What is Pradosh Vrat, why do Pradosh Vrat, what is the importance of Pradosh Vrat?


प्रदोष व्रत क्या है, प्रदोष व्रत क्यों करते हैं, प्रदोष व्रत का महत्व क्या है ?

हर माह के दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है इसी कारण प्रदोष व्रत को त्रयोदशी व्रत के नाम से भी जाना जाता हैं। यह व्रत माता पार्वती और भगवान शिव को समर्पित है। प्रदोष व्रत को मुख्य रूप से भगवान शिव की कृपा पाने हेतु किया जाता है. इस दिन पूरी निष्ठा से भगवान शिव की आराधना करने से जातक के सारे कष्ट दूर होते हैं और मृत्यु के बाद उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। पुराणों के अनुसार प्रदोष व्रत को करने से बेहतर स्वास्थ्य और लम्बी आयु की प्राप्ति होती है।
शास्त्रों के अनुसार प्रदोष व्रत प्रतिवर्ष 24 बार आता है अर्थात यह व्रत प्रायः महीने में दो बार आता है। प्रत्येक मास के शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी के दिन प्रदोष व्रत का पालन किया जाता है। प्रदोष व्रत की महिमा ऐसी है जैसे अमूल्य मोतियों में “पारस” का होना। प्रदोष व्रत जो भी व्यक्ति नियमित करता है उस व्यक्ति के जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं और दुखों का नाश होता है। अलग-अलग वार का त्रयोदशी तिथि के साथ संगम होने से पड़ने वाले प्रदोष व्रत की महिमा उसी के अनुरूप होती है

प्रदोष व्रत क्या है 

प्रदोष व्रत प्रत्येक महीने की कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष को त्रयोदशी मनाते है अर्थात् प्रत्येक पक्ष की त्रयोदशी के व्रत को प्रदोष व्रत कहा जाता है। सूर्यास्त के बाद और रात्रि के आने से पहले का समय को प्रदोष काल कहा जाता है। इस व्रत में भगवान शिव के साथ माँ पार्वती की भी पूजा की जाती है। हिन्दू धर्म में व्रत, पूजा-पाठ, उपवास आदि को काफी महत्व दिया जाता है। ऐसा माना जाता है कि सच्चे मन से व्रत रखने पर मनचाहे वस्तु की प्राप्ति होती है। वैसे तो हिन्दू धर्म में हर महीने की प्रत्येक तिथि को कोई न कोई व्रत या उपवास होते हैं लेकिन लेकिन इन सब में प्रदोष व्रत की बहुत मान्यता है । 

हिन्दू धर्म में एकादशी को विष्णु से तो प्रदोष को शिव से जोड़ा गया है। हालांकि ऐसा जरूरी नहीं है। आपका ईष्‍ट कोई भी आप यह दोनों ही व्रत रख सकते हैं। जरूरी नहीं है कि प्रदोष रखते वक्त शिव की ही उपासना करें।

प्रदोष को प्रदोष कहने के पीछे एक कथा जुड़ी हुई है। संक्षेप में यह कि चंद्र को क्षय रोग था, जिसके चलते उन्हें मृत्युतुल्य कष्टों हो रहा था। भगवान शिव ने उस दोष का निवारण कर उन्हें त्रयोदशी के दिन पुन:जीवन प्रदान किया अत: इसीलिए इस दिन को प्रदोष कहा जाने लगा।  प्रत्येक माह में जिस तरह दो एकदशी होती है उसी तरह दो प्रदोष भी होते हैं। त्रयोदशी (तेरस) को प्रदोष कहते हैं। प्रदोष काल में उपवास में सिर्फ हरे मूंग का सेवन करना चाहिए, क्योंकि हरा मूंग पृथ्‍वी तत्व है और मंदाग्नि को शांत रखता है।

 प्रदोष व्रत फल : हर महीने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है। अलग-अलग दिन पड़ने वाले प्रदोष की महिमा अलग-अलग होती है। सोमवार का प्रदोष, मंगलवार को आने वाला प्रदोष और अन्य वार को आने वाला प्रदोष सभी का महत्व और लाभ अलग अलग है।
 
रविवार : जो प्रदोष रविवार के दिन पड़ता है उसे भानुप्रदोष या रवि प्रदोष कहते हैं। इस दिन नियम पूर्वक व्रत रखने से जीवन में सुख, शांति और लंबी आयु प्राप्त होती है। रवि प्रदोष का संबंध सीधा सूर्य से होता है। अत: चंद्रमा के साथ सूर्य भी आपके जीवन में सक्रिय रहता है। यह सूर्य से संबंधित होने के कारण नाम, यश और सम्मान भी दिलाता है। अगर आपकी कुंडली में अपयश के योग हो तो यह प्रदोष करें। रवि प्रदोष रखने से सूर्य संबंधी सभी परेशानियां दूर हो जाती है।

सोमवार : सोमवार को त्रयोदशी तिथि आने पर इसे सोम प्रदोष कहते हैं। यह व्रत रखने से इच्छा अनुसार फल प्राप्ति होती है। जिसका चंद्र खराब असर दे रहा है उनको तो यह प्रदोष जरूर नियम ‍पूर्वक रखना चाहिए जिससे जीवन में शांति बनी रहेगी। अक्सर लोग संतान प्राप्ति के लिए यह व्रत रखते हैं।
 
मंगलवार : मंगलवार को आने वाले इस प्रदोष को भौम प्रदोष कहते हैं। इस दिन स्वास्थ्य सबंधी तरह की समस्याओं से मुक्ति पाई जा सकती है। इस दिन प्रदोष व्रत विधिपूर्वक रखने से कर्ज से छुटकारा मिल जाता है।

 बुधवार : इस दिन को आने वाले प्रदोष को सौम्यवारा प्रदोष भी कहा जाता है यह शिक्षा एवं ज्ञान प्राप्ति के लिए किया जाता है। साथ ही यह जिस भी तरह की मनोकामना लेकर किया जाए उसे भी पूर्ण करता है। यदि आपमें ईष्‍ट प्राप्ति की इच्‍छा है तो यह प्रदोष जरूर रखें।
 
गुरुवार : इस गुरुवारा प्रदोष कहते हैं। इससे आपक बृहस्पति ग्रह शुभ प्रभाव तो देता ही है साथ ही इसे करने से पितरों का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। अक्सर यह प्रदोष शत्रु एवं खतरों के विनाश के लिए किया जाता है। यह हर तर की सफलता के लिए भी रखा जाता है।

 शुक्रवार : इसे भ्रुगुवारा प्रदोष कहा जाता है। जीवन में सौभाग्य की वृद्धि हेतु यह प्रदोष किया जाता है। सौभाग्य है तो धन और संपदा स्वत: ही मिल जाती है। इससे जीवन में हर कार्य में सफलता भी मिलती है।
 
शनिवार : शनि प्रदोष से पुत्र की प्राप्ति होती है। अक्सर लोग इसे हर तरह की मनोकामना के लिए और नौकरी में पदोन्नति की प्राप्ति के लिए करते हैं।

 नोट : रवि प्रदोष, सोम प्रदोष व शनि प्रदोष के व्रत को पूर्ण करने से अतिशीघ्र कार्यसिद्धि होकर अभीष्ट फल की प्राप्ति होती है। सर्वकार्य सिद्धि हेतु शास्त्रों में कहा गया है कि यदि कोई भी 11 अथवा एक वर्ष के समस्त त्रयोदशी के व्रत करता है तो उसकी समस्त मनोकामनाएं अवश्य और शीघ्रता से पूर्ण होती है।

प्रदोष रखने से आपका चंद्र ठीक होता है। अर्थात शरीर में चंद्र तत्व में सुधार होता है। माना जाता है कि चंद्र के सुधार होने से शुक्र भी सुधरता है और शुक्र से सुधरने से बुध भी सुधर जाता है। मानसिक बैचेनी खत्म होती है।

प्रत्येक माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी के दिन प्रदोष व्रत किया जाता है। ये व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। इस व्रत पर भगवान शिव के अर्धनारीश्वर रुप की पूजा की जाती है। जिससे पाप खत्म होते हैं। प्रदोष व्रत पर भगवान शिव की पूजा में कुछ खास तरह की चीजें शामिल की जाती हैं, जिससे व्रत का पूरा फल मिल सके। वहीं व्रत के दौरान पूरे दिन क्या खाएं और क्या नहीं इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
 
व्रत के नियम

 प्रदोष व्रत करने के लिए मनुष्य को त्रयोदशी के दिन प्रात: सूर्य उदय से पूर्व उठना चाहिए।

नहाकर भगवान शिव का ध्यान करें।

इस व्रत में भोजन नहीं लिया जाता है।

दिनभर गुस्सा या विवाद से बचें।

अपशब्द न बोलें और ब्रह्मचर्य का पालन करें।

पूरे दिन उपावस रखने के बाद सूर्यास्त से एक घंटा पहले नहाकर पूजा करनी होती है।

जहां पूजा होनी हो उस जगह को गंगाजल या गौमूत्र से शुद्ध करने के बाद, गाय के गोबर से लीपकर, मंडप तैयार किया जाता है. 

प्रदोष व्रत कि पूजा में कंबल या कुशा के आसन का प्रयोग किया जाता है।

 क्या-क्या होना चाहिए पूजा की थाली में

प्रदोष व्रत में पूजा की थाली में अबीर, गुलाल, चंदन, अक्षत (चावल), फूल, मदार के फूल, धतूरा, बिल्वपत्र, जनेउ, कलावा, दीपक, कपूर और अगरबत्ती होनी चाहिए।
 
क्या खा सकते हैं प्रदोष व्रत में 

यह व्रत पूरे दिन धारण किया जाता है। सुबह नित्यकर्म से निपटकर नहा लें। फिर दूध पी सकते हैं। इसके बाद पूरे दिन व्रत धारण करें और कुछ न खाएं। प्रदोष काल में शिव जी पूजा करने बाद फलाहार कर सकते हैं।| इसमे आप नमक न खाएं। सिर्फ फल खा सकते हैं।

इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट       
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

What is Pradosh Vrat, why do Pradosh Vrat, what is the importance of Pradosh Vrat?

Pradosh Vrat is observed on the Trayodashi date of both sides of every month, that is why Pradosh Vrat is also known as Trayodashi Vrat.  This fast is dedicated to Mother Parvati and Lord Shiva.  Pradosh Vrat is mainly observed to get the blessings of Lord Shiva.  Worshiping Lord Shiva with full devotion on this day removes all the sufferings of the person and after death he attains salvation.  According to Puranas, observing Pradosh Vrat leads to better health and longer life.
According to the scriptures, Pradosh Vrat comes 24 times every year, that means this Vrat usually comes twice in a month.  Pradosh Vrat is observed on the day of Shukla Paksha and Trayodashi of Krishna Paksha of every month.  The glory of Pradosh Vrat is like having "Paras" in priceless pearls.  Whoever observes Pradosh Vrat regularly, all the troubles of that person's life go away and sorrows get destroyed.  The glory of Pradosh Vrat, which falls due to confluence of different days with Trayodashi date, is according to that.

what is pradosh vrat

Pradosh Vrat: Trayodashi is celebrated on Krishna Paksha and Shukla Paksha of every month, that is, the fast of Trayodashi of each Paksha is called Pradosh Vrat.  The time after sunset and before nightfall is called Pradosh Kaal.  Mother Parvati is also worshiped along with Lord Shiva in this fast.  In Hindu religion, great importance is given to fasting, worship, fasting etc.  It is believed that by keeping the fast with a true heart, the desired thing is attained.  Although in Hindu religion, there is one or the other fast on every date of every month, but Pradosh Vrat has a lot of recognition in all of them.

In Hinduism, Ekadashi is associated with Vishnu and Pradosh is associated with Shiva.  Although it is not necessary.  Whichever is your favorite, you can observe both these fasts.  It is not necessary to worship only Shiva while keeping Pradosh.

There is a legend attached to Pradosh being called Pradosh.  In short, Chandra was suffering from Tuberculosis, due to which he was suffering like death.  Lord Shiva got rid of that defect and gave him life again on the day of Trayodashi, hence this day came to be known as Pradosh.  Just as there are two Ekadashi in every month, similarly there are two Pradoshas.  Trayodashi (Teras) is called Pradosh.  Only green moong should be consumed during fasting during Pradosh period, because green moong is earth element and keeps Mandagni calm.

Pradosh Vrat Fruit: Pradosh Vrat is observed on the Trayodashi date of both the fortnights of every month.  The glory of Pradosh which falls on different days is different.  Pradosh of Monday, Pradosh coming on Tuesday and Pradosh coming on other days all have different importance and benefits.

Sunday: The Pradosh that falls on Sunday is called Bhanu Pradosh or Ravi Pradosh.  By observing fast on this day one gets happiness, peace and long life in life.  Ravi Pradosh is directly related to the Sun.  Therefore, along with the Moon, the Sun also remains active in your life.  Being related to the Sun, it also brings name, fame and respect.  If you have the yoga of failure in your horoscope, then do this pradosh.  By keeping Ravi Pradosh, all the problems related to the Sun go away.

Monday: When Trayodashi Tithi falls on Monday, it is called Som Pradosh.  By observing this fast, one gets the desired results.  Those whose Moon is giving bad effects, they must keep this Pradosha according to rules, so that there will be peace in life.  Often people observe this fast to get a child.

Tuesday: This Pradosh falling on Tuesday is called Bhaum Pradosh.  On this day, one can get relief from health related problems.  By observing Pradosh Vrat methodically on this day, one gets rid of debt.

Wednesday: The Pradosh that falls on this day is also called Soumyavara Pradosh, it is done for education and knowledge.  Along with this, whatever kind of wish is done with it, it also fulfills it.  If you have the desire to attain God, then definitely keep this Pradosha.

Thursday: This Thursday is called Pradosh.  This not only gives auspicious effects to your planet Jupiter, but also by doing this you get the blessings of the ancestors.  Often this Pradosh is done for the destruction of enemies and dangers.  It is also kept for every level of success.

Friday: This is called Bhruguvara Pradosh.  This pradosh is done for the increase of good luck in life.  If there is good fortune, then money and wealth are found automatically.  This also gives success in every work in life.

Saturday: A son is born from Shani Pradosh.  Often people do this for all kinds of wishes and to get promotion in the job.

Note: By completing the fast of Ravi Pradosh, Som Pradosh and Shani Pradosh, the desired fruit is achieved by achieving the task very quickly.  It has been said in the scriptures for the accomplishment of all tasks that if anyone fasts for 11 or all the Trayodashi of one year, then all his wishes are definitely and quickly fulfilled.

By keeping Pradosh, your moon is cured.  That is, the lunar element in the body improves.  It is believed that Venus also improves when the Moon improves and Mercury also improves when Venus improves.  Mental restlessness ends.

Pradosh Vrat is observed on the day of Trayodashi of Krishna and Shukla Paksha of every month.  This fast is observed to please Lord Shiva.  The Ardhanarishwar form of Lord Shiva is worshiped on this fast.  By which sins end.  Some special things are included in the worship of Lord Shiva on Pradosh Vrat, so that one can get the full fruit of the Vrat.  At the same time, special care should be taken about what to eat and what not during the whole day during the fast.

rules of fasting

To observe Pradosh Vrat, a person should get up early in the morning before sunrise on the day of Trayodashi.

Meditate on Lord Shiva after taking a bath.

Food is not taken in this fast.

Avoid anger or controversy throughout the day.

Do not speak bad words and follow celibacy.

After fasting for the whole day, worship has to be done by taking a bath one hour before sunset.

After purifying the place where worship is to be done with Ganges water or cow urine, a mandap is prepared by smearing it with cow dung.

Blanket or Kusha's seat is used in the worship of Pradosh Vrat.

What should be in the Pooja plate

Abir, Gulal, Chandan, Akshat (rice), flowers, Madar flowers, Dhatura, Bilvapatra, Janeu, Kalava, lamp, camphor and incense sticks should be there in the worship plate during Pradosh Vrat.

What can be eaten during Pradosh Vrat

This fast is observed for the whole day.  Take a bath in the morning after completing your daily routine.  Then you can drink milk.  After this observe fast for the whole day and do not eat anything.  You can eat fruits after worshiping Lord Shiva during Pradosh period.  Do not eat salt in this.  Can only eat fruits.

Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance