What happens in Vish Yoga?
शनि-चंद्र युति
शनि व चंद्र यदि साथ में हो या आमने-सामने हो तो यह युति सहसा कष्टकारी मानी जाती है। चंद्रमा पर शनि का प्रभाव मानसिक शक्ति को क्षीण करता है, मानसिक तनाव व मानसिक रोगों की स्थिति को निर्मित करता है। व्यक्ति की इच्छाशक्ति व आत्मविश्वास कम होता जाता है, अत्यंत भावुकता के चलते व्यक्ति लक्ष्य की प्रवृत्ति भी कम होती है। अत: भाग्योदय देर से होता है।
ज्योतिष शास्त्र में शनि का जहां एक क्रूर और न्यायप्रिय ग्रह की श्रेणी में रखा गया है, वहीं चंद्रमा को मन का कारक बताया गया है. चंद्रमा का संबंध माता से भी है. चंद्रमा का स्वभाव चंचल बताया गया है. कुंडली में जब ये दोनों ग्रह एक साथ किसी भी तरह का संबंध बनाते हैं तो विष योग की स्थिति बनती है.
विष योग में क्या होता है?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में बनने वाला ये योग जीवनभर अशुभ फल प्रदान करता है. इस योग के बारे में कहा जाता है कि जब कुंडली में ये योग मौजूद हो तो ऐसा व्यक्ति यदि पालतु श्वान को भी यदि रोटी खिलाए तो भी उसे एक न एक दिन काट ही लेता है. इस योग का सबसे अशुभ फल यही है कि ऐसा व्यक्ति मित्र, सगे संबंधियों से ठगा जाता है. इनसे धोखा पाता है. विष योग में व्यक्ति अपने सभी कामों को बहुत ही गंभीरता से करता है. जिस कारण उसे सफलता भी मिलती है.
शनि-चंद्र की स्थितियों से जानें शुभ-अशुभ
ज्योतिषशास्त्र में कई ऐसे ग्रह बताए गए हैं जिनके साथ होने से जातक राजा के समान जीवन व्यतीत करता है। लेकिन वही ग्रह अगर गलत स्थान पर साथ बैठ जाएं तो जातक को मृत्यु समान कष्ट भी भोगना पड़ जाता है। ऐसे ही दो ग्रहों के बारे में हम यहां बता रहे हैं। जी हां शनि-चंद्र। कुंडली के कुछ स्थानों में जब ये साथ बैठते हैं तो अपार सुख मिलता है। वहीं कुछ स्थान ऐसे हैं जहां ये साथ हों तो अशुभ फल मिलता है।
चंद्र-शनि प्रथम या चतुर्थ भाव में हो तो
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार अगर किसी जातक की कुंडली में चंद्र और शनि प्रथम भाव में हो। तो वह व्यक्ति नौकरी करने वाला, लोभी, आलसी हो सकता है। इसके अलावा ऐसे जातकों पर विश्वास जरा सोच-समझकर करना चाहिए। अन्यथा नुकसान झेलना पड़ सकता है। इसके अलावा अगर किसी जातक की कुंडली में चंद्र और शनि चतुर्थ भाव में हों। तो वह व्यक्ति जल से संबंधित कार्य करने वाला होता है। यह उसका स्वयं का व्यवसाय भी हो सकता है। या फिर वह जल संबंधी विभाग में नौकरी करने वाला हो सकता है। यह सरकारी और प्राइवेट कुछ भी हो सकता है।
चंद्र-शनि सप्तम या दशम भाव में हो तो
अगर किसी जातक की कुंडली में चंद्र और शनि सप्तम भाव में होंफ तो ऐसे जातक किसी नेता या मंत्री के बेहद करीबी होते हैं। इनका उठना-बैठना राजनीतिक लोगों के साथ होता है। लेकिन ऐसे जातकों को स्त्रियों पर सोच-समझकर भरोसा करना चाहिए। अन्यथा कष्ट झेलना पड़ता है। वहीं अगर किसी जातक की कुंडली में चंद्र-शनि दशम भाव में हो तो व्यक्ति शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने वाला होता है। इसे अलावा उसके जीवन में राजा-महाराजा के जैसा सुख प्राप्त करने का प्रबल योग बनता है।
इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है
✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158
Saturn-Moon conjunction
If Saturn and Moon are together or face to face, then this combination is considered to be very painful. The effect of Shani on the Moon weakens the mental power, creates the condition of mental stress and mental diseases. The person's willpower and self-confidence keep decreasing, due to excessive emotionality, the tendency of the person towards the goal also decreases. That's why luck comes late.
In astrology, while Shani is placed in the category of a cruel and just planet, the Moon is said to be the factor of the mind. Moon is also related to mother. The nature of Moon has been described as fickle. When these two planets make any kind of relationship together in the horoscope, then the situation of Vish Yoga is created.
What happens in Vish Yoga?
to astrology, this yoga formed in the horoscope gives inauspicious results throughout life. It is said about this yoga that when this yoga is present in the horoscope, even if such a person feeds bread to a pet dog, it bites him one day or the other. The most inauspicious result of this yoga is that such a person gets cheated by friends and relatives. He gets cheated by them. In Vish Yoga, a person does all his work very seriously. Because of which he also gets success.
Learn auspicious and inauspicious from the conditions of Saturn and Moon
In astrology, many such planets have been told, being with whom the person lives like a king. But if the same planets sit together in the wrong place, then the person has to suffer like death. We are telling about two such planets here. Yes Shani-Chandra. When they sit together in some places of the horoscope, then there is immense happiness. On the other hand, there are some places where if they are together, they get inauspicious results.
If Moon and Saturn are in the first or fourth house
According to astrology, if Moon and Saturn are in the first house in a person's horoscope. So that person can be job seeker, greedy, lazy. Apart from this, trusting such people should be done after thinking a little. Otherwise losses may have to be faced. Apart from this, if Moon and Saturn are in the fourth house in the horoscope of a person. So that person is going to do work related to water. It can also be his own business. Or he may be employed in the water related department. It can be anything government or private.
If Moon and Saturn are in the seventh or tenth house
If Moon and Saturn are in the seventh house in a person's horoscope, then such a person is very close to a leader or minister. They get up and sit with political people. But such people should trust women carefully. Otherwise one has to suffer. On the other hand, if Moon and Saturn are in the tenth house in a person's horoscope, then the person is victorious over enemies. Apart from this, there is a strong possibility of getting happiness like a king-maharaja in his life.
Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.
✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158
Comments
Post a Comment