What is the main astrological reason for obesity ?
मोटापे का मुख्य ज्योतिषीय कारण क्या है ?
ज्योतिष शास्त्र में मोटापा को ग्रह से जोड़कर देखा गया है। ज्योतिष के जानकार ऐसा मानते हैं कि अधिक मोटापे के लिए बृहस्पति ग्रह जिम्मेवार है। ज्योतिष के मुताबिक दो तरह के मोटे लोग होते हैं। एक मोटे होते हैं जो खाने की वजह से मोटे हो जाते हैं। साथ ही एक मोटे ऐसे होते हैं जिनके मोटापे की प्रवृत्ति होती है, इन दोनों में बड़ा फर्क है। जो खाने की वजाह से मोटे होते हैं उनकी कुंडली में जो लोभ वाला ग्रह है, जो लोभी बनाता है और भोजन की तरफ धकेलता है वह थोड़ा सा गड़बड़ होता है। और दूसरे वो होते हैं जिनकी प्रवृत्ति होती है मोटापे की। आगे जानते हैं कि ऐसे में मोटापे से निजात पाने के लिए ज्योतिष शास्त्र में क्या उपाय बताए गए हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के शरीर में जो मोटापा का कारक ग्रह होता है, वह है बृहस्पति। बृहस्पति मोटापा या शरीर में चर्बी का मालिक होता है। इसलिए जब बृहस्पति प्रधान कुंडली हो तो ऐसे में मोटापा होने की संभावना अधिक होती है। साथ ही बृहस्पति यदि खाने वाले भाव को प्रभावित करने लगे या खाने वाले भाव से भी उसका संबंध हो तो व्यक्ति पेटु हो जाता है। इसके अलावा बृहस्पति यदि खाने वाले भाव को प्रभावित नहीं कर रहा है। लेकिन यदि कुंडली के केंद्र स्थानों में है तो ऐसी दशा में मोटापे की प्रवृत्ति होती है। मोटे तौर पर बृहस्पति ही वो ग्रह है जो व्यक्ति को मोटा बनाता है। मोटापे के लिए दूसरा महत्वपूर्ण ग्रह बुध है।
आजकल के समय में भागदौड़ और खराब जीवनशैली की वजह से जिस समस्या ने लोगों को सबसे ज्यादा परेशान किया है वो है बढ़ता वजन और मोटापा। आज के समय में लोग सबसे ज्यादा बढ़ते हुए मोटापे को लेकर चिंतित हैं। वहीं मोटापा बढ़ने के कारण कई गंभीर बीमारियों के होने का खतरा बना रहता है। ऐसे में लोग अपने बढ़ते हुए पेट और चर्बी को कम करने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं। यहां तक कि जिम, एक्सरसाइज और डॉक्टरी इलाज से लेकर हर संभव उपाय आजमा रहे हैं, लेकिन कई बार ये तरीके काम नहीं करते या फिर कुछ लोग जिम या डॉक्टरी इलाज नहीं करना चाहते हैं। ऐसे में आप ज्योतिष की मदद ले सकते हैं। ज्योतिष में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं, जिनकी मदद से आसानी से वजन कम किया जा सकता है।
वजन घटाने के लिए करें इस ग्रह को मजबूत
ज्योतिष के अनुसार, बृहस्पति ग्रह हमारे शरीर में वसा को नियंत्रित करने का काम करता है। मान्यता है कि जब गुरु ग्रह पर कोई समस्या आती है, तो व्यक्ति को शारीरिक तौर पर कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में स्वस्थ जीवन के लिए कुंडली में गुरू ग्रह का मजबूत होना बेहद जरूरी है
वजन कम करने के लिए नियमित रूप से गुरु यंत्र की पूजा करें। ऐसा करने से लाभ होता है। इसके अलावा बृहस्पति को मजबूत करने के लिए पीले या सफेद पुखराज को सोने की अंगूठी में बनवाकर धारण करने से लाभ होता है और वजन भी कम होता है।
जन्म से मोटे हों तो
कहा जाता है कि चंद्रमा के मजबूत होने पर बच्चा जन्म से गोलमटोल होता है। हालांकि ज्यादातर मामलों में आगे चलकर बच्चे दुबले हो जाते हैं। वहीं यदि बड़े होने के बाद भी बच्चे का मोटापा कम नहीं हो रहा तो बच्चे को हफ्ते में दो बार पंचामृत पिलाना चाहिए। इसके अलावा बच्चे को रोजाना तांबे के बर्तन में पानी पिलाना चाहिए।
शादी के बाद अचानक से मोटापा बढ़े तो
यदि शादी के बाद मोटापा बढ़ गया हो तो इसका कारण चंद्रमा, शुक्र और बृहस्पति हो सकता है। ज्योतिष के अनुसार ऐसा कर्क, वृश्चिक, मीन, वृष, कन्या और मकर राशि वालों के साथ ज्यादा होता है। ऐसे में शादी के बाद हीरा और पुखराज सोच-समझकर पहनें। रोजाना सुबह सूर्य को रोली मिलाकर जल अर्पित करें।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
What is the main astrological reason for obesity?
In astrology, obesity has been linked to a planet. Astrologers believe that the planet Jupiter is responsible for obesity. According to astrology, there are two types of fat people. There are fat people who become fat because of food. Also, there are obese people who have a tendency to become obese, there is a big difference between the two. The planet of greed in the horoscope of those who become fat because of food, which makes them greedy and pushes them towards food, is a bit messed up. And others are those who have a tendency of obesity. Let us know further that in such a situation, what are the remedies given in astrology to get rid of obesity. According to astrology, the planet responsible for obesity in a person's body is Jupiter. Jupiter is the master of obesity or fat in the body. That's why when Jupiter is dominant in the horoscope, there are more chances of obesity. Along with this, if Jupiter starts affecting the house of food or is related to the house of food, then the person becomes a glutton. Apart from this, if Jupiter is not affecting the eater house. But if it is in the center of the horoscope, then there is a tendency of obesity in such dasha. Broadly speaking, Jupiter is the only planet that makes a person fat. The second important planet for obesity is Mercury.
In today's time, due to the rush and bad lifestyle, the problem which has troubled people the most is the increasing weight and obesity. In today's time, people are most concerned about the increasing obesity. At the same time, due to increase in obesity, there is a risk of many serious diseases. In such a situation, people work hard day and night to reduce their growing belly and fat. Even trying every possible solution from gym, exercise and medical treatment, but many times these methods do not work or some people do not want to do gym or medical treatment. In such a situation, you can take the help of astrology. Many such measures have been mentioned in astrology, with the help of which weight can be reduced easily.
strengthen this planet for weight loss
According to astrology, the planet Jupiter controls the fat in our body. It is believed that when there is a problem on the planet Jupiter, then the person has to face many types of problems physically. In such a situation, it is very important to have a strong Jupiter in the horoscope for a healthy life.
Worship Guru Yantra regularly to lose weight. Doing this is beneficial. Apart from this, to strengthen Jupiter, wearing yellow or white topaz in a gold ring is beneficial and also reduces weight.
born obese
It is said that when the Moon is strong, the child is born chubby. However, in most cases, children become lean later on. On the other hand, if the child's obesity is not decreasing even after growing up, then the child should be given Panchamrit twice a week. Apart from this, the child should be given water daily in a copper utensil.
If obesity suddenly increases after marriage
If obesity has increased after marriage, then it can be due to Moon, Venus and Jupiter. According to astrology, this happens more with Cancer, Scorpio, Pisces, Taurus, Virgo and Capricorn. In this case, after marriage, wear diamond and topaz carefully. Offer water mixed with rolls to the sun every morning.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment