Know, what is the importance of Sankashti Chaturthi .


जानें, क्या है संकष्टी चतुर्थी का महत्व 

भारतीय हिन्दू महीनें में प्रत्येक चंद्र माह में दो चतुर्थी तीथियां होती हैं। पूर्णिमासी या कृष्ण पक्ष के दौरान पूर्णिमा को संकष्टी चतुर्थी के रूप में जाना जाता है और शुक्ल पक्ष के दौरान अमावस्या के बाद एक विनायक चतुर्थी के रूप में जाना जाता है। उपवास को सख्त माना जाता है और केवल फल, जड़ें जैसे आलू इत्यादि और वनस्पति उत्पादों का सेवन करना चाहिए।

संकष्टी गणेश चतुर्थी या संकटहरा चतुर्थी का त्यौहार भगवान श्री गणेश जी को ही पूर्ण रूप से समर्पित है। श्रद्वालू इस दिन अपने जीवन के बुरे समय व जीवन की सभ कठिनाईओं को दूर करने हेतु भगवान श्री गणेश जी की पूजा-अर्चना करते हैं। इस संकष्टी गणेश चतुर्थी के त्यौहार को वर्ष के प्रत्येक माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी की तिथि को मनाया जाने वाला त्यौहार है। दक्षिणी राज्य तामिलनाडू में इसे संकट हरा चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। यदि मंगलवार के दिन पड़ने वाली इस चतुर्थी को अंगरकी चतुर्थी कहा जाता है और इसे सबसे शुभ और मंगलकारी माना जाता है

हमारे हिन्दू पंचांग में हर एक चन्द्र माह में दो चतुर्थी की तिथि होती है। पूर्णिमा के पश्च्यात आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहते है। तथा अमावस्या के पश्च्यात आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते है। भारत के उत्तरी राज्यों एवं दक्षिणी राज्यों में संकष्टी चतुर्थी का त्यौहार धूम धाम सें मनाया जाता है। संकष्टी शब्द को संस्कृत भाषा से लिया गया है इसका मतलब होता है ‘कठिन समय से मुक्ति पाना’ ।

भक्तगण इस दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान आदि से निवृत होकर भगवान श्री गणेश जी की पूजा-अर्चना करते हैं एवं व्रत/उपवास रखते हैं। जो भक्त इस दिन व्रत रखते हैं वह केवल/हरी कच्ची सब्जियां,फल,साबुदाना, मूंगफली और आलू का ही सेवन करते हैं। शाम के समय भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा या मूर्ति को ताजे फूलों से सजाते है। चन्द्र दर्शन करने के बाद पूजा-अर्चना की जाती है एवं व्रत कथा का पठन-पाठन किया जाता है। तथा इसके बाद में ही इस संकष्टी चतुर्थी का व्रत सम्पन माना जाता है।

संकष्टी चतुर्थी का महत्व 

 संकष्टी चतुर्थी के दिन चन्द्र दर्शन करने को बहुत ही शुभ और मंगलकारी माना जाता है। चन्द्रोदय के बाद में ही इस व्रत को पूर्ण माना जाता है। मान्यता ऐसी भी है कि जो भी व्यक्ति इस संकष्टी चतुर्थी के दिन व्रत रखता है उसकी सभी मनोकामनाएं भी पूर्ण होती हैं। पूरे वर्ष में संकष्टी चतुर्थी के कुल 13 व्रत रखे जाते हैं प्रत्येक व्रत के लिए एक अलग व्रत की कथा है। ‘अदिका’ नाम की कथा जो कि सबसे आखिर व्रत में चार वर्ष बाद एक बार ही पढ़ी जाती है 

संकष्टी चतुर्थी के लाभ 

 इस संकष्टी चतुर्थी व्रत के अनेको प्रकार से मनुष्य को लाभ मिलते है।  जिसमे से कुछ लाभ इस प्रकार से है 

 भगवान् श्री शिव के पुत्र भगवान् श्री गणेश की इस दिन पूजा-अर्चना की जाती है। इस संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान् श्री गणेश की पूजा करने से मनुष्य के सभी कष्ट भगवान् श्री गणेश की कृपा से नष्ट हो जाते है। संकष्टी चतुर्थी का मतलब होता है संकटो को हरने वाली चतुर्थी इस दिन व्रत करने से मनुष्य के सभी कष्ट और विघ्न दूर हो जाते 

इस संकष्टी चतुर्थी के व्रत का पालन निरंतर करने से मनुष्य के कष्ट दूर होते है और आर्थिक लाभ की प्राप्ति भी होती है। 

 संकष्टी चतुर्थी के व्रत को करने से घर की सभी नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और इसके साथ -साथ घर में सुख शांति बानी रहती है। 

ऐसा माना जाता है की संकष्टी चतुर्थी के दिन व्रत करने से घर में आने वाली सभी प्रकार की विपदाओं को दूर करते है। और मनुष्य की सभी मनोकामना को पूर्ण करते है। 

 संकष्टी चतुर्थी के दिन श्री गणेश वंदना के साथ -साथ हमे श्री गणेश जी के मंत्रो का भी जप करना चाहिए। ऐसा करने से हमारे मन्न में भी शांति बानी रहती है। और मष्तिष्क भी चिंता मुक्त हो जाता है। 

 संकष्टी चतुर्थी के दिन क्या करना चाहिए 

संकष्टी चतुर्थी के दिन हमे सूर्योदय से पहले उठ कर स्नान आदि से निवृत हो जाना चाहिए। 

फिर साफ़ और स्वच्छ वस्त्र को धारण करना चाहिए। उसके बाद अपने घर के पूजा स्थान पर साफ़ सफाई करें। और गंगाजल का छिड़काव करके पूजन स्थल को पवित्र करें 

फिर भगवान् श्री गणेश जी मूर्ति को पुष्प,और जनेऊ अर्पण करे। और फिर मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाएं। 

अपने परिवार सहित भगवान् श्री गणेश के मंत्रो को जपे और उच्च स्वर में आरती का गायन करें। 

अपनी पूजा संपन्न करने के बाद मोतीचूर के लड्डू को प्रसाद के रूप में सभी में बाँट दें। 

ऐसा करें से भगवान श्री गणेश अति प्रसन्न होते है और अपने भक्तो पर अपनी कृपा बरसाते है  

इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पढ़ कर इस ज्ञान को अपने तक ही ना रखें इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह ज्ञान सब तक पहुंच सके क्योंकि ज्ञान का दान सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं लाभकारी है

✍आचार्य जे पी सिंह
ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ एवं एस्ट्रो मेडिकल स्पेशलिस्ट       
www.astrojp.com,
www.astrojpsingh.com
Mob .9811558158

Know, what is the importance of Sankashti Chaturthi

 In the Indian Hindu calendar, there are two Chaturthi tithis in each lunar month.  The full moon during Poornimasi or Krishna Paksha is known as Sankashti Chaturthi and the one following Amavasya during Shukla Paksha is known as Vinayaka Chaturthi.  Fasting is considered strict and only fruits, roots such as potatoes etc. and vegetable products must be consumed.

 The festival of Sankashti Ganesh Chaturthi or Sankathara Chaturthi is entirely dedicated to Lord Shri Ganesha.  Devotees worship Lord Shri Ganesha on this day to overcome the bad times of their life and all the difficulties of life.  This Sankashti Ganesh Chaturthi festival is celebrated on the Chaturthi date of Krishna Paksha in every month of the year.  In the southern state of Tamil Nadu, it is known as Sankat Hara Chaturthi.  If this Chaturthi falls on a Tuesday, it is called Angarki Chaturthi and is considered most auspicious and auspicious.

 In our Hindu calendar, there are two Chaturthi dates in every lunar month.  The Chaturthi of Krishna Paksha that comes after the full moon is called Sankashti Chaturthi.  And the Chaturthi of Shukla Paksha that comes after Amavasya is called Vinayaka Chaturthi.  The festival of Sankashti Chaturthi is celebrated with pomp in the northern states and southern states of India.  The word Sankashti is derived from the Sanskrit language, it means 'getting rid of difficult times'.

 Devotees wake up before sunrise on this day, retire from bath etc. and worship Lord Shri Ganesha and observe fast.  Devotees who observe fast on this day consume only green/raw vegetables, fruits, sabudana, peanuts and potatoes.  In the evening, the statue or idol of Lord Shri Ganesha is decorated with fresh flowers.  After seeing the moon, worship is done and fasting story is read.  And only after this the fast of this Sankashti Chaturthi is considered to be over.

 Significance of Sankashti Chaturthi

 Moon sighting on the day of Sankashti Chaturthi is considered very auspicious and auspicious.  This fast is considered complete only after moonrise.  It is also believed that whoever observes a fast on this Sankashti Chaturthi, all his wishes are also fulfilled.  A total of 13 fasts are observed on Sankashti Chaturthi throughout the year, there is a story of a different fast for each fast.  The story named 'Adika' which is read only once after four years in the last fast

 Benefits of Sankashti Chaturthi

 Man gets benefits in many ways from this Sankashti Chaturthi fast.  Some of the benefits are as follows

 Lord Shri Ganesha, the son of Lord Shri Shiva, is worshiped on this day.  By worshiping Lord Shri Ganesha on this Sankashti Chaturthi, all the sufferings of man are destroyed by the grace of Lord Shri Ganesha.  Sankashti Chaturthi means the Chaturthi that defeats all the troubles. By fasting on this day, all the troubles and obstacles of a person go away.

 By continuously observing the fast of this Sankashti Chaturthi, the sufferings of man go away and economic benefits are also attained.

 By observing the fast of Sankashti Chaturthi, all the negative energy in the house is destroyed and positive energy is transmitted and along with this there is happiness and peace in the house.

 It is believed that observing a fast on the day of Sankashti Chaturthi removes all kinds of calamities that come in the house.  And fulfills all the wishes of man.

 Along with worshiping Shri Ganesh on the day of Sankashti Chaturthi, we should also chant the mantras of Shri Ganesh ji.  By doing this, peace remains in our mind as well.  And the mind also becomes worry free.

 What should be done on the day of Sankashti Chaturthi

 On the day of Sankashti Chaturthi, we should get up before sunrise and retire from bath etc.

 Then clean and neat clothes should be worn.  After that clean the worship place of your house.  And sanctify the place of worship by sprinkling Gangajal

 Then offer flowers and sacred thread to the idol of Lord Shri Ganesha.  And then enjoy Motichur's laddus.

 Chant the mantras of Lord Shri Ganesha with your family and sing the Aarti in a loud voice.

 After completing your worship, distribute Motichoor laddoos among all as Prasad.

 By doing this Lord Shri Ganesha becomes very happy and showers his blessings on his devotees.

 Read this article carefully and do not keep this knowledge to yourself after reading, share it as much as possible so that this knowledge can reach everyone because the donation of knowledge is most important and beneficial.

 ✍ Acharya JP Singh
 Astrology, Vastu Specialist & Astro Medical Specialist
 www.astrojp.com
 www.astrojpsingh.com
 Mob.9811558158

Comments

Popular posts from this blog

Heart Disease

Ganesh Chaturthi

Mohini Ekadashi Story, Rituals and Significance