draun S: Shukray Namah” with a garland of rhinestones.  Weak Venus will prevail in the horoscope by doing these measures.  Chanting "Om Shun Shukray Namah" at least 108 times daily will also prove beneficial.

installation of shukra yantra

If you are facing financial problems, get Shukra Yantra duly installed in your house or shop on Friday.  Worshiping it regularly with white flower removes the difficulties related to the planet Venus.
Donate these items
Keep fast on every Friday of the week and donate white things like milk, pearls, curd, sugar, flour and milk, ghee etc.

benefits of these measures

To strengthen Venus, feed bread to the cow every morning.  Also, treat women with respect and never insult the women of the house.

Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance