Shattila Ekadash


षट्तिला एकादशी 

षटतिला एकादशी माघ माह के कृष्ण पक्ष की ग्यारस को पड़ रही हैं। षटतिला एकादशी व्रत रखने वाले व्रतधारी के जीवन से दुर्भाग्य, दरिद्रता तथा अनेक प्रकार के कष्ट दूर होते हैं तथा मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस दिन तिल का प्रयोग 6 प्रकार से उपयोग किया जाता है। आइए जानते हैं षटतिला एकादशी कब है और क्या हैं इस व्रत के नियम- 

षटतिला एकादशी तारीख के अनुसार नववर्ष में 18 जनवरी 2023, दिन बुधवार को मनाई जाएगी। आइए जानते हैं नियम- 

 1. षटतिला एकादशी का व्रत प्रारंभ माघ कृष्ण दशमी के दिन से ही शुरू हो जाता है, जो पारण के समय तक जारी रहता है।
 
2. एकादशी पर स्नानादि तथा दैनिक नित्य क्रिया से निवृत्त होकर सब देवताओं के देव श्री भगवान का पूजन करें और एकादशी व्रत का संकल्प लें। 

3. इस दिन लकड़ी का दातुन न करें। नींबू, आम या जामुन के पत्ते चबाकर कुल्ला कर लें और अंगुली से गला साफ कर लें।

4. एकादशी के दिन किसी भी रूप में चावल ग्रहण नहीं किया जाता है। 
 
5. इस दिन पूर्णत: ब्रह्मचर्य का पालन करें। 

 6. एकादशी के दिन तुलसी को जल अर्पित नहीं करना चाहिए और न ही उसे छूना चाहिए।

 7. इस दिन प्याज, लहसुन, मसूर की दाल, गाजर, शलजम, गोभी, पालक आदि का भी सेवन नहीं करते हैं।

 8. इस दिन झाडू और पोछा नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि चींटी आदि सूक्ष्म जीवों की हत्या का दोष लगता है।

 9. इस दिन खास कर बाल भी नहीं कटवाना चाहिए।
 
10. इस दिन 1. तिल स्नान, 2. तिल का उबटन, 3. तिल का हवन, 4. तिल का तर्पण, 5 तिल का भोजन और 6. तिलों का दान- आदि के 6 प्रकार के प्रयोग के कारण यह षट्तिला एकादशी कहलाती है

सनातन धर्म में माघ का महीना भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए श्रेष्ठ माना गया है। इस माह के कृष्ण पक्ष में आने वाली एकादशी को षटतिला एकादशी कहा जाता है। इस साल 18 जनवरी,बुधवार को षटतिला एकादशी का व्रत रखा जाएगा। धार्मिक मान्यता के अनुसार इस एकादशी के दिन भगवान विष्णु के पसीने से उत्पन्न तिल का छह प्रकार से प्रयोग किया जाता है जिससे प्राणी को इस लोक में सभी सुख प्राप्त होते हैं एवं मरणोपरांत मोक्ष की प्राप्ति होती है। साथ ही इस एकादशी का व्रत करने से वाचिक, मानसिक और शारीरिक तीन तरह के पापों से मुक्ति भी मिलती है।  

तिल से स्नान-

इस दिन प्रातः सर्वप्रथम स्नान वाले जल कुछ बूँद गंगाजल और तिल मिला लें और उसके बाद ‘ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः’ मंत्र का जप करते हुए स्नान करें। ऐसा करने से सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती है एवं आध्यात्मिक ऊर्जा का विकास होता है।

तिल के तेल से मालिश -

षटतिला एकादशी के दिन व्रत करने वाले और न व्रत रखने वाले सभी को तिल के तेल से मालिश करना बहुत शुभ रहता है। ऐसा करने से शरीर निरोग होता है और सर्दी से उत्पन्न विकार दूर होते हैं।

तिल से हवन-

शास्त्रों के अनुसार तिल से हवन करना बहुत शुभ बताया गया है।इस दिन हवन करने से पहले गाय के घी में काले तिलों को मिला लें और फिर ‘ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः’ मंत्र का जप करते हुए हवन करें।ऐसा करने से आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं,समृद्धि आती है।सफ़ेद तिल से लक्ष्मी या श्री सूक्त का हवन करने से माता लक्ष्मी की अति शीघ्र कृपा होती है।

तिलोदक-

इस दिन तिलोदक करते हैं यानि पंचामृत में तिल मिलाकर भगवान विष्णु को स्नान कराते हैं  जिससे दुर्भाग्य दूर होता है। साथ ही इस दिन आप दक्षिण दिशा की ओर मुख करके पितरों को तिल मिश्रित जल का तर्पण करने से उनका आशीर्वाद मिलता है और परिवार में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है।

तिल का दान-

शास्त्रों में उल्लेख मिलता है कि जो भी व्यक्ति इस दिन तिलों का दान करता है, उसे स्वर्ग की प्राप्ति होती है। मान्यता है कि एकादशी के दिन जितने तिलों का दान किया जाता है, उतने ही पाप नष्ट हो जाते हैं और उतने ही सालों के लिए स्वर्ग लोक में स्थान प्राप्त होता है।काले तिल का दान करने से शनि दोष शांत होता है।

तिल का सेवन-

इस दिन सायंकाल के समय तिल युक्त भोजन बनाकर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को भोग लगाएं। साथ ही गरीब व जरूरतमंद को तिल से बनी हुई चीजों का भोजन कराएं। साथ ही व्रती को भी तिलयुक्त फलाहार करना चाहिए। ऐसा करने से भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिलता है।

षटतिला एकादशी का महत्व

शास्त्रों के अनुसार इस दिन तिल से बने हुए व्यंजन या तिल से भरा हुआ पात्र  दान करने से अंनत पुण्यों की प्राप्ति होती है।पदमपुराण के अनुसार भगवान श्री कृष्ण,युधिष्ठिर को इस एकादशी की महिमा बताते हुए कहते हैं कि हे नृपश्रेष्ठ!माघ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी 'षटतिला' या 'पापहारिणी'के नाम से विख्यात है,जो समस्त पापों का नाश करती है।जितना पुण्य कन्यादान, हजारों वर्षों की तपस्या और स्वर्ण दान से मिलता है, उससे अधिक फल षटतिला एकादशी करने से मिलता है। इस व्रत को करने से घर में सुख-शांति का वास होता है,नकारात्मक शक्तियां समाप्त होती हैं।

षटतिला एकादशी पर बन रहे हैं शुभ योग, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और तिल का महत्व

षटतिला एकादशी का विशेष महत्व है। माघ एकादशी के दिन विधिवत भगवना विष्णु की पूजा करने से रोग दोष और भय से छुटकारा मिल जाता है। इसके साथ ही पापों से मुक्ति मिल जाती है। जानिए षटतिला एकादशी का मुहूर्त पूजा विधि।

षटतिला एकादशी का व्रत 18 जनवरी 2023 को रखा जा रहा है। पंचांग के अनुसार, माघ मास के कृष्ण पक्ष का एकादशी तिथि को षटतिला एकादशी का व्रत रखा जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने के साथ व्रत रखने का विधान है। माना जाता है कि षटतिला एकादशी के दिन विधिवत पूजा करने से व्यक्ति हर तरह के पापों से मुक्ति पा लेता है। इसके साथ ही रोग, दोष और भय से छुटकारा मिल जाता है। षटतिला एकादशी के दिन स्नान दान का भी विशेष महत्व है। ऐसा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। जानिए षटतिला एकादशी का शुभ मुहूर्त, महत्व और पूजा विधि।

षटतिला एकादशी 2023 शुभ मुहूर्त

माघ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी 

आरंभ- 17 जनवरी 2023, मंगलवार शाम 6 बजकर 5 मिनट पर
एकादशी तिथि समाप्त- 18 जनवरी 2023, बुधवार शाम 4 बजकर 3 मिनट पर

उदया तिथि के हिसाब से 18 जनवरी 2023 को षटतिला एकादशी का व्रत रखा जाएगा।

वृद्धि योग- 18 जनवरी को सुबह 5 बजकर 58 मिनट से 19 जनवरी सुबह 2 बजकर 47 मिनट तक।

अमृतसिद्धि योग- 18 जनवरी को सुबह 07:02 से 18 जनवरी शाम 05:22 तक

सर्वार्थ सिद्धि योग - 18 जनवरी सुबह 07:02 से 18 जनवरी शाम 05:22 तक।

षटतिला एकादशी व्रत का पारण

षटतिला एकादशी व्रत का पारण 19 जनवरी 2023 को सूर्योदय के बाद किसी भी समय किया जा सकता है।षटतिला एकादशी पर 

तिल का महत्व

षटतिला एकादशी के दिन भगवान विष्णु को तिल का भोग लगाना शुभ माना जाता है। माना जाता है कि मकर संक्रांति की तरह षटतिला एकादशी के दिन तिल का दान करना शुभ माना जाता है। इस दिन तिल का दान देने से मृत्यु के बाद बैकुंठ की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही व्यक्ति को हर कष्ट से छुटकारा मिल जाता है और मां लक्ष्मी की कृपा से कभी भी धन की कमी नहीं होती है। षटतिला एकादशी के दिन तिल का 6 तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। जल से तिल डालकर स्नान, तिल का दान, तिल का सेवन करें, तिल से तर्पण, हवन में तिल अर्पित करने के साथ तिल का सेवन करें। षटतिला एकादशी 2023 पूजा विधि षटतिला एकादशी के दिन सूर्योदय से पहले उठकर सभी कामों से निवृत्त होकर स्नान आदि कर लें। इसके बाद भगवान विष्णु का मनन करते हुए व्रत का संकल्प लें। भगवान विष्णु की पूजा आरंभ करें। जल अर्पित करने के बाद पीले फूल, माला, पीला चंदन, अक्षत आदि चढ़ाएं। इसके साथ ही भोग में मिठाई के साथ तिल, उड़द की दाल के साथ बनी खिचड़ी चढ़ाएं। इसके बाद जल अर्पित करें। अब घी का दीपक और धूप जलाकर विधिवत आरती के साथ मंत्र, चालीसा और एकादशी की कथा का पाठ करें। अंत में विधिवत आरती करके भूल चूक के लिए माफी मांग लें। दिनभर व्रत रहने साथ रातभर भजन कीर्तन करें। रात के समय तिल से 108 बार 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय स्वाहा' मंत्र का जाप करते हुए हवन करें। दूसरे दिन नियमित स्नान आदि के बाद पूजा करें और इसके बाद ही व्रत का पारण करें।

इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट       
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

Shattila Ekadashi

Shattila Ekadashi is falling on the eleventh day of the Krishna Paksha of the month of Magha.  Bad luck, poverty and many kinds of sufferings are removed from the life of the fasting person who observes Shattila Ekadashi fast and salvation is attained.  Sesame is used in 6 ways on this day.  Let us know when Shattila Ekadashi is and what are the rules of this fast-

Shattila Ekadashi will be celebrated on Wednesday, 18 January 2023, in the new year as per the date.  Let's know the rules-

1. The fasting of Shattila Ekadashi starts from the day of Magh Krishna Dashami itself, which continues till the time of Paran.

2. On Ekadashi, after taking bath and retiring from daily rituals, worship Lord Shri Bhagwan, the God of all the gods and take a vow of Ekadashi fast.

3. Don't do wooden teeth on this day.  Chew lemon, mango or jamun leaves and gargle and clean the throat with your finger.

4. Rice is not taken in any form on the day of Ekadashi.

5. Follow celibacy completely on this day.

6. Water should not be offered to Tulsi on the day of Ekadashi, nor should it be touched.

7. On this day, onions, garlic, lentils, carrots, turnips, cabbage, spinach etc. are also not consumed.

8. Sweeping and mopping should not be done on this day, because it is blamed for killing micro-organisms like ants.

9. Hair should not be cut especially on this day.

10. On this day 1. Sesame bath, 2. Sesame boiling, 3. Sesame havan, 4. Sesame tarpan, 5 Sesame food and 6. Sesame donation – etc. This day is called Shattila Ekadashi.  Is

In Sanatan Dharma, the month of Magh is considered the best to get the blessings of Lord Vishnu.  The Ekadashi that falls in the Krishna Paksha of this month is called Shattila Ekadashi.  This year Shattila Ekadashi fast will be observed on Wednesday, January 18.  According to religious belief, on this Ekadashi, the sesame seeds produced from the sweat of Lord Vishnu are used in six ways, so that the creature gets all the happiness in this world and attains salvation after death.  Along with this, fasting on this Ekadashi also gives freedom from three types of sins, verbal, mental and physical.

Sesame bath

On this day, first thing in the morning, add a few drops of Ganges water and sesame seeds to the bath water and then take a bath chanting the mantra 'Om Namo Bhagavate Vasudevaya Namah'.  By doing this happiness and good fortune is attained and spiritual energy is developed.

Massage with sesame oil

It is very auspicious to massage everyone who fasts on the day of Shattila Ekadashi and those who do not keep fast with sesame oil.  By doing this, the body becomes healthy and the disorders caused by cold go away.

Sesame to Havan-

According to the scriptures, it is said to be very auspicious to perform Havan with sesame. Before performing Havan on this day, mix black sesame seeds in cow's ghee and then perform Havan while chanting the mantra 'Om Namo Bhagwate Vasudevaya Namah'.  They go away, prosperity comes. By performing Havan of Lakshmi or Shri Sukta with white sesame, Goddess Lakshmi's blessings are very quick.

Tilodak-

Tilodak is done on this day i.e. mixing sesame seeds in Panchamrit gives Lord Vishnu a bath, which removes bad luck.  Also, on this day, by offering water mixed with sesame seeds to the ancestors while facing the south direction, they get their blessings and happiness, peace and prosperity prevails in the family.

Sesame Donation

It is mentioned in the scriptures that whoever donates sesame seeds on this day attains heaven.  It is believed that as many sesame seeds are donated on the day of Ekadashi, as many sins are destroyed and one gets a place in heaven for that many years. Donating black sesame pacifies Shani Dosh.

Consumption of sesame-

On this day in the evening, prepare food containing sesame seeds and offer food to Lord Vishnu and Mother Lakshmi.  Along with this, feed things made of sesame seeds to the poor and needy.  Along with this, fasting should also be done with fruits containing sesame seeds.  By doing this one gets the blessings of Lord Vishnu.

Significance of Shattila Ekadashi

According to the scriptures, by donating dishes made of sesame or a vessel filled with sesame on this day, one gets infinite virtues. According to Padmapuran, Lord Shri Krishna, telling Yudhishthira the glory of this Ekadashi, says that O Nripashrestha!  The Ekadashi of Krishna Paksha is known as 'Shattila' or 'Papaharini', which destroys all sins. As much virtue is obtained from Kanyadan, thousands of years of penance and gold donation, more results are obtained by observing Shattila Ekadashi.  By observing this fast, there is happiness and peace in the house, negative forces end.

Auspicious yoga is being made on Shattila Ekadashi, know auspicious time, method of worship and importance of mole

Shattila Ekadashi has special significance.  By duly worshiping Lord Vishnu on the day of Magh Ekadashi, one gets rid of diseases, defects and fear.  With this one gets freedom from sins.  Know the auspicious time of worship of Shattila Ekadashi.

Shattila Ekadashi fast is being observed on January 18, 2023.  According to the Panchang, Shattila Ekadashi fast is observed on the Ekadashi date of Krishna Paksha of Magha month.  On this day there is a law to observe fast along with duly worshiping Lord Vishnu.  It is believed that by duly worshiping on the day of Shattila Ekadashi, a person gets rid of all kinds of sins.  Along with this, one gets rid of diseases, defects and fears.  Donation of bath on the day of Shattila Ekadashi also has special importance.  By doing this, virtue is attained.  Know the auspicious time, importance and worship method of Shattila Ekadashi.

Shattila Ekadashi 2023 auspicious time

Ekadashi of Krishna Paksha of Magh month

Begins - 17 January 2023, Tuesday evening at 6:05 pm
Ekadashi date ends - January 18, 2023, Wednesday evening at 4:30 pm

According to Udaya Tithi, Shattila Ekadashi fast will be observed on 18 January 2023.

Vriddhi Yog - January 18 at 5.58 am to January 19 at 2.47 am.

Amritsiddhi Yoga - January 18 from 07:02 am to January 18 evening 05:22

Sarvartha Siddhi Yoga - January 18 morning 07:02 to January 18 evening 05:22.

Paran of Shattila Ekadashi fast

Shattila Ekadashi fast can be observed any time after sunrise on January 19, 2023. On Shattila Ekadashi

importance of sesame

Offering sesame seeds to Lord Vishnu on the day of Shattila Ekadashi is considered auspicious.  It is believed that like Makar Sankranti, donating sesame seeds on the day of Shattila Ekadashi is considered auspicious.  By donating sesame seeds on this day one attains heaven after death.  Along with this, the person gets rid of every suffering and there is never any shortage of money by the grace of Maa Lakshmi.  Sesame can be used in 6 ways on the day of Shattila Ekadashi.  Bathe with sesame seeds in water, donate sesame seeds, eat sesame seeds, consume sesame seeds along with offering sesame seeds in Havan.  Shattila Ekadashi 2023 Worship Method On the day of Shattila Ekadashi, wake up before sunrise and take bath etc. after retiring from all works.  After this, take a vow of fasting while meditating on Lord Vishnu.  Start worshiping Lord Vishnu.  After offering water, offer yellow flowers, garland, yellow sandalwood, Akshat etc.  Along with this, offer khichdi made with sesame, urad dal along with sweets in bhog.  After this offer water.  Now by lighting ghee lamp and incense, recite mantra, chalisa and story of Ekadashi with duly aarti.  At the end, by performing aarti, apologize for the mistake.  Do bhajan kirtan throughout the night along with fasting throughout the day.  Perform Havan by chanting the mantra 'Om Namo Bhagwate Vasudevaya Swaha' 108 times with mole at night.  Worship on the second day after regular bath etc. and only after that break the fast.

Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

✍ Acharya JP Singh
Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
www.astrojp.com
www.astrojpsingh.com
Mob.9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance