What will be the situation of Saturn in your horoscope, how will your future be nine planets in our astrology .


शनि

शनि ग्रह के प्रति अनेक आख्यान पुराणों में प्राप्त होते हैं।शनिदेव को सूर्यदेव का पुत्र एवं कर्मफल दाता माना जाता है। लेकिन साथ ही पितृ शत्रु भी, शनि ग्रह के सम्बन्ध मे अनेक भ्रान्तियाँ और इस लिये उसे मारक, अशुभ और दुख कारक माना जाता है। पाश्चात्य ज्योतिषी भी उसे दुख देने वाला मानते हैं। लेकिन शनि उतना अशुभ और मारक नही है, जितना उसे माना जाता है। इसलिये वह शत्रु नही मित्र है।
मोक्ष को देने वाला एक मात्र शनि ग्रह ही है। सत्य तो यह ही है कि शनि प्रकृति में संतुलन पैदा करता है, और हर प्राणी के साथ उचित न्याय करता है। जो लोग अनुचित विषमता और अस्वाभाविक समता को आश्रय देते हैं, शनि केवल उन्ही को दण्डिंत (प्रताडित) करते हैं। अनुराधा नक्षत्र के स्वामी शनि हैं।

आपकी कुंडली में शनि की स्थिति तय करती है, कैसा होगा आपका भविष्य

हमारे ज्योतिष में नौ ग्रह हैं और इन नौ ग्रहों में जब बात शनि की आती है,  तो हम में से बहुत से लोग शनि के नाम पर ही भयभीत हो जाते हैं। चिंता में पड़ जाते हैं कि शनि ना मालूम जीवन में क्या संकट खड़ा कर देंगे।  बहुत से लोग शनि के नाम पर भोली भाली जनता को डरा कर अपना उल्लू सीधा करते हैं।

लेकिन बता दें शनि एकमात्र ऐसे ग्रह हैं जो हमारी कुंडली में किसी भी भाव में बैठकर हमारे जीवन की दशा और दिशा तय कर देते हैं। हमारे जीवन में सुख-दुख, रोमांच, ऐश्वर्या,  मुसीबत,  समस्या, संघर्ष सब कुछ तय कर देते हैं। एक जन्म कुंडली में 12 भाव भाग होते हैं । शनि हर भाग में बैठ कर अलग परिणाम देते हैं। अलग फल देते हैं। 
शनि कुंडली के त्रिक भावों यानी छठे, आठवें और बारहवें भावों के कारक ग्रह हैं। 

आइए जानते हैं कि आपकी जन्मकुंडली में शनि किस भाव में है, और आपको क्या प्रभाव दे रहे हैं

जिस व्यक्ति की कुंडली में
 
शनि प्रथम भाव में होता है 

और शुभ स्थिति में होता है तो वह व्यक्ति एक राजा के समान जीवन जीता है। यानी उसकी जिंदगी एश्वर्या पूर्ण रहती है। उसका सामाजिक व राजनीतिक रुतबा भी होता है और वह व्यक्ति नेतृत्व के गुणों से भी लैस होता है। ऐसे व्यक्ति को शराब और मांसाहारी भोजन के सेवन से बचना चाहिए और अगर वह बचा रहेगा तो शनि उसकी जिंदगी में बहुत सकारात्मक परिणाम देगा।

जिस व्यक्ति की कुंडली में दूसरे घर में शनि बैठे होते हैं , 

वह व्यक्ति बहुत बुद्धिमान, दयालु और न्याय कर्ता माना जाता है। वह आध्यात्मिक और धार्मिक स्वभाव का भी होता है। ऐसे व्यक्ति का भाग्योदय उसके जन्म स्थान या पैतृक निवास स्थान से दूर ही होता है। ऐसा व्यक्ति अपने परिवार से थोड़ा दूर रहता है। चाहे जीविका यानी कैरियर की वजह से, चाहे किसी अन्य कारण से। 

जिस व्यक्ति की कुंडली में तीसरे भाव में शनि होता है, 

वह व्यक्ति सेल्फमेड होता है यानी अपने दम पर और अपने संघर्ष के बलबूते जिंदगी में मुकाम हासिल करता है और ऐसे व्यक्ति को समाज में बहुत मान सम्मान की निगाह से देखा जाता है। उसे स्त्री सुख भी भरपूर मिलता है। अगर तीसरे भाव में शनि अशुभ स्थिति में बैठा हो तो वह व्यक्ति बहुत आलसी हो जाता है और उसकी प्रवृत्ति भी बहुत लो लेवल की हो जाती है।

कुंडली के चौथे भाव में बैठा शनि ज्यादा शुभ नहीं माना जाता।
 कोई हेल्थ इशू दे देता है। और ऐसे लोग कई बार जीवन में मकान बनाने से भी वंचित रह जाते हैं। यह स्थान माता का भी होता है और माता के लिए भी कोई ना कोई कष्ट बना रहता है।

कुंडली के अगर पंचम भाव में शनि बैठा हो तो 
वह व्यक्ति को बहुत रहस्यवादी बना देता है। यानि वह व्यक्ति अपने राज जाहिर नहीं करता और ना ही अपनी भावनाएं दूसरों से शेयर करता है । उसे अपनी पत्नी और बच्चों की भी ज्यादा चिंता नहीं रहती और दोस्तों के बीच भी उसकी कोई खास अच्छी छवि नहीं होती।

जिस व्यक्ति की कुंडली में छठे भाव जिससे रोग व शत्रु स्थान भी कहा जाता है

 वह शनि बैठा होता है तो वह व्यक्ति अपने शत्रुओं पर हमेशा विजय हासिल करता है वह बहादुर होता है और यदि साथ में केतु भी बैठे हो तो व्यक्ति धनी भी होता है लेकिन अगर छठे भाव में बैठा शनि वक्री अवस्था में हो या निर्बल हो तो आलसी और रोगी भी बना देता है। सिर पर कर्जा भी चढ़ा देता है।।

अगर कुंडली के सातवें भाव में शनि बैठा हो तो 
वह व्यक्ति व्यापार में काफी सफल रहता है । खासकर मशीनरी और लोहे का काम उसे काफी फलता है। सातवां भाग दांपत्य भाभी कहलाता है और अगर वह व्यक्ति अपनी पत्नी से अच्छे संबंध नहीं रखता तो शनि नीच और हानिकारक भी हो जाता है और व्यक्ति को अपने प्रोफेशन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

अगर कुंडली के अष्टम भाव में यानी आयु स्थान में शनि बैठा है तो 

वह व्यक्ति की आयु लंबी करता है। लेकिन पिता के स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं होता।
कुंडली के नवम भाव जिसे भाग्यस्थान भी कहते हैं,  अगर वहां शनि बैठा है तो वह व्यक्ति को बहुत पॉजिटिव नतीजे देता है और भाग्योदय करता है।  ऐसे व्यक्ति के जीवन में तीन घरों का सुख लिखा होता है। अगर कहीं उपलब्ध हो पाए तो ऐसे व्यक्ति को एक मुखी रुद्राक्ष अवश्य धारण करना चाहिए। 

कुंडली का दशम भाव जिसे राज दरबार और पिता स्थान भी कहा जाता है, 

वहां पर शनि अच्छे परिणाम देता है। ऐसा व्यक्ति सरकार से भी लाभ प्राप्त करता है और जीवन का पूरा आनंद लेता है बहुत से ब्यूरोक्रेट और मंत्रियों की कुंडली में भी शनि इसी बात में बैठा होता है और ऐसे व्यक्ति कभी कभी नामी ज्योतिशी भी बन जाते हैं।

जिस व्यक्ति की कुंडली में ग्यारहवें भाव में शनि बैठा हो, 
वह व्यक्ति बहुत धनी होता है, कल्पनाशील होता है और जिंदगी के सभी सुख प्राप्त करने वाला होता है और ऐसा व्यक्ति चापलूस भी होता है।

अगर कुंडली के बारहवें भाव में शनि बैठा हो तो वह भी अच्छे परिणाम देता है।

 ऐसे व्यक्ति को परिवार सुख भी मिलता है और व्यापार में भी वृद्धि होती है। लेकिन अगर ऐसा व्यक्ति शराब पीना शुरू कर देता है या मांस खाता है तो शनि उस व्यक्ति का मन अशांत भी कर देते हैं और ऐसा व्यक्ति जीवन में परेशानी भी झेलता है।।

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि शनि अच्छा कर्म करने वालों पर हमेशा मेहरबान रहते हैं और बुरा कर्म करने वालों को उनके इसी जीवन काल में दंडित भी करते हैं और ऐसा दंड देते हैं कि व्यक्ति तौबा करने लगता है। जिन लोगों के ऊपर हमेशा कष्ट गरीबी बीमारी और धन संबंधी परेशानी होती है , उन्हें शनिदेव की पूजा जरूर करनी चाहिए ।  

शनि देव इन राशियों पर रहते हैं मेहरबान, जानें कौन हैं उनके मित्र और शत्रु ग्रह

आज शनिवार का दिन शनि देव की पूजा के लिए है. शनि देव की पूजा से साढ़ेसाती  और ढैय्या में राहत मिलती है. आज हम जानते हैं शनि देव के शत्रु  और मित्र  ग्रहों के बारे में और वे किन राशियों पर मेहरबान रहते हैं.

 शनि ग्रह के बारे में 6 महत्वपूर्ण बातें

1. शनि ग्रह को ज्योतिष में नौ ग्रहों में सातवां स्थान प्राप्त है.
2. शनि सभी ग्रहों में सबसे धीमी चाल से चलते हैं.
3. शनि एक राशि से दूसरी राशि में जाने में ढाई साल का समय लेते हैं. हर ढाई साल पर शनि का राशि परिवर्तन होता है.
4. शनि की सीधी चाल को मार्गी और उल्टी चाल को वक्री कहते हैं.
5. शनि ग्रह 12 राशियों के जातकों को अपनी ढैय्या, साढ़ेसाती दशा या फिर चाल से प्रभावित करते हैं.
6. शनि को आयु, पीड़ा, लोहा, खनिज तेल, सेवक, कर्मचारी, विज्ञान आदि का कारक ग्रह माना गया है.

शनि के मित्र ग्रह

कर्मफलदाता शनि देव की मित्रता शुक्र और बुध ग्रह से है. गुरु ग्रह के साथ समभाव है.

शनि के शत्रु ग्रह

शनि देव के शत्रु ग्रहों में सूर्य, चंद्रमा एवं मंगल हैं. सूर्य देव उनके पिता हैं, फिर भी शनि देव की उनसे शत्रुता है, इसकी वजह सूर्य देव का शनि की माता से बुरा बर्ताव है.
शनि की राशियां और नक्षत्र
शनि देव की दो राशियां मकर और कुंभ हैं. ये मकर और कुंभ के स्वामी ग्रह हैं. शनि की उच्च राशि तुला और नीच राशि मेष है. शनि देव तीन नक्षत्रों अनुराधा, पुष्य एवं उत्तराभाद्रपद के भी स्वामी माने जाते हैं.

शनि देव इन राशियों पर होते हैं मेहरबान
शनि देव तीन राशियों तुला, मकर और कुंभ पर विशेष मेहरबान रहते हैं क्योंकि मकर और कुंभ के स्वामी ग्रह शनि स्वयं हैं, इसलिए इन्हें शनि के शुभ प्रभाव मिलते हैं. तुला राशि में शनि उच्च भाव में होते हैं, इस वजह तुला राशि वालों पर भी शनि देव मेहरबान रहते हैं.
इनके अलावा शनि देव वृष, मिथुन एवं कन्या राशि के जातकों को भी शुभ फल प्रदान करते हैं क्योंकि वृष के स्वामी ग्रह शुक्र और मिथुन एवं कन्या के स्वामी ग्रह बुध हैं. ये दोनों शनि की मित्र राशियां हैं. इस वजह से इनको शनि के शुभ फल प्राप्त होते हैं. इनको शनि का प्रकोप कम सहना होता है.

इन राशियों पर नाराज रहते हैं शनि देव
मेष, कर्क, सिंह एवं वृश्चिक राशि के जातकों पर शनि का प्रकोप ज्यादा देखने को मिलता है क्योंकि मेष एवं वृश्चिक राशि के स्वामी ग्रह मंगल, कर्क के चंद्रमा और सिंह के सूर्य हैं. इन ग्रहों से शनि की शत्रुता का भाव रहता है.
धनु और मीन के स्वामी ग्रह गुरु हैं. इनका शनि के साथ समभाव होता है. इन दो राशि के जातकों को शनि देव के मिले जुले प्रभाव प्राप्त होते हैं.

इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट       
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

Saturn is received in many narrated Puranas towards the planet. The son of Sanadev is considered to be a donor. But the father's enemy is also considered to be the many mileage in relation to Saturn and this, and it is considered to be a terrorist, inauspicious and misery. Western astrologers also consider him a sadness. But Saturn is not as inauspicious and antidote, as it is considered. That is why he is not a friend. The only Saturn is the planet giving salvation. The truth is that Saturn produces balance in nature, and does proper justice with every creature. People who shelter inappropriate inequality and unnatural equality, Saturn only punish them. Anuradha Nakshatra's owner is Saturn. What will be the situation of Saturn in your horoscope, how will your future be nine planets in our astrology and when it comes to Saturn in these nine planets, many of us are frightened in the name of Saturn. It is worried that Saturn will not know what will be done in life. Many people in the name of Saturn, Bholi Bhali directs his owls. But tell Saturn is the only planet that sits in any house in our horoscope and decide the direction of our life. In our lives, happiness and misery, Aishwarya, trouble, problem, struggle decide everything. There are 12 quotes in a birth horoscope. Saturn sit in every part and give different results. Give different fruits. L Saturn's tricks are the planet of the sixth, eighth and twelfth consciousness. Let's know what is in your horoscope in which we are in the horoscope, and what is the impact of the person in the horoscope of Saturn in the first house and in auspicious situation then the person won the life of a king. That is, his life is full of Aishwarya. Its social and political status is also equipped with the qualities of leadership. Such a person should avoid the consumption of alcohol and non-vegetarian food and if he is left then Saturn will give very positive results in his life. The person in the horoscope is sitting in the second house, the person is considered to be very intelligent, kind and justice. He also happens to spiritual and religious nature. This person's lag is away from his birth place or ancestral habitat. Such a person lives a little away from his family. Regardless of whether the career, whether for any other reason. The person in the third house in the horoscope is Saturn, the person is a self-handed, that is, on his own and his struggle gets a position in life and such a person is seen in the society with respect to honor. She gets a lot of feminine pleasure. If Saturn is sitting in the third place, then the person becomes very lazy and his tendency also becomes a lot of levels. Saturn sitting in the fourth house of the horoscope is not considered auspicious. A Health Issue gives. And such people are also deprived of building a house in life. This place also happens to mother and there is no pain for mother too. If the horoscope is sitting in the fifth house, then it makes the person very mystic. That is, the person does not show his secret nor shares his emotions from others. He does not even worry about his wife and children and there is no special image among friends. The person in the horoscope, which is also called the disease and enemy place, is sitting, then the person always wins his enemies, he is brave and if Ketu is sitting together, then the person is wealthy but if the sixth house Covers on the head too. If Saturn is sitting in the seventh price of the horoscope, then the person is very successful in business. Especially the machinery and iron work makes it quite a lot. The seventh part is called a couple of sister-in-law and if the person does not have a good relationship with his wife, Saturn also becomes low and harmful and the person has to face many problems in his profession. If the horoscope is sitting in the octum of ie, then the person's age is longer. But not good for father's health. The name of the horoscope, which is also called lucky, if Saturn is sitting there, then he gives a lot of positive results and makes a lag. There is a written pleasure of three homes in such a person's life. If found somewhere, then such a person should hold a face. Saturn gives good results there, which is also called Raj Darbar and Father's place, which is also called Raj Darbar and father. Such a person also benefits from the government and enjoys the full life of many bureaucrats and ministers in the horoscope of Saturn and such a person sometimes became famous astrologer. The person who is sitting in the eleventh house in the horoscope, the person is very rich, is imaginative and all the pleasures of life are going to get and such a person is also silly. If he is sitting in the twelfth house of the horoscope, then he also gives good results. Such a person also gets family happiness and business also increases. But if such a person starts drinking alcohol or eat meat, then Saturn also makes the mind of that person, and such a person also suffer trouble in life. It has been told in astrology that Saturn always remains merciful to those who do good deeds and punish them in their lifetime and give such a punishment that the person seems to be troubled. Those who have always suffered poverty and money related problems, they must worship Shani Dev. Saturn live on these amounts, please know who is his friend and enemy planet Today Saturday's day is for the worship of Saturn Dev. With the worship of Saturn, there is a relief in the country. Today we know about the enemies of Saturn Dev and Friends and they live on what amounts. About 6 important things about Saturn Planet 1. Saturn has received seventh place in nine planets in astrology. 2. Saturn walks with the slow move in all planets. 3. Saturn take two and a half years to go in second amount. Saturn changes on every two and a half years. 4. Saturn to Saturn is called a path and vomiting trick. 5. Saturn affects the people of 12 zodiac signs of their Dhatya, a Sadhasati condition or a trick. 6. Saturn has been considered as a planet of age, pain, iron, mineral oil, servant, employee, science etc. The friend of Saturn is from the planet of Shani Dev. Guru is alone with the planet. The enemy of Saturn is Sun, Moon and Mars in the enemy planets of Shani Dev. Sun Dev is his father, yet Saturn Dev is hostile to him, due to this, the reason for the bad behavior of Saturn of Satura. Saturn's amounts and constellation are two of the two amounts of Shani Dev. These are the masters of Capricorn and Aquarius. The high amount of Saturn is Libra and the lowly amount. Saturn is also considered to be the owner of three constellations Anuradha, Pushya and Uttarabhadra. Saturn is on these amounts. Saturn Satur Devi is specially specialized on Tula, Makar and Aquarius because the master of Makar and Kumbh is Saturn Saturn, so they get auspicious effect of Saturn. Saturn is in high prices in Libra zodiac, this is also the reason for the people of Saturn. Apart from these, Saturn Dev Taurus, Mithun and Virgo are also auspicious results because Taurus owner Venus and Mithun and Virgo are the master planet. Both of these are Saturn's friends. Because of this, they receive the auspicious results of Saturn. They have to bear the outbreak of Saturn. Saturn's outbreaks on the people of Saturn Dev Mesh, Cancer and Scorpio, These planets have a sense of enmity. Sagittarius and Pisces are the planet guru. They have alarmed with Saturn. The people of these two zodiac receives the result of Saturn Dev. 

Please read this article carefully and read this knowledge to share it as much as possible so that this knowledge can reach everything because the donation of knowledge is the most important and beneficial. 

✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance