What is the astrological cause of Brain Hemorrhage ?
ब्रेन हेमरेज का ज्योतिषीय कारण क्या है ?
मानसिक विकलांगता, लकवा तथा दर्दनाक मौत का कारण बनने वाले ‘ब्रेन हेमरेज’ के प्रकोप में आजकल तेजी से वृद्धि हो रही है। कभी इसका शिकार अधिक उम्र के लोग हुआ करते थे, लेकिन आधुनिक युग में यह कम उम्र के लोगों को भी मौत का शिकार बना रहा है। मस्तिष्क रक्तस्राव के मुखय कारण तो उच्च रक्तचाप, एन्यूरिज्म और आर्टिरियोवीनस मालफार्मेशन है।
लेकिन मधुमेह, मोटापा, शराब, भाग-दौड़, दिमागी तनाव और धूम्रपान आदि ब्रेन हेमरेज की आशंका को बढ़ाते हैं। मधुमेह रोगियों तथा उच्च रक्तचाप से पीड़ित लोग, जो रक्तचाप को नियंत्रण में नही रखते हैं, उनमें दिमाग की नस का फटना आम बात है। लेकिन कभी-कभी ऐसा भी देखने में आया है कि सामान्य रक्तचाप वालों की भी दिमागी नस फट जाती है, जिसे स्पांटेनियस हेमरेज कहते हैं। ऐसा मस्तिष्क के अंदर एन्युरिज्म, या आर्टिरियोवीनस मालफार्मेशन के कारण होता है। मस्तिष्क विशेषज्ञों (न्यूरो सर्जन) का मानना है कि एन्युरिज्म में दिमाग में खून की नलियों के अंदर एक प्रकार का गुब्बारा, रोग के कारण, फट जाता है, तो रोगी को ब्रेन हेमरेज हो जाता है और मरीज बेहोश हो जाता है, जबकि आर्टिरियोवीनस मालफार्मेशन में दिमाग में खून की नसों का एक असामान्य गुच्छा बन जाता है। ऐसा माना जाता है कि यह गुच्छा पैदाइशी होता है और व्यक्ति की उम्र बढ़ने के साथ-साथ यह भी बढ़ता रहता है और एक समय ऐसा आता है कि मस्तिष्क का अधिक से अधिक रक्त इस आर्टिरियोवीनस मालफार्मेशन से हो कर जाने लगता है, जिस कारण मस्तिष्क के दूसरे भाग में, रक्त की आपूर्ति कम कर के, अधिकांश रक्त को अपने अंदर इक्ट्ठा कर लेता है।
ब्रेन हेमरेज, जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, यह मस्तिष्क में चोट की गंभीर और जानलेवा समस्याओं में से एक मानी जाती है। यह समस्या कई कारणों से मस्तिष्क में होने वाले रक्तस्राव को संदर्भित करती है। ब्रेन हेमरेज को स्वास्थ्य विशेषज्ञ आपात चिकित्सा के रूप में वर्गीकृत करते हैं जिसमें रोगी को तुरंत उपचार की आवश्यकता होती है। डॉक्टर बताते हैं कि हमारा मस्तिष्क चारों तरफ से खोपड़ी की संरचना से घिरा हुआ होता है। किसी भी कारण से होने वाले रक्तस्राव की स्थिति में मस्तिष्क के ऊतकों में संकुचन या क्षति हो सकती है। यह स्थिति बेहद खतरनाक है, जिसमें लोगों की जान जा सकती है।
डॉक्टर कहते हैं, किसी भी चोट के कारण जब मस्तिष्क में होने वाला रक्तस्राव मस्तिष्क के ऊतकों की क्षति का कारण बनने लगता है इस स्थिति को सेरेब्रल एडिमा के रूप में जाना जाता है। कई बार रक्त के थक्के बनने लगते हैं, जिसे हेमेटोमा कहा जाता है। ये सभी स्थितियां ऊतकों पर दबाव बढ़ाती हैं जिससे मस्तिष्क को होने वाला रक्त प्रवाह कम हो जाता है और कोशिकाएं नष्ट होने लगती हैं। चोट के अलावा कई अन्य शारीरिक स्थितियों के कारण भी ब्रेन हेमरेज की समस्या हो सकती है। आइए इस बारे में आगे की स्लाइडों में जानते हैं।
ज्योतिषीय दृष्टिकोण :
ज्योतिष के अनुसार ब्रेन हेमरेज प्रथम भाव, लग्नेश, सूर्य, बुध और मंगल के दुष्प्रभावों में रहने से होता है। काल पुरुष की कुंडली में प्रथम भाव सिर, मस्तिष्क का नेतृत्व करता है।
इसलिए प्रथम भाव और लग्नश (प्रथमेश) अगर दुष्प्रभावों से रहित हो, तो जातक को मस्तिष्क से संबंधित रोग नहीं होता और इसके विपरीत होने पर रोग की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। इसी तरह ग्रहों में सूर्य भी सिर, मस्तिष्क का नेतृत्व करता है और शरीर में ऊर्जा के प्रभाव का कारक है। मंगल भी ऊर्जा का कारक है, लेकिन वह रक्त कणों का भी नेतृत्व करता है। बुध त्वचा और नसों का नेतृत्व करता है। रक्त नसों में बहता है। ब्रेन हेमरेज में, नस की कमजोरी से, रक्त के बहाव में कहीं रुकावट के कारण, गुब्बारा बन कर फट जाता है। कारण सिर की नसों में कमजोरी तथा उसमें बहने वाले रक्तचाप का उच्च होना है। इसलिए सूर्य, मंगल, बुध, लग्नेश और लग्न अगर दुष्प्रभावों से रहित हो कर बलवान हों, तो ब्रेन हेमरेज नहीं होता और इसी की विपरित स्थिति में ब्रेन हेमरेज होने की संभावना बढ़ जाती है। जब इन ग्रहों की दशा-अंतर्दशा होती है और गोचर में इन्हीं ग्रहों की स्थिति कमजोर होती है, तब ब्रेन हेमरेज होता है।
विभिन्न लग्नों में ब्रेन हेमरेज
मेष लग्न : लग्नेश अष्टम भाव में, शनि षष्ठ भाव में, बुध लग्न में, सूर्य द्वितीय भाव में राहु-केतु से दृष्ट, या/ युक्त हो, तो जातक को ब्रेन हेमरेज होता है।
वृष लग्न : गुरु लग्न में, मंगल दशम में, शुक्र षष्ठ भाव में बुध से युक्त हो और सूर्य सप्तम भाव में हो तथा चंद्र चतुर्थ, या अष्टम भाव में राहु से युक्त, या दृष्ट हो, तो संबंधित दशांतर्दशा में रोग हो सकता है।
मिथुन लग्न : मंगल लग्न में हो, या लग्न पर दृष्टि रखे, बुध षष्ठ भाव में, अष्टम भाव में हो, या किसी भी भाव में अस्त हो, गुरु त्रिकोण भाव में हो और चंद्र पर मंगल की दृष्टि, या युति हो, तो मंगल या गुरु की दशांतर्दशा में ब्रेन हेमरेज होने की संभावना होती है।
कर्क लग्न : मंगल और लग्नेश चंद्र कुंडली में इस प्रकार स्थित हों कि राहु, या केतु किसी एक से युक्त हो और दूसरे पर दृष्टि लगा रहे हों, अर्थात् अगर राहु-मंगल से युक्त है, तो उसकी दृष्टि चंद्र पर अवश्य पड़े और बुध लग्न में स्थित हो तथा इस पर शनि की दृष्टि हो, तो जातक ब्रेन हेमरेज का रोगी होता है।
सिंह लग्न : लग्नेश सूर्य, राहु, केतु से युक्त हो और बुध अस्त न हो कर लग्न में रहे और शनि से दृष्ट हो, मंगल इन स्थानों में रहे, तो जातक में, सूर्य या मंगल की दशांतर्दशा में, मस्तिष्क संबंधित रोग उत्पन्न होता है।
कन्या लग्न : लग्नेश अस्त हो, लग्न में गुरु-मंगल की युति, या दृष्टि, सूर्य राहु-केतु से दृष्ट, या युक्त हो, चंद्र भी अस्त हो, तो जातक को मंगल की दशांतर्दशा में ब्रेन हेमरेज होता है।
तुला लग्न : सूर्य-बुध लग्न में और बुध अस्त हो, मंगल सप्तम, या दशम भाव में हो, शुक्र-चंद्र तृतीय भाव में राहु-केतु से दृष्ट हों, गुरु लग्न पर दृष्टि लगाए, तो सूर्य, या गुरु की दशांतर्दशा में ब्रेन हेमरेज होता है।
वृश्चिक लग्न : लग्नेश नीच का और चंद्र से युक्त तथा राहु से दृष्ट हो, लग्न में बुध, द्वादश भाव में सूर्य-शनि से दृष्ट, या युक्त हो, तो जातक को बुध, या शनि की दशांतर्दशा में ब्रेन हेमरेज होने की संभावना होती है।
धनु लग्न : शुक्र और शनि लग्न भाव में युक्त हों और मंगल-शनि एक दूसरे पर दृष्टि रखें, लग्नेश गुरु जिन भावों में और बुध तृतीय भाव में सूर्य के साथ अस्त नहीं हो, तो ब्रेन हेमरेज का योग बनता है।
मकर लग्न : मंगल लग्न में गुरु से दृष्ट हो, बुध पंचम भाव में गुरु से दृष्ट, या युक्त हो, लग्नेश अष्टम भाव में, सूर्य-शनि चतुर्थ भाव में हों और शनि अस्त हो, तो मस्तिष्क संबंधित रोग का योग बनाते हैं।
कुंभ लग्न : शनि गुरु से युक्त हो कर पंचम भाव में हो, मंगल लग्न पर दृष्टि रखे, सूर्य लग्न में हो और बुध अस्त हो, राहु-केतु पर मंगल की दृष्टि हो और राहु-केतु लग्न पर दृष्टि रखें, तो ब्रेन हेमरेज जैसे रोग देते हैं।
मीन लग्न : शुक्र लग्न में बुध से युक्त हो और बुध अस्त नहीं हो, सूर्य द्वादश भाव में राहु-केतु के प्रभाव में हो, लग्नेश शनि से युक्त सप्तम भाव हो और त्रिक भावों में रहने से ब्रेन हेमरेज का योग बनाते हैं। शनि, या बुध की दशांतर्दशा में रोग की संभावना प्रबल होती है।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
What is the astrological cause of Brain Hemorrhage ?
Nowadays, the outbreak of 'Brain Hemrage', which caused mental disability, paralysis and painful death is increasing rapidly. Ever since its victims used to be more people, but in the modern era, this young age is also making a victim of death. The reason for brain hemorrhage is the high blood pressure, anurism and artiriovinus malformation. But diabetes, obesity, alcohol, part-race, brain stress and smoking etc. increase the fear of brain hemorrhage. People suffering from diabetics and hypertension, which do not control blood pressure, it is common to break the vein of the brain. But sometimes it has also come to see that the brain veins of normal blood pressure, which are called Spontaneus Hemorrhea. This is caused by Enysmm, or Artiriovinus Malformation within the brain. Brain experts (Neuro Surgeon) believe that in the brain in the brain, there is a type of balloon, due to the disease, due to the disease, the brain hemorrhage becomes and the patient becomes unconscious, while Artiriov It is believed that this bunch is a bunch and it also increases the aging of the person and it comes at one time that more and more blood of the brain goes from this artiriovinus malformation, due to which the second part of the brain Brain hemorrhage, as it is clear from the name, it is considered to be one of the serious and deadly problems of injury in the brain. This problem refers to the bleeding in the brain for many reasons. Breen Hemorrheas classify as health expert emergency in which the patient requires immediate treatment. The doctor explains that our brain is surrounded by the structure of the scalp. In case of bleeding due to any reason, there may be contraction or damage to brain tissues. This situation is very dangerous, in which people can die. The doctor says, due to any injury, when the bleeding occurs in the brain, it starts to cause damage to brain tissues, this situation is known as Cerebral Edima. Many times the blood clots begin to become called Hemetoma. All these situations increase the pressure on the tissues, causing the blood flow to the brain decreases and cells begin to destroy. Apart from injury, there may be a problem of brain hemorrhage due to many other physical conditions. Let's know about this in ahead of slides.
Astrological perspective:
According to astrology, Brain Hemorrhea is from the first quote, the side effects of the Sun, Mercury and Mangal. The first quote head in the male horoscope leads the brain. Therefore, if the first expressions and lamps (first) are devoid of side effects, then the person does not have a disease related to the brain and the possibility of disease increases when the opposite occurs. Similarly, the sun also leads to the head, the brain and the factor in the body is the factor. Mars is also a factor of energy, but it also leads blood particles. Mercury leads skin and nerves. Blood flows in nerves. In Brain Hemorrhage, due to the weakness of the vein, due to blockage in the blood flow, it becomes a balloon. Due to weakness in the nerves of the head and blood pressure flowing in it. Therefore, if the sun, Mars, Mercury, Lynesh and marriage are devoid of side effects, the brain is not hemorrhage and the likelihood of breather hemorrhage increases in the event of this. When these planets are intermediate and the situation of these planets is weak in the target, then the brain is hemorrhage.
In various lagan brain hemorrhage
mesh: In the Vice Privacy, in Saturn, Mercury, in the wedding, the sun is in the second place, if there is an illusion from Rahu-Ketu, then the person is brain hemorrhage.
Taurus: In the Guru marriage, in Mars Dasam, be merged with Mercury in Venus, and in the sun seventh, and in the moon IV, or in the octum, there may be a disease in related Dashantha.
Gemini wedding: In Mangal wage, or keeping visions on the wedding, in the field of excellence, or in any expression, the master triangle is in the spirit and the eyes of Mangal on the moon, or the Guru.
Cancer: Mangal and Lernesh are located in such a way that Rahu, or Ketu are containing any one and the other is sight, i.e. if Rahu is containing Mars, then his eyes should be on the lunar and on this.
Singh wedding: Wurnesh is containing the sun, Rahu, Ketu and the Mercury was not in the wedding and there is a view from Saturn, in these places, in the Dashanthar of the sun or Mars, brain related disease occurs.
Kanya Bhasan: The lubrication is, in the lagan, the Guru-Mangal's creation, or sight, or sight, or with a sight, or the Chandra, then the person has brain hemorrhage in Mangal Dasanthar.
Libra: In the Sun-Mercury lagan and Mercury, Mangal Saptam, or in Dasam Bhavan, in Venus, there is a view from Rahu-Ketu in the third house, if the Guru is seen in the lagan, the sun is brain.
Scorpio lagan: The Lunar is considered to be a bitter than the lunar and the lunar, in the wedding, in the wedding, there is a sight, or with the sun, if the person is in a brain hemorrhage in Merceded, or Saturn.
Sagittarius wedding: Venus and Saturn are containing the sense and Mangal-Saturn keep an eye on each other, in the loves of the Guru Guru in the expressions and Mercury III, the Yoga of Brain Hemrease becomes.
Makar lagan: In Mangal wings, there is a view from the guru, in Mercury fifth house, or containing the guru, in the Vascular Vulgar, Sun-Saturn is in the fourth, and if Saturn is, the brain make the sum of related disease.
Kumbh lagan: Saturn is containing the guru, in the fifth house, keep an eye on Mangal lagan, the sun is in a wedding and the Mercury is in the vision of Mars on Rahu-Ketu and keep a sight on Rahu-Ketu wedding, then give a disease like brain hemorrhage
Pisces: In vermilion, Mercury is not contained in Mercury, in the light of Rahu-Ketu in the sun darsha, there is a seventh sense of Saturn and staying in the trick-in-the-brain hemorrhea. The possibility of disease in Saturn, or Mercede is strong.
Please read this article carefully and read this knowledge to share it as much as possible so that this knowledge can reach everything because the donation of knowledge is the most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment